about us

about us:-

उद्देश्य :  हमारी वेबसाइट yojanavala.com का उद्देश्य एक ही है की भारत की आम जनता को केंद्र सरकार और राज्य सरकार द्वारा शुरू की गयी सभी अलग अलग योजनाओ की जानकारी देना है हम पूरी कोशिश करते है की आप सभी को विभिन्न सरकारी योजनाओ की पूरी जानकारी दे 

yojanavala.com

विज़न : किसी भी बिज़नेस या कंपनी एक विज़न जरूर होता है कि वो अपने आप को अगले 10 साल या 20 साल बाद कहा पर देखती है या उनसे लोगो को क्या वैल्यू प्रोवाइड की है इसी तरह yojanavala.com का विज़न भी लोगो को सही वैल्यू और जानकारी  है ताकि आपको एक ही जगह पर अपने सरे सवालो का जवाब मिल सके आप लोगो को योजना से सम्बंधित हर छोटे से छोटे सवाल की जानकारी मिल सके 

yojanavala.com

वैल्यू : वैल्यू या मूल्य देना किसी भी बिज़नेस या सर्विस का मूल कर्तव्य होता है जो बिज़नेस या सर्विस से कस्टमर पूरी तरह संतुष्ट होता है उसे ग्रो करने  से कोई नहीं रोक सकता है हम इस वेबसाइट के माध्यम से आपको नयी सरकारी योजनाओ की जानकारी देने की कोशिश करेंगे और इस बात का ध्यान रखेंगे की आपको उस योजना की पूरी और सही जानकारी मिले ताकि आपको किसी और वेबसाइट पे नहीं जाना पड़े 

आम तौर पर योजना से सम्बंधित निम्न बिंदु कवर किये जायेंगे 

  1. योजना का नाम
  2. योजना की full form या short form 
  3. प्रस्तावना 
  4. योजना की summry table 
  5. योजना के जरुरी तथ्य और लाभ 
  6. योजना के लिए पात्रताएं 
  7. योजना के लिए दस्तावेज़
  8. योजना की लिस्ट में नाम
  9. योजना का लाभ कब और कैसे मिलेगा
  10. योजना के लिए आवेदन कैसे करे 
  11. समीक्षा 
  12. सभी जरुरी लिंक्स और हेल्प लाइन नंबर
  13. और अंत में FAQ 

yojanavala.com

मेरे बारे में:

मेरा नाम देव किशन अग्रवाल है मैं राजस्थान के बीकानेर शहर का निवासी हु मैंने अपनी बैचलर डिग्री electrical engineering में कम्पलीट की है वैसे ये मेरा पहला ब्लॉग नहीं है पर yojanavala.com मेरा पहला ऐसा ब्लॉग है जिसमे में आपको भारत की विभिन्न सरकारी योजनाओ, फिर वो चाहे केंद्र सरकार की हो या राज्य सरकार की हो, के बारे में पूरी और सही जानकारी देने की कोशिश करूँगा/कर रहा हूँ 

हो सकता है की पोस्ट या आर्टिकल को पब्लिश करने में थोड़ा समय लगे पर मै जितना हो सके उतनी सही और एरर लेस जानकारी देने की कोशिश करता हु जिसमे योजना के बारे में रिसर्च करने में थोड़ा समय लगता है इसलिए आर्टिकल आने में थोड़ा समय लग जाता है  

पर में पूरी कोशिश करूँगा की आपको जितना हो सके कम समय में और अधिक जानकारी दू 

Email: dev@yojanavala.com