बिहार साइकिल योजना से मिले रहे 3500 रूपए | Bihar Labour Free Cycle Yojana 2024

बिहार साइकिल योजना क्या है, आवेदन कैसे करें, उद्देश्य, लाभ, लाभार्थी, योग्यता, दस्तावेज, आधिकारिक वेबसाइट, हेल्पलाइन नंबर | Bihar Labour Free Cycle Yojana, how to apply, motive, benefits, beneficiary, qualification, documents, official website, helpline number

देश की सरकार और राज्य सरकारें समय समय पर देश के लोगों, महिलाओ, बच्चों और गरीब मजदूरों के लिए कई योजनाएं शुरू करती है, जिससे उन्हे आर्थिक सहायता मिलती है और उनका मनोबल बढ़ता है। इसलिए इन्ही मजदूरों के लिए बिहार सरकार ने यह बिहार फ्री साइकिल योजना की शुरुआत की है, जिसका लाभ वहा के मजदूर लोग उठा पाएंगे।

इस योजना के तहत बिहार के वे गरीब श्रमिक, जिनके पास लेबर कार्ड है और जो नई साइकिल खरीदना चाहते है उनको बिहार सरकार की ओर से नई साइकिल खरीदने के लिए 3500 रूपए की आर्थिक सहायता दी जाएगी। जिससे उन्हे कही भी आने जाने में आसानी होगी। इसके लिए श्रमिक को ऑनलाइन आवेदन करना होगा। लक्ष्मीबाई सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना

Join whatsapp channel Join Now
Join Telegram group Join Now
Join Facebook Page Join Now

Bihar Labour Free Cycle Yojana in Hindi

Bihar Labour Free Cycle Yojana
Bihar Labour Free Cycle Yojana
योजना का नामBihar Labour Free Cycle Yojana
राज्यबिहार
विभागबिहार भवन और अन्य संनिर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड
उद्देश्यमजदूरों के साइकिल खरीदने के लिए आर्थिक मदद देना
लाभार्थी राज्य के सभी बिहार लेबर कार्ड धारक
लाभ की राशि3,500 रूपए
आवेदन कैसे होगाऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइट https://bocw.bihar.gov.in/Index.aspx

बिहार श्रमिक मुफ्त साइकिल योजना के उद्देश्य(Bihar Labour Free Cycle Yojana Motive)

इस योजना का मुख्य उद्देश्य बिहार के मजदूरों को साइकिल खरीदने के लिए आर्थिक सहायता प्रदान करना है। इसके तहत उन मजदूरों को 3500 रूपए साइकिल खरीदने के लिए दिए जाएंगे जिनके पास बिहार लेबर कार्ड है। इससे वे अपने कार्यस्थल पर बिना समस्या के पहुंच सकेंगे और उन्हे पैदल नहीं चलना पड़ेगा। मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना 

बिहार साइकिल योजना के लाभ और तथ्य

  • इस योजना के तहत बिहार के लेबर कार्ड धारक मजदूरों को साइकिल खरीदने के लिए 3,500 रूपए की आर्थिक सहायता दी जाएगी।
  • इस योजना के तहत लाभ केवल श्रमिक कार्ड धारक को ही दिया जाएगा।
  • इस योजना के आने से जिन मजदूरों को दूर दूर से पैदल, कार्यस्थल पर आना पड़ता था, उन्हे थोड़ी राहत मिलेगी।
  • इस योजना के लाभ लेने के लिए बिहार लेबर कार्ड धारक की कम से कम 1 साल की सदस्यता पूर्ण होनी चाहिए।
  • राज्य के श्रमिको को यह लाभ देने का जिम्मा बिहार भवन एवम अन्य सनिर्माण कर्मकार कल्याण विभाग को दिया गया है।
  • इस योजना से श्रमिको को समस्याओं का सामना नहीं करना पड़ेगा और उनके समय तथा पैसों की भी बचत होगी।
  • इस योजना से मजदूरों को प्रोत्साहन मिलेगा और काम में उनका अधिक मन लगेगा।
  • योजना के तहत साइकिल मिलने से मजदूर थकेंगे नही और अधिक ऊर्जावान हो के काम कर सकेंगे।

Bihar Labour Cycle Yojana के तहत जरूरी पात्रता

  • योजना के आवेदक बिहार राज्य का ही मूल निवासी होना चाहिए।
  • इस योजना का लाभ केवल लेबर कार्ड धारक को ही दिया जाएगा।
  • इस लेबर कार्ड धारक की कम से कम 1 साल की सदस्यता पूर्ण होनी चाहिए।
  • योजना के तहत केवल बिहार के मजदूरों को ही लाभ मिलेगा।
  • आवेदक मजदूर का बैंक खाता आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए। बिहार बेरोजगारी भत्ता योजना

बिहार साइकिल योजना के तहत जरूरी दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • जाती प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • मूल निवास प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • बैंक खाते की जानकारी
  • मोबाइल नंबर

बिहार श्रमिक साइकिल योजना के तहत आवेदन कैसे करें(Bihar Labour Free Cycle Yojana Apply Online)

इस योजना में आवेदन करने के लिए आपको नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा।

  • इसके लिए आपको सबसे पहले दिए गए लिंक से Bihar Building and Other Constructor Workers Welfare Board की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • फिर होमपेज पर आपको Scheme Application नाम से एक विकल्प मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा।
bihar cycle yojana
bihar cycle yojana
  • फिर आपके सामने नया पेज खुलेगा जिस पर आपको Apply for scheme वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
bihar labour free cycle yojana
bihar labour free cycle yojana
  • फिर आपके सामने नया पेज खुलेगा जिसमे आपको आपका लेबर कार्ड का पंजीकरण नंबर भरना होगा।
bihar cycle yojana registration number
bihar cycle yojana registration number
  • फिर आपको Show वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा और आपके सामने Select Scheme का विकल्प मिलेगा।
  • इसमें आपको यहां अपने लेबर कार्ड का सारा डाटा/जानकारी मिलेगी।
Select Scheme
Select Scheme
  • यहां आपको अपनी योजना(Grant for purchase of Bicycle)चुननी है, कैटेगरी चुननी है।
  • फिर आपको खरीदी गई साइकिल की रसीद और अपनी साइकिल के साथ एक फोटो अपलोड करनी होगी, जिसमे उसकी नंबर प्लेट पर BOCW लिखा हुआ हो।
Bihar Cycle Scheme Form Submit
Bihar Cycle Scheme Form Submit

बिहार साइकिल योजना का स्टेटस कैसे चेक करें

  • इसके लिए आपको सबसे पहले दिए गए लिंक से योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • वहा होम पेज पर आपको scheme application वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
bihar cycle yojana
bihar cycle yojana
  • फिर नए पेज पर आपको check scheme application status वाला ऑप्शन मिलेगा, जिस पर आपको क्लिक करना होगा।
bihar cycle yojana status check
bihar cycle yojana status check
  • फिर यहां आपको अपना रजिस्ट्रेशन नंबर भरना होगा और show वाले बटन पर क्लिक करना होगा।
  • फिर आपके सामने अपने आवेदन का स्टेटस पता चल जाएगा।
आधिकारिक वेबसाइट यहां क्लिक करें
आवेदन करेयहां क्लिक करें
स्टेटस चेक करेयहां क्लिक करें
संपर्क करें यहां क्लिक करें

बिहार अंतर्जातीय विवाह प्रोत्साहन योजना 

FAQ

बिहार फ्री साइकिल योजना क्या है?

इस योजना के तहत बिहार के मजदूरों को साइकिल खरीदने के लिए सरकार की तरफ से 3,500 रूपए की आर्थिक सहायता मिलेगी।

Join whatsapp channel Join Now
Join Telegram group Join Now
Join Facebook Page Join Now

बिहार फ्री साइकिल योजना के क्या लाभ है?

इस योजना से पहले जो श्रमिक दूर दूर से पैदल, कार्यस्थल पर आना पड़ता था, उन्हे थोड़ी राहत मिलेगी और इसके अलावा वे कम थकेंगे और अधिक ऊर्जावान होकर काम करेंगे।

बिहार फ्री साइकिल योजना में कौन आवेदन कर सकता है?

इस योजना में केवल वे मजदूर आवेदन कर सकते है जिन्हे बिहार लेबर कार्ड की सदस्यता लिए हुए कम से कम 1 साल हो गया हो।

Leave a Comment