जनश्री बीमा योजना क्या है | Janashree Bima Yojana 2024

जनश्री बीमा योजना, क्या है, आवेदन कैसे करें, उद्देश्य, लाभ, लाभार्थी, योग्यता, दस्तावेज, आधिकारिक वेबसाइट, हेल्पलाइन नंबर | Janashree Bima Yojana, how to apply, motive, benefits, beneficiary, qualification, documents, official website, helpline number

देश की सरकार और राज्य सरकारें समय समय पर गरीब लोगों की भलाई और उन्हे लाभ देने के लिए कई योजनाएं शुरू करती है। लेकिन इसके बावजूद भी अभी भी बहुत सारे लोग आर्थिक रूप से कमजोर है और उनके पास विपदा या परेशानी की स्थिति में कोई उचित सहायता का विकल्प नहीं है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए भारत सरकार ने यह janshree yojana शुरू की है। कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना

इस योजना के द्वारा कमजोर वर्ग के लोगो को आर्थिक सहायता मिलेगी। इसके तहत पात्र लाभार्थियों को कम से कम प्रीमियम दरो पर जीवन बीमा पॉलिसी उपलब्ध करवाई जाएगी। इससे मौत के बाद बीमित व्यक्ति के परिवार को एक निश्चित राशि का भुगतान किया जाएगा। इससे उनके परिवार को अचानक हुई इस घटना से उबरने में सहायता मिलेगी।

Join whatsapp channel Join Now
Join Telegram group Join Now
Join Facebook Page Join Now

Janashree Bima Yojana in Hindi

Janashree Bima Yojana
Janashree Bima Yojana
योजना का नामजनश्री बीमा योजना
शुरू की गईकेंद्र सरकार द्वारा
उद्देश्यआर्थिक रूप से कमजोर लोगो को सुरक्षा देना
लाभ30,000 रूपए का जीवन बीमा
लाभार्थीदेश के सभी गरीब और गरीबी रेखा से नीचे जीवन जीने वाले लोग
आवेदन कैसे करें ऑफलाइन
आधिकारिक वेबसाइट जल्द शुरू होगी

जनश्री बीमा योजना के उद्देश्य

जनश्री बीमा योजना का मुख्य उद्देश्य वित्तीय रूप से कमजोर लोगो को आर्थिक सहायता प्रदान करना है। इसके तहत योजना के पात्र लाभार्थियों को कम से कम प्रीमियम पर जीवन बीमा दिया जाएगा। यह गरीबों और आर्थिक रूप से कमजोर लोगों के आर्थिक सुरक्षा की दृष्टि से एक जरूरी पहल है। मुख्यमंत्री लखपति दीदी योजना क्या है

जनश्री बीमा योजना की विशेषताएं

  • यह योजना भारत सरकार और भारतीय जीवन बीमा निगम(LIC) ने साल 2000 में शुरू की थी।
  • इस योजना के तहत ग्रामीण और शहरी दोनों लोगो के लिए यह योजना काम करेगी।
  • इस योजना से उन लोगों को लाभ दिया जाएगा, जो गरीबी रेखा से नीचे या उससे थोड़ा ऊपर है।
  • इस योजना की अवधि एक साल के लिए रखी गई है।
  • हर लाभार्थी का बीमा शुल्क 200 रूपए है, जिसमे से 100 रूपए आवेदक या राज्य या नोडल एजेंसी देगी और बाकी के 100 रूपए सामाजिक सुरक्षा कोष देगा।
  • गैर सरकारी संगठनों, पंचायतों और अन्य संस्थागत एजेंसियों को नोडल एजेंसी माना जा सकता है।
  • यह योजना विशेषकर महिलाओं को सहायता देती है, जिसमे उनके बच्चो की शिक्षा भी शामिल है।
  • इस योजना के तहत महिला स्वयं सहायता समूहों को ,जिनके बच्चे कक्षा 11 या 12 वी में है उन्हे 600 रूपए हर छः महीने में छात्रवृत्ति के रूप में मिलेंगे।

जनश्री बीमा योजना के लाभ(Janashree Bima Yojana Benefits)

  • इस योजना तहत अगर बीमित लाभार्थी की साधारण प्राकृतिक रूप से मौत होती है तो परिवार को 30,000 रूपए का लाभ मिलेगा।
  • यदि लाभार्थी की किसी दुर्घटना में मृत्यु या स्थाई रूप से विकलांगता हो जाती है तो मुवाजे के रूप में 75,000 रूपए की राशि दी जाएगी।
  • यदि किसी दुर्घटना के कारण आंशिक विकलांगता होती है, तो उसे 37,500 रूपए की राशि दी जाएगी।

जनश्री बीमा योजना की अन्य खास योजनाएं

महिला एसएचजी(स्वयं सहायता समूह)

  • यह योजना महिला प्रतिभागियों को कई लाभ देती है, इससे उनके बच्चो की शिक्षा में आसानी होती है।
  • यह एक टीम इंश्योरेंस पॉलिसी है, जो 30,000 रूपए का कवरेज देता है।
  • यह राशि एक साल के लिए दी जाती है।
  • लाभार्थियों को 200 रूपए का वार्षिक प्रीमियम भी दिया जाता है।
  • महिला सदस्य 100 रूपए का भुगतान करेगी और बाकी के 100 रूपए एलआईसी भुगतान करेगा।

शिक्षा सहयोग योजना

  • यह योजना केवल उन खास बच्चो को ही कवर करेगी जिनके माता पिता इस योजना के सदस्य होंगे।
  • इस योजना के तहत हर बच्चे को, जो कक्षा 11 या 12 में पढ़ता है, उसे 600 रूपए की छात्रवृत्ति हर छः महीने में दी जाएगी।
  • यह छात्रवृत्ति हर परिवार के केवल दो बच्चो को ही दी जाएगी। पीएम श्री योजना क्या है 

जनश्री बीमा योजना में शामिल समूहों की सूची

इस योजना के तहत निम्न समूहों को शामिल किया गया है, जो गरीबी रेखा से थोड़ा ऊपर या नीचे आते है:

  • Agricultirists
  • brick klin workers
  • Anganwadi workers and helpers
  • beedi worker
  • fishermen
  • plantation workers
  • powerloom workers
  • manufacturer of paper products
  • workers in companies manufacturing chemical products like candle
  • construction workers
  • safai karmcharis
  • cobblers
  • workers in Salt producing companies
  • Rickshaw pullers/auto drivers
  • handicraft artisans
  • hamals
  • women associated with SHG
  • leather tannery workers
  • lady tailors
  • workers who are involved in the manufacturing of leather products
  • sheep breeders
  • handicapped self employed persons
  • papad workers attached to SEWA
  • carpenters
  • coconut processors
  • earthen toy manufacturing
  • printing press workers
  • scheme for urban poor
  • rural poor
  • workers in rubber and coal producing companies
  • primary milk producers
  • firecracker workers
  • workers in companies manufacturing food items, such as sugar
  • handloom weavers
  • hilly area women
  • handloom and khadi weavers
  • tendu leaf collectors
  • forest workers
  • handicraft artisans
  • workers who are involved in theanufacturing of food items
  • transport karmcharis
  • kotwal
  • sericulture

जनश्री बीमा योजना के लिए जरूरी पात्रता(Janashree Bima Yojana Eligibility)

  • व्यक्तियों की आयु 18 से 59 साल के बीच ही होनी चाहिए।
  • वह किसी भी नोडल एजेंसी द्वारा अनुमोदित व्यवसाय या समूह का सदस्य होना चाहिए।
  • न्यूनतम सदस्यता का आकार 25 होना चाहिए।
  • वह गरीबी रेखा से थोड़ा ऊपर या नीचे जीवन जीने वाला होना चाहिए।

जनश्री बीमा योजना के तहत जरूरी दस्तावेज

जनश्री बीमा योजना फॉर्म कैसे भरें(Janashree Bima Yojana Application Form)

इस योजना में कोई भी व्यक्ति नोडल एजेंसी या स्वयं सहायता समूह के द्वारा आवेदन कर सकता है, जिसका वह हिस्सा है। इसके अलावा किसी भी आप किसी भी एलआईसी ऑफिस में जाकर भी आवेदन कर सकते है।

आधिकारिक नोटिफिकेशनयहां क्लिक करें
आवेदन फॉर्म यहां क्लिक करें

बाल जीवन बीमा योजना क्या है, 6 रूपए रोज निवेश से बच्चों का भविष्य सुधारे

Join whatsapp channel Join Now
Join Telegram group Join Now
Join Facebook Page Join Now

FAQ

जनश्री बीमा योजना कब शुरू की गई?

यह योजना भारत सरकार और एलआईसी द्वारा सन् 2000 में शुरू की गई थी। इसका उद्देश्य गरीबी रेखा से नीचे जीने वाले लोगो की सहायता करना है।

जन श्री बीमा योजना क्या है?

यह योजना एक बीमा योजना है। इसके तहत पात्र लाभार्थियों को कम से कम प्रीमियम दरो पर जीवन बीमा पॉलिसी उपलब्ध करवाई जाएगी। इससे मौत के बाद बीमित व्यक्ति के परिवार को एक निश्चित राशि का भुगतान किया जाएगा।

जनश्री बीमा योजना में कितना प्रीमियम देना होगा?

इस योजना के पात्र आवेदक व्यक्ति को हर साल 200 रुपए का प्रीमियम देना होगा। जिसमे 100 रुपए लाभार्थी या राज्य सरकार द्वारा और बाकी के 100 रुपए सामाजिक सुरक्षा कोष द्वारा दिया जाएगा।

Leave a Comment