लाडली लक्ष्मी योजना के लिए आवेदन कैसे करें | Ladli Laxmi Yojana 2.0 

लाड़ली लक्ष्मी योजना 2.0(Ladli Laxmi Yojana) क्या है, आवेदन कैसे करे, लाभार्थी, लाभ के पैसे, योग्यता,दस्तावेज़, प्रोत्साहन राशि, आधिकारिक वेबसाइट, हेल्पलाइन नंबर | how to apply, benefits, qualification, incentives, scholarship, documents, official website, helpline number 

देश की सरकार और राज्य सरकार महिलाओ और बच्चो के विकास के लिए कई योजनाए शुरू करती है। देश में बालिका को बराबर का हक दिलाने और बालिकाओं के प्रति हो रहे अपराधो पर लगाम लगाने के लिए इस योजना की शुरुआत मध्यप्रदेश राज्य सरकार द्वारा की गई थी।लाड़ली लक्ष्मी योजना 2.0 उन्ही में से एक है इसकी शुरुआत 2007 में हुई थी जो की इसकी अपार सफलता को देखते हुए अभी तक चल रही है।

Ladli Laxmi Scheme की शुरुआत माननीय मुख्यमंत्री जी ने मध्यप्रदेश में 1 अप्रैल 2007 को शुरू की थी। इस योजना महिला सशक्तिकरण को बल मिलेगा। पहले इस योजना के तहत बालिका को पहले 1,18000 रूपए दिए जाते थे। इस योजना के तहत बालिका के जन्म से लेकर उसकी शादी तक या 21 वर्ष की आयु होने तक उसे कई किश्तों में धनराशि दी जायगी| अब बच्चो के प्रति हिंसा और दुर्व्यवहार होगा कम 

Join whatsapp channel Join Now
Join Telegram group Join Now
Join Facebook Page Join Now

Ladli Laxmi Yojana Form Hindi

Contents

लाड़ली लक्ष्मी योजना
योजना का नाम लाड़ली लक्ष्मी योजना
राज्यमध्यप्रदेश
प्रारम्भ हुई1 अप्रैल 2007 को
लाड़ली लक्ष्मी योजना 2.08 मई 2022 
विभाग महिला एवं बाल विकास विभाग 
उद्देश्यमुख्य उद्देश्य लिंगानुपात में सुधार लाना और बालिकाओ का भविष्य सुधारना है 
लाभार्थी मध्यप्रदेश राज्य की बालिकाएं
मिलने वाला लाभलगभग 200000 रूपए
आधिकारिक वेबसाइटhttps://ladlilaxmi.mp.gov.in/LLYHome.aspx

लाड़ली लक्ष्मी योजना 2.0 के महत्वपूर्ण उद्देश्य(Motive of Ladli Laxmi Yojana mp.gov.in)

लाड़ली लक्ष्मी योजना को मध्यप्रदेश राज्य में महिलाओ और बालिकाओं के लिंगानुपात को सुधारने के लिए, बालिकाओ के जन्म के प्रति सकारात्मक सोच रखने, उनके स्वास्थ्य और शिक्षा में सुधार लाने और उनके अच्छे भविष्य के लिए शुरू की गयी थी जिसकी अपार सफलता को देखते हुए इसे 2022 में लाड़ली लक्ष्मी योजना 2.0 के नाम से फिर शुरू किया गया है जिसमे प्रोत्साहन की राशि को बढ़ा कर लगभग 200000 रूपए तक कर दिया गया है। 500 रूपए में मिलेगा गैस सिलिंडर 

इस योजना के कुछ मुख्य उद्देश्य निम्न प्रकार है।

  • राज्य में लिंगानुपात में सुधार लाना।
  • लोगो में बालिकाओं के प्रति सकारात्मक सोच पैदा करना।
  • जनसंख्या वृद्धि दर को कम करना।
  • बालिकाओं के शिक्षा और स्वास्थ्य में सुधार लाना।
  • परिवार नियोजन को प्रोत्साहन देना।
  • बालिकाओं के उज्जवल भविष्य के लिए अच्छी नीव रखना।
  • कन्या भ्रूण हत्या को रोकना।
  • बालिकाओं के विकास के लिए सकारात्मक और सक्षम वातावरण बनाना।
  • बाल विवाह को प्रोत्साहित करना और कानूनी रूप से स्वीकृत उम्र में विवाह को प्रोत्साहित करना।

लाड़ली लक्ष्मी योजना से मिलने वाले लाभ(Ladli Laxmi Yojana Benefits in Hindi)

इस योजना से मिलने वाले लाभ कुछ इस प्रकार है:

  • बाल विवाह में कमी आई है।
  • बालिकाओ के शिक्षा स्तर में सुधार हुआ है।
  • बालिकाओ के स्वास्थ्य में सुधार देखा गया है।
  • योजना से कन्या भ्रूण हत्या में कमी आयी है जिससे लिंगानुपात में सुधार हुआ है।
  • इस योजना से परिवार नियोजन के लिए प्रोत्साहन मिलेगा जिससे जनसँख्या वृद्धि में कमी होगी।

लाड़ली लक्ष्मी योजना MP 2.0 के अंतर्गत मिलने वाली राशि की किश्ते(Ladli Laxmi Yojana MP Installment)

इस योजना के अंतर्गत मिलने वाली धनराशि किश्तों के रूप में बच्ची के 21 वर्ष की आयु पूरी होने तक दी जायगी मगर इस शर्त के साथ की उसकी 18 वर्ष की आयु पूरी होने से पहले शादी ना हुई हो 

Join whatsapp channel Join Now
Join Telegram group Join Now
Join Facebook Page Join Now

लाड़ली लक्ष्मी योजना 2.0 के आवेदन बच्ची के जन्म के 1 वर्ष होने पर ही कर सकते है उसी के साथ योजना की किश्ते शुरू हो जाएगी जिनका विवरण कुछ इस प्रकार है 

इसमें लाड़ली लक्ष्मी योजना 2.0 में पंजीकरण करते ही बालिका को 5 साल तक 6000 रूपए हर साल इस योजना की निधि के अंतर्गत जमा किये जायेंगे। और बालिका के लिए 5 सालो में कुल 30,000 रूपए जमा होंगे। इसके अलावा बालिका के नाम से शासन की तरफ से 1,18000/- का आश्वासन प्रमाण पत्र भी मिलेगा।

पहली किश्तबालिका द्वारा कक्षा 6 में प्रवेश करने पर 2000 रूपए दिए जायेंगे 
दूसरी किश्तकक्षा 9 में प्रवेश करने पर 4000 रूपए की किश्त मिलेगी 
तीसरी किश्त कक्षा 11वी में प्रवेश करने पर 7500 रूपए की किश्त मिलेगी 
चौथी किश्तबालिका के 12वी कक्षा में प्रवेश करने पर 6,000 रूपए की छात्रवृत्ति मिलेगी और 200 रूपए की किश्त हर महीने बालिका को मिलेगी
पांचवी किश्तयह किश्त बालिका द्वारा 12वी कक्षा पूरी करने पर और बालिका के 21 वर्ष की आयु होने पर दी जायगी लेकिन बालिका का विवाह उसकी 18 वर्ष की आयु पूरी करने से पहले न हुआ हो नहीं तो ये अंतिम किश्त नहीं मिलेगी 
किश्त के तौर पर बालिका को 100000 रूपए दिए जायेंगे 
छठी किश्तइसे हाल ही में जोड़ा गया है जिसके अंतर्गत बालिका के कॉलेज में प्रवेश लेने पर 12.5 हज़ार की दो किश्ते यानि कुल 25000 रूपए दिए जायेंगे 

लाड़ली लक्ष्मी योजना की पात्रता संबंधित शर्तें(Ladli Laxmi Yojana Eligibility in Hindi)

  • आवेदक बालिका और उसके माता पिता मध्यप्रदेश राज्य का स्थायी निवासी होना चाहिए।
  • बालिका का परिवार गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाला होना चाहिए।
  • यदि प्रथम प्रसूति है और 3 बालिकाओं का जन्म हुआ है तो तीनों बच्चियों को लाभ मिलेगा।
  • जेल में बंद महिला कैदी की जन्मी बच्ची और बलात्कार से पीड़ित बच्ची या महिला से जन्मी बच्ची को भी लाभ मिलेगा।
  • जिस परिवार में अधिकतम 2 संताने है तथा माता/पिता की मृत्यु हो गई हो, उस बच्ची के जन्म के 5 साल होम तक पंजीकरण कराया जा सकता है। पर यदि महिला/पुरुष की दूसरी शादी होती है और पहले से उसके 2 बच्चे है तो दूसरी शादी से हुई पुत्री को योजना का लाभ नही मिलेगा।
  • बालिका पास के स्थानीय आंगनवाड़ी केंद्र में पंजीकृत होनी चाहिए।
  • बालिका के परिवार में कोई भी आयकर दाता नहीं होना चाहिए।
  • बालिका का जन्म 1 जनवरी 2006 या उसके बाद ही हुआ हो।
  • लाड़ली लक्ष्मी योजना 2.0 के अंतर्गत एक परिवार से अधिकतम दो बच्चियों को ही लाभ मिल सकता है(यदि दूसरी संतान जुड़वाँ हो और दोनों बच्चिया हो तो इस स्थिति में दोनों बच्चियों को लाभ मिलेगा)
  • माता पिता जिनके दो या दो से कम संतान हो, दूसरी संतान के जन्म के बाद परिवार नियोजन अपनाया गया हो।
  • अनाथालय के अधीक्षक द्वारा अनाथालय में प्रवेश के 1 साल के अंदर तथा बालिका की आयु 5 साल होने से पहले या दत्तक लेने वाले माता पिता द्वारा दत्तक लेने के 1 साल के अंदर ही आवेदन करना होगा।
  • इसके अलावा अन्य किसी प्रकरण के फैसले के लिए जिला कलेक्टर को संपर्क करना होगा।

लाड़ली लक्ष्मी योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज़(Ladli Laxmi Scheme Document Required in Hindi)

लाड़ली लक्ष्मी योजना 2.0 में आवेदन करने के लिए निम्न दस्तावेज़ों की जरुरत होती है 

  • आधार कार्ड
  • बालिका की समग्र आईडी और परिवार आईडी
  • बालिका के बैंक खाते की जानकारी 
  • पैन कार्ड
  • बालिका का माता/पिता के साथ फोटो
  • स्थायी निवास प्रमाण पत्र 
  • राशन कार्ड 
  • परिवार नियोजन प्रमाण पत्र(दूसरी बालिका की स्थिति में)
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • जाती प्रमाण पत्र
  • मोबाइल नंबर
  • गोद लेने का प्रमाण पत्र(यदि बच्ची को गोद लिया गया हो)
  • सभी जरूरी दस्तावेज jpg,jpeg,png,jpg,PNG GIF आदि फॉर्मेट में होने चाहिए।
  • सभी मांगे गए दस्तावेजों का साइज 40KB से 200KB के बीच ही होना चाहिए, इससे कम या अधिक साइज मान्य नहीं है। गृह लक्ष्मी योजना महिलाओं को हर महीने 2,000 रुपए देगी

लाडली लक्ष्मी योजना ऑनलाइन फॉर्म कैसे भरें(Ladli Laxmi Scheme Registration”)

योजना में आवेदन करने के नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करे 

ladli laxmi yojana form
ladli laxmi yojana form
  • सबसे पहले दिए गए लिंक की सहायता से आधिकारिक वेबसाइट पर जाये और वहा आपको आवेदन करे वाले बटन पर क्लिक करना है 
  • अब आपके सामने नया पेज आएगा जिसमे आपको तीनो स्वघोषणा को पढ़ना है और उनके पास दिए गए चेक बॉक्स पर टिक करना है।
  • फिर आपके आगे बढ़े वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।
ladli laxmi yojana apply
ladli laxmi yojana apply
  • फिर आपके सामने नए पेज पर समग्र की जानकारी आएगी वहा आपको लाड़ली समग्र आईडी और लाड़ली के परिवार की समग्र आईडी भरनी होगी। फिर किस लाड़ली के लिए आवेदन कर रहे है वो भरना होगा।
  • फिर समग्र से जानकारी प्राप्त करे पर क्लिक करना होगा।
लाड़ली लक्ष्मी योजना समग्र आईडी
लाड़ली लक्ष्मी योजना समग्र आईडी
  • फिर नए पेज पर आपको अपने परिवार से सारे लोगो की समग्र आईडी और जानकारी मिलेगी।
  • यहां पर आपको बालिका के माता पिता की समग्र आईडी को सेलेक्ट करना है और उनसे बालिका के क्या संबंध है वो सिलेक्ट करना है।
Ladli Laxmi Yojana Samagra id information
  • फिर आपको आगे बढ़े वाले बटन पर क्लिक करना है।
  • फिर नए पेज पर आपको अपने परिवार नियोजन की जानकारी देना है।
ladli laxmi yojana samagra information
ladli laxmi yojana samagra information
  • इसमें आपको यह बताना है की नसबंदी किसने करवाई है, कब करवाई है, कितने बच्चो के बाद करवाया है।
  • फिर माता या पिता का मोबाइल नंबर भर कर आगे बढ़े वाले बटन पर क्लिक करना होगा।
Ladli laxmi yojana address information
Ladli laxmi yojana address information
  • फिर नए पेज पर आपको आपके वर्तमान पते की सारी जानकारी देनी है, जिसमे आपको जिला, विकास खंड, ग्राम पंचायत, वार्ड, पिनकोड और पता भरना है।
  • इसके अलावा मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी भी भरनी है।
Ladli Laxmi Yojana anganvadi information
Ladli Laxmi Yojana anganvadi information
  • आपको बच्ची से जुड़ी संबंधित आंगनवाड़ी को चुनना होगा, कार्यकर्ता का नाम, रजिस्ट्रेशन की तारीख और रजिस्ट्रेशन नंबर भरना होगा।
ladli laxmi yojana vaccine information
ladli laxmi yojana vaccine information
  • फिर आपको लाडली के टीकाकरण की स्थिति वाले ऑप्शन पर क्लिक करके उसके टीकाकरण की सारी जानकारी जैसे कब कोनसा टीका लग गया है उसकी जानकारी देनी है।
ladli laxmi family information
ladli laxmi family information
  • फिर आपको परिवार की जानकारी वाले ऑप्शन पर क्लिक करके लाभार्थी बालिका के भाई/बहनों की संख्या, पहले कोई बहन भी लाभ ले रही है, लाभ ले रही बहन का रजिस्ट्रेशन नंबर और जुड़वा आदि की जानकारी देनी है।
ladli laxmi yojana photo with parents
ladli laxmi yojana photo with parents
  • फिर दस्तावेज अपलोड करे वाले ऑप्शन पर क्लिक करके आपको लाभार्थी बालिका को एक फोटो, जो इसके माता या पिता के साथ हो, वो अपलोड करनी है।
  • इसी के साथ यदि लाभार्थी बालिका परिवार की दूसरी लड़की है तो साथ में परिवार नियोजन का प्रमाण पत्र भी अपलोड करना होगा।
  • फिर आपको सुरक्षित करे वाले बटन पर क्लिक करना है।
ladli laxmi yojana application number
  • फिर आपके पास Success का पॉप अप आएगा और साथ में ही रजिस्ट्रेशन नंबर भी आएगा, जिसे आपको संभाल कर रख लेना है। और Ok पर क्लिक करना है।
  • फिर आपको नए पेज पर Print बटन पर क्लिक करना है और फिर आपका आवेदन पत्र डाउनलोड हो जाएगा।
  • फिर आपको इस आवेदन फॉर्म को संबंधित आंगनवाड़ी केन्द्र पर सारे दस्तावेजों के साथ ले जाकर जमा करवा देना है।
  • इस प्रकार अपने इस योजना में रजिस्टर कर लिया है।

लाडली लक्ष्मी योजना केवाईसी कैसे करें(Ladli Laxmi Yojana e kyc Online)

  • इस योजना में आवेदन करने से पहले आपको आपकी समग्र ekyc जरूर पूरी करनी है।
  • इसके लिए आपको सबसे पहले दिए गए लिंक से योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
ladli laxmi yojana homepage
ladli laxmi yojana homepage
  • वहा होम पेज पर ही ऊपर आपको e-kyc करे नाम का बटन मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा।
  • फिर ये आपको समग्र पोर्टल पोर्टल पर ले जाएगा।
Ladli Laxmi Yojana kyc kare
Ladli Laxmi Yojana kyc kare
  • यहां आपको अपनी 9 अंको की सदस्य समग्र आईडी भरनी होगी और captcha भर के खोजे वाले बटन पर क्लिक करना होगा।
  • फिर आपके समग्र आईडी से जुड़े मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा, जिसे आपको भरना होगा।
  • इस प्रकार अपने ekyc कर लिया है।

लाड़ली लक्ष्मी योजना में बालिका नाम लिस्ट कैसे देखें(Ladli Laxmi Yojana Name List MP)

 लड़ली लक्ष्मी योजना 2.0 का प्रमाण पत्र डाउनलोड करने के लिए आपका नाम योजना की लाभार्थी बालिका की लिस्ट में होना चाइये तभी आपको प्रमाण पत्र मिलेगा और आप योजना का लाभ ले पाएंगे।

योजना की लिस्ट में अपना नाम चेक करने के लिए आपको नीचे दिए स्टेप्स फॉलो करने होंगे।

  • सबसे पहले आपको दिए गए लिंक से योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • वहा आपको नीचे की तरफ यूजर प्रोफाइल लिखा हुआ मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना है।
ladli laxmi yojana name list
  • वहा आपको अपना आवेदन क्रमांक भरना है और ओटीपी प्राप्त करे वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है। और आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा जिसे आपको वहा भरना है।
  • फिर नए पेज पर आपको अपना जिला चुनना है और बालिका अपने नाम से, अपने माता पिता के नाम से, अपने पंजीकरण नंबर से या अपने जन्म की तारीख से आप अपना नाम की लिस्ट चेक कर सकते है 

लाड़ली लक्ष्मी योजना प्रमाण पत्र डाउनलोड कैसे करे(Ladli Laxmi Yojana Certificate Download MP)

योजना का प्रमाण पत्र डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए स्टेप्स को फॉलो करे

  • सबसे पहले आपको दिए गए लिंक से आधिकारिक वेबसाइट पर जाये 
  • वह आपको नीचे की तरफ प्रमाण पत्र लिखा हुआ मिलेगा, जिस पर आपको क्लिक करना होगा।
  • फिर नए पेज पर आपको एप्लिकेशन नंबर और captcha भरना होगा और देखे वाले बटन पर क्लिक करना होगा।
ladli laxmi yojana प्रमाण पत्र डाउनलोड
  • फिर नए पेज पर आपको आपका आवेदन नंबर, समग्र आईडी, बालिका और माता पिता का नाम, मोबाइल नंबर, आवेदन की स्थिति लिखी हुई मिलेगी।
Ladli Laxmi Yojana Certificate Download
Ladli Laxmi Praman Patra Download
  • इसमें यदि आपका आवेदन स्वीकार हो गया होगा तो आपको प्रमाण पत्र देखे वाले बटन पर क्लिक करना होगा और आपका प्रमाण पत्र डाउनलोड हो जाएगा।

लाडली लक्ष्मी योजना में मोबाइल नंबर अपडेट कैसे करें(Ladli Laxmi Yojana Mobile Number)

  • इसके लिए आपको सबसे पहले दिए गए लिंक से योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • फिर आपको होम पेज पर ही नीचे यूजर प्रोफाइल वाले सेक्शन में मोबाइल नंबर अपडेट करे वाला ऑप्शन मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा।
  • फिर नए पेज पर आपको आपका संभाग, जिला, लाडली आवेदन नंबर, लाडली का नाम, जन्म तिथि, समग्र आईडी, सर्टिफिकेट जारी करने की तिथि और परिवार की समग्र आईडी भरनी है।
Ladli Laxmi Yojana Change Mobile Number
  • और फिर लाडली की जानकारी प्राप्त करे वाले बटन पर क्लिक करना होगा।
  • फिर आपको नया मोबाइल नंबर भरना होगा और ओटीपी पर क्लिक करना होगा।
  • नए नंबर पर जो ओटीपी आएगा उसे भरना होगा, इस तरह से आपने मोबाइल नंबर बदल लिया है।

लाड़ली लक्ष्मी योजना 2.0 की समीक्षा 

इस योजना की समीक्षा हम इस प्रकार कर सकते है 

  • 2007 में शुरू की गई इस योजना से अप्रैल 2022 तक 42 लाख 4 हजार 650 बालिकाओं का पंजीकरण हुआ है और अभी तक 9 लाख से अधिक बालिकाओं को 231 करोड़ से अधिक की छात्रवृत्ति मिल चुकी है
  • योजना शुरू करने से पहले प्रदेश का लिंगानुपात 927 था जो अब 956 हो चुका है जिससे इस योजना की अपार सफलता का पता चलता है जिसे देखते हुए और 8 राज्यों ने इस लाड़ली लक्ष्मी योजना 2.0 को अपनाया है
  • हाल ही में 8 मई 2022 को योजना की सफलता को देखते हुए लाड़ली लक्ष्मी योजना 2.0 का शुभारंभ हुआ है जिसके तहत बालिका को 12वी पास करने के बाद कॉलेज में प्रवेश लेने पर 25000 रूपए दो किश्तों में दिए जाएंगे और बालिका की मेडिकल, IIT, IIM, आदि किसी संस्थान में प्रवेश लेने पर उनकी कॉलेज की पूरी फीस राज्य सरकार देगी
  • लाड़ली लक्ष्मी योजना 2.0 के साथ ही अगर बालिकाओं को योजना से संबंधित कोई परेशानी हो या कोई अन्य परेशानी हो तो बच्चियां ई संवाद ऐप से सीधे मुख्यमंत्री जी से बात कर सकती है|
  • पहले इस योजना के तहत 1 लाख 18 हजार रूपए का प्रमाण पत्र ही मिलता था, लेकिन सरकार ने इस योजना के तहत मिलने वाली राशि में हाल ही में बढ़ोतरी की है जिसके तहत अब आवेदन स्वीकृत होने के बाद इस योजना के तहत 1 लाख 43 हजार रूपए के सर्टिफिकेट मिलेगा मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना क्या है

Ladli Laxmi Yojana Scheme Statistics

पंजीयन 4559820+
छात्रवृत्ति प्राप्त लाड़ली 1406539+
छात्रवृत्ति राशि 388.01 करोड़  रूपए 

लाड़ली लक्ष्मी उत्सव के तहत बेटियों का सम्मान और संवाद

आज 2 अप्रैल 2023 को लाड़ली लक्ष्मी योजना को शुरू हुए 16 साल हो गए है। इसी के उपलक्ष्य में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी ने एक कार्यक्रम का अयोजन। किया है। इसमें उन्होंने कहा की यह योजना एक योजना नही बल्कि एक सामाजिक क्रांति की शुरुआत है। इस योजना से प्रदेश में लिंग अनुपात में सुधार हुआ है और बेटियों का जीवन बदल रहा है। इस कार्यक्रम के दौरान उन्होंने घोषणा की, कि अब चिन्हित मेडिकल कॉलेज, इंजीनियरिंग, और लो कॉलेज की फीस भी शिवराज सरकार द्वारा दी जाएगी।

ये कार्यक्रम 15 तारीख तक जारी रहेंगे, जिसमे कई प्रतियोगिताएं होंगी और इनाम दिए जाएंगे। बालिकाओं का हेल्थ चेकअप होगा और उन्हे भ्रमण के लिए पंचायत, कार्यालयों और बॉर्डर पर ले जाया जाएगा।

इस लाडली लक्ष्मी उत्सव के दौरान लाडली फ्रेंडली पंचायतों का सम्मान होगा, लाड़ली लक्ष्मी वाटिकाओ में पेड़ लगाए जायेंगे, हर ग्राम पंचायत में “एक पेड़ एक लाड़ली लक्ष्मी के नाम” होगा और लाड़ली लक्ष्मी क्लबों का गठन होगा।

लाड़ली लक्ष्मी योजना 2.0 के महत्वपूर्ण लिंक्स

Ladli Laxmi Yojana Online Applyयहां क्लिक करे
लाड़ली लक्ष्मी योजना नाम लिस्ट यहां क्लिक करे
Ladli Laxmi Yojana Certificate Download mpयहां क्लिक करे
Ladli Laxmi Yojana kyc यहां क्लिक करें 
Ladli Laxmi Yojana Mobile Number Changeयहां क्लिक करें 
ई संवाद ऐप यहां क्लिक करे
हेल्पलाइन नंबरयहां क्लिक करे
उमंग किशोर हेल्पलाइन नंबर14425
चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर (Child helpline number)1098
वूमेन हेल्पलाइन नंबर(Women helpline number)1091, 1090

अटल पेंशन योजना क्या है, ऑनलाइन फॉर्म 

FAQ

लाड़ली लक्ष्मी योजना कब शुरू हुई?

लाड़ली लक्ष्मी योजना 2.0 का शुभारम्भ 8 मई 2022 को हुआ है यह योजना 2007 में शुरू हुई लाड़ली लक्ष्मी योजना का ही अगला संस्करण है।

लाड़ली लक्ष्मी योजना 2.0 age limit क्या है?

इस योजना के लिए आवेदन करने के लिए बच्ची के जन्म के 1 वर्ष बाद आवेदन कर सकते है योजना का लाभ बालिका के 21 वर्ष पूरे होने तक ही मिलेगा और अगर बालिका की शादी 18 वर्ष की आयु पूरी होने से पहले हो  जाये तो लाभ नहीं मिलेगा 

who can apply for ladli laxmi yojana 2.0?

यह योजना केवल बालिकाओ के लिए है जिसमे 1 वर्ष की आयु वाली बालिका आवेदन कर सकती है योजना को बालिकाओ जीवन सुधरने, कन्या भ्रूण हत्या को रोकने और प्रदेश में लिंगानुपात को सुधारने के लिए शुरू की गयी थी 

लाड़ली लक्ष्मी योजना में अपना नाम कैसे देखे?

आपको लाड़ली लक्ष्मी योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा वहा आपको बालिका विवरण लिखा मिलेगा जिस पर क्लिक करे और अपना जिला और नाम डाल कर आप अपना नाम लिस्ट में देख सकते है

उमंग किशोर हेल्पलाइन नंबर क्या है?

उमंग किशोर हेल्पलाइन नंबर 14425 है जहां पर बच्चे बीमारियों से बचाव और पढ़ाई को लेकर कई सवाल पूछ सकते है। इस टोल फ्री नंबर पर सोमवार से शनिवार सुबह 8 बजे से रात 8 बजे तक तथा रविवार को सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक अपनी समस्या के लिए परामर्श ले सकते है।

लाडली लक्ष्मी योजना में बच्चे की उम्र कितनी होनी चाहिए?

इस योजना के तहत एक परिवार की दो बालिकाएं ही लाभ ले सकती है। इसके तहत बालिका की आयु 1 साल होने पर उसका इस योजना में रजिस्ट्रेशन हो सकता है। लेकिन बालिका को लाभ के पैसे 21 साल की आयु पूरी होने और उसकी पढ़ाई पूरी होने पर ही मिलेंगे, पर बालिका की शादी 18 वर्ष की आयु पूरी होने से नही होनी चाहिए।

लाडली लक्ष्मी योजना में क्या क्या दस्तावेज चाहिए?

इस योजना के तहत निम्न दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी:
1. आधार कार्ड
2. बालिका की समग्र आईडी और परिवार आईडी
3. बालिका के बैंक खाते की जानकारी 
4. बालिका का माता/पिता के साथ फोटो
5. स्थायी निवास प्रमाण पत्र 
6. राशन कार्ड 
7. परिवार नियोजन प्रमाण पत्र(दूसरी बालिका की स्थिति में)
8. पासपोर्ट साइज फोटो
9. जाती प्रमाण पत्र
10. मोबाइल नंबर
11. गोद लेने का प्रमाण पत्र(यदि बच्ची को गोद लिया गया हो)

लाडली लक्ष्मी योजना में पैसे कैसे चेक करें?

इस योजना में पैसे चेक करने के लिए आपको देखना है कि आपका सर्टिफिकेट डाउनलोड हो रहा है या नही। अगर सर्टिफिकेट डाउनलोड हो रहा है तो आपको लाभ के पैसे मिलेंगे। आप लॉगिन करके अपने आवेदन का स्टेटस भी चेक कर सकते है।

लाडली लक्ष्मी योजना का सर्टिफिकेट कैसे डाउनलोड करें?

इस योजना में सर्टिफिकेट डाउनलोड करने के लिए आवेदक को ऑफिशियल वेबसाइट पर लिखे प्रमाण पत्र वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। फिर नए पेज पर आपको अपना application number भर कर लॉगिन करना होगा और फिर आप प्रमाण पत्र देखे वाले बटन पर क्लिक करके सर्टिफिकेट डाउनलोड कर सकते है।

लाडली लक्ष्मी योजना में क्या क्या लाभ है?

इस योजना के तहत 6,000 रूपए की छात्रवृत्ति हर महीने मिलेगी। इसी के साथ बालिका को दो वर्ष का स्नातक पूरा करने के लिए 25,000 रूपए की प्रोत्साहन राशि दो समान किश्तों में दो वर्षो में दी जाएगी।

लाडली लक्ष्मी योजना का लाभ कौन कौन ले सकता है?

इस योजना के तहत आवेदक में निम्न पत्रताएं होनी चाहिए:
1. बालिका और उसके माता पिता मध्यप्रदेश राज्य का स्थायी निवासी होना चाहिए।
2. प्रथम प्रसूति है और 3 बालिकाओं का जन्म हुआ है तो तीनों बच्चियों को लाभ मिलेगा।
3. जेल में बंद महिला कैदी की जन्मी बच्ची और बलात्कार से पीड़ित बच्ची या महिला से जन्मी बच्ची को भी लाभ मिलेगा।
4. बालिका पास के स्थानीय आंगनवाड़ी केंद्र में पंजीकृत होनी चाहिए।
5. बालिका के परिवार में कोई भी आयकर दाता नहीं होना चाहिए।
6. बालिका का जन्म 1 जनवरी 2006 या उसके बाद ही हुआ हो।

मुख्यमंत्री लाडली लक्ष्मी योजना क्या है?

मध्यप्रदेश राज्य में महिलाओ और बालिकाओं के लिंगानुपात को सुधारने के लिए, बालिकाओ के जन्म के प्रति सकारात्मक सोच रखने, उनके स्वास्थ्य और शिक्षा में सुधार लाने के लिए यह योजना शुरू की गई है। इसके तहत बालिका के जन्म से उसकी स्नातक की पढ़ाई तक कई किश्तों में राशि देकर बालिका शिक्षा को प्रोत्साहन दिया जाएगा।

लाडली लक्ष्मी के लिए आवेदन कैसे करें?

इस योजना में आवेदन करने के लिए आपको योजना की आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर आवेदन करे वाले बटन पर क्लिक करना होगा और अपनी समग्र आईडी और अन्य सारी जानकी कैसे पता, दस्तावेज और फोटो अपलोड करनी होगी। और अधिक जानकारी के लिए पूरा आर्टिकल पढ़े।

Leave a Comment