छत्तीसगढ़ सौर सुजला योजना 2024 : आवेदन करें | Chhattisgarh Saur Sujala Yojana 2024

छत्तीसगढ़ सौर सुजला योजना(Chhattisgarh Saur Sujala Yojana) क्या है, आवेदन कैसे करें, उद्देश्य, लाभ, लाभार्थी, योग्यता, दस्तावेज, आधिकारिक वेबसाइट, हेल्पलाइन नंबर | how to apply, motive, benefits, beneficiary, qualification, documents, official website, helpline number

सभी राज्य सरकारें किसानों को लाभ देने के लिए कई योजनाएं शुरू करती है ऐसे में किसानों को सिंचाई में कोई तकलीफ न हो इसलिए छत्तीसगढ़ राज्य सरकार ने छत्तीसगढ़ सौर सुजला योजना की शुरुआत की है।

छत्तीसगढ़ राज्य एक कृषि प्रधान देश है जिसे धान का कटोरा भी बोलते है। लेकिन राज्य में कई ऐसे इलाके आते है जहा बिजली नहीं होती है और इसलिए सिंचाई के लिए पंप चलाने के लिए पर्याप्त बिजली नहीं मिल पाती है। इसलिए इस सौर सुजला योजना से सरकार दुरस्त इलाको में भी सिंचाई सुविधा उपलब्ध करवाएगी। इसके तहत काफी किफायती दर पर सोलर पंप सरकार स्थापित करवाएगी। छत्तीसगढ़ पौनी पसारी योजना

Join whatsapp channel Join Now
Join Telegram group Join Now
Join Facebook Page Join Now

Chhattisgarh Saur Sujala Yojana in Hindi

Contents

Chhattisgarh Saur Sujala Yojana
Chhattisgarh Saur Sujala Yojana
योजना का नामछत्तीसगढ़ सौर सुजला योजना
शुरू की गईछत्तीसगढ़ राज्य द्वारा
शुरू हुई1 नवंबर 2016
उद्देश्य किसानों को सोलर पंप प्रदान कराना
लाभार्थीछत्तीसगढ़ के किसान
लाभसोलर पंप के लिए सब्सिडी
आवेदन करे ऑनलाइन/ऑफलाइन
आधिकारिक वेबसाइट http://www.creda.in/home

छत्तीसगढ़ सौर सुजला योजना के उद्देश्य(Chhattisgarh Saur Sujala Yojana Motive)

सौर सुजला योजना का उद्देश्य किसानों को सिंचाई हेतु सौर सिंचाई पंप स्थापित किया जाता है। किसानों को कम कीमत पर सिंचाई पंप देने के उद्देश्य से और उन्हे सशक्त बनाने के उद्देश्य से यह योजना शुरू की गई है। सोलर पंप के उपयोग से राज्य में कृषि उत्पादन में वृद्धि के साथ साथ भू जल संरक्षण और संवर्धन तथा ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करने में सहायता मिलेगी। मुख्यमंत्री वृक्ष संपदा योजना

छत्तीसगढ़ सौर सुजला योजना के तथ्य

  • इस योजना के तहत लाभार्थियों को 3 तरह के सोलर पंप वितरित किए जाते है जिनकी क्षमता अलग अलग होती है।
  • पहला पंप 2 HP का होता है जिसे सब्जियों के खेत में लगाया जाता है।
  • दूसरा पंप 3 HP का होता है जो छोटे पैमाने की खेती के लिए किसान काम में लेते है।
  • तीसरा पंप 5 HP का होता है जिसकी क्षमता अधिक है और यह ज्यादा पानी को पंप कर सकता है, जो की धान के किसानों के लिए काफी फायदेमंद होता है।
  • बाजार में 5 HP सोलर पंप की कीमत 3 लाख रुपए से अधिक है।
  • 3 HP सोलर पंप को लगाने का खर्च 2.5 लाख रुपए आता है।
  • 2 HP सोलर पंप के लिए 25000 रूपए के आस पास खर्च आता है।
  • योजना के तहत लगभग 1 लाख से अधिक सोलर पंपों की स्थापना की जा चुकी है।
  • इस योजना के अंतर्गत यह सोलर पंप किसानों को उनके वर्ग के अनुसार किफायती दरों पर दिए जाएंगे।

छत्तीसगढ़ सौर सुजला योजना के लाभ

  • इस योजना के द्वारा दूर के इलाको में जहा बिजली नहीं आती है, वहा पर भी किसान आसानी से सिंचाई कर सकेंगे।
  • योजना के तहत रियायती दर पर सोलर पंप दिए जाएंगे।
  • सोलर पंप के द्वारा 1 लाख से भी अधिक किसानों को लाभ प्राप्त हुआ है।
  • योजना के तहत अभी तक 3 तरह के सोलर पंप का वितरण होता है जो की 2hp, 3HP और 5 hp के सोलर पंप होते है। अंबेडकर आवास नवीनीकरण योजना हरियाणा 

छत्तीसगढ़ सौर सुजला योजना के तहत सब्सिडी

2 HP सोलर पंप

वर्गअंशदान की राशिप्रोसेसिंग शुल्क
अनुसूचित जाति और जनजाति5,0001600
अति पिछड़ा वर्ग9,0001600
सामान्य वर्ग160001600

3 HP सोलर पंप

वर्गअंशदान की राशिप्रोसेसिंग शुल्क
अनुसूचित जाति और जनजाति7,0003000
अति पिछड़ा वर्ग120003000
सामान्य वर्ग180003000

5 HP सोलर पंप

वर्गअंशदान की राशिप्रोसेसिंग शुल्क
अनुसूचित जाति और जनजाति100004800
अति पिछड़ा वर्ग150004800
सामान्य वर्ग 200004800

छत्तीसगढ़ सौर सुजला योजना के लिए पात्रता

  • योजना में लाभ केवल छत्तीसगढ़ राज्य के किसान ही ले सकते है।
  • योजना के लाभार्थी का चुनाव कृषि विभाग द्वारा ही किया जायगा जिन्होंने उसमे आवेदन किया है।
  • योजना का लाभ किसानों को उनके वर्ग के अनुसार ही दिया जाएगा।
  • योजना के तहत वे किसान जो पहले से बोरवेल या पंप योजना के लाभार्थी है, वे भी इस योजना के पात्र है।
  • आवेदक के पास स्वयं के नाम की कृषि भूमि और एक जल स्त्रोत होना चाहिए। Tripura Puno Baniya Scheme

छत्तीसगढ़ सौर सुजला योजना के जरूरी दस्तावेज

  • पते का प्रमाण पत्र
  • आधार कार्ड
  • वोटर आईडी
  • भूमि का खसरा या रकबा
  • कार्यस्थल का नक्शा
  • जाति प्रमाण पत्र
  • बैंक खाते की जानकारी
  • प्रोसेसिंग शुल्क की राशि
  • लाभार्थी के 2 पासपोर्ट साइज फोटो

छत्तीसगढ़ सौर सुजला योजना के लिए आवेदन कैसे करें

  • सबसे पहले आपको दिए गए लिंक से योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
Saur Sujala Yojana Online Form
Saur Sujala Yojana Online Form
  • उसके बाद होम पेज पर आपको सौर सुजला योजना ऑनलाइन आवेदन करें या SSY पर क्लिक करना होगा।
  • फिर नए पेज पर आपको अपनी योजना सौर सुजला चुननी होगी और आपका फॉर्म खुलकर आएगा।
Saur Sujala Yojana Basic Details
Saur Sujala Yojana Basic Details
  • फिर आपको आवेदन फॉर्म में नाम, लिंग, पिता/पति का नाम, स्थापना स्थल, पता, विधानसभा क्षेत्र, जिला, विकासखंड, मोबाइल नंबर, आधार कार्ड, वोटर आईडी, डिमांड नोट क्रमांक, खसरा नंबर, रकबा, जल स्त्रोत, आवेदक का वर्ग, पंप की क्षमता, पंप का प्रकार आदि चुनना होगा।
Chhattisgarh Saur Sujala Yojana Register
Chhattisgarh Saur Sujala Yojana Register
  • फिर आपको आपके बैंक खाते की जानकारी, डिमांड ड्राफ्ट या रसीद, दिनांक, बैंक का नाम आदि भरना होगा।
  • फिर आपको Register वाले बटन पर क्लिक करना है।
  • इस प्रकार आपने सौर सुजला योजना के अंतर्गत आवेदन कर दिया है। किसान सूर्योदय योजना क्या है

छत्तीसगढ़ सौर सुजला योजना का स्टेटस कैसे चेक करे

  • इसके लिए आपको सबसे पहले दिए गए लिंक से योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
CG Saur Sujala Yojana Status
CG Saur Sujala Yojana Status
  • फिर आपको सौर सुजला योजना ऑनलाइन आवेदन करें या SSY वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • फिर नए पेज पर आपको आवेदन की स्थिति जांचे यहां क्लिक करें वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
CG Saur Sujala Yojana Status Check
CG Saur Sujala Yojana Status Check

छत्तीसगढ़ सौर सुजला योजना में ऑफलाइन आवेदन कैसे करें

  • योजना के अंतर्गत आप ऑफलाइन आवेदन भी कर सकते है।
  • जिसके सबसे पहले आपको दिए गए लिंक से योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
CG Saur Sujala Scheme Form
CG Saur Sujala Scheme Form
  • फिर आपको होम पेज पर सौर सुजला योजना आवेदन पत्र वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • फिर आप नए पेज पर आवेदन फॉर्म मिलेगा, जिसे आपको डाउनलोड करना है।
CG Saur Sujala Yojana Form pdf
CG Saur Sujala Yojana Form pdf
  • उसे भर के और सारे मांगे गए दस्तावेज अटैच कर के आपको अपने कृषि विभाग या क्रेडा के कार्यालय जाना होगा।
  • और वहा फॉर्म जमा कराना होगा।

छत्तीसगढ़ सौर सुजला योजना में आवेदन निरस्त केसे करे

  • आवेदन को कैंसल करने के लिया आपको सबसे पहले योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • फिर होम पेज पर आपको Drop Request For Solar Pump वाले विकल्प में जाना होगा।
Drop Request for Solar Pump
Drop Request for Solar Pump
  • यहा आपको नाम, ईमेल, जिला, गांव, मोबाइल नंबर आदि भरना है।
  • फिर आपको सब्जेक्ट और अपना संदेश भरना है और Submit वाले बटन पर क्लिक करना है।
आधिकारिक वेबसाइट यहां क्लिक करें
सौर सुजला योजना PDFयहां क्लिक करें
ऑनलाइन आवेदन करें यहां क्लिक करें
संपर्क करें यहां क्लिक करें , toll free number : 18001234591

West Bengal Nijashree Housing Scheme

FAQ

छत्तीसगढ़ सौर सुजला योजना क्या है?

यह योजना किसानों को दी जाने वाली एक सोलर पंप सब्सिडी योजना है जो की आवेदक किसानों को दी जाएगी।

छत्तीसगढ़ सौर सुजला योजना के लाभ क्या है?

इस योजना के द्वारा किसानों को 2hp,3hp और 5hp के सोलर पंप पर सब्सिडी दी जाएगी।

Join whatsapp channel Join Now
Join Telegram group Join Now
Join Facebook Page Join Now

छत्तीसगढ़ सौर सुजला योजना किस राज्य ने शुरू की है?

यह योजना छत्तीसगढ़ राज्य सरकार ने 1 नवंबर 2016 को शुरू की है।

Leave a Comment