महात्मा ज्योतिबा फुले जन आरोग्य योजना 2024 | [MJPJAY] Mahatma Jyotiba Phule Jan Arogya Yojana 2024

महात्मा ज्योतिबा फुले जन आरोग्य योजना(Mahatma Jyotiba Phule Jan Arogya Yojana), क्या है, आवेदन कैसे करें, उद्देश्य, लाभ, लाभार्थी, योग्यता, दस्तावेज, आधिकारिक वेबसाइट, हेल्पलाइन नंबर | how to apply, motive, benefits, beneficiary, qualification, documents, official website, helpline number

केंद्र और राज्य सरकारें लोगो की भलाई और उनके अच्छे स्वास्थ्य के लिए कई योजनाएं शुरू करती हैं। पीएम जन आरोग्य योजना उनमें से एक है। इसी की तरह महाराष्ट्र राज्य सरकार द्वारा भी एक स्वास्थ्य बीमा योजना शुरू की गई है, जिसका नाम महात्मा ज्योतिबा फुले जन आरोग्य योजना है।

महाराष्ट्र राज्य सरकार द्वारा सन् 2012 में राज्य के केवल 8 जिलों में ही राजीव गांधी जीवनदाई आरोग्य योजना शुरू की गई थी जिसका नाम बदलकर अब महात्मा ज्योतिबा फुले जन आरोग्य योजना कर दिया गया है। बाद में इस योजना के फेस 2 में इसे बाकी के 28 जिलों में भी शुरू कर दिया गया। इस योजना के द्वारा बीपीएल और मध्यम वर्ग के परिवारों को अच्छी मेडिकल सुविधा और सर्जरी तक के खर्चे को उठाया जाएगा। एलआईसी धन वृद्धि योजना

Join whatsapp channel Join Now
Join Telegram group Join Now
Join Facebook Page Join Now

Mahatma Jyotiba Phule Jan Arogya Yojana in Hindi

Contents

Mahatma Jyotiba Phule Jan Arogya Yojana
Mahatma Jyotiba Phule Jan Arogya Yojana
योजना का नाममहात्मा ज्योतिबा फुले जन आरोग्य योजना
शुरू कब हुई2017 में
विभागस्वास्थ्य मंत्रालय, महाराष्ट्र सरकार
राज्यमहाराष्ट्र
उद्देश्यदेश के गरीब वर्ग के लोगो को अच्छी मेडिकल सुविधा उपलब्ध करवाना
लाभार्थीराज्य के सभी गरीब और मध्यम वर्गीय परिवार
आधिकारिक वेबसाइट https://www.jeevandayee.gov.in/MJPJAY/index.jsp

महात्मा ज्योतिबा फुले जन आरोग्य योजना के उद्देश्य(Mahatma Jyotiba Phule Jan Arogya Yojana Objectives)

इस योजना का मुख्य उद्देश्य राज्य के सभी गरीब और मध्यम वर्ग के परिवारों को अच्छी स्वास्थ्य और सर्जरी आदि की सुविधा उपलब्ध करवाना है। इसके तहत महंगी स्वास्थ्य सुविधाएं जैसे सर्जरी, ट्रांसप्लांट आदि का खर्च सरकार उठाएगी। सक्षम योजना क्या है, लास्ट डेट, फॉर्म कैसे भरें 

महात्मा ज्योतिबा फुले जन आरोग्य योजना के लाभ(Mahatma Jyotiba Phule Jan Arogya Yojana Benefits)

  • इस योजना के द्वारा राज्य के गरीब और आर्थिक रूप से कमजोर लोगो को, जो महंगी स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ नहीं ले सकते है, उन्हे लाभ मुफ्त में मिलेगा।
  • इस योजना के पहले फेस की शुरुआत 2012 में हुई थी जिसे पहले 8 जिलों में ही शुरू किया गया था।
  • इस योजना के तहत पहले 1.50 लाख रुपए तक का मुफ्त इलाज, सर्जरी, थेरेपी की सुविधा थी, पर अब इसे 5 लाख रुपए तक कर दिया गया है। मुख्यमंत्री युवा इंटर्नशिप योजना
  • इस योजना से उन परिवारों को लाभ मिलेगा जो इलाज के लिए पूरी तरह से सरकारी अस्पतालों पर निर्भर है।
  • योजना के तहत किडनी ट्रांसप्लांट सर्जरी के लिए 2.50 लाख रुपए से बढ़ाकर 4 लाख रुपए कर दिया गया है।
  • योजना के तहत जोड़े गए सभी 488 अस्पतालों में 971 प्रकार की बीमारियों, सर्जरी और अन्य उपचार होता था।
  • लेकिन अब इससे जुड़े लगभग 1,000 अस्पतालों में कुल 1034 या उससे भी अधिक बीमारियों का इलाज किया जाता है।
  • इस योजना के तहत लाभार्थी सरकारी और निजी दोनो अस्पतालों में अपना इलाज मुफ्त में करवा सकता है।

महात्मा ज्योतिबा फुले जन आरोग्य योजना(Mahatma Jyotiba Phule Jan Arogya Yojana Disease List in Marathi)

  • सामान्य शस्त्रक्रिया
  • डोळ्याची शस्त्रक्रिया
  • नाक, कान आणि घसा शस्त्रक्रिया
  • स्त्रीरोग आणि प्रसूतीशास्त्र
  • पोट आणि गॅस्ट्रिक शस्त्रक्रिया
  • पुनरुत्पादक आणि मूत्र शस्त्रक्रिया
  • बालरोग शस्त्रक्रिया
  • ऑर्थोपेडिक शस्त्रक्रिया
  • न्यूरोसायन्स
  • कर्करोग शस्त्रक्रिया
  • रेडिओथेरपी
  • त्वचा कलम शस्त्रक्रिया
  • जळणारी त्वचा
  • संसर्गजन्य रोग
  • संयुक्त
  • धोकादायक देखभाल
  • बालरोग व्यवस्थापन
  • हृदयरोग
  • नेफ्रोलॉजी
  • वैद्यकीय गॅस्ट्रोएन्टेरोलॉजी
  • इतर रेडिओलॉजी

महात्मा ज्योतिबा फुले जन आरोग्य योजना के लिए जरूरी पात्रता(Mahatma Jyotiba Phule Jan Arogya Yojana Eligibility)

  • योजना के तहत केवल महाराष्ट्र राज्य के मूल निवासी ही इस योजना के पात्र होंगे।
  • जिन लोगो के पास पीला या नारंगी राशन कार्ड या अंत्योदय अन्न योजना राशन कार्ड है, जिन परिवारों की वार्षिक आय 1 लाख तक ही हो वे पात्र है।
  • जो लोग राज्य के 14 संकटग्रस्त जिलों में रहते है भले ही उनके पास श्वेत राशन कार्ड है।
  • गरीबी रेखा से नीचे जीवन जीने वाले और पीएम जन आरोग्य योजना के अंतर्गत पंजीकृत लाभार्थी पात्र होंगे।

महात्मा फुले जन आरोग्य योजना कागदपत्रे(Mahatma Jyotiba Phule Jan Arogya Yojana Documents)

  • आधार कार्ड
  • आय प्रमाण पत्र
  • राशन कार्ड
  • आयु प्रमाण पत्र
  • MJPJAY का लाभार्थी कार्ड
  • पीएम जन आरोग्य का प्रमाण पत्र
  • लाभार्थी के पासपोर्ट साइज फोटो
  • सरकारी डॉक्टर द्वारा दिया गया बीमारी का प्रमाण पत्र
  • बैंक खाते की जानकारी

महात्मा ज्योतिबा फुले जन आरोग्य योजना Registration कैसे करें(Mahatma Jyotiba Phule Jan Arogya Yojana Online Application Form)

  • इसके लिए आपको सबसे पहले दिए गए लिंक से योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • वहा होमपेज पर आपको न्यू रजिस्ट्रेशन का ऑप्शन मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा।
MJPJAY registration
MJPJAY registration
  • फिर आपकी पास नए पेज पर फॉर्म खुल जाएगा जिसे आपको अच्छे से भरना है और सारे दस्तावेजों को स्कैन कर के अपलोड करना है।
  • फिर जरूरी दस्तावेज जैसे तीन पासपोर्ट साइज फोटो, आय प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, राशन कार्ड और डॉक्टर द्वारा दिया गया बीमारी के प्रमाण पत्र आदि भी देना है।
  • फिर आपको सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा। जनश्री बीमा योजना क्या है

महात्मा ज्योतिबा फुले जन आरोग्य योजना के तहत लॉगिन कैसे करें(Mahatma Jyotiba Phule Jan Arogya Yojana Login)

  • योजना के तहत आपको सबसे पहले दिए गए लिंक से योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • फिर वहा आपको लॉगिन वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
MJPJAY login
MJPJAY login
  • फिर नए पेज पर आपको अपना यूजर आईडी और पासवर्ड दर्ज करना होगा और लॉगिन वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • इससे आप इसमें लॉगिन कर पाएंगे।

महात्मा ज्योतिबा फुले जन आरोग्य योजना हॉस्पिटल लिस्ट देखे(Mahatma Jyotiba Phule Jan Arogya Yojana Hospital List)

  • इसके तहत आपको सबसे पहले दिए गए लिंक से योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • वहा आपको नेटवर्क हॉस्पिटल नाम से ऑप्शन मिलेगा जिसको आपको क्लिक करना है।
MJPJAY Hospital List
MJPJAY Hospital List
  • इसके बाद आपके सामने इस योजना से जुड़े हुए हॉस्पिटलों की सूची मिल जाएगी।

महात्मा ज्योतिबा फुले जन आरोग्य योजना के पेनलबद्ध अस्पतालों की सूची

  • इसके लिए आपको सबसे पहले दिए गए लिंक से योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • वहा होम पेज पर आपको PMJAY वाला ऑप्शन मिलेगा और इसमें आपको लिस्ट ऑफ एंपानेल्ड हॉस्पिटल के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना
MJPJAY Empanelled hospital
MJPJAY Empanelled hospital
  • फिर नए पेज पर आपको अस्पतालों की सूची देखने के लिए फॉर्म मिलेगा, जिसमे आपको राज्य, जिला, हॉस्पिटल टाइप, स्पेशलिटी, हॉस्पिटल नाम आदि का चयन करना होगा और कैप्ट्चा भरना होगा।
  • फिर सर्च बटन पर क्लिक करना होगा और आपके सामने सारे पैनलबद्ध अस्पतालों की सूची मिल जाएगी।

महात्मा ज्योतिबा फुले जन आरोग्य योजना के जिलेआनुसार हॉस्पिटल कैसे देखे

  • इसके लिए आपको सबसे पहले दिए गए लिंक से इस योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
MJPJAY Districtwise hospitals
MJPJAY Districtwise hospitals
  • वहा होमपेज पर आपको नेटवर्क हॉस्पिटल नाम का ऑप्शन मिलेगा जिसमे आपको districtwise hospital का विकल्प मिलेगा। जिस पर आपको क्लिक करना होगा।

महात्मा ज्योतिबा फुले जन आरोग्य योजना का पेशेंट फीडबैक कैसे देखे

  • इसके लिए आपको दिए जाए लिंक से योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • वहा होमपेज पर आपको फीडबैक नाम का ऑप्शन मिलेगा।
MJPJAY Patient feedback
MJPJAY Patient feedback
  • इसमें आपको पेशेंट फीडबैक नाम के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • फिर आपके सामने पेशेंट की लिस्ट आ जाएगी वहा आपको फोटो वाले आइकन पर क्लिक करना है और आपको पेशेंट का फीडबैक पता चल जाएगा।
आधिकारिक वेबसाइट यहां क्लिक करें
लॉगिन करें यहां क्लिक करें
महात्मा ज्योतिबा फुले जन आरोग्य योजना pdfयहां क्लिक करें
स्पेशलिटी हॉस्पिटलयहां क्लिक करें
डिस्ट्रिक्ट अनुसार हॉस्पिटलयहां क्लिक करें
पेशेंट फीडबैक देखेयहां क्लिक करें
अपनी योग्यता देखेयहां क्लिक करें
संपर्क करें यहां क्लिक करें

FAQ

मैं महात्मा ज्योतिबा फुले योजना में पंजीकरण कैसे कर सकता हूं?

इस योजना के तहत केवल महाराष्ट्र राज्य का गरीब और मध्यम वर्ग का निवासी ही आवेदन कर सकता है जिसके तहत आपको आपका आधार कार्ड, राशन कार्ड, पासपोर्ट साइज फोटो, डॉक्टर द्वारा दिया गया बीमारी का प्रमाण पत्र आदि के द्वारा आप इस योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते है।

महात्मा ज्योतिबा फुले के लिए कौन पात्र है?

इस योजना के तहत महाराष्ट्र राज्य के गरीबी रेखा से नीचे जीवन जीने वाले और मध्यम वर्ग के परिवार जिनकी वार्षिक आय 1,00,000 रूपए या इससे कम है इस योजना के पात्र होंगे।

महात्मा ज्योतिबा फुले किस राज्य ने शुरू की थी?

यह योजना महाराष्ट्र राज्य सरकार द्वारा 2012 में राजीव गांधी जीवनदाई आरोग्य योजना नाम से शुरू की गई थी, जिसका नाम बाद में बदलकर यह महात्मा ज्योतिबा फुले कर दिया गया।

Join whatsapp channel Join Now
Join Telegram group Join Now
Join Facebook Page Join Now

मैं महात्मा ज्योतिबा फुले योजना में पंजीकरण कैसे कर सकता हूं?

इस योजना के तहत आवेदन करने के लिए आपको अपने पास के अस्पताल में जाना होगा। वहा पर आप इस योजना का स्वास्थ्य कार्ड बनवा सकते है।

महात्मा फुले कार्ड क्या है?

इस योजना की शुरुआत महाराष्ट्र राज्य सरकार द्वारा आर्थिक रूप से गरीब और कमजोर परिवारों को फ्री स्वास्थ्य और अन्य सर्जरी सुविधाएं देने के लिए शुरू की गई है।

महात्मा ज्योतिबा फुले जन आरोग्य योजना contact number क्या है?

इस योजना के तहत आप 155388 या 18002332200 के टोलफ्री नंबर पर कॉल करके संपर्क कर सकते है।

Leave a Comment