बिहार स्वच्छ ईंधन योजना क्या है | Bihar Clean Fuel Yojana 2024

बिहार स्वच्छ ईंधन योजना(Bihar Clean Fuel Yojana) क्या है, आवेदन कैसे करें, उद्देश्य, लाभ, लाभार्थी, योग्यता, दस्तावेज, आधिकारिक वेबसाइट, हेल्पलाइन नंबर | how to apply, motive, benefits, beneficiary, qualification, documents, official website, helpline number

केंद्र और राज्य सरकारें समय समय पर देश के लोगों, महिलाओ, बच्चो, बुजुर्गो और अन्य सभी लोगों के लिए कई योजनाएं शुरू करती है। लेकिन यह योजना पर्यावरण को लेकर शुरू की गई है। यह स्वच्छ ईंधन योजना बिहार राज्य सरकार द्वारा शुरू की गई योजना है। राज्य में डीजल और पेट्रोल वाहनों के अधिक उपयोग को देखते हुए यह योजना शुरू की गई है।

बिहार में यह योजना 2019 में शुरू की गई थी। इसके तहत खलौल नगर परिषद और फुलवारीशरीफ नगर परिषद में डीजल से चलने वाले तिपहिया वाहनों पर रोक लगा दी गई थी। इसलिए एक वैकल्पिक परिवहन सुविधा और पर्यावरण के वायु प्रदूषण को रोकने के उद्देश्य से यह स्वच्छ ईंधन चलित वाहन (CNG एंड बैटरी से चलने वाले वाहन) को बढ़ावा और प्रोत्साहन देने के लिए यह योजना बिहार में शुरू की गई है। इस योजना के तहत वाहन चालकों को सीएनजी और इलेक्ट्रिक व्हीकल पर शिफ्ट होने के लिए 20 से 40 हजार की सब्सिडी दी जाएगी। Cloud Kitchen Yojana से 4 लाख लोगों को मिलेगा लाभ

Join whatsapp channel Join Now
Join Telegram group Join Now
Join Facebook Page Join Now

Bihar Clean Fuel Yojana

Bihar Clean Fuel Yojana
Bihar Clean Fuel Yojana
योजना का नामस्वच्छ ईंधन योजना
राज्यबिहार
कब शुरू हुईनवंबर 2019
विभागपरिवहन विभाग, बिहार
उद्देश्यराज्य में वाहनों से होने वाले प्रदूषण को कम करना
लाभार्थीराज्य के सभी नागरिक
लाभइलेक्ट्रिक और CNG वाहनों में शिफ्ट होने के लिए 20 से 40 हजार रूपए का अनुदान
आवेदन कैसे करें ऑनलाइन/ऑफलाइन
आधिकारिक वेबसाइट https://state.bihar.gov.in/transport/CitizenHome.html

Bihar Clean Fuel Yojana के उद्देश्य

इस योजना का मुख्य उद्देश्य राज्य को पेट्रोल और डीजल वाहनों से निकलने वाली हानिकारक प्रदूषित हवा को कम करना और साथ ही क्लीन एनर्जी को बढ़ावा देना है। इसके तहत राज्य के सभी नागरिकों को सीएनजी और इलेक्ट्रिक वाहनों के उपयोग करने या पुराने पेट्रोल और डीजल वाहनों से इन इलेक्ट्रिक और सीएनजी वाहनों पर प्रतिस्थापन होने पर उन्हें सरकार से अनुदान मिलेगा। मुख्यमंत्री बाल आशीर्वाद योजना  

bihar clean fuel scheme
bihar clean fuel scheme

बिहार स्वच्छ ईंधन योजना के लाभ(Clean Fuel Yojana Bihar Benefits)

  • इस योजना से राज्य का वातावरण शुद्ध होगा और इससे लोगो का स्वास्थ्य सुधरेगा।
  • इस योजना के तहत आवेदन पर काम/कार्यवहन “पहले आओ पहले पाओ” की नीति के आधार पर किया जायगा।
  • इस योजना से टैक्सी और ऑटो रिक्शा चालकों को लाभ मिलेगा क्योंकि इस अनुदान में तिपहिया वाहनों की ही बात की गई है।
  • इस योजना के तहत 7 लोगो को बैठा सके, ऐसी क्षमता वाले डीजल और पेट्रोल से चलने वाले तिपहिया पैसेंजर/मालवाहक वाहनों को सीएनजी से चलने वाले वाहन में प्रतिस्थापित करने पर 40 हजार रूपए का एकमुश्त अनुदान मिलेगा।
  • इस योजना से बढ़ रहे पेट्रोल और डीजल के दामों से इन वाहन चालकों को राहत मिलेगी।

बिहार स्वच्छ ईंधन योजना सब्सिडी की राशि 

वाहन का विवरणअनुदान की राशि
पेट्रोल तथा डीजल से चलने वाली सवारी/मालवाहक, 7 व्यक्तियों की क्षमता वाली 3 पहिया वाहन को सीएनजी में बदलने पर40 हजार रूपए
पेट्रोल तथा डीजल से चलने वाली सवारी/मालवाहक 7 व्यक्तियों की क्षमता वाली 3 पहिया वाहन को इलेक्ट्रिक व्हीकल में बदलने पर 25 हजार रूपए
पेट्रोल से चलने वाली सवारी/मालवाहक 7 व्यक्तियों की क्षमता वाले वाहन में सीएनजी किट के रेट्रोफिटमेंट करवाने पर20 हजार रूपए
व्यावसायिक मोटर कैब या मैक्सी कैब में सीएनजी किट के रेट्रोफिटमेंट कराने पर20 हजार रूपए

बिहार स्वच्छ ईंधन योजना के लिए जरूरी पात्रता

  • इस योजना का लाभ लेने के लिए लाभार्थी बिहार राज्य का मूल निवासी होना चाहिए।
  • अभी फिलहाल इस योजना का लाभ गया और मुज्जफरपुर के नागरिक ही ले सकते है।
  • इस योजना के तहत पेट्रोल या डीजल से चलने वाली तिपहिया वाहनों, मैक्सी कैब एवम् मोटर कैब के ऐसे चालकों, जिनको वर्तमान में गया या मुज्जफरपुर नगर निगम क्षेत्र के तहत परिवहन के लिए सक्षम प्राधिकार से परमिट मिला हो तथा वह वैधता अवधि के अंतर्गत हो, वे पात्र होंगे। परिवार समग्र आईडी कैसे देखें 

बिहार स्वच्छ ईंधन योजना के तहत जरूरी दस्तावेज

  • लाभार्थी का आधार कार्ड
  • लाभार्थी के बैंक खाते का विवरण
  • पुराने वाहन का निबंधन प्रमाण पत्र
  • नए वाहन का निबंधन प्रमाण पत्र
  • नए बैटरी चालित या सीएनजी चलित तिपहिया वाहन क्रय की स्थिति में पूर्व
  • स्वीकृत परमिट प्रत्यर्पण का प्रमाण पत्र
  • पूर्व निर्गत परमिट पर नए सीएनजी चलित तिपहिया वाहन या बैटरी चालित तिपहिया।
  • वाहन के प्रतिस्थापन का प्रमाण पत्र
  • नए वाहन का वेध प्रमाण पत्र
  • रेट्रोफिटमेनट कीट वाले वाहन का प्रदूषण नियंत्रण प्रमाण पत्र
  • स्वघोषणा पत्र – पूर्व धारित वाहन का परिचालन गया या मुज्जफरपुर नगर निगम क्षेत्र में नही किया गया जाएगा।

बिहार स्वच्छ ईंधन योजना में आवेदन कैसे करें(Bihar Clean Fuel Yojana Online Apply)

  • इस योजनाके तहत अगर आपके पास पेट्रोल या तिपहिया वाहन है तो आप अनुदान के लिए आवेदन कर सकते है।
  • इस योजना का लाभ लेने के लिए लाभार्थी को सबसे पहले जिला परिवहन विभाग के कार्यालय में जमा होगा।
  • वहा पर आपको इस योजना का आवेदन फॉर्म लेना है।
बिहार स्वच्छ ईंधन योजना official website
बिहार स्वच्छ ईंधन योजना official website
  • इस आवेदन फॉर्म में आपको सारी जानकारी भरनी है और उपर बताए गए सारे दस्तावेजों की कॉपी फॉर्म के साथ अटैच करनी है।
  • फिर इस आवेदन फॉर्म को इस संबंधित विभाग के कार्यालय में जमा करवा देना है।
  • फिर आपके आवेदन की जांच और सत्यापन के बाद आपको लाभ दिया जाएगा।
  • इस योजना के तहत लाभ की अनुदान राशि सीधे आपके बैंक खाते में ट्रांसफर कर दी जाएगी।
आधिकारिक वेबसाइट यहां क्लिक करें
आधिकारिक नोटिफिकेशन यहां क्लिक करें

मधुबाबू पेंशन योजना के लिए कौन पात्र है 

FAQ

बिहार स्वच्छ ईंधन योजना की शुरुआत कब हुई?

इस योजना की सबसे पहले शुरुआत 7 नवंबर 2019 को बिहार के पटना, दानापुर, खगौल और फुलवारीशरीफ नगर निगम में को गई थी।

Join whatsapp channel Join Now
Join Telegram group Join Now
Join Facebook Page Join Now

बिहार स्वच्छ ईंधन योजना का क्या उद्देश्य है?

इस योजना का मुख्य उद्देश्य पेट्रोल और डीजल वाहनों से होने वाले प्रदूषण को कम करना है और सीएनजी तथा electric vehicle को प्रोत्साहन देना है।

बिहार स्वच्छ ईंधन योजना में कब तक आवेदन कर सकते है?

इस योजना के तहत गया और मुज्जफरपुर नगर निगम के सभी इलाकों में पेट्रोल और डीजल के वाहनों पर 30 सितंबर 2023 तक रोक लगा दी जाएगी। इसलिए आपको कितनी जल्दी हो सके इस योजना में आवेदन कर के सीएनजी और इलेक्ट्रिक वाहनों पर शिफ्ट करना है।

Leave a Comment