गृह लक्ष्मी योजना महिलाओं को हर महीने 2,000 रुपए देगी | Gruha Lakshmi Scheme Apply Online

गृह लक्ष्मी योजना क्या है, आवेदन कैसे करें, उद्देश्य, लाभ, लाभार्थी, योग्यता, दस्तावेज, आधिकारिक वेबसाइट, हेल्पलाइन नंबर | Gruha Lakshmi scheme, how to apply, motive, benefits, beneficiary, qualification, documents, official website, helpline number

देश की सरकार और राज्य सरकारें समय समय पर देश की महिलाओं, बच्चो और किसानों की भलाई के लिए कई योजनाएं शुरू करती हैं। इसी तरह कर्नाटक राज्य सरकार द्वारा यह गृह लक्ष्मी योजना राज्य की महिलाओं को प्रोत्साहन देने और उनके विकास में मदद करने के लिए शुरू की गई है।

कांग्रेस की कर्नाटक में जीत होते ही मुख्यमंत्री सिद्धारमैया जी ने इस योजना को लागू करने के आदेश जारी कर दिए है। इस योजना से पात्र महिलाओ को एक साल तक हर महीने 2,000 रूपए की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। इससे महिलाओं में होने वाली आर्थिक असुरक्षा को दूर किया जा सकेगा। मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना रजिस्ट्रेशन

Join whatsapp channel Join Now
Join Telegram group Join Now
Join Facebook Page Join Now

Gruha Lakshmi Scheme Karnataka

Gruha Lakshmi scheme
Gruha Lakshmi scheme
योजना का नामGrih Laxmi Scheme Karnataka
राज्यकर्नाटक
उद्देश्यराज्य की महिलाओं को सशक्त और आत्मनिर्भर बनाना
लाभ2,000 रूपए/महीने
लाभार्थीराज्य की सभी महिलाएं
पंजीकरण कब शुरू होगा19 जुलाई 2023
पंजीकरण कैसे करेऑफलाइन(जन सुविधा केंद्र पर जाकर)
आधिकारिक वेबसाइट https://sevasindhugs.karnataka.gov.in/index.html

गृह लक्ष्मी योजना के उद्देश्य(Gruha Lakshmi Scheme Motive in Hindi)

इस योजना का मुख्य उद्देश्य राज्य की महिलाओं को सशक्त और आत्मनिर्भर बनाना है। इसके तहत परिवार की मुखिया महिला को हर महीने 2,000 रूपए की आर्थिक सहायता मिलेगी। इससे महिलाओं में लैंगिक समानता को बढ़ावा मिलेगा। प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

तेलंगाना गृह लक्ष्मी योजना के तथ्य और लाभ

  • इस योजना के तहत महिलाओ को 1 साल तक 2,000 रूपए की प्रोत्साहन राशि हर महीने मिलेगी।
  • इस योजना से राज्य भर में 2 लाख महिलाओं को लाभ मिलने की उम्मीद है।
  • ये पैसे सीधे परिवार की महिला मुखिया के अकाउंट में ट्रांसफर किए जायेंगे।
  • इससे हर महिला को उनके घरेलू जरूरत की चीजों और LPG गैस सिलेंडर खरीदने में मदद मिलेगी।
  • इस योजना से राज्य की लगभग 1.5 करोड़ महिलाओं को लाभ मिलेगा।

गृह लक्ष्मी योजना में आवेदन करने की शर्तें(Gruha Lakshmi Scheme Eligibility Criteria)

  • योजना के तहत हर परिवार की केवल एक महिला ही आवेदन कर सकती है।
  • योजना के तहत महिला केवल कर्नाटक राज्य की स्थाई नागरिक होनी चाहिए।
  • इस योजना का पात्र बनने के लिए महिला को परिवार का मुखिया होना चाहिए।
  • इसमें परिवार की सालाना आय 2 लाख रुपए होनी चाहिए।
  • आवेदक महिला राज्य या केंद्र सरकार की कोई इसके समान योजना का लाभ नहीं ले रही हो।

गृह लक्ष्मी योजना के तहत जरूरी दस्तावेज (Gruha Lakshmi Scheme Documents List)

  • आधार कार्ड/ड्राइविंग लाइसेंस/कोई भी सरकारी पहचान पत्र
  • राशन कार्ड/बिजली का बिल/कोई भी पते का प्रमाण पत्र
  • वोटर आईडी नंबर
  • बैंक खाते का विवरण/पासबुक की कॉपी
  • आवेदक महिला का मोबाइल नंबर
  • आवेदक महिला का पासपोर्ट साइज फोटो

गृह लक्ष्मी योजना के तहत आवेदन कैसे करें(Gruha Lakshmi Scheme Application Form Apply)

  • इस योजना में आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले दिए गए लिंक से योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • वहा आपको इस योजना का आवेदन फॉर्म मिल जाएगा।
  • इसे आपको अच्छे से भरना है और अपने बैंक खाते और पते आदि का प्रमाण पत्र अच्छे से भरना है।
gruha lakshmi scheme application form
gruha lakshmi scheme application form
  • फिर आपको सारे मांगे गए दस्तावेज जैसे आधार कार्ड, फोटो आदि भी फॉर्म में देना है।
  • फिर इस फॉर्म को संबंधित कार्यालय में जमा कराना होगा और इस फॉर्म को वेरिफाई किया जायगा।
  • फिर एक बार वेरिफाई होने के बाद आवेदक महिला को उसकी लाभ की राशि उसके बैंक खाते में ट्रांसफर कर दी जाएगी।

गृह लक्ष्मी योजना शेड्यूल देखे (Gruha Lakshmi Scheme Application Status)

  • इसके लिए आपको सबसे पहले दिए गए लिंक से योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
Telangana Gruha Lakshmi Scheme 2023 Official Website
Telangana Gruha Lakshmi Scheme 2023 Official Website
  • फिर आपको होम पेज पर ही गृह लक्ष्मी नाम का विकल्प मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा।
Gruha Lakshmi Yojana Karnataka
Gruha Lakshmi Yojana Karnataka
  • फिर नए पेज पर आपको एक लिंक मिलेगा जिस पर क्लिक करके आप अपने आवेदन का स्टेटस पता कर सकते है।
  • इसके अलावा आप अपने आवेदन का शेड्यूल पता कर सकते है, जिसके लिए आपको आपको यहां दिए गए दो मोबाइल नंबर 8147500500/8277000555 में से किसी भी एक नंबर पर अपने 12 अंको का राशन कार्ड नंबर भेज देना है।
  • फिर आपको आपके रजिस्ट्रेशन का स्टेटस/शेड्यूल पता चल जाएगा।
Griha Lakshmi Scheme Official Websiteयहां क्लिक करें
karnataka gruha lakshmi scheme application formयहां क्लिक करें
griha Lakshmi yojana Helpline Number08022279954/8792662814/8792662816

बाल मित्र योजना

FAQ

गृह लक्ष्मी योजना क्या है?

यह योजना कर्नाटक राज्य सरकार द्वारा शुरू की गई है जिसके तहत महिलाओ को 2,000 रूपए/महीने का लाभ मिलेगा।

Grih Lakshmi Yojana के तहत कोन योग्य है?

इस योजना के तहत राज्य की हर परिवार की महिला मुखिया इसका लाभ उठा सकती है।

Join whatsapp channel Join Now
Join Telegram group Join Now
Join Facebook Page Join Now

Grih Laxmi Yojana की अधिकतम आयु क्या है?

इस योजना के तहत आवेदन करने के लिए महिला की कोई अधिकतम आयु नही है।

गृह लक्ष्मी योजना के लिए कौन पात्र है?

इस योजना का लाभ कर्नाटक राज्य की कोई भी महिला मुखिया ले सकती है, जिसके परिवार की सालाना आय 2 लाख रुपए से कम हो।

Who is Eligible for Gruha Lakshmi Scheme?

Every House head woman of Karnataka state will take the benefits of the scheme, but her family’s annual income should be equal to or less than 2 lakhs.

How to apply for the Gruha Laxmi Scheme?

In this Gruha Laxmi Scheme, one can apply by offline and online methods. You have to download and fill out the form and submit it to Jan Seva Kendra.

Leave a Comment