बालिका समृद्धि योजना क्या है | Balika Samridhi Yojana Form pdf

बालिका समृद्धि योजना 2024(Balika Samridhi Yojana) क्या है, आवेदन कैसे करें, उद्देश्य, लाभ, लाभार्थी, योग्यता, दस्तावेज, आधिकारिक वेबसाइट, हेल्पलाइन नंबर | how to apply, motive, benefits, beneficiary, qualification, documents, official website, helpline number

केंद्र सरकार और राज्य सरकार द्वारा देश की बेटियों के भविष्य को सुधारने के लिए और उन्हे अच्छी शिक्षा और एक अच्छी जिंदगी देने के लिए कई योजनाएं शुरू करती है। इसी को ध्यान में रखते हुए केंद्र सरकार ने यह योजना शुरु की है, जिसके तहत गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले परिवार की बालिका को लाभ दिया जाएगा।

इस योजना के द्वारा समाज में बेटियों के प्रति रूढ़िवादी सोच को खत्म करने और उन्हे उचित शिक्षा देने के लिए आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी। इसके द्वारा गरीब घर की बेटियां भी अच्छी शिक्षा ले पाएगी और अपना तथा अपने परिवार का जीवन निर्वाह कर पाएंगी। इस योजना के तहत बालिका के जन्म से लेकर उसके कक्षा 10 पास करने तक हर साल कुछ रूपए बालिका के खाते में ट्रांसफर होंगे, जिन्हे वह 18 साल की आयु पूरी करने पर निकाल सकती है। सुकन्या समृद्धि योजना क्या है और इसके क्या फायदे हैं | Sukanya Samriddhi Yojana Application Form

Join whatsapp channel Join Now
Join Telegram group Join Now
Join Facebook Page Join Now

Balika Samridhi Yojana in Hindi

Contents

Balika Samridhi Yojana
Balika Samridhi Yojana
योजना का नाम बालिका समृद्धि योजना
विभागमहिला एवम् बाल विकास मंत्रालय
योजना कब शुरू हुई 1997 में
उद्देश्यशिक्षा के लिए प्रोत्साहन देना और इसके लिए आर्थिक सहायता प्रदान करना
लाभ300 से 1000 रूपए
लाभार्थी देश की सभी गरीब परिवार की बालिकाएं
आधिकारिक वेबसाइट wcd.nic.in

बालिका समृद्धि योजना के उद्देश्य(Balika Samridhi Yojana Objectives)

इस का मुख्य उद्देश्य बालिकाओं के प्रति परिवार और समाज की हीन भावना को खत्म करना और बच्चियों को शिक्षा के प्रति प्रोत्साहन देना है, ताकि पढ़ लिखकर वे अपनी जीवन में आगे बढ़ सके और अपने परिवार की भी जीवन यापन में सहायता करे। इसी कारण इस योजना के तहत बालिकाओं को पहली कक्षा से ही स्कॉलरशिप दी जाएगी।

इस योजना के कुछ अन्य उद्देश्य इस प्रकार है:

  • मां और बच्ची के प्रति परिवार और समाज की सोच को बदलना।
  • स्कूलों में बालिकाओं का दाखिला करवाना और उनकी पढ़ाई बंद न होने देना।
  • बालिका के शादी की उम्र यानी 18 की होने तक लाभ देना।
  • बालिकाओं की हर समय सहायता करना और उन्हे खुद के पैरो पर खड़े होने में मदद करना और स्किल सीखना जिससे उन्हे कुछ आय मिले। पीएम विश्वकर्मा कौशल सम्मान योजना ऑनलाइन फॉर्म

बालिका समृद्धि योजना के लाभ(Balika Samridhi Yojana Benefits)

  • इस योजना के द्वारा बालिका को उसके जन्म से लेकर उसकी पढ़ाई पूरी होने तक वित्तीय सहायता दी जाएगी।
  • इस योजना के तहत बेटियों के जन्म के तुरन्त बाद सरकार द्वारा उसकी माता को उपहार के रूप में 5,00 रूपये दिए जाएंगे।
  • इसके अलावा बालिका को पहली कक्षा से दसवीं कक्षा तक स्कॉलरशिप के तहत हर साल कुछ रूपए दिए जाएंगे।
  • इससे बालिकाओं का शिक्षा के प्रति प्रोत्साहन बढ़ेगा और वे शिक्षा के प्रति आकर्षित होंगी।
  • इससे लाभार्थी बालिकाएं आत्मनिर्भर बनेंगी और उनके भविष्य उज्ज्वल होगा।

बालिका समृद्धि योजना की छात्रवृत्ति की राशि(Balika Samridhi Yojana Scholarship Amount)

कक्षा सालाना मिलने वाली छात्रवृत्ति(रूपए में)
कक्षा 1 से 3 तकहर वर्ग के लिए 300 रूपए
कक्षा 4 में500 रूपए
कक्षा 5 में600 रूपए
कक्षा 6 से 7 तकहर वर्ग के लिए 700 रूपए
कक्षा 8 में800 रूपए
कक्षा 9 से 10 तक1,000 रूपए

बालिका समृद्धि योजना के नियम और शर्तें(Balika Samridhi Yojana Rules)

  • इस योजना के तहत लाभ की राशि को ब्याज सहित सीधे बालिका के बैंक खाते में ट्रांसफर किया जाएगा।
  • योजना के तहत इस वार्षिक स्कॉलरशिप के तहत मिली छात्रवृत्ति का उपयोग बालिका केवल अपनी किताबों, ड्रेस आदि की खरीदारी के लिए कर सकती है।
  • योजना के तहत जब लाभार्थी बालिका 18 साल की हो जाती है, तो उसे अपने 18 वे जन्मदिन पर अविवाहित होने का प्रमाण पत्र ग्राम पंचायत या नगर पालिका से बनवाना होगा और बैंक या डाकघर में जमा करवाना होगा, तभी वह बैंक से लाभ की राशि निकाल पाएगी।
  • योजना के तहत यदि बालिका की शादी 18 साल से पहले हो जाती है, तो उसे मिलने वाली छात्रवृत्ति नही मिलेगी और न ही उसे ब्याज मिलेगा। यानी बालिका को केवल उसके जन्म के तुरन्त बाद मिलने वाले 5,00 रूपए ही मिलेंगे।
  • योजना के तहत अगर लाभार्थी बालिका 18 साल की आयु पूरी होने से पहले मर जाती है, तो उसके खाते में जमा की गई सारी राशि सरकार द्वारा वापस ले ली जाएगी। मेरा बिल मेरा अधिकार योजना 2023

बालिका समृद्धि योजना की जानकारी और आंकड़े

इस योजना की शुरुआत से 2005 तक कुल लगभग 50,000 से भी अधिक बालिकाओं को लाभ दिया गया है, जो कि कुछ इस प्रकार है:

साल वितरित राशि(लाखों रुपए में)लाभार्थियों की संख्या
2004-0563.292337
2003-047441
2002-036696
2001-029166
2000-0125.002889
1999-200057.666673
1998-199959.297765
1997-199886.492738

बालिका समृद्धि योजना के लिए कौन पात्र है(Balika Samridhi Yojana Eligibility)

  • इस योजना के तहत केवल भारत के नागरिक ही आवेदन कर सकते है।
  • इस योजना का लाभ गरीब परिवारों या गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले परिवार की बालिकाओं को मिलेगा।
  • योजना तहत परिवार की केवल 2 बालिकाओ को लाभ मिलेगा।
  • योजना के तहत लाभ केवल अविवाहित बालिकाओं को मिलेगा।
  • योजना के तहत 15 अगस्त 1997 या इसके बाद जन्म लेने वाली बालिकाओं को ही लाभ मिलेगा।
  • योजना के तहत लाभ केवल बालिकाओं को ही दिया जाएगा।

बालिका समृद्धि योजना के दस्तावेज़(Balika Samridhi Yojana Documents in Hindi)

  • माता पिता का आधार कार्ड
  • माता पिता का कोई पहचान पत्र जैसे वोटर आईडी, ड्राइविंग लाइसेंस, राशन कार्ड
  • कानूनी अभिभावक का पहचान पत्र जैसे पासपोर्ट, पैन कार्ड, वोटर आईडी, आधार कार्ड
  • बालिका का जन्म प्रमाण पत्र
  • मूल निवास प्रमाण पत्र
  • बैंक खाते की जानकारी
  • मोबाइल नंबर
  • माता पिता की पासपोर्ट साइज फोटो पीएम दक्ष योजना क्या है, कोर्स लिस्ट

बालिका समृद्धि योजना में आवेदन कैसे करे(Balika Samridhi Yojana Apply Process)

  • इस योजना में अपनी बालिका को रजिस्टर करने लिए आपको सबसे पहले अपने पास की आंगनवाड़ी(ग्रामीण परिवारों के लिए) या सरकारी अस्पताल(शहरी परिवारों के लिए) जाना होगा।
  • फिर आपको वहा इस योजना का फॉर्म मिल जाएगा।
  • अब आपको यह फॉर्म अच्छे से भरना होगा और सारी पूछी गई जानकारियां सही से से भरनी होगी।
balika samridhi yojana online application form
balika samridhi yojana online application form
  • अब आपको इस फॉर्म से संबंधित मांगे गए सारे दस्तावेजों की फोटोकॉपी फॉर्म के साथ अटैच कर देनी है।
  • फिर आपको यह फॉर्म संबंधित अस्पताल या आंगनवाड़ी केंद्र में जमा करवा देना है।
  • फिर योजना के तहत लाभ की राशि बालिका के खाते में हर साल ट्रांसफर होगी।
  • जिसे वह 18 साल की आयु पुरी होने पर बैंक से निकाल पाएगी।
Balika Samridhi Yojana Official Website यहां क्लिक करें
Balika Samridhi Yojana Form pdf यहां क्लिक करें

प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना क्लेम फॉर्म 2023 

Join whatsapp channel Join Now
Join Telegram group Join Now
Join Facebook Page Join Now

FAQ

बालिका समृद्धि योजना क्या है?

यह केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई बालिका छात्रवृत्ती योजना है। जिसका लाभ केवल देश की गरीब परिवारों की बालिकाओं को दिया जाएगा। इसके तहत उन्हे 300 से 1000 रूपए की छात्रवृत्ति हर साल दी जाएगी। जैसे जैसे वे आगे की कक्षाओं में जाएगी, छात्रवृत्ति की राशि भी बढ़ेगी।

बालिका समृद्धि योजना कब शुरू हुई?

इस बालिका समृद्धि योजना की शुरुआत 1997 में केंद्र सरकार द्वारा की गई है। इस योजना का कार्यभार महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा संभाला जा रहा है।

बालिका समृद्धि योजना में कितना पैसा मिलता है?

बालिका समृद्धि योजना की लाभार्थी बालिका को उसके जन्म लेते ही उसकी माता को 500 रूपए का लाभ मिलेगा। इसी के साथ बालिका को 300 से शुरू होकर जैसे जैसे वह आगे की कक्षाओं में जाएगी उसी प्रकार उसे कक्षा 10 वी तक 1000 रूपए/वर्ष छात्रवृत्ति के रूप में मिलेंगे।

मैं बालिका समृद्धि योजना के लिए कैसे आवेदन कर सकता हूं?

इस योजना में आवेदन करने के लिए आपको अपने पास के आंगनवाड़ी या सरकारी अस्पताल से इस योजना का फॉर्म मिलेगा, जिसे आपको अच्छे से भरना होगा और सारी जानकारी मिल उसमे देनी होगी और दस्तावेज जैसे जन्म प्रमाण आदि साथ में जोड़ने होंगे। फिर आपको इसे वही, आंगनवाड़ी में जमा करवा देना है।

Leave a Comment