Kamdhenu Dairy Yojana Rajasthan: केन्द्र सरकार और राज्य सरकार द्वारा विभिन्न प्रकार की योजनाएं किसानों की आय बढ़ाने के लिए शुरू की जा रही है। कामधेनु डेयरी योजना, सरकार ने किसानों की आय के साथ उनके जीवन स्तर में सुधार करने के लिए भी शुरू की है। किसानों की दैनिक पशुपालन का एक बहुत ही महत्वपूर्ण स्थान है। इस योजना के माध्यम से राज्य के पशुपालकों एवं किसान आत्मनिर्भर बनेंगे।
हम सभी जानते हैं की गाय का शुद्ध दूध हमारे लिए कितना फायदेमंद है। सरकार द्वारा गाय के दूध का उत्पादन बढ़ाने के लिए कामधेनु डेयरी योजना 2024 शुभारंभ किया गया है। इस स्कीम का संचालन देशी गाय पालन और स्वरोजगार को बढ़ावा देने के उद्देश्य से किया जा रहा है।
सरकार ने इस स्कीम के लिए बजट में 750 करोड़ रूपए का प्रावधान किया गया है। यह योजना की शुरुआत राजस्थान सरकार द्वारा पशुपालन एवं डेयरी चलाने वालों के लिए की गई है। राज्य सरकार द्वारा देशी गाय पशुपालक को डेयरी चलाने के लिए 90% तक का लोन मुहैया कराया जाएगा और अगर लाभार्थी द्वारा समय पर लोन चुका दिया जाता है, तो उसे इस लोन पर सरकार द्वारा 30% की सब्सिडी का लाभ भी प्राप्त होगा।
इस योजना के माध्यम से 1 इकाई की अनुमानित कीमत लगभग 36.67 लाख की होगी। जिसमें आने वाले कुल व्यय का 30 प्रतिशत खर्च सरकार द्वारा वहन किया जाएगा, इसके साथ ही 60 प्रतिशत धनराशि बैंक द्वारा ऋण के रूप में मिलेगा। इस प्रकार किसान या पशुपालकों को सिर्फ 10 प्रतिशत खर्च वहां करना होगा। मुख्यमंत्री शोध प्रोत्साहन योजना
Kamdhenu Dairy Yojana in Hindi
Contents
- 1 Kamdhenu Dairy Yojana in Hindi
- 2 कामधेनु डेयरी योजना का उद्देश्य(Rajasthan Kamdhenu Dairy Yojana Motive)
- 3 Rajasthan Kamdhenu Dairy Yojana के लाभार्थी
- 4 कामधेनु डेयरी योजना राजस्थान के दिशा निर्देश
- 5 कामधेनु डेयरी योजना के लाभ(Rajasthan Kamdhenu Dairy Yojana Benefits)
- 6 कामधेनु डेयरी योजना की पात्रता(Eligibility)
- 7 राजस्थान कामधेनु डेयरी योजना के दस्तावेज़(Documents)
- 8 राजस्थान कामधेनु डेयरी योजना में आवेदन कैसे करें(Kamdhenu Dairy Yojana Rajasthan)
- 9 राजस्थान कामधेनु डेयरी योजना तहत सब्सिडी
- 10 FAQ
योजना का नाम | कामधेनु डेयरी योजना राजस्थान |
इनके द्वारा शुरू की गई | राजस्थान सरकार द्वारा |
लाभार्थी | किसान एवं पशुपालन |
उद्देश्य | रोजगार के अवसर तथ देसी गाय के दूध को बढ़ावा देना है |
लाभ | लोन एवं सब्सिडी |
राज्य | राजस्थान |
साल | 2024 |
आवेदन प्रक्रिया | आफलाइन |
आधिकारिक वेबसाइट | https://gopalan.rajasthan.gov.in/ |
कामधेनु डेयरी योजना का उद्देश्य(Rajasthan Kamdhenu Dairy Yojana Motive)
गाय का दूध स्वास्थ्य हेतु बहुत फायदेमंद होता है। कुछ समय से यह देखा जा रहा है कि गाय के दूध में मिलावट की जा रही है। इस बात को ध्यान में रखते हुए सरकार द्वारा यह योजना का शुभारंभ देशी गाय के दूध को बढ़ावा देना है। इस योजना का मुख्य उद्देश्य राज्य में रोजगार के अवसर को बढ़ावा तथा देसी गाय के दूध में बढ़ोतरी करना है। इस योजना के तहत से राज्य के सभी हितग्राहियों को 30% सब्सिडी का लाभ सरकार द्वारा प्रदान किया जायेगा। हरियाणा मुख्यमंत्री परिवार समृद्धि योजना पंजीकरण
कृषकों, पशुपालकों, महिलाओं और नवयुवकों को स्वरोजगार के अवसर प्रदान करवाना भी मुख्य उद्देश्य है।
Rajasthan Kamdhenu Dairy Yojana के लाभार्थी
- किसान
- पशुपालक
- बेरोजगार युवा
- महिलाएं आदि
कामधेनु डेयरी योजना राजस्थान के दिशा निर्देश
- इस योजना के तहत आवेदक के पास डेयरी खोलने के लिए पर्याप्त स्थान एवं हरा चारा उत्पादन करने के लिए कम से कम 1 एकड़ भूमि होनी चाहिए।
- इस योजना के माध्यम से किसान को केवल लागत का 10% भुगतान करना होगा।
- इस योजना के तहत से राजस्थान के लिए किसान को एक प्रोजेक्ट बनाना होगा। जो 36 लाख रुपए से अधिक का नहीं होना चाहिए।
- आवेदक के पास देशी नस्ल की गाय जिनकी उम्र 5 वर्ष या दो बीयांत की होनी चाहिए। और 10 से 12 लीटर प्रतिदिन दुग्ध उत्पादन होना चाहिए।
- इस योजना के तहत गाय या भैंस रखने की सुविधा अधिकतम संख्या 30 है।
- एक बार में गोवंश को 15 तथा 6 महीने बाद द्वितीय चरण में फिर 15 देसी गाय खरीदनी होगी।
- इस क्षेत्र में लाभार्थी को कम से कम 3 वर्ष का अनुभव होना आवश्यक है। मुख्यमंत्री निःशुल्क यूनिफॉर्म वितरण योजना
कामधेनु डेयरी योजना के लाभ(Rajasthan Kamdhenu Dairy Yojana Benefits)
- इस योजना के माध्यम से राज्य के सभी नागरिकों को रोजगार की प्राप्ति होगी, इसके साथ ही उन्हें विभिन्न अवसर की भी प्राप्ति होगी।
- इस योजना के माध्यम से राजस्थान राज्य के उन सभी नागरिकों को मिलेगा जो पशुपालन करते हैं।
- इस योजना के तहत पशुपालन को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार द्वारा देसी गाय पशुपालक को डेयरी चलाने के लिए 90% तक का लोन मुहैया कराया जाएगा।
- अगर लाभार्थी द्वारा समय पर लोन चुका दिया जाता है तो उसे इस लोन पर सरकार द्वारा 30% की सब्सिडी का लाभ भी प्राप्त होगा।
- इस योजना के माध्यम से राज्य के युवा वर्ग और महिलाओं को भी इस योजना का लाभ मिलेगा। इससे उन्हें आगे बढ़ने और आत्मनिर्भर बनने का रास्ता मिलेगा।
- इस योजना के माध्यम से लोगों को अच्छी क्वालिटी का दूध बेहतर दामों में मिलेगा।
- पशुपालको के काम करने के लिए शिक्षित किया जायेगा, जिससे काम करके अच्छा मुनाफा प्राप्त कर सकें।
कामधेनु डेयरी योजना की पात्रता(Eligibility)
- इस योजना का लाभ केवल राजस्थान राज्य का मूल निवासी ही ले सकता है।
- इस योजना के आवेदक पशुपालक की आयु कम से कम 18 साल होनी चाहिए।
- इस योजना के तहत हर आवेदक के पास कम से कम 1 एकड़ भूमि होनी चाहिए।
राजस्थान कामधेनु डेयरी योजना के दस्तावेज़(Documents)
- आधार कार्ड
- मूल निवास प्रमाण पत्र
- मोबाइल नंबर
- बैंक खाते की जानकारी
- पासपोर्ट साइज फोटो
- पशुपालक होने का प्रमाण पत्र ऑनलाइन पैन कार्ड कैसे बनाएं
राजस्थान कामधेनु डेयरी योजना में आवेदन कैसे करें(Kamdhenu Dairy Yojana Rajasthan)
- इसके लिए आपको सबसे पहले दिए गए लिंक से योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- फिर आपको होम पेज पर ही विभागीय गतिविधियां वाले ऑप्शन में जाना होगा।
- इसमें आपको इस योजना के फॉर्म वाले लिंक पर क्लिक करके फॉर्म का PDF डाउनलोड कर लेना है।
- फिर आपको इसमें इसमें सारी पूछी गई जानकारी भरनी होगी।
- अब इसमें आपको सारे मांगे गए दस्तावेज भी जोड़ने होंगे।
- फिर आपको इस फॉर्म को संबंधित कार्यालय में जाकर जमा करवा देना है।
- फिर आपके फॉर्म की जांच के बाद अगर सब सही हुआ तो आपको लोन दे दिया जाएगा।
- इस तरह से आपने इस योजना में आवेदन कर दिया है।
राजस्थान कामधेनु डेयरी योजना तहत सब्सिडी
कामधेनु योजना के तहत कोई भी किसान या पशुपालक लोन सब्सिडी के लिए अप्लाई कर सकता है। योजना के माध्यम 25 दुधारू गाय पालने के लिए 3 प्रतिशत ब्याज की दर से कुल खर्च का 85 प्रतिशत दिया जायेगा। शेष बची धनराशि का 15 प्रतिशत आपको वहन करना होगा। यदि हम सब्सिडी की बात करें, तो इस स्कीम के अंतर्गत लोन के रूप में ली गई। धनराशि को समय से वापस करने पर आपको 35 प्रतिशत की सब्सिडी प्रदान की जाएगी।
Rajasthan Kamdhenu Dairy Yojana Official Website | यहां क्लिक करें |
Kamdhenu Dairy Yojana Helpline Number | यहां क्लिक करें |
FAQ
राजस्थान की कामधेनु डेयरी योजना क्या है?
इस योजना के तहत राज्य में देशी गायों के दूध में हो रही मिलावट को दूर करने और रोजगार के अवसर को बढ़ाने के लिए यह योजना शुरू की गई है।
कामधेनु योजना किस राज्य ने शुरू की है?
यह योजना राजस्थान राज्य के पशुपालक किसानों के लिए शुरू की गई है।
इस कामधेनु डेयरी योजना का लाभ किन्हें मिलेगा?
इस योजना के तहत राज्य के उन पशुपालकों को लाभ मिलेगा, जिनके पास कम से कम 1 एकड़ की भूमि होगी।