बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना(Bihar Student Credit Card Yojana) 2023, क्या है, आवेदन कैसे करें, उद्देश्य, लाभ, लाभार्थी, योग्यता, दस्तावेज, आधिकारिक वेबसाइट, हेल्पलाइन नंबर | bihar student credit card yojana 2023, how to apply, motive, benefits, beneficiary, qualification, documents, official website, helpline number
यह योजना बिहार राज्य सरकार द्वारा शुरू की गई है। बिहार में शिक्षा की कमी से वहा उचित विकास नहीं हो पा रहा है और छात्र छात्राएं उच्च शिक्षा से वंचित हो रहे है। और अच्छी शिक्षा नही मिलने से उन्हे अपने पसंद की नौकरी या काम नही मिल पाता है। इसी को देखते हुए बिहार राज्य सरकार द्वारा स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना शुरू की गई है।
इस योजना के अंतर्गत बिहार राज्य के वे छात्र छात्राएं जिन्होंने कक्षा 12वी पास की है और वे कॉलेज की उच्च शिक्षा लेना चाहते है उन्हे राज्य सरकार द्वारा 4 लाख रुपए तक का लोन राज्य सरकार की ओर से दिया जाएगा, जिसका उन्हे किसी प्रकार का कोई ब्याज भी नही देना होगा। मेरा बिल मेरा अधिकार योजना
Student Credit Card Bihar Detail in Hindi
Contents
- 1 Student Credit Card Bihar Detail in Hindi
- 1.1 बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के उद्देश्य(Bihar Student Credit Card Yojana Motive in Hindi)
- 1.2 बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के तथ्य और लाभ(Bihar Student Credit Card Yojana Benefits)
- 1.3 बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के लिए पात्रता(MNSSBY Bihar Student Credit Card Eligibility Criteria)
- 1.4 बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के दस्तावेज(Bihar Student Credit Card Yojana Documents Required)
- 1.5 स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना कोर्स लिस्ट(Bihar Student Credit Card Yojana Course List)
- 1.6 बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना में रजिस्ट्रेशन कैसे करें(Bihar Student Credit Card Yojana Online Registration)
- 1.7 बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें(Bihar Student Credit Card Online Apply )
- 1.8 बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना ऑफलाइन फॉर्म कैसे भरें(Bihar Student Credit Card Yojana Offline Apply)
- 1.9 बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना का एप्लीकेशन स्टेटस कैसे देखें(Bihar Student Credit Card Yojana Check Status)
- 1.10 बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना में अपना फीडबैक या शिकायत कैसे दर्ज करे(Bihar Student Credit Card Yojana Feedback in Hindi)
- 1.11 बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के तहत आने वाले कॉलेजों की लिस्ट(Bihar Student Credit Card College List Check)
- 1.12 बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना फॉर्म कैसे डाउनलोड करें
- 1.13 बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना ऐप डाउनलोड कैसे करें(Bihar Student Credit Card App)
- 1.14 बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड हेल्पलाइन नंबर(Bihar Student Credit Card Yojana Contact Number)
- 1.15 स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना खबरें
- 2 FAQ
- 2.0.1 बिहार स्टूडेंट कार्ड पर कितना ब्याज लगता है?
- 2.0.2 बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड पर कितना लोन मिलता है?
- 2.0.3 स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना किस राज्य ने शुरू की है?
- 2.0.4 स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड में कितना पैसा मिलता है?
- 2.0.5 स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड बिहार के लिए कौन पात्र है?
- 2.0.6 क्रेडिट कार्ड कितने दिन में आ जाता है?
- 2.0.7 बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड पर कितना ब्याज लगता है?
योजना का नाम | बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना |
शुरू की | बिहार राज्य सरकार द्वारा |
कब शुरू हुई | 2 अक्टूबर 2016 |
उद्देश्य | राज्य के छात्र छात्राओं को उच्च शिक्षा के लिए लोन देना |
लाभ | 4,00000 रूपए तक का लोन |
विभाग | शिक्षा विभाग |
लाभार्थी | राज्य के छात्र-छात्राएं |
आधिकारिक वेबसाइट | https://www.7nishchay-yuvaupmission.bihar.gov.in/ |
टोल फ्री नंबर | 1800 3456 444 |
बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के उद्देश्य(Bihar Student Credit Card Yojana Motive in Hindi)
बिहार राज्य सरकार बिहार का GER राष्ट्रीय औसत के बराबर करते हुए 30% तक की वृद्धि करने के लिए सभी जरूरी कदम उठा रही है, ताकि शिक्षा के क्षेत्र में राज्य का विकास हो पाए। इसलिए आर्थिक कारणों से उच्च शिक्षा प्राप्त करने से वंचित छात्रों को आर्थिक रूप से सहायता देने के उद्देश्य से राज्य सरकार के सुशासन के कार्यक्रम 2015-20 के तहत बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना शुरू की गई थी। सुकन्या समृद्धि योजना क्या है और इसके क्या फायदे हैं
बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के तथ्य और लाभ(Bihar Student Credit Card Yojana Benefits)
- योजना के तहत छात्र छात्राओं को 12वी कक्षा के बाद उच्च शिक्षा लेने के लिए लाभ मिल सकता है।
- योजना के लाभार्थी छात्र छात्राओं को 4 लाख रुपए तक का लोन मिल सकता है, जिस पर कोई ब्याज नही देना पड़ेगा।
- इस योजना से विद्यार्थी अपनी पढ़ाई की बुनियादी जरूरतें जैसे कोचिग फीस, कॉलेज फीस, लैपटॉप फीस और किताबे आदि की फीस चुका सकते है|
- दिव्यांग छात्र छात्राओं को योजना के तहत विशेष छूट दी जाएगी।
- इस योजना में जितने विद्यार्थी लाभ लेने के इच्छुक होंगे, उतने विद्यार्थियों को इसका लाभ दिया जाएगा।
- लाभार्थी पढ़ाई बीच में छोड़ देता है तो छोड़ने के समय से उनके ऋण की शेष राशि संस्था को या विद्यार्थी को उपलब्ध नहीं कराई जाएगी। मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना क्या है
बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के लिए पात्रता(MNSSBY Bihar Student Credit Card Eligibility Criteria)
- बिहार राज्य के वे छात्र जो बिहार राज्य या सीमावर्ती राज्यों से 12वी कक्षा पास कर चुके है उन्हे उच्च शिक्षा के लिए ऋण दिया जाएगा।
- ऋण उच्च शिक्षा के सामान्य पाठ्यक्रमों, अलग व्यवसायिक और तकनीकी शिक्षा के लिए भी मिलेगा।
- आवेदक विद्यार्थी के हॉस्टल में रहने की स्थिति में आवेदक के कॉलेज में फीस की सुविधा भी दी जाएगी और महंगाई के आधार पर रहने और जीवन यापन के दर में जरूरत के अनुसार शिक्षा विभाग द्वारा वृद्धि की जाएगी।
- योजना में आवेदन करते समय आवेदक की आयु 25 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए।
- योजना के तहत विद्यार्थी को शिक्षा ऋण की अगली किश्त उनके संबंधित कॉलेज में पढ़ते रहने की स्थिति में ही उपलब्ध कराई जाएगी। मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना क्या है
बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के दस्तावेज(Bihar Student Credit Card Yojana Documents Required)
- आवेदक और सह आवेदक का आधार कार्ड।
- मैट्रिक, +2 या अंतिम सफल परीक्षा का अंक पत्र या प्रमाण पत्र।
- प्राप्त छात्रवृत्ति, निशुल्क शिक्षा संबंधी प्रमाण पत्र
- आवेदक के बैंक पासबुक की फोटोकॉपी।
- संस्थान में रजिस्ट्रेशन करने का फॉर्म।
- संस्थान से मिली शुल्क की रशीद।
- आवेदक और माता पिता किसी का 2 पासपोर्ट साइज फोटो।
- मूल निवास प्रमाण पत्र, वोटर आईडी, बिजली बिल फोटो, टेलीफोन बिल की फोटोकॉपी।
स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना कोर्स लिस्ट(Bihar Student Credit Card Yojana Course List)
- BA/B.Sc/B.Com.(all subjects)
- MA./M.Sc./M.Com(all subjects)
- Aalim
- Shashtri
- B.C.A.
- M.C.A.
- B.Sc. (information technology/Computer application/computer science)
- B.Sc.(Agriculture)
- B.Sc.(library science)
- Bachelor of hotel management and catering technology (BHMCT)
- B. Tech/B.E.
- Hotel management and catering technology
- Hospital and hotel management
- Diploma in hotel management
- Bachelor in yoga
- B.Tech/B.E./B.Sc.
- MBBS
- B.Sc.
- Bachelor of Pharmacy
- Bachelor of veterinary medicine and surgery (B.V.M.S)
- Bachelor of Ayurveda, medicine and surgery
- Bachelor of Unani medicine and surgery (B.U.M.S)
- Bachelor of homeopathic medicine and surgery (B.H.M.S)
- Bachelor of dental surgery
- general nursing midwifery
- Bachelor of Physiotherapy
- Bachelor of Occupational Therapy
- Diploma in food, nutrition/dietetics
- Bachelor of mass communication/mass media/journalism
- B.Sc. in fashion technology/designing/Apparel designing/footwear designing
- Bachelor of architecture
- Bachelor of Physical Education
- M.Sc./M.Tech integrated course
- Diplom in food processing/food production
- Diploma in food and Beverage services
- B.A./B.Sc.-B.Ed.
- bachelor of business administration
- master of business administration
- Bachelor of Fine arts
- B.L./LLB
- Degree/diploma in aeronautical, pilot training, shipping
- Polytechnic पीएम दक्ष योजना क्या है, कोर्स लिस्ट
बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना में रजिस्ट्रेशन कैसे करें(Bihar Student Credit Card Yojana Online Registration)
- इसके लिए आपको सबसे पहले दिए गए लिंक से योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- फिर आपको होम पेज पर ही New Applicant Registration वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
- फिर आपको नए पेज पर आवेदक का पूरा नाम, ईमेल आईडी, आधार कार्ड नंबर और मोबाईल नंबर भरना होगा।
- फिर आपको Send OTP वाले बटन पर क्लिक करना होगा।
- फिर आपके मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी पर ओटीपी आयेंगे, जिनको आपको यहां भरना होगा।
- फिर आपको अपनी योजना यानी BSCC पर टिक करना होगा।
- फिर आपको Submit वाले बटन पर क्लिक करना होगा।
- इस प्रकार से आपने इस पोर्टल पर रजिस्टर कर लिया है।
- इस पोर्टल पर रजिस्टर करने के बाद आपके मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी पर यूजरनेम और पासवर्ड आएगा, जिसे आपको अच्छे से संभाल कर रखना होगा, ताकि आप लॉगिन कर सके।
बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें(Bihar Student Credit Card Online Apply )
- इसके तहत आपको सबसे पहले दिए गए लिंक से योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- फिर आपको होम पेज पर यूजरनेम और पासवर्ड भर कर captcha भरना होगा और Login वाले बटन पर क्लिक करना होगा।
- फिर आपको नए पेज पर अपना पासवर्ड बदलना होगा।
- इसके लिए आपको अपना पुराना पासवर्ड जो आपके मोबाइल पर आया था, वो भरना होगा, फिर आपको अपना नया पासवर्ड दो बार भरना होगा और submit बटन पर क्लिक करना होगा।
- अब आपको फिर से होम पेज पर जाकर अपने यूजर नेम और नए पासवर्ड से लॉगिन करना होगा।
- फिर यहां आपको अपनी शिक्षा से संबंधित जानकारी जैसे,10 वी कक्षा और 12 वी कक्षा का बोर्ड, रोल नंबर, रोल कोड, पास करने का साल, स्कूल का नाम, आदि भरना होगा।
- फिर आपको आपके परिवार की जानकारी जैसे आपका और आपके माता पिता का नाम, ईमेल आईडी, जन्म की तारीख, उम्र, लिंग, कैटेगरी, मैरिटल स्टेटस, मोबाइल और आधार नंबर आदि भरना होगा।
- फिर आपको आपके बैंक खाते की जानकारी जैसे अकाउंट नंबर, बैंक का नाम, ब्रांच का नाम, आईएफएससी कोड आदि भरना होगा।
- फिर आपको अपने परमानेंट और रेजिडेंशियल पते की जानकारी देनी होगी, जिसमे आपको अपना एरिया, मकान नंबर, जिला, गांव, तहसील, पिनकोड और राज्य आदि भरना होगा।
- और फिर आपको Submit वाले बटन पर क्लिक करना होगा।
- फिर आपको एप्लीकेंट/आवेदक की पर्सनल जानकारी जैसे पैन कार्ड नंबर, उसकी क्वालिफिकेशन और मोबाइल नंबर आदि भरना होगा।
- फिर आपको Co Applicant की सारी जानकारी देनी होगी, जिसमे आपको जिसे कोप्लिकेंट बनाना है उसका पूरा नाम, माता पिता का नाम, ईमेल, मोबाइल नंबर, लिंग, जन्म तिथि, आधार नंबर, पैन कार्ड नंबर, बैंक खाते की जानकारी आदि भरना होगा।
- फिर आपको Next वाले बटन पर क्लिक करना होगा।
- फिर आपको अपने अभी के और स्थाई एड्रेस को तथा co-applicant के एड्रेस को भरना होगा और Save & Next वाले बटन पर क्लिक करना होगा।
- फिर आपको नए पेज पर co-applicant की आय की जानकारी देनी होगी और Save & Next वाले बटन पर क्लिक करना होगा।
- फिर आपको यहां नए पेज पर अपने कोर्स की सारी जानकारी देनी होगी, जैसे कोर्स का नाम, कॉलेज और यूनिवर्सिटी का नाम, एड्रेस, राज्य , जिला, पिनकोड, बैंक खाते की जानकारी आदि देनी होगी।
- फिर आपको अगले पेज पर अपने कोर्स की फीस, लोन की राशि जो आप चाहते हैं, जिला, राज्य और कैटेगरी भरनी है।
- फिर आपको रिपेमेंट वाले ऑप्शन को भरना है और Save और Next पर क्लिक करना है।
- फिर नए पेज पर आपको डिक्लेरेशन वाला ऑप्शन मिलेगा जिस में आपको सभी ऑप्शंस पर टिक करना है।
- फिर आपको Preview वाले बटन पर क्लिक करके अपने आवेदन का प्रिव्यू देख लेना है और चेक कर लेना है।
- फिर आपको Final Submit वाले बटन पर क्लिक करना होगा, और आपका फॉर्म आपके ईमेल आईडी पर भेज दिए जाएगा, जिसे आपको प्रिंट करवा लेना है।
बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना ऑफलाइन फॉर्म कैसे भरें(Bihar Student Credit Card Yojana Offline Apply)
- इसके लिए आपको सबसे पहले दिए गए लिंक से योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- फिर आपको होम पेज पर How to Apply वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
- फिर नए पेज पर आपको Bihar Student Credit Card Scheme Blank Form वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा और अपना फॉर्म डाउनलोड करना होगा।
- फिर आपको ये फॉर्म भरना होगा और सारे संबंधित दस्तावेज इसके साथ जोड़ने होंगे।
- फिर आपको इसकी एक कॉपी अपने कॉलेज या संस्था तथा एक कॉपी संबंधित विभाग में जमा करवानी होगी।
बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना का एप्लीकेशन स्टेटस कैसे देखें(Bihar Student Credit Card Yojana Check Status)
- सबसे पहले आपको दिए गए लिंक से योजना के आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- वहा होम पेज पर आपको Application Status वाले ऑप्शन का चयन करना होगा।
- फिर आपके सामने नया पेज खुलेगा।
- वहा आप अपने रजिस्ट्रेशन नंबर या आधार नंबर भर के तथा जन्म की तारीख आदि भर के अपने आवेदन का स्टेटस चेक कर सकते है।
बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना में अपना फीडबैक या शिकायत कैसे दर्ज करे(Bihar Student Credit Card Yojana Feedback in Hindi)
- सबसे पहले आपको दिए गए लिंक से योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- वहा आपको होम पेज पर ही Feedback and Grievance का विकल्प मिलेगा, जिस पर आपको क्लिक करना है।
- फिर आपके सामने नया पेज खुलेगा जिस पर आपको नाम, ईमेल, मोबाइल नंबर, जिला, अपनी शिकायत आदि भर के कैप्ट्चा भरना है और सबमिट बटन पर क्लिक करना है।
- इस तरह से अपने फीडबैक फॉर्म भर लिया है। पीएम स्वनिधि योजना में कैसे आवेदन करें
बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के तहत आने वाले कॉलेजों की लिस्ट(Bihar Student Credit Card College List Check)
- सबसे पहले आपको दिए गए लिंक से योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- वहा होम पेज पर आपको Approved List of College for BSCC का विकल्प दिखेगा जिस पर आपको क्लिक करना है।
- फिर नए पेज पर आपको इस योजना से जुड़े कॉलेजों की लिस्ट दिखाई देगी।
- वहा आप राज्य और जिले को चुन कर सर्च कर सकते है।
बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना फॉर्म कैसे डाउनलोड करें
- इसके लिए सबसे पहले आपको दिए गए लिंक से योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- फिर आपको How to apply वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
- फिर अगले पेज पर आपको course of BSCC और process of BSCC, user manual of BSCC, और इस योजना का ब्लैंक फॉर्म भी मिलेगा।
- उसे डाउनलोड करे, फिर उसे अच्छे से भर के अपलोड करें।
बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना ऐप डाउनलोड कैसे करें(Bihar Student Credit Card App)
- सबसे पहले आपको दिए गए लिंक से योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- वहा होम पेज पर आपको Download Mobile App का विकल्प मिलेगा, इस पर क्लिक करें।
- इससे आप गूगल प्लेस्टोर पर आ जायेंगे
- इस ऐप को आप वहा से इंस्टॉल करें इससे आप इस योजना में अपने मोबाइल से भी आवेदन कर सकते है और योजना संबंधित सारी जानकारी अपने मोबाइल पर ही प्राप्त कर सकते है।
बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड हेल्पलाइन नंबर(Bihar Student Credit Card Yojana Contact Number)
- इसके लिए आपको सबसे पहले दिए गए लिंक से योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- फिर आपको होम पेज पर ही Contact Us नाम वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
- फिर आपको नए पेज पर सभी जिलों मैनेजर के नाम, जिले, मोबाइल नंबर और एड्रेस मिलेंगे।
- इसके अलावा आप 18003456444 टोल फ्री नंबर पर भी फोन कर सकते है।
स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना खबरें
बिहार सरकार द्वारा आगे की पढ़ाई के लिए राज्य सरकार के तरफ से बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के तहत 4 लाख तक का ऋण दिया जाता है।
इसमें अब वैसे छात्र जिनकी पढ़ाई पूरी हो गई हो और अभी तक रोजगार नहीं मिला है, ऐसे में विभाग द्वारा यह निर्देश निकाला गया है कि वैसे छात्र बेरोजगार होने का शपथ पत्र विभाग को जमा करेंगे, जिससे उन्हें 6 महीने की और मोहलत दी जाएगी।
Bihar Student Credit Card Official Website | यहां क्लिक करें |
Bihar Student Credit Card Yojana Apply Online | यहां क्लिक करें |
Bihar Student Credit Card Yojana Form pdf Download | यहां क्लिक करें |
Bihar Student Credit Card Yojana Status Check | यहां क्लिक करें |
Bihar Student Credit Card Yojana Guidelines in Hindi | यहां क्लिक करें |
Bihar Student Credit Card Yojana Course Details in Hindi | यहां क्लिक करें |
Bihar Student Credit Card Yojana Feedback Form | यहां क्लिक करें |
Student Credit Card Helpline Number Bihar | यहां क्लिक करें, 1800 3456 444 |
Bihar Student Credit Card Yojana App | डाउनलोड करे |
पीएम मुद्रा योजना लोन कैसे ले सकते है
FAQ
बिहार स्टूडेंट कार्ड पर कितना ब्याज लगता है?
योजना के तहत लाभार्थी छात्र को 4% के सरल ब्याज पर ऋण मिलेगा और महिला, दिव्यांग तथा ट्रांसजेंडर को 1% के सरल ब्याज की दर से ऋण मिलेगा।
बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड पर कितना लोन मिलता है?
इस योजना का मुख्य उद्देश्य राज्य के युवाओं को रोजगार देने के लिए वित्तीय सहायता देना है जिसके तहत 4,00,000 रूपए तक की ब्याज मुक्त सहायता दी जाती है।
स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना किस राज्य ने शुरू की है?
यह योजना बिहार राज्य सरकार द्वारा शुरू की गई है।
स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड में कितना पैसा मिलता है?
इस योजना के तहत विद्यार्थी को को अधिकतम 4 लाख रुपए तक की वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी। इसके तहत आप स्नातक, BA, BSc आदि अन्य उच्च शिक्षा प्राप्त कर सकते है।
स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड बिहार के लिए कौन पात्र है?
इस योजना के तहत निम्न पात्र विद्यार्थियों को लाभ दिया जाएगा:
1. योजना के तहत केवल बिहार राज्य के 12 वी पास विद्यार्थी ही आवेदन कर सकते है।
2. आवेदक विद्यार्थी को केवल उच्च शिक्षा के लिए यह लाभ मिलेगा।
3. आवेदक विद्यार्थी की आयु आवेदन करते समय 25 साल से कम होनी चाहिए।
4. आवेदक को ऋण किश्त, उसके संबंधित कॉलेज में पढ़ते रहने की स्थिति में ही दी जाएगी।
क्रेडिट कार्ड कितने दिन में आ जाता है?
यह क्रेडिट कार्ड एक बार आपका आवेदन स्वीकृत हो जाता है, तो इसके 8 से 10 दिनों के अंदर आपको मिल जाता है।
बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड पर कितना ब्याज लगता है?
इस योजना के तहत लाभार्थी यदि छात्र है तो उसे 4% ब्याज देना होगा और यदि छात्र है तो उसे 1% ब्याज इस कार्ड पर देना होगा।