आयुष्मान भारत योजना(Ayushman Bharat Yojana)[PM-JAY] क्या हैं, लाभार्थी, उद्देश्य, पात्रता, लाभ, आयुष्मान कार्ड, प्रीमियम की राशि, दस्तावेज, आधिकारिक वेबसाइट, हेल्पलाइन नंबर | how to apply, benefits, beneficiary, motive, ayushman card, premium, documents, official website, helpline number
आयुष्मान भारत योजना केंद्र सरकार की एक महत्त्वाकांक्षी योजना है जो की राष्ट्रीय स्वास्थ्य योजना की सिफारिश से यूनिवर्सल हेल्थ कवरेज(UHC) के लक्ष्य को ध्यान में रख कर की गई है। इस योजना के लक्ष्य को हासिल करने के लिए इसे इस प्रकार डिजाइन किया गया है की इससे कोई भी पात्र व्यक्ति या परिवार इस योजना का लाभ लेने से पीछे नहीं छूटेगा।
आयुष्मान भारत योजना के क्षेत्रीय और व्यापक फैलाव से इसे एक जरूरत आधारित स्वास्थ्य सेवा की तरह लिया गया है। इस योजना का उद्देश्य प्राथमिक, माध्यमिक, और तृतीयक स्तर पर स्वास्थ्य का ध्यान रखना है जिनमे है: रोकथाम, संवर्धन, और देखभाल है इन्हे कवर किया गया है और इसलिए योजना को 2 भागो में बांटा गया है। पीएम स्वामित्व योजना क्या है
जिनमे पहला है 1) स्वास्थ्य और कल्याण केन्द्र(HWCs)
और दूसरा है 2) प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना(PM-JAY)
Ayushman Bharat Yojana in Hindi
Contents
- 1 Ayushman Bharat Yojana in Hindi
- 1.1 आयुष्मान भारत योजना(Ayushman Bharat Yojana Objectives)
- 1.2 आयुष्मान भारत योजना की विशेषताएं(Ayushman Bharat Yojana Details)
- 1.3 आयुष्मान भारत योजना के लाभ(Ayushman Bharat Yojana Benefits in Hindi)
- 1.4 आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत आने वाले रोगों के इलाज(Ayushman Bharat Yojana Deasese List In Hindi)
- 1.5 आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत कवर नहीं किए जाने वाले रोग
- 1.6 आयुष्मान भारत योजना में आवेदन के लिए जरूरी दस्तावेज(Ayushman Bharat Yojana Documents Required)
- 1.7 आयुष्मान भारत योजना की पात्रता क्या है(Ayushman Bharat Yojana Eligibility Required in Hindi)
- 1.8 आयुष्मान योजना के लिए पात्रता की जांच कैसे करें(Ayushman Bharat Yojana Eligibility Check Online)
- 1.9 आयुष्मान भारत योजना हॉस्पिटल लिस्ट केसे ढूंढे(Ayushman Bharat Yojana Empanelled Hospital List)
- 1.10 आयुष्मान भारत योजना में रजिस्टर कैसे करें(Ayushman Bharat Yojana Online Registration Form)
- 1.11 आयुष्मान भारत योजना के तहत ग्रिविएंस/शिकायत दर्ज कैसे करें(Ayushman Bharat Yojana Grievance)
- 1.12 आयुष्मान भारत योजना का ग्रीवेंस स्टेटस ट्रैक कैसे करें(Ayushman Bharat Yojana Grievance Status Check)
- 1.13 आयुष्मान भारत योजना के तहत सस्पेंडेड/डी एंपेनलमेंट हुए अस्पताल
- 1.14 आयुष्मान भारत योजना का आधिकारिक ऐप कैसे डाउनलोड करें(Ayushman Bharat Yojana App Download Online)
- 1.15 आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत कोविड-19 टीकाकरण के लिए संबंधित अस्पताल
- 1.16 आयुष्मान भारत योजना में अपना सुझाव या फीडबैक कैसे दे (Ayushman Bharat Yojana Feedback)
- 1.17 आयुष्मान भारत योजना का प्रोग्रेस
- 1.18 आयुष्मान भारत योजना संबंधित कुछ खबरें
- 1.19 FAQ
- 1.19.1 मोदी सरकार की योजना आयुष्मान भारत के अंतर्गत अब तक इलाज पाने वाले लोगों की संख्या कितनी है?
- 1.19.2 आयुष्मान भारत योजना में COVID 19 को जोड़ा गया है क्या?
- 1.19.3 यदि मेरा नाम आयुष्मान भारत योजना में नहीं है तो किस प्रकार जुड़ेगा?
- 1.19.4 क्या सरकारी कर्मचारी आयुष्मान कार्ड के लिए पात्र है?
- 1.19.5 क्या बिना राशन कार्ड के आयुष्मान कार्ड बन सकता है?
योजना का नाम | आयुष्मान भारत योजना |
विभाग | स्वास्थ्य एवम् परिवार कल्याण विभाग |
घोषणा | 1 फरवरी 2018 |
लागू हुई | 23 सितंबर 2018 |
उद्देश्य | आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगो को कैशलेस स्वास्थ्य बीमा देना |
लाभार्थी | 10 करोड़ बीपीएल परिवार(यानि 50 करोड़ लोग) |
लाभ | 1 परिवार को 5 लाख रुपए तक का स्वास्थ्य बीमा मिलेगा |
योजना का बजट | 2000 करोड़ |
योजना का प्रकार | केंद्र सरकार की योजना |
आधिकारिक वेबसाइट | https://pmjay.gov.in/ |
आयुष्मान भारत योजना(Ayushman Bharat Yojana Objectives)
इस योजना का मुख्य उद्देश्य माध्यमिक और तृतीयक स्तर की देखभाल के लिए हर परिवार को प्रति वर्ष 5 लाख रुपए तक तक का स्वास्थ्य बीमा कवर देना है। इस योजना से भारत के 10.74 करोड़ से भी अधिक गरीब और आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों लाभ मिलेगा। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना क्या है
आयुष्मान भारत योजना की विशेषताएं(Ayushman Bharat Yojana Details)
योजना के तहत भारत सरकार ने मौजूदा उप केंद्रों और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों को बदलकर 1,50,000 स्वास्थ्य और कल्याण केन्द्र बनाने की घोषणा की है:
- आयुष्मान भारत योजना दुनिया की सबसे बड़ी स्वास्थ्य बीमा योजना है जिसका उद्देश्य 10.74 करोड़ से अधिक गरीब और कमजोर परिवारों को माध्यमिक और तृतीयक देखभाल अस्पताल में भर्ती के लिए हर परिवार को हर साल 5 लाख रुपए का स्वास्थ्य बीमा देना है, जो भारतीय आबादी के निम्न 40% लोग है और बीपीएल श्रेणी में आते है।
- पीएम JAY को पहले राष्ट्रीय स्वास्थ्य सुरक्षा योजना के नाम से जाना जाता था इसने उस समय मौजूद राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना को शामिल कर लिया था।
- पीएम JAY पूरी तरह से सरकार द्वारा वित्तपोषित है और इसकी लागत केंद्र और राज्य सरकारें मिल कर करती है।
- पीएम JAY सेवा के अंतर्गत अस्पताल में लाभार्थी के लिए स्वास्थ्य देखभाल सेवाओं तक कैश लेस पहुंच प्रदान करता है।
- पीएम JAY ने चिकित्सा उपचार पर भयावह खर्च को कम करने में मदद करने की कल्पना की है जो हर साल लगभग 6 करोड़ भारतीयों को गरीबी में धकेलता है।
- यह अस्पताल में भर्ती होने से पहले 3 दिन तक और अस्पताल में भर्ती होने के बाद के 15 दिनों तक के खर्च जैसे की निदान और दवाइयों का बीमा करता है।
- योजना के तहत परिवार के आकार, उम्र और लिंग पर कोई प्रतिबंध नहीं है।
- पहले से मौजूद सभी शर्ते पहले दिन से कवर की जाती है।
- योजना का लाभ पूरे देश में पोर्टेबल है यानी लाभार्थी कैश लैस उपचार का लाभ उठाने के लिए भारत में किसी भी सार्वजनिक या निजी अस्पताल में जा सकता है।
- सेवाओं में उपचार से संबंधित सभी लागतो को कवर करने के लिए कुल 1393 प्रक्रियाएं है जिनमे दवाएं, चिकित्सा फीस, कमरे का शुल्क, आदि शामिल है।
- सरकारी अस्पतालों को निजी अस्पतालों के बराबर स्वास्थ्य सेवाओं के लिए प्रतिपूर्ति की जाती है।
आयुष्मान भारत योजना के लाभ(Ayushman Bharat Yojana Benefits in Hindi)
- योजना के तहत हर साल पात्र परिवार को 5,00,000 रूपए तक का कैश लेस स्वास्थ्य बीमा कवर किया जायगा।
- योजना के तहत चिकित्सा जांच, उपचार और परामर्श फ्री में दिया जाएगा।
- पहले किसी अस्पताल में भर्ती होने पर भी खर्चा दिया जाएगा।
- मरीज के इलाज संबंधित सारी वस्तुएं भी दी जाएंगी।
- गैर गहन और गहन देखभाल सेवाए भी दी जाएगी।
- नैदानिक और प्रयोगशाला की जांच भी कवर में शामिल है।
- योजना के तहत 1350 बीमारियो का इलाज किया जाएगा।
- चिकित्सा प्रत्यारोपण सेवाए जहा तक जरूरी हो वो भी जरूरी है।
- रहने के लिए आवास और खाद्य सेवाए भी दी जाएंगी।
- इलाज के दौरान होने वाली किसी भी जोखिम या जटिलता के लिए भी कवर मिलेगा।
- अस्पताल से छुट्टी मिलने के 15 दिन बाद तक देखभाल कवर में मिलेगा।
- योजना के आने से आर्थिक रूप से कमजोर और बीपीएल परिवारों को अपने इलाज के लिए पैसों से संबंधित कोई परेशानी नहीं होगी।
आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत आने वाले रोगों के इलाज(Ayushman Bharat Yojana Deasese List In Hindi)
- एंटीरियर स्पाइन फिक्सेशन
- कार्टोइड angioplasty with stent
- Coronary artery bypass graft
- COVID 19
- डबल वाल्व रिप्लेसमेंट
- Laryngopharyngectomy विथ गैस्ट्रिक पुल अप
- प्रोस्टेट कैंसर
- पल्मोनरी वाल्व रिप्लेसमेंट
- Skull base सर्जरी
- टिश्यू एक्सपेंडर फॉर disfigurement following बर्न्स
आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत कवर नहीं किए जाने वाले रोग
इस योजना के अंतर्गत कई ऐसी बीमारियों को हटाया गया है जिनके उपचार की सुविधा सरकारी अस्पतालों में है। इस योजना के अंतर्गत 196 तरह की बीमारियों को शामिल किया गया है।
- दवा पुनर्वास
- प्रजनन संबंधी रोग
- कॉस्मेटिक सर्जरी
- OPD
- अंग प्रत्यारोपण
- मलेरिया
- मोतियाबिंद
- सर्जिकल डिलीवरी बालिका समृद्धि योजना क्या है
आयुष्मान भारत योजना में आवेदन के लिए जरूरी दस्तावेज(Ayushman Bharat Yojana Documents Required)
- परिवार के सभी लोगो का आधार कार्ड
- राशन कार्ड
- मोबाइल नंबर
- आय प्रमाण पत्र
- आवेदक और परिवार का पता
- पासपोर्ट साइज फोटो
आयुष्मान भारत योजना की पात्रता क्या है(Ayushman Bharat Yojana Eligibility Required in Hindi)
इस योजना के तहत कमजोर वर्ग के लोग, भूमिहीन व्यक्ति, दिव्यांग जन, ग्रामीण क्षेत्र के लोग, अनुसूचित जाति और जनजाति के व्यक्ति, मजदूरी करने वाले लोग, कच्चे मकानों में रहने वाले लोग, निराश्रित आदिवासी और ट्रांसजेंडर लोग भी शामिल है।
पीएम विश्वकर्मा कौशल सम्मान योजना ऑनलाइन फॉर्म
आयुष्मान योजना के लिए पात्रता की जांच कैसे करें(Ayushman Bharat Yojana Eligibility Check Online)
इस योजना में आवेदन करने के लिए आवेदक को योजना का पात्र होना पड़ेगा जिसको चेक करने के 2 तरीके है:
- ऑनलाइन आवेदन
- जन सेवा केंद्र से
योजना में आवेदन करने के लिए अपनी पात्रता जांच करने के लिए निम्न चरण को फॉलो करे।
- योजना में आवेदन करने के लिए आपको दिए गए लिंक से योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाए।
- वहा आपको अपना मोबाइल नंबर भरना है और कैप्चा भरना है और फिर generate OTP पर क्लिक करें।
- फिर आपके सामने नया पेज खुल कर आएगा जिसमे आपको अपना राज्य, नाम, पिता का नाम, माता का नाम, पति/पत्नी का नाम, लिंग, उम्र, जिला, गांव, पिनकोड आदि भर के सर्च बटन पर क्लिक करे।
योजना की पात्रता जांचने का दूसरे तरीका यह की आप अपने क्षेत्र के नजदीकी किसी भी जन सेवा केंद्र (सीएससी) पर जा के अपने परिवार की पात्रता जांच कर सकते है। इसके लिए आप अपने संबंधित दस्तावेजों को एजेंट को जमा कराना होगा और जन सेवा केंद्र का कर्मचारी आपको आपकी पात्रता बता देगा। आयुष्मान कार्ड ऑनलाइन कैसे बनाएं
आयुष्मान भारत योजना हॉस्पिटल लिस्ट केसे ढूंढे(Ayushman Bharat Yojana Empanelled Hospital List)
- इसके लिए आपको सबसे पहले दिए गए लिंक से योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुल जाएगा और वहा आपको उपर की तरफ दिए गए मेन्यू वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- इस मेन्यू में आपको find hospital नाम से एक ऑप्शन मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना है।
- फिर नए पेज पर आपको अपना हॉस्पिटल खोजने के लिए अपना राज्य, जिला, हॉस्पिटल टाइप, हॉस्पिटल का नाम, हॉस्पिटल की स्पेशलिटी और एंपेनलमेंट टाइप दर्ज करना होगा और एक कैप्टचा भरना होगा फिर सर्च पर क्लिक करना होगा।
- फिर आपके सामने संबंधित हॉस्पिटल की जानकारी आ जाएगी।
आयुष्मान भारत योजना में रजिस्टर कैसे करें(Ayushman Bharat Yojana Online Registration Form)
इस योजना में आवेदन करने की कोई जरूरत नहीं है लेकिन आपको अपनी पात्रता का प्रमाण देना होता है। इसलिए अगर आप इस योजना के पात्र है तो इसका लाभ उठा सकते है:
- इस योजना में आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले अपने नजदीकी जन सेवा केंद्र पर जाना होगा।
- वहा आपको मांगे गए सभी दस्तावेजों की फोटोकॉपी जमा करनी होगी जिसके द्वारा आपकी पात्रता की जांच होगी।
- इसके बाद लगभग 7 से 10 दिनों के भीतर लाभार्थी को आयुष्मान भारत योजना का गोल्डन कार्ड दिया जाएगा जिसके द्वारा आप आप 5 लाख तक का स्वास्थ्य लाभ हर साल उठा सकते है।
- इस कार्ड के लिए आप निजी या सरकारी अस्पतालों में भी आवेदन कर सकते है इसके लिए आपको सभी संबंधित दस्तावेज जैसे आधार कार्ड, मोबाइल नंबर, राशन कार्ड आदि अपने साथ ले कर ही जाए।
- फिर अधिकारी आपकी पात्रता की जांच करेगा और आपका नाम जन आरोग्य सूची है की नही इसकी जांच करेगा
- फिर अगर आप योजना के पात्र होंगे तो आपको कुछ ही दिनों के भीतर आयुष्मान कार्ड मिल जाएगा।
आयुष्मान भारत योजना के तहत ग्रिविएंस/शिकायत दर्ज कैसे करें(Ayushman Bharat Yojana Grievance)
- इस योजना में आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- वहा आपको मेन्यू वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा और उसमे आपको ग्रीवेंस पोर्टल वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
- फिर आपके सामने नया पेज खुल जाएगा याहा आपको अपनी शिकायत दर्ज करने के लिए Register your grievance पर क्लिक करना होगा।
- फिर वहा आपको एक ग्रीवेंस फॉर्म मिलेगा जिसे आपको अच्छे से भरना होगा और सारे दस्तावेज तथा वीडियो और ऑडियो आदि भी अपलोड कर सकते है और फिर सबमिट पर क्लिक करना होगा।
- इस प्रकार अपने योजना संबंधित शिकायत दर्ज कर दी है।
आयुष्मान भारत योजना का ग्रीवेंस स्टेटस ट्रैक कैसे करें(Ayushman Bharat Yojana Grievance Status Check)
- इसके लिए आपको दिए गए लिंक से योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- फिर मेन्यू में जा के ग्रीवेंस पोर्टल वाले ऑप्शन पर जाना होगा।
- नए पेज पर आपको Track your grievance पर क्लिक करना होगा।
- वहा आपको अपना UGN नंबर भरना होगा जो आपको शिकायत दर्ज करते समय मिला था और सबमिट पर क्लिक करना होगा।
- इस तरह से आपको अपनी शिकायत का स्टेटस पता चल जाएगा।
आयुष्मान भारत योजना के तहत सस्पेंडेड/डी एंपेनलमेंट हुए अस्पताल
- इसके लिए सबसे पहले आपको इस योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- वहा आपको मेन्यू वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा और उसमे डी एंपेनलमेंट हॉस्पिटल वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
- आपके सामने सभी सस्पेंडेड हॉस्पिटलों की लिस्ट आ जाएगी।
आयुष्मान भारत योजना का आधिकारिक ऐप कैसे डाउनलोड करें(Ayushman Bharat Yojana App Download Online)
- इसके लिए सबसे पहले आपको दिए गए लिंक से गूगल प्ले स्टोर पर जाना होगा।
- वहा आपको ayushman Bharat नाम से एक ऐप मिलेगा।
- उसे डाउनलोड करना है और इसमें अपने मोबाइल नंबर से लॉगिन करना है।
- आप इस ऐप से आयुष्मान भारत योजना की सभी सुविधाओं का लाभ उठा सकते है।
आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत कोविड-19 टीकाकरण के लिए संबंधित अस्पताल
- इसके लिए आपको दिए गए लिंक से योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- वहा होम पेज पर मेन्यू वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
- फिर उसमे आपको कोविड वैक्सिनेशन हॉस्पिटल पर क्लिक करना होगा।
- फिर आपको इसमें अपने राज्य और जिले का चयन करना होगा और सर्च बटन पर क्लिक करना होगा।
- फिर आपको संबंधित कॉविड अस्पतालों की जानकारी मिल जाएगी।
पीएम दक्ष योजना क्या है, कोर्स लिस्ट
आयुष्मान भारत योजना में अपना सुझाव या फीडबैक कैसे दे (Ayushman Bharat Yojana Feedback)
- इसके लिए आपके दिए गए लिंक से योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- वहा मेन्यू वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा और उसमे idea box/feedback पर क्लिक करना होगा।
- फिर आपके सामने नया पेज आएगा उसमे आपको सारी पूछी गई जानकारी जैसे नाम, ईमेल, मोबाइल नंबर, सुझाव, कैटेगरी और कैप्ट्चा भर के रिक्वेस्ट ओटीपी पर क्लिक करना होगा।
- फिर आपके मोबाइल पर एक ओटीपी आएगा जिसे भरना होगा और सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा।
- इस तरह से आप इस योजना के बारे में अपने सुझाव और फीडबैक दे सकते है।
पीएम स्वनिधि योजना में कैसे आवेदन करें
आयुष्मान भारत योजना का प्रोग्रेस
इस योजना के अंतर्गत प्रोग्रेस रिपोर्ट कुछ इस प्रकार है:
आयुष्मान कार्ड बनाए गए | 17,73,63,039 |
ऑथराइज्ड हॉस्पिटल दाखिले | 4,19,30,129 |
ऑथराइज्ड हॉस्पिटल दाखिले का कुल मूल्य | 49089.81Cr. |
हॉस्पिटल एंपेनल्ड | 15,530 |
Ayushman Bharat Yojana Official Website | यहाँ क्लिक करे |
Ayushman Bharat YojanA De-Empanelled Hospitals | यहाँ क्लिक करे |
Ayushman Bharat Yojan Covid-19 vaccination hospitals | यहाँ क्लिक करे |
Ayushman Bharat Yojana App | यहाँ क्लिक करे |
Ayushman Bharat Yojana Feedback Form | यहाँ क्लिक करे |
आयुष्मान भारत योजना ऑनलाइन पंजीकरण टोल फ्री नंबर | 14555 |
आयुष्मान भारत योजना संबंधित कुछ खबरें
भगवान भरोसे चल रहा था अस्पताल, आयुष्मान कार्ड के बाद भी मरीज की जेब ढीली
आयुष्मान कार्ड होने के बावजूद मरीजों की शिकायत लगातार बढ़ रही थी इसलिए मध्यप्रदेश के उज्जैन में एक अस्पताल को बंद किया गया है । उज्जैन में मेवाड़ ऑर्थोपेडिक अस्पताल प्राइवेट लिमिटेड चल रहा था जिसमे एक महिला से इलाज के लिए 3000 रूपए ले लिया गए थे जबकि वो आयुष्मान भारत योजना के तहत मुफ्त इलाज की पात्र थी यह पहला मौका है जब आयुष्मान कार्ड धारक पैसा वसूली के मामले में आरोप सिद्ध होने पर अस्पताल बंद करवा दिया गया है।
उज्जैन के कलेक्टर आशीष सिंह ने बताया कि अस्पताल में कोई फायर का प्रमाण पत्र नहीं था वाटर कूलर नही था और लिफ्ट का भी कोई सर्टिफिकेट नही था । अस्पताल के पास गंदगी और प्रदूषण की कोई NOC भी नहीं थी और रजिस्टर में सर्जन के साइन भी नही थे और न ही मरीजों द्वारा दी गई शुल्क का कोई लेखा जोखा था इसलिए अस्पताल पर कार्यवाही की गई है।
अभी भी आयुष्मान योजना से अंबाला में कई लाभार्थी वंचित
स्वास्थ्य विभाग ने अंबाला में करीब 1.14 लाख लोगो के आयुष्मान कार्ड बनाए है जबकि जिले में 3 लाख 12 हजार लोगों के आयुष्मान कार्ड बनाए जाने है अब तक लगभग 20% लाभार्थियों का ही गोल्डन कार्ड बनाया जा सका है जबकि जिले में लगभग 56% इस लाभार्थी परिवार है जिनमे परिवार के एक भी सदस्य का कार्ड नहीं बन सका है।
आयुष्मान भारत योजना में 4 साल में जुड़े मेरठ के केवल 61 निजी अस्पताल और लाखों लोगो के नही बने कार्ड
मेरठ जिले के निजी अस्पतालों में इस योजना के शुरू होने के 4 साल बाद भी महज 61 निजी अस्पताल सूचीबद्ध हुए है योजना के तहत केंद्र और प्रदेश सरकार 5 लाख तक मुफ्त इलाज की सुविधा देती है।
लोगों में जागरूकता की कमी और स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही और ढील होने के कारण अभी भी 9,24915 लाभार्थी ऐसे है जिन्हे गोल्डन कार्ड नहीं मिला है। योजना के तहत कुल 12,55,915 ऐसे पात्र है लेकिन 3,31,000 के ही गोल्डन कार्ड बने है जिनमे 3,06,640 को इलाज मिला है। इलाज देने में मेरठ का प्रदेश में 46वा स्थान है।
FAQ
मोदी सरकार की योजना आयुष्मान भारत के अंतर्गत अब तक इलाज पाने वाले लोगों की संख्या कितनी है?
इस योजना के तहत अभी तक 17,73,63,039 लाभार्थियों के गोल्डन कार्ड बनाए जा चुके है और 4,19,30,129 लोगों का इलाज हो चुका है।
आयुष्मान भारत योजना में COVID 19 को जोड़ा गया है क्या?
इस योजना के अंतर्गत COVID के टीके लगवाने के लिए हॉस्पिटलों को शामिल किया गया है।
यदि मेरा नाम आयुष्मान भारत योजना में नहीं है तो किस प्रकार जुड़ेगा?
इस योजना में नाम जुड़वाने के लिए आपको सारे बताए गए संबंधित दस्तावेज जन सेवा केंद्र पर ले जा कर वहा इसके लिए आवेदन कर सकते है।
क्या सरकारी कर्मचारी आयुष्मान कार्ड के लिए पात्र है?
योजना के तहत सभी सरकारी कर्मचारियों को उनके कार्यालय में ही उनका आयुष्मान योजना गोल्डन कार्ड मिल जाएगा।
क्या बिना राशन कार्ड के आयुष्मान कार्ड बन सकता है?
योजना के तहत राज्य में लोगों के पास राशन कार्ड नहीं होने के कारण जिन लोगों का आयुष्मान कार्ड नहीं बना है, वे अब आधार कार्ड और वोटर कार्ड द्वारा भी आयुष्मान कार्ड बनवा सकते है।