मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना क्या है | Bihar Mukhyamantri Kanya Utthan Yojana 2024 @ edudbt.bih.nic.in

मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना(Bihar Mukhyamantri Kanya Utthan Yojana) क्या है, आवेदन कैसे करें, उद्देश्य, लाभ, लाभार्थी, योग्यता, दस्तावेज, आधिकारिक वेबसाइट, हेल्पलाइन नंबर | how to apply, motive, benefits, beneficiary, qualification, documents, official website, helpline number

केंद्र और राज्य सरकारें समय समय पर देश की महिलाओ और बेटियों के उद्धार और उन्हे अपने पैरों पर खड़ा करने के लिए कई योजनाएं शुरू करती हैं मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना इसी उद्देश्य से बिहार राज्य सरकार द्वारा शुरू की गई है। जिसका उद्देश्य लड़कियों के जीवन स्तर को ऊंचा उठाना है।

राज्य की सभी छात्राओं को उच्च और अच्छी शिक्षा देने के लिए यह योजना शुरू की गई है। मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के तहत राज्य सरकार लड़कियों को 12वी और स्नातक तक की पढ़ाई पूरी करने के बाद आगे की पढ़ाई करने के लिए आर्थिक सहायता राशि देगी। और इसके तहत प्रोत्साहन राशि के रूप में 50 हजार रूपए दिए जायेंगे। राजस्थान मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा छात्रवृत्ति योजना

Join whatsapp channel Join Now
Join Telegram group Join Now
Join Facebook Page Join Now

Mukhyamantri Kanya Utthan Yojana in Hindi

Contents

Bihar Mukhyamantri Kanya Utthan Yojana
Bihar Mukhyamantri Kanya Utthan Yojana
योजना का नाममुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना
राज्यबिहार
विभागमहिला कल्याण विभाग
उद्देश्यबिहार की छात्राओं को सशक्त करना
लाभछात्राओं को 50,000 रूपए की प्रोत्साहन राशि मिलेगी
लाभार्थीराज्य की छात्राएं
आवेदन कैसे करे ऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइट http://edudbt.bih.nic.in/

Mukhyamantri Kanya Utthan Yojana Bihar के उद्देश्य

इस योजना का मुख्य उद्देश्य लड़कियों को उच्च शिक्षा के लिए प्रोत्साहित करना, आत्मनिर्भर बनाना, कन्या भ्रूण हत्या रोकना, लिंगानुपात को सुधारना और बाल विवाह को समाप्त करना है। जिसके तहत राज्य सरकार की तरफ से बालिकाओं को कक्षा 12वी और स्नातक तक की पढ़ाई पूरी करने के बाद आगे की पढ़ाई के लिए आर्थिक सहायता राशि दी जाएगी।

Bihar Mukhyamantri Kanya Utthan Yojana के तथ्य

  • इस योजना के तहत बालिकाओं को उनके जन्म से लेकर कॉलेज की डिग्री मिलने तक कई किश्तों में आर्थिक धन राशि मिलेगी।
  • इस योजना का लाभ एक परिवार की केवल 2 बेटियां ही उठा सकती है।
  • इस योजना के तहत बिहार राज्य सरकार द्वारा लगभग 300 करोड़ रुपए का बजट निर्धारित किया गया है।

मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के लाभ(CM Kanya Utthan Yojana Benefits)

  • इस योजना के तहत लगभग 50,000 रूपए की धनराशि स्नातक डिग्री प्राप्त करने तक राज्य की बालिकाओं की मिलेगी।
  • योजना के तहत कन्याओं को उनके जन्म से लेकर स्नातक करने तक किश्तों में राशि दी जाएगी।
  • इस योजना के तहत राज्य की लगभग 1.50 करोड़ छात्राएं लाभ ले सकती है।
  • इस योजना के तहत बालिकाओं को ड्रेस और सेनिटरी नेपकिन के लिए भी धनराशि मिलेगी।
  • इस योजना से राज्य की बालिकाएं शिक्षित होंगी जिससे बाल विवाह में रोक लगेगी और बालिकाएं सशक्त होंगी।
  • इस योजना का बजट सरकार द्वारा लगभग 300 करोड़ रखा गया है।
  • इस योजना से राज्य की बालिकाओं उच्च शिक्षा मिलने से उनका भविष्य सुधरेगा और वे अपने पैरों पर खड़ी हो सकेगी। सरकार दे रही बंजर पड़े खेतों से पैसे कमाने का मौका

स्नातक कन्या उत्थान योजना की धनराशि का विवरण

सेनेटरी नेपकिन के लिए300 रूपए
यूनिफॉर्म के लिए 1 से 2 वर्ष की आयु में 600 रूपए
3 से 5 साल की आयु तक700 रूपए
6 से 8 साल की आयु तक 1000 रूपए
9 से 12 साल की आयु तक1500 रूपए

मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के लिए योग्यता/पात्रता(Mukhyamantri Kanya Utthan Yojana Eligibility)

  • आवेदक बालिका केवल बिहार राज्य की ही हो
  • आवेदक बालिका का बैंक अकाउंट आधार कार्ड से लिंक होना चाइए।
  • इस योजना का लाभ किसी भी जाति या धर्म की बालिकाएं उठा सकती है।
  • योजना के तहत एक परिवार की केवल 2 बालिकाओं को ही लाभ मिल सकता है।
  • विवाहित बालिका इस योजना के लाभ की पात्र नहीं होगी।

मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के लिए जरूरी दस्तावेज(Kanya Utthan Yojana Documents Required)

  • आधार कार्ड
  • बैंक खाता पासबुक
  • मूल निवास प्रमाण पत्र
  • कक्षा 10 की मार्कशीट/अंकतालिका
  • स्नातक की मार्कशीट/अंकतालिका
  • मोबाइल नंबर
  • आय प्रमाण पत्र
  • बालिका की ईमेल आईडी Rajasthan Free Tablet Yojana 

बिहार मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना में आवेदन करने के लिए कुछ जरूरी निर्देश

  • योजना के तहत आवेदन करने के लिए आवेदक की फोटो का साइज 50kb से कम होना चाइए और आकार 200×230 px होना चाहिए।
  • आवेदक के हस्ताक्षर 20kb से कम होना चाइए और आकार 140×60 px होना चाहिए।
  • आधार कार्ड की ब्लैक एंड व्हाइट स्कैन्ड पीडीएफ फ़ाइल ही अपलोड करनी है जिसका साइज 500kb होना चाहिए।
  • निवास प्रमाण पत्र भी ब्लैक एंड व्हाइट स्कैन्ड पीडीएफ फ़ाइल ही अपलोड करनी है जिसका साइज 500kb होना चाहिए।
  • ग्रेजुएशन सर्टिफिकेट भी ब्लैक एंड व्हाइट स्कैन्ड पीडीएफ फ़ाइल ही अपलोड करनी है जिसका साइज 500kb होना चाहिए।
  • आवेदन को सेव ड्राफ्ट भी किया जा सकता है।
  • आवेदन को सबमिट करने से पहले अच्छे से जांच ले क्योंकि सबमिट करने के बाद कोई संशोधन नहीं हो सकता है।

मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना रजिस्ट्रेशन (Mukhyamantri Kanya Utthan Yojana Registration)

  • इस योजना में पंजीकरण करने के लिए आपको सबसे पहले दिए गए लिंक से ekalyan पोर्टल पर जाना होगा।
  • वहा होम पेज पर आपको पंजीकरण करने के लिए यहां क्लिक करें वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
e kalyan portal
e kalyan portal
  • फिर नए पेज पर आपको सारे दिशा निर्देशों को पढ़ना है और चारों चेक बॉक्स को टिक करना है, फिर अंत में आपको continue वाले बटन पर क्लिक करना है।
cm kanya utthan yojana form fill steps
cm kanya utthan yojana form fill steps
  • फिर नए पेज पर आपको रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरना होगा, जिसमे आपको सबसे पहले अपना नाम, पिता का नाम, कैटेगरी, जिला और ब्लॉक भरना होगा।
  • फिर आपको आपके आधार कार्ड वाला नाम, लिंग, आधार कार्ड नंबर और आधार कार्ड पर लिखी हुई जन्म की तारीख भरनी है और Verify Aadhar वाले बटन पर क्लिक करना है।
cm kanya utthan yojana online apply
cm kanya utthan yojana online apply
  • फिर आपको मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी को ओटीपी द्वारा वेरिफाई करना होगा। फिर आपको अपने बैंक खाते की जानकारी जैसे एकाउंट नंबर और IFSC CODE आदि भरना होगा।
cm kanya utthan yojana register
cm kanya utthan yojana register
  • और आपको डोमिसाइल/रेजिडेंशियल सर्टिफिकेट का साल और नंबर आदि देना होगा।
  • फिर आपको अपना एक पासवर्ड बनाना होगा और फिर captcha कोड भर के Register वाले बटन पर क्लिक करना होगा।
  • आपके मोबाइल नंबर और ईमेल पर एक यूजर आईडी मिलेगा जिसे आपको संभाल कर रखना होगा। राजस्थान मुख्यमंत्री कृषक साथी योजना

मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना Apply Online(Mukhyamantri Kanya Utthan Yojana Online Apply)

  • इसके लिए आपको सबसे पहले दिए गए लिंक से ekalyan bihar के आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • फिर आपको लॉगिन करने के लिए यहां क्लिक करें वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
mukhyamantri kanya utthan yojana login
mukhyamantri kanya utthan yojana login
  • फिर नए पेज पर आपको आपका यूजर आईडी, पासवर्ड और captcha भरना होगा और login वाले बटन पर क्लिक करना होगा।
kanya utthan personal information
kanya utthan personal information
  • फिर नए पेज पर आपको फॉर्म भरना है जिसमे आपको व्यक्तिगत जानकारी वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • फिर आपको नए पेज पर फॉर्म मिलेगा जिसमे आपको अपना नाम, अपने माता पिता का नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल, आधार कार्ड नंबर, कॉलेज की जानकारी, स्कूल की जानकारी, बैंक खाते की जानकारी, कॉलेज का एनरोलमेंट नंबर और रेजिडेंशियल सर्टिफिकेट नंबर आदि भरना होगा और आगे वाले बटन पर क्लिक करना होगा।
kanya utthan personal information form
kanya utthan personal information form
  • फिर नए पेज पर आपको अपनी फोटो और हस्ताक्षर अपलोड करने होंगे और आगे वाले बटन पर क्लिक करना होगा।
kanya utthan personal information form submit
  • फिर आपको कुछ दस्तावेज जैसे आधार कार्ड, मूल निवास प्रमाण पत्र, बैंक पासबुक की पहले पेज और स्नातक की अंक तालिका आदि अपलोड करना है और Close वाले बटन पर क्लिक करना है।
kanya utthan upload photo
kanya utthan upload photo
  • फिर आपको वापस आवेदन वाले पेज पर आना है और update Final Year Subjest and Roll number वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।
kanya utthan upload documents
  • फिर नए पेज पर आपको नए पेज पर अपने आखरी साल का मुख्य विषय और रोल नंबर भरना है तथा फाइनल ईयर का एडमिट कार्ड भी अपलोड करना है और save तथा ok पर क्लिक करना है।
kanya utthan final year details
kanya utthan final year details
  • फिर होम पर क्लिक करके आपको आवेदन पत्र को अंतिम रूप दे वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • फिर आपको आवेदन का प्रिव्यू देखकर चेक कर लेना है।
kanya utthan yojana final submit
kanya utthan yojana final submit
  • अंत में यदि सब सही है तो फिर आपको Final Submit वाले बटन पर क्लिक करके Yes पर क्लिक करना है।
  • इस प्रकार से आपने इस योजना में आवेदन कर दिया है। राजस्थान स्कॉलरशिप योजना

मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना का स्टेटस कैसे चेक करें(How to Check Mukhyamantri Kanya Utthan Yojana Status)

  • इसके लिए आपको दिए गए लिंक से Mukhyamantri Kanya Utthan Yojana Bihar Official Website पर जाना होगा।
  • फिर आपको होम पेज पर ही view Application Status of Student में Click here to view वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
mukhyamantri kanya utthan yojana status check
mukhyamantri kanya utthan yojana status check
  • फिर आपको नए पेज पर आपको अपने आधार नंबर या अकाउंट नंबर सिलेक्ट करके उसके नंबर को भरना है और Search बटन पर क्लिक करना है।
  • फिर आपको आपके आवेदन का स्टेटस पता चल जाएगा।

मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना लिस्ट कैसे देखे (Kanya Utthan Yojana list me Name Kaise Dekhe)

  • इसके लिए आपको दिए गए लिंक से योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • वहा पर आपको Application Count में Click here to view वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • फिर नए पेज पर आपको सारी यूनिवर्सिटी के नाम मिलेंगे, और किसी भी यूनिवर्सिटी के नाम पर क्लिक करके आप इसे जुड़े सारे कॉलेज की लिस्ट देख पायेंगे।
mukhyamantri kanya utthan yojana application list
mukhyamantri kanya utthan yojana application list

मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना forget user ID and password

  • इस योजना के तहत अपने यूजर आईडी और पासवर्ड को भूल जाए तो वापस पाने के लिए आपको सबसे पहले दिए गए लिंक से योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • फिर आपको होम पेज पर ही Forget user ID and password वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • और नए पेज पर आप दो तरीके(जन्म तारीख से और मोबाइल नंबर) से अपना पासवर्ड और यूजर आईडी प्राप्त कर सकते है।
kanya utthan yojana Forgot User Id and Password
kanya utthan yojana Forgot User Id and Password
  • फिर अगर अपने date of birth चुना है तो आपको अपना नाम, आधार कार्ड नंबर और जन्म की तारीख भरनी होगी और View वाले बटन पर क्लिक करना होगा।
  • और आपको यूजर आईडी और पासवर्ड मिल जाएगा।
  • फिर अगर आपने Mobile number चुना है तो आपको अपना नाम, आधार कार्ड नंबर और मोबाइल नंबर भरना होगा और View वाले बटन पर क्लिक करना होगा।
  • और आपको आपका यूजर आईडी और पासवर्ड मिल जाएगा।

मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना status कैसे देखें(Mukhyamantri Kanya Utthan Yojana Payment Status)

इस योजना के तहत भुगतान की जानकारी देखने के लिए निम्न स्टेप्स को फॉलो करना होगा:

  • इसके लिए आपको सबसे पहले दिए गए लिंक से योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • फिर आपको होम पेज पर ही Payment Done Information वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
mukhyamantri kanya utthan yojana payment done
  • फिर नए पेज पर आपको अपनी यूनिवर्सिटी चुननी होगी और अपने नाम के पहले 3 अक्षर(अंग्रजी में) भरने होंगे।
  • फिर आपको view वाले बटन पर क्लिक करना होगा।
  • इस प्रकार से आपको भुगतान की जानकारी मिल जाएगी। राजस्थान कौशल विकास योजना ऑनलाइन फॉर्म

मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना की तकनीकी समस्या के लिए हेल्पलाइन नंबर(Mukhyamantri Kanya Utthan Yojana Helpline Number)

इस योजना में फॉर्म भरते समय या अन्य किसी भी प्रकार की तकनीकी सहायता नंबर प्राप्त करने के लिए आपको निम्न स्टेप्स को फॉलो करना होगा:

  • इसके लिए आपको सबसे पहले दिए गए लिंक से योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • फिर आपको होम पेज पर ही आवेदन पत्र भरने में किसी तकनीकी समस्या के मामले में वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।
mukhyamantri kanya utthan yojana helpline nnumber
mukhyamantri kanya utthan yojana helpline nnumber
  • फिर नए पेज पर आपको सारे अधिकारियों के मोबाइल नंबर मिल जायेंगे।
  • आप उनसे कॉल पर संपर्क करे अपनी समस्या बता सकते है।
राज कुमार+91-9534547098
कुमार इंद्रजीत+91-8986294256
ईमेलdbtbiharapphelp@gmail.com

Mukhyamantri Kanya Utthan Yojana Madhyamik+2 के बारे में कुछ खबरें

55 कॉलेजों की 3064 छात्राओं को मिलेगी राशि

Join whatsapp channel Join Now
Join Telegram group Join Now
Join Facebook Page Join Now

बिहार के 55 कॉलेजों के नाम इस योजना से जोड़े गए है जिसके अंतर्गत 3064 छात्राओं को कन्या उत्थान योजना की राशि दी जाएगी। इसमें 55 कॉलेजों के 663 कोर्सेज को मान्यता दी गई है मधेपुरा के 60 और ललित नारायण मिथिला यूनिवर्सिटी के 74 कॉलेजों के नाम जुड़े है।

कन्या उत्थान योजना के लिए नया पोर्टल तैयार

इस योजना के लिए एक नया पोर्टल तैयार किया गया है जिस पर केवल अप्रैल 2021 के बाद पास हुए छात्राओं को आवेदन करना है

मुज्जफरपुर सहित 5 जिलों की 6558 ग्रेजुएट बालिकाओं को 50 हजार रूपए के हिसाब से यानी कुल 32.79 करोड़ रुपए मिलेंगे इसमें वैशाली, पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण और सीतामढ़ी जिले की छात्राएं है जिन्होंने 2021 के बाद स्नातक पास किया है।

डुप्लीकेट एंट्री होने पर क्या होगा

नए पोर्टल पर कई दर्जन छात्राओं की डुप्लीकेट एंट्री हो गई है यानी किसी छात्र के 2 रजिस्ट्रेशन नंबर है और किसी के एक ही रजिस्ट्रेशन नंबर पर दो छात्राओं का नाम है इसलिए इस संबंध में संबंधित कॉलेज के पत्र से छात्रा से संबंधित डॉक्यूमेंट लाने को बोला जाएगा और गलती नही सुधारी जाने पर छात्रा आवेदन नहीं कर सकती है।

3 सत्र में लगभग 20803 छात्राओं को हुआ भुगतान

इस योजना की शुरुआत में 25 हजार रूपए की प्रोत्साहन राशि दी जाती थी पर इस दौरान बिहार यूनिवर्सिटी से तीन सत्र में स्नातक में करीब 50 हजार छात्राओ ने आवेदन किया है इसमें अभी तक 20803 छात्राओं को भुगतान किया जा चुका है और 30 हजार आवेदन अभी पेंडिंग है।

मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना official websiteयहां क्लिक करें
Mukhyamantri Kanya Utthan Yojana Registration यहां क्लिक करें
मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना apply online 2023 यहां क्लिक करें
मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना listयहां क्लिक करें
मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना statusयहां क्लिक करें
Mukhyamantri Kanya Utthan Yojana Payment Statusयहां क्लिक करें
Mukhyamantri Kanya Utthan Yojana Forgot ID और पासवर्डयहां क्लिक करें
Mukhyamantri Kanya Utthan Yojana Helpline number यहां क्लिक करें

बालिका दूरस्थ शिक्षा योजना

FAQ

मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना किस राज्य ने शुरू की है?

यह योजना बिहार राज्य सरकार द्वारा वहा की छात्राओं के लिए शुरू की गई है।

मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना में आवेदन कब शुरू हो रहे है?

इस योजना के अंतर्गत आवेदन 3 दिसंबर को शुरू हो चुके है।

मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना में छात्राएं लिस्ट में नाम केसे देखे?

इस योजना में लाभार्थी छात्राएं लिस्ट में अपना नाम आधिकारिक वेबसाइट पर जा के देख सकते है जिसे जानने के लिए आप ये आर्टिकल पूरे पढ़े।

मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना किन छात्राओं के लिए है?

यह योजना बिहार की स्नातक डिग्री ले चुकी छात्राओं के लिए है इसके अंतर्गत छात्राओं को उच्च शिक्षा के लिए 50 हजार रूपए तक की सहायता दी जाएगी।

Kanya Utthan Yojana Kya Hai?

बिहार की बालिकाओं को सशक्त करने और इसके लिए उन्हें शिक्षित करने के लिए शुरू की गई यह एक स्कॉलरशिप या वित्तीय सहायता योजना है। इसके तहत बालिका को स्कूल और कॉलेज पूरी करने तक हर क्लास में कुछ वित्तीय सहायता मिलेगी।

मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना का पैसा कब मिलेगा?

इस योजना में आवेदन करने के लगभग 2 या 3 महीने तक पैसे मिल जायेंगे। ये पैसे सीधे लाभार्थी के खाते में ट्रांसफर होंगे।

कन्या उत्थान योजना का लास्ट डेट कब तक है?

इस योजना में आवेदन करने की आखरी तारीख 15 अगस्त 2023 रखी गई है।

मुख्यमंत्री कन्या उत्थान के लिए कौन पात्र है?

इस योजना के लिए निम्न पत्रताये है:
1. केवल बिहार राज्य की बालिका लाभ ले सकते है।
2. किसी भी धर्म या जाति की महिला आवेदन कर सकती है।
3. योजना के तहत एक परिवार की केवल 2 बेटियां ही आवेदन कर सकती है।
4. विवाहित बालिका लाभ नहीं ले सकती है।

कन्या उत्थान का फॉर्म कैसे भरा जाता है?

इस योजना के फॉर्म भरने के लिए आपको सबसे पहले आपको दिए गए लिंक से (medhasoft.bih.nic.in) ekalyan bihar के पोर्टल पर जाना होगा और वहा पर रजिस्टर करना होगा। और आवेदन करने के लिए आपको लॉगिन करना होगा।

कन्या उत्थान का लिस्ट कैसे चेक करे?

इस योजना में लाभार्थियों की लिस्ट चेक करने के लिए आपको होम पेज Application count वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। फिर नए पेज पर आपको अपनी यूनिवर्सिटी सिलेक्ट करनी होगी और फिर आपको आपके कॉलेज के नाम के सामने दिए गए नंबर को क्लिक करना होगा।

क्या स्नातक पास शादीशुदा महिला को भी मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना का लाभ मिलेगा?

इस योजना के तहत आदि आप स्नातक के आखिरी साल में है या आपकी स्नातक पूरी हो चुकी है और आप शादीशुदा है तो आप लाभ ले सकती है। और आपको लाभ के 50 हजार रूपए मिलेंगे।

Leave a Comment