लाडली बहना गैस सिलेंडर योजना 2024 | Ladli Behna Gas Cylinder Yojana Registration

लाडली बहना गैस सिलेंडर योजना(Ladli Behna Gas Cylinder Yojana) क्या है, आवेदन कैसे करे, उद्देश्य, लाभ, लाभार्थी, योग्यता, दस्तावेज, आधिकारिक वेबसाइट, हेल्पलाइन नंबर | how to apply, motive, benefits, beneficiary, qualification, documents, official website, helpline number

केंद्र और राज्य सरकारें समय समय पर देश के नागरिकों को लाभ देने के लिए कई योजनाएं शुरू करती है। इसी को देखते हुए मध्यप्रदेश राज्य सरकार द्वारा लाडली बहना योजना शुरू की है, जिसके तहत लाभार्थी महिलाओ को 1250 रूपए हर महीने मिलेंगे(इसको 3,000 रूपए तक बढ़ाया जाएगा)। इसी में राज्य के परिवारों को और लाभ देने के लिए और मुफ्त गैस सिलेंडर देने के लिए, अब राज्य द्वारा लाडली बहना गैस सिलेंडर योजना शुरू की गई है।

मध्यप्रदेश राज्य के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने शुक्रवार को एक नई योजना की घोषणा की शुरुआत कर के लाडली बहनाओ को एक और तोहफा दिया है। इसके तहत अब लाडली बहनों के केवल 450 रूपए में गैस सिलेंडर दिया जाएगा। लाडली बहना योजना के साथ ही उज्जवला योजना की लाभार्थी महिलाओ को भी 450 रूपए में गैस सिलेंडर दिया जाएगा। How to Apply Biju Swasthya Kalyan Yojana

Join whatsapp channel Join Now
Join Telegram group Join Now
Join Facebook Page Join Now

Ladli Behna Gas Cylinder Yojana in Hindi

Contents

Ladli Behna Gas Cylinder Yojana
Ladli Behna Gas Cylinder Yojana
योजना का नामलाडली बहना गैस सिलेंडर योजना
राज्यमध्यप्रदेश
साल2024
उद्देश्यलाडली बहना लाभार्थियो को गैस सिलेंडर पर सब्सिडी देना
लाभकेवल 450 रूपए में ही गैस सिलेंडर दिया जाएगा
लाभार्थी राज्य की लाडली बहना योजना और उज्ज्वला योजना की लाभार्थी महिलाएं
आवेदन ऑफलाइन
आधिकारिक वेबसाइट https://lbadmin.mp.gov.in/

लाडली बहना गैस सिलेंडर योजना के उद्देश्य(Ladli Behna Gas Cylinder Yojana Motive)

इस योजना का मुख्य उद्देश्य राज्य की गरीब और आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग की महिलाओ को 450 रूपए में घरेलू गैस सिलेंडर उपलब्ध करवाना है। इससे इन महिलाओ और उनके परिवार को आर्थिक सहायता मिलेगी और उनके पैसे भी बचेंगे। राजस्थान मुख्यमंत्री डिजिटल सेवा योजना

लाडली बहना गैस सिलेंडर योजना के लाभ और विशेषताएं (MP Ladli Behna Gas Cylinder Yojana Benefits in Hindi)

  • इस योजना से गरीब परिवार की महिलाओ को, जो परंपरागत ईंधन जैसे लकड़ी, कोयले से खाना पकाती थी, उनके स्वास्थ्य पर पड़ रहे बुरे प्रभावों को कम किया जाएगा।
  • इस योजना के तहत राज्य की लगभग 97 लाख लाडली बहनों को इस रसोई गैस सिलेंडर का लाभ मिलेगा।
  • योजना के तहत पात्र लाभार्थियों को हर महीने अधिकतम एक रीफिल पर ही अनुदान का लाभ मिलेगा।
  • यानी इस योजना के तहत राज्य में उज्जवल योजना के तहत पंजीकृत 82 लाख लाभार्थियों के अलावा लाडली बहना योजना की लाभार्थी 15 लाख महिलाओ को भी लाभ मिलेगा।
  • इस योजना के तहत लाडली बहना योजना और उज्ज्वला योजना की लाभार्थी महिलाओ को केवल 450 रूपए में ही गैस सिलेंडर दिया जाएगा।
  • इसके तहत गैस सिलेंडर की डिलिवरी लेते समय एक बार तो लाभार्थी को पूरे पैसे देने होंगे।
  • मगर बाद में 450 रूपए काट कर बाकी के पैसे लाभार्थी महिला के आधार कार्ड से जुड़े बैंक खाते में ट्रांसफर कर दिए जाएंगे।
  • योजना के तहत लाभार्थियों की पहचान करने का काम विभिन्न गैस और ऑयल कंपनियों से मिले डेटा या जानकारी के आधार पर किया जायगा।
  • इस योजना से पर्यावरण की सुरक्षा तथा सुरक्षित एवम् स्वच्छ ईंधन के उपयोग को बढ़ावा दिया जाएगा। इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना

लाडली बहना गैस सिलेंडर योजना की पात्रता(Ladli Behna Gas Cylinder Yojana Eligibility)

  • योजना का लाभ केवल पर से गैस सिलेंडर कनेक्शन धारक महिलाओ को मिलेगा।
  • इसके अलावा गैर PMUY श्रेणी में MMLBY के तहत पंजीकृत ऐसी लाडली बहने जिनके स्वयं के नाम से घरेलू गैस कनैक्शन है, उन्हे लाभ मिलेगा।
  • योजना के तहत केवल मध्यप्रदेश राज्य की महिलाओं को ही लाभ मिलेगा।
  • योजना के तहत प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना की लाभार्थी बहने की पात्र होंगी।
  • आवेदक महिला का आधार केवाईसी किया होना चाहिए। पीएम विश्वकर्मा कौशल सम्मान योजना ऑनलाइन फॉर्म

लाडली बहना गैस सिलेंडर योजना दस्तावेज(Ladli Behna Gas Cylinder Yojana Documents)

  • आधार कार्ड
  • उज्जवला योजना लाभार्थी कार्ड
  • समग्र आईडी
  • लाडली बहना योजना आईडी/रजिस्ट्रेशन नंबर
  • मोबाइल नंबर
  • गैस कनेक्शन कंज्यूमर नंबर और LPG कनेक्शन आईडी
  • आधार से जुड़ा हुआ बैंक खाता जिसमे डीबीटी एक्टिव होना चाहिए।

लाडली बहना गैस सिलेंडर योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन मध्य प्रदेश(Ladli Behna Gas Cylinder Yojana Online Registration Kaise Kare)

  • इसके लिए आपको सबसे पहले दिए गए लिंक से योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
Ladli Behna Gas Cylinder Apply Online
  • फिर आपको अपना विभाग चुनकर, अपना यूजरनेम और पासवर्ड भर कर लॉगिन करना होगा।
  • अब आपको इस योजना के आवेदन वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
Ladli Behna Gas Cylinder yojana Registration
Ladli Behna Gas Cylinder yojana Registration
  • फिर आपको सबसे पहले आवेदन से संबंधित सारे दिशा निर्देश मिलेंगे, जिन्हे आपको पढ़ना होगा।
  • और फिर आपको आगे बढ़े वाले बटन पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपको नए पेज पर सबसे पहले अपना 9 अंको का समग्र आईडी भरना होगा और captcha भरना होगा।
Ladli Behna Gas Cylinder Yojana
Ladli Behna Gas Cylinder Yojana
  • और फिर आपको ओटीपी प्राप्त करे वाले बटन पर क्लिक करना होगा, जिससे की आपके समग्र आईडी से जुड़े मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा, जिसे आपको यहा भरना होगा।
  • और फिर आपको ओटीपी सत्यापित करे ओर विवरण प्राप्त करे वाले बटन पर क्लिक करना होगा।
  • फिर नए पेज पर आपको अपनी सारी जानकारी दिखेगी, जो आपने समग्र आईडी बनाते समय दी थी।
Ladli Behna Gas Cylinder company
Ladli Behna Gas Cylinder company
  • यहां नीचे की तरफ आपको अपनी गैस एजेंसी का चयन करें वाले ऑप्शन में अपनी एजेंसी चुननी होगी।
  • फिर आपको आपकी संबंधित कंपनी की आईडी भरनी होगी और खोजे वाले बटन पर क्लिक करना होगा।
  • फिर आपको आपके गैस सिलेंडर कनेक्शन की सारी जानकारी जेसे LPG ID, गैस कनेक्शन, उपभोक्ता का नाम, एलपीजी कनेक्शन में पंजीकृत मोबाइल नंबर, आपका पता और क्या आप उज्जवला योजना के लाभार्थी है आदि जानकारी दी होगी।
Ladli Behna Gas Cylinder select gas company
Ladli Behna Gas Cylinder select gas company
  • यहां आपको चेक करना होगा की आपके समग्र आईडी में दर्ज नाम और यह पर दिया गया उपभोक्ता का नाम दोनो समान(Same) होने चाहिए और अगर आपने यह गलत नाम दिया है तो आपको अपने गैस कनेक्शन एजेंसी से बात करके इसे सही करवाना होगा।
  • फिर आपको बंद करें पर क्लिक करना होगा और आगे बढ़े पर क्लिक करना होगा।
  • फिर आपको रीफिल विवरण देना होगा और अंत में आपको प्रिव्यू फॉर्म पर क्लिक करके देख लेना है और फॉर्म सबमिट करने के लिए Submit बटन पर क्लिक करना होगा।

लाडली बहना योजना गैस सिलेंडर योजना ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन(MP Ladli Behna Gas Cylinder Yojana Offline Form Kaise Bhare)

  • इस योजना का ऑफलाइन फॉर्म भरने के लिए आपको सबसे पहले दिए गए लिंक से योजना फॉर्म भरना होगा।
  • फिर आपको इसमें अपना लाडली बहना आईडी नंबर और कनेक्शन का प्रकार भरना होगा।
  • फिर आपको इसमें कनैक्शन आईडी (17 अंको का) या रिलेशनशिप आईडी(16 अंको का) भरना होगा।
Ladli behna yojana gas cylinder form
Ladli behna yojana gas cylinder form
  • फिर आपको आवेदक का नाम, पता और उसका सिग्नेचर भरना होगा।
  • अब आपको इसे अपने संबंधित ग्राम पंचायत या तहसील कार्यालय में जमा करवाना होगा।
  • अब आपको संबंधित कार्यालय से इसकी पावती(रसीद) मिलेगी, जिसे आपको संभाल कर रखना होगा।
Ladli Behna Gas Cylinder Yojana Official Website यहां क्लिक करें
Ladli Behna Yojana Gas Cylinder Form यहां क्लिक करें

FAQ

लाडली बहना गैस सिलेंडर योजना के तहत क्या लाभ मिलेगा?

इस योजना के तहत हर लाभार्थी महिला को केवल 450 रूपए में गैस सिलेंडर दिया जाएगा।

लाडली बहना रसोई गैस योजना का लाभ कौन कौन ले सकता है?

इस योजना के तहत निम्न पत्रताएं हो सकती है:
1. योजना का लाभ केवल पर से गैस सिलेंडर कनेक्शन धारक महिलाओ को मिलेगा।
2. इसके अलावा गैर PMUY श्रेणी में MMLBY के तहत पंजीकृत ऐसी लाडली बहने जिनके स्वयं के नाम से घरेलू गैस कनैक्शन है, उन्हे लाभ मिलेगा।
3. योजना के तहत केवल मध्यप्रदेश राज्य की महिलाओं को ही लाभ मिलेगा।
4. योजना के तहत प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना की लाभार्थी बहने की पात्र होंगी।
5. आवेदक महिला का आधार केवाईसी किया होना चाहिए

लाडली बहना गैस योजना के तहत क्या दस्तावेज चाहिए?

इस योजना के तहत निम्न दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी:
1. आधार कार्ड
2. उज्जवला योजना लाभार्थी कार्ड
3. समग्र आईडी
4. लाडली बहना योजना आईडी/रजिस्ट्रेशन नंबर
5. मोबाइल नंबर
6. गैस कनेक्शन कंज्यूमर नंबर और LPG कनेक्शन आईडी
7. आधार से जुड़ा हुआ बैंक खाता जिसमे डीबीटी एक्टिव होना चाहिए।

Join whatsapp channel Join Now
Join Telegram group Join Now
Join Facebook Page Join Now

Leave a Comment