इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना 2024 | Indira Gandhi Smartphone Yojana Official Website

इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना(Indira Gandhi Smartphone Yojana) क्या है, आवेदन कैसे करें, उद्देश्य, लाभ, लाभार्थी, योग्यता, दस्तावेज, आधिकारिक वेबसाइट, हेल्पलाइन नंबर | Indira Gandhi Smartphone Yojana, how to apply, motive, benefits, beneficiary, qualification, documents, official website, helpline number

देश और राज्यों में कई ऐसी योजनाएं शुरू की जाती है, जिससे महिलाओ को सशक्त किया जा सके और उनका उत्थान हो सके। कई बार ऐसा होता ही सरकार कोई योजना शुरू करती है, लेकिन पात्र लाभार्थी को इसकी जानकारी नहीं होने या फिर सूचना नहीं मिलने से वो योजनाओं का लाभ नही ले पता है। इसी को ध्यान में रखते हुए राजस्थान राज्य सरकार ने इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना शुरू की है, जिसके तहत परिवार की महिला मुखिया को स्मार्टफोन मुफ्त दिया जाएगा।

राजस्थान के मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत जी ने 2022-23 की बजट घोषणा में चिरंजीवी परिवारों की महिला मुखिया को इंटरनेट युक्त फ्री स्मार्टफोन देने के लिए मुख्यमंत्री डिजिटल सेवा योजना की घोषणा की थी। लेकिन अब इस योजना का नाम बदलकर इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना(IGSY) कर दिया गया है। राज्य की सभी 1.35 करोड़ चिरंजीवी रजिस्टर्ड महिला मुखियाओं को लाभ मिलेगा, पर अभी पहले चरण में केवल 40 लाख महिलाओ को ही फ्री स्मार्टफोन दिया जाएगा। मुख्यमंत्री बाल गोपाल योजना क्या है

Join whatsapp channel Join Now
Join Telegram group Join Now
Join Facebook Page Join Now

Indira Gandhi Free Smartphone Yojana Rajasthan

Contents

Indira Gandhi Smartphone Yojana
Indira Gandhi Smartphone Yojana
योजना का नाम(IGSY)Indira Gandhi Free Smartphone Yojana Registration
राज्यराजस्थान
शुरू की मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जी द्वारा
उद्देश्यराज्य की महिलाओं को सक्षम करना और उन्हे डिजिटल साक्षर करना
लाभ1 स्मार्टफोन, 9 महीनो के फ्री इन्टरनेट के साथ
लाभार्थीराज्य की चिरंजीवी रजिस्टर्ड परिवारों की महिला मुखिया
स्मार्टफोन कब से मिलेंगे10 अगस्त 2023 से
आधिकारिक वेबसाइट https://department.rajasthan.gov.in/home/dptHome/1268

इंदिरा गांधी फ्री स्मार्टफोन योजना के उद्देश्य

इस योजना का मुख्य उद्देश्य राज्य की चिरंजीवी परिवारों की महिला मुखिया को स्मार्टफोन मय इंटरनेट कनेक्टिविटी देने है, जिससे महिलाए सशक्त होंगी और उन्हे घर बैठे ही राज्य की सारी योजनाओं और रोजगार की जानकारी मिल सकेगी।

Rajasthan Free Mobile Yojana के लाभ और विशेषताएं

  • इस योजना के तहत राज्य सरकार 10 अगस्त से घर की महिला मुखिया को फ्री स्मार्टफोन और सिम कार्ड देगी।
  • ये मोबाइल फोन सरकार द्वारा चलाए जा रहे शिविरो में दिए जाएंगे।
  • इसके लिए पहले चरण में 40 लाख महिलाओ को फोन बांटे जाएंगे।
  • इसके तहत सरकार केवल 6125 रूपए ही लाभार्थी की वॉलेट में डीबीटी के द्वारा पैसे भर कर मोबाइल देगी।
  • इसमें आपको 675 रूपए(लगभग 9 महीने तक का) डाटा पैक मिलेगा।
  • इस योजना के चलते 9वी या इससे ऊपर की कक्षा में पढ़ने वाली बालिका, कॉलेज स्टूडेंट, विधवा या एकल नारी और मनरेगा ग्रामीण के तहत 100 दिन कार्य करने वाली और इंदिरा गांधी रोजगार गारंटी योजना के तहत 50 दिन कार्य पूरा करने वाले परिवार की महिला मुखिया को ही लाभ मिलेगा।
  • इस योजना के तहत लाभार्थियो में में स्मार्टफोन से दूर दराज में पढ़ रही छात्राओं की सुरक्षा के साथ साथ सरकार द्वारा वंचित और कमजोर वर्ग के लिए चलाई जा रही योजनाओ के लाभ की जानकारी मिल सकेगी।
  • इसी के साथ छात्राओं और विधवा एकल नारी के विकास के लिए चलाई जा रही योजनाओ और रोजगार की जानकारी भी उन्हे घर बैठे मिल जाएगी।
  • इस योजना से माताओं, बहन/बेटियो को डिजिटली साक्षर किया जायगा।
  • इस योजना से वे अन्य योजनाओं का लाभ और बैंकिंग के सारे काम खुद से ही कर सकती है।

Indira Gandhi Free Smartphone Yojana के तथ्य

  • इस योजना के तहत कई टेलीकॉम कंपनियों जैसे Jio, Airtel, Vodafone और BSNL की सिम उपलब्ध होंगी, जिनमे से आप अपनी पसंद की सिम कार्ड कंपनी चुन सकेंगे।
  • योजना के लाभार्थियों की सूची DoIT&C द्वारा उपलब्ध करवाई जाएगी।
  • विभाग द्वारा उपलब्ध करवाई गई लाभार्थी सूची में पात्र लाभार्थी का नाम नहीं होने पर आप 181 पर कॉल कर के संपर्क कर सकते है और रजिस्टर करवा सकते है। मुख्यमंत्री निःशुल्क यूनिफॉर्म वितरण योजना 2023

इंदिरा गांधी फ्री स्मार्टफोन योजना की पात्रता/योग्यता(Indira Gandhi Smartphone Yojana Eligibility)

Rajasthan smartphone yojana के प्रथम चरण के लाभार्थियों की निम्न पात्रता हो सकती है

  • योजना के तहत सभी सरकारी स्कूलों की कक्षा 9 से 12 वी तक की बालिकाएं लाभ ले सकती है।
  • सभी सरकारी उच्च शिक्षण संस्थाओं जैसे कॉलेज/आईटीआई/पॉलीटेक्निक में पढ़ रही बालिकाएं लाभ ले सकती है।
  • राज्य की सभी विधवा/एकल नारी पेंशन प्राप्त कर रही महिलाएं लाभ ले सकती है।
  • महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी तहत 100 दिन(साल 2022 – 23) पूरे करने वाले परिवार की महिला मुखिया लाभ ले सकती है।
  • इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी तहत 50 दिन(साल 2022 – 23) पूरे करने वाले परिवार की महिला मुखिया लाभ ले सकती है।

इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना लाभार्थी सूची(Indira Gandhi Smartphone Yojana Check Status)

कुल लाभान्वित परिवार1713441
विधवा/एकलनारी(पेंशनर) लाभार्थी961023
नरेगा लाभान्वित(100 दिन 2022-23)102736
इंदिरा गांधी शहरी रोजगार (50 दिन 2022-23) लाभान्वित 51863
लाभान्वित छात्रा (महाविद्यालय-कला, वाणिज्य, विज्ञान) 96069
छात्रा (महाविद्यालय-संस्कृत) लाभान्वित 1633
छात्रा (महाविद्यालय-पॉलिटेक्निक) लाभान्वित744
छात्रा (महाविद्यालय-ITI) लाभान्वित 1920
9-12 कक्षा छात्रा (सरकारी विद्यालय) लाभान्वित 497453

इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना की पात्रता कैसे चेक करें(Indira Gandhi Smartphone Yojana Eligibility Check)

Smartphone Yojana Rajasthan के तहत लाभार्थी अपनी योग्यता/पात्रता की जांच जन सूचना पोर्टल पर अपने जन आधार कार्ड नंबर द्वारा कर सकते हैं

  • इसके लिए आपको सबसे पहले दिए गए लिंक से जन सूचना पोर्टल पर जाना होगा।
rajasthan jan suchana portal
rajasthan jan suchana portal
  • वहा होम पेज पर आपको उपर की तरफ इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना की पात्रता वाले बटन पर क्लिक करना है।
  • फिर अगले पेज पर आपको अपना जन आधार कार्ड और स्कीम सिलेक्ट करनी है।
इंदिरा गाँधी स्मार्टफोन योजना की पात्रता जाँचे
इंदिरा गाँधी स्मार्टफोन योजना की पात्रता जाँचे
  • फिर अंत में submit बटन पर क्लिक करना है। इससे आपको पात्रता का पता चल जाएगा।

इंदिरा गांधी फ्री मोबाइल वितरण योजना में शिविर से पहले की तैयारियां

  • जिला प्रशासन ही लाभार्थियों को संख्या को ध्यान में रखते हुए शिविरो की संख्या और उनके स्थान चुनेगा।
  • शिविरों के स्थान का चयन करते समय निम्न बातों का ध्यान रखा जाएगा:
    • निर्बाध इंटरनेट कनेक्टिविटी की सुविधा हो।
    • सुरक्षा और कानून व्यवस्था
    • पर्याप्त पार्किंग व्यवस्था
    • मानसून के देखते हुए पक्के भवन
    • शिविर भवनों में पर्याप्त कमरे उपलब्ध होना
    • शिविर के दौरान भवन में लगातार बिजली की व्यवस्था होना।
  • शिविर में काम आने वाले समान जैसे टेबल, कुर्सी, लैपटॉप, प्रिंटर, स्कैनर, पंखे, कूलर, स्टेशनरी आदि की व्यवस्था 5 अगस्त 2023 तक पूरी हो।
  • शिविर हेतु जिला कलेक्टर उपखंड और ब्लॉक अधिकारी प्रभारी अधिकारी के रूप में नियुक्त होंगे।
  • हर शिविर में देखरेख के लिए 10 से 12 अधिकारियों की ड्यूटी लगाई जाएगी।
  • शिविर शुरू होने के 2 दिन पहले शिविर के दौरान आने वाले लाभार्थियों की दिनांक अनुसार सूची तैयार की जाएगी।
  • ई संचार का उपयोग करके इनको sms द्वारा सूचित भी किया जाएगा। (rajssp.raj.nic.in) राजस्थान सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना 2023

इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना के दस्तावेज़(Indira Gandhi Free Smartphone Yojana Documents)

लाभार्थियों को उनकी पात्रता के अनुसार निम्न दस्तावेज लाने होंगे:

Join whatsapp channel Join Now
Join Telegram group Join Now
Join Facebook Page Join Now

स्कूलों, कॉलेजों, पॉलीटेक्निक, आईटीआई के छात्राओं के लिए दस्तावेज

  • जिन बालिकाओं की उम्र 18 साल से कम है उनके परिवार के चिरंजीवी परिवार के मुखिया का आधार कार्ड और स्वयं चिरंजीवी परिवार मुखिया का उपस्थित होना जरूरी है।
  • 9 वी से 12 वी तक की बालिकाओं को उनका आईडी और एनरोलमेंट नंबर कार्ड लाना होगा।
  • लाभार्थी का आधार कार्ड
  • पैन कार्ड(यदि हो तो)

एकल/विधवा नारी के लिए जरूरी दस्तावेज

  • एकल विधवा पेंशन प्राप्त कर रही महिला के पेंशन का PPO नंबर
  • पैन कार्ड
  • आधार कार्ड

महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी के तहत 100 दिन काम करने वाली महिला मुखिया के लिए दस्तावेज

  • जन आधार कार्ड
  • लाभार्थी आधार कार्ड
  • पैन कार्ड

इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी के तहत 100 दिन काम करने वाली महिला मुखिया के लिए दस्तावेज

  • जन आधार कार्ड
  • लाभार्थी का आधार कार्ड
  • पैन कार्ड

अगर लाभार्थी की आयु 18 साल से कम है तो ekyc SIM परिवार के मुखिया के नाम पर होगी तथा मोबाइल फोन भी चिरंजीवी परिवार के मुखिया के नाम पर होगा। इसके लिए आपको मोबाइल लेने के लिए परिवार की महिला मुखिया को साथ लाना होगा।

इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना पंजीकरण ऑनलाइन(Indira Gandhi Smartphone Yojana Online Registration)

योजना के सभी लाभार्थियों को इंटरनेट कनेक्टिविटी वाला स्मार्टफोन खरीदने के लिए e wallet/e voucher में डीबीटी द्वारा राशि ट्रांसफर की जाएगी। इसके लिए पंजीकृत महिला मुखिया को अपना एक अन्य मोबाइल नंबर भी साथ लाना होगा। मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना राजस्थान

इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना official website
इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना official website

शिविर में मोबाइल निम्न अनुसार जोन 1 से 6 तक, एक प्रोसेस के अनुसार वितरित किया जाएगा:

जोन – 1

  • यहां हेल्पडेस्क टीम द्वारा लाभार्थी के जन आधार कार्ड, रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर, आधार कार्ड और फोटो तथा अन्य ekyc वाले दस्तावेजों की जांच होगी।
  • लाभार्थी के फोन में जन आधार e wallet app डाउनलोड कर के अन्य जानकारी देना।

रजिस्ट्रेशन जोन – 2

  • IGSY Application द्वारा DoIT&C अधिकारी जोन 2 में हेल्पडेस्क पर लाभार्थी की पात्रता की जांच कर जन आधार e wallet kyc फॉर्म, TSP फॉर्म और फॉर्म 60 भरवाएंगे।

सिम जोन – 3

  • यहां लाभार्थी बहुत सारी टेलीकॉम कंपनियों में से ekyc के बाद अपनी पसंद की सिम और इंटरनेट डाटा प्लान चुन सकता है।
  • ekyc के लिए जिन लोगो की आयु 18 साल से कम है वे चिरंजीवी मुखिया को साथ लायेंगे और उनका आधार लायेंगे।

मोबाइल जोन – 4

  • लाभार्थी अधिकृत किसी भी डीलर से कोई भी फोन खरीद सकते है।
  • इसके लिए अधिकृत डीलर और सरकारी कर्मचारियों को लाभार्थी के मोबाइल का विवरण लेने के लिए कम से कम 6 डेस्क और 15 कुर्सियां होनी चाहिए।

डीबीटी जोन – 5

  • लाभार्थी द्वारा अपने पसंद का मोबाइल नंबर चुनने के बाद ekyc होगी। इसके बाद हर लाभार्थी का सरकारी कर्मचारी द्वारा लैपटॉप पर IGSY Application में नया मोबाइल नंबर enter किया जाएगा।
  • फिर लाभार्थी द्वारा चुने गए मोबाइल और सिम की जानकारी IGSY में एंट्री करना।
  • e wallet द्वारा लाभार्थी को डीबीटी करना।
  • अधिकारी इन लाभार्थियों की सारी जानकारी और दस्तावेज जिला प्रशासन को देंगे।
  • लाभार्थी द्वारा मोबाइल और इंटरनेट के लिए e wallet द्वारा भुगतान होगा।

Digital हैंडहोल्डिंग एरिया जोन – 6

  • लाभार्थियों से बात कर के उनके मोबाइल में राज्य सरकार की कई एप्लीकेशंस डाउनलोड करना।
  • नुक्कड़ नाटक द्वारा अन्य कई योजनाओं की जानकारी देना।
  • और “डिजिटल सखी बुकलेट” का वितरण करना।

इस प्रकार से शिविर में आपको मोबाइल फोन और सिम कार्ड दिया जाएगा।

इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना कैंप लिस्ट(Indira Gandhi Smartphone Yojana Camp Search)

इस योजना के तहत आपको स्मार्टफोन सरकार की और से चल रहें कैंप्स में मिलेंगे। आपको बस वहा पर सारे बताए गए दस्तावेज और घर की मुखिया महिला को लेकर जाना होगा। वहा आपका फॉर्म भर के आपको मोबाइल दे दिया जाएगा। इन कैंप्स की जानकारी और ये कहा हो रहे है, यह चेक करने के लिए निम्न स्टेप्स को फॉलो करे:

  • सबसे पहले आपको दिए गए लिंक से योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • फिर आपको होम पेज पर ही कैम्प खोजे वाला सेक्शन मिलेगा।
  • यहां आपको अपना जिला, तहसील और ब्लॉक सिलेक्ट करना होगा।
indira gandhi smartphone yojana camp search
indira gandhi smartphone yojana camp search
  • फिर आपको ढूंढे नाम वाले बटन पर क्लिक करना होगा।
  • फिर आपके सामने कैंप का पूरा पता, कार्यालय, तिथि और संबंधित कैंप के अधिकारी के मोबाइल नंबर आदि की जानकारी आदि की लिस्ट मिल जाएगी।
  • आप इस लिस्ट को Download वाले बटन पर क्लिक करके डाउनलोड भी कर सकते है।

फ्री स्मार्टफोन योजना राजस्थान की नई खबर

महिलाओ को फ्री स्मार्टफोन वितरित करने के पहले चरण में 40 लाख महिलाओ को फोन दिया जाएगा। योजना के तहत पांच श्रेणियों की महिलाओ छात्राओं को फोन मिलेंगे।

Mukhyamantri Free Smartphone Yojana

योजना के तहत चिरंजीवी योजना से जुड़े 1.25 करोड़ महिलाओ को फोन के लिए 6800 रूपए ट्रांसफर किए जायेंगे और दूसरे चरण में 80 लाख महिलाओ को मोबाइल दिए जाएंगे।

डीबीटी के लिए डाउनलोड कराए जा रहे एप के द्वारा पॉप अप भेजा जाएगा। गुरुवार को प्रदेश में 109 कैंप लगे थे, जिसमे की 7083 फोन और सिम कार्ड बटे थे। योजना के तहत अभी तक 4.82 करोड़ रूपये दिए जाएंगे।

Indira Gandhi Smartphone Yojana Official Website यहां क्लिक करें
इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना pdfयहां क्लिक करें
Indira Gandhi Smartphone Jan Suchana Portalयहां क्लिक करें
Indira Gandhi Smartphone Yojana Helpline Number यहां क्लिक करें,  0141-2927393, 2927398, 2927399

मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना

FAQ

इंदिरा गांधी स्मार्टफोन कब मिलेंगे?

ये मोबाइल सरकार द्वारा लगाए जाने वाले शिविरो में मिलेंगे। पहला शिविर 10 अगस्त 2023 को अलग अलग जिले में होगा।

इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना में कितनो को लाभ मिलेगा?

इस योजना के तहत इस पहले चरण में केवल 40 लाख महिलाओ को ही लाभ दिया जाएगा।

इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना के पात्र कौन है?

इस योजना के तहत राज्य के सभी चिरंजीवी परिवारों की महिला मुखिया को यह फोन मिलेगा। इसके अलावा कक्षा 9 से 12 तक की बालिका या विधवा या एकल नारी को भी लाभ मिल सकता है।

राजस्थान सरकार कौन सा स्मार्टफोन दे रही है?

Nokia C12 (2/64 GB), MI Redmi A2 (2/32,2/64), Realme C30S (2/32 GB), Nokia C 12 प्रो (2/64 GB), Samsung A 03 core (2/32 GB) आदि अन्य स्मार्टफोन मॉडल दिए जा रहे है। इसमें आप अपने पसंद का मोबाइल और सिम कार्ड कंपनी चुन सकते है।

महिलाओ को मोबाइल फोन कब मिलेगा?

इस योजना के पहले चरण के तहत महिलाओ को 10 अगस्त 2023 से मोबाइल फोन मिलना शुरू हो गया है और ये वितरण 30 सितंबर 2023 तक चलेगा।

राजस्थान में स्मार्टफोन कैसे मिलेंगे?

इस योजना के तहत राजस्थान में मिले फ्री स्मार्टफोन का लाभ लेने के लिए आपको पास के शिविर/कैंप में जाना होगा। वहा पर आपको अपना आधार कार्ड, पैन कार्ड, जन आधार कार्ड और पेंशन कार्ड आदि लेकर जाना होगा। फिर आपका kyc होने के बाद आपको मोबाइल और सिम कार्ड मिल जाएगा।

इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना में क्या क्या डॉक्यूमेंट लगेंगे?

फ्री स्मार्टफोन लेने के लिए लाभार्थी को अपना आधार कार्ड, जन आधार कार्ड, रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर, फोटो, पैन कार्ड, पेंशन कार्ड आदि लेकर जाना होगा।

स्मार्ट फोन योजना में नाम कैसे चेक करे?

इस के लिए आपको सबसे पहले दिए गए लिंक से जन सूचना पोर्टल पर जाना होगा। वहा आपको इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना की पात्रता वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा और फिर आपको अपना जन आधार कार्ड नंबर भरना होगा और अपनी स्कीम भी सिलेक्ट करनी होगी और Submit वाले बटन पर क्लिक करना होगा और फिर आपको नाम पता चल जाएगा।

Leave a Comment