मधुबाबू पेंशन योजना क्या है, आवेदन कैसे करें, उद्देश्य, लाभ, लाभार्थी, योग्यता, दस्तावेज, आधिकारिक वेबसाइट, हेल्पलाइन नंबर | Madhu Babu Pension Yojana, how to apply, motive, benefits, beneficiary, qualification, documents, official website, helpline number
केंद्र और राज्य सरकारें समय समय पर आम जनता और बुजुर्गो के लिए कई योजनाएं शुरू करती है। मधुबाबु पेंशन योजना भी उनमें से एक है, जो ओडिशा राज्य सरकार द्वारा शुरू की गई पेंशन योजना है। ओडिशा राज्य सरकार द्वारा यह योजना बुजुर्गों, विधवा महिलाओ, विकलांग और ट्रांसजेंडर्स को ध्यान में रखते हुए, उनके लिए शुरू की गई है।
इस योजना को ओडिशा राज्य सरकार द्वारा दो पुरानी वृद्ध पेंशन योजनाओं Revised old age pension rules, 1989, and Disability pension rules, 1985 को मर्ज कर के मधु बाबू पेंशन योजना नाम से शुरू किया गया है। इस योजना के द्वारा निराश्रित वृद्ध लोगों, विधवा महिलाओ, दिव्यांगजनों और ट्रांसजेंडर्स को उनकी वृद्ध अवस्था में वित्तीय सहायता के रूप में पेंशन देना है, ताकि इस उम्र में उन्हे किसी के सामने हाथ नही फैलना पड़े। परिवार समग्र आईडी कैसे देखें
Madhu Babu Pension Yojana in Hindi
Contents
- 1 Madhu Babu Pension Yojana in Hindi
- 1.1 मधु बाबू पेंशन योजना के उद्देश्य(Madhu Babu Pension Yojana Motive in Hindi)
- 1.2 ओडिशा मधु बाबू पेंशन योजना के लाभ और विशेषताएं(Madhu Babu Pension Yojana Benefits in Hindi)
- 1.3 Madhu Babu Pension Yojana की पेंशन
- 1.4 मधु बाबू पेंशन योजना के लिए जरूरी पात्रता(Madhu Babu Pension Yojana Eligibility)
- 1.5 मधु बाबू पेंशन योजना के लिए जरूरी दस्तावेज(Madhu Babu Pension Yojana Documents)
- 1.6 मधु बाबू पेंशन योजना में आवेदन कैसे करे(Madhu Babu Pension Yojana Online Apply)
- 1.7 मधु बाबू पेंशन योजना स्टेटस कैसे देखें(Madhu Babu Pension Yojana Application Status)
- 1.8 Financial Norms
- 2 FAQ
- 2.0.1 मधुबाबू पेंशन योजना लागू कैसे करें?
- 2.0.2 मधुबाबू पेंशन योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज क्या है?
- 2.0.3 मधुबाबू पेंशन योजना किस वर्ष शुरू की गई थी?
- 2.0.4 मैं ओडिशा में अपनी वृद्धावस्था पेंशन की जांच कैसे कर सकता हूं?
- 2.0.5 Madhu Babu Pension Yojana Helpline Number?
- 2.0.6 मधु बाबू पेंशन योजना के लिए कौन पात्र है?
- 2.0.7 मैं अपना मधु बाबू पेंशन स्टेटस कैसे चेक कर सकता हूं?
- 2.0.8 मधुबाबू पेंशन योजना के लिए कौन सा दस्तावेज चाहिए?
योजना का नाम | मधु बाबू पेंशन योजना |
शुरू कब हुई | जनवरी, 2008 |
राज्य | ओडिशा |
विभाग | सामाजिक सुरक्षा और विकलांग व्यक्तियों के लिए अधिकारिता विभाग |
उद्देश्य | राज्य के बुजुर्ग, विधवा महिलाओ और विकलांग बुजुर्गो को आर्थिक मदद के लिए पेंशन देना |
लाभार्थी | राज्य के सभी निराश्रित वृद्ध, विधवा महिला और विकलांग |
लाभ | 500 रूपए/माह से 700 रूपए/माह तक की पेंशन |
आवेदन कैसे करे | ऑनलाइन/ऑफलाइन |
आधिकारिक वेबसाइट | https://ssepd.gov.in/index.php?route=common/home |
मधु बाबू पेंशन योजना के उद्देश्य(Madhu Babu Pension Yojana Motive in Hindi)
साल 2008 में शुरू हुई इस योजना का मुख्य उद्देश्य राज्य के निराश्रित वृद्ध, विकलांग नागरिकों और विधवा महिलाओ तथा ट्रांसजेंडर्स को वृद्धावस्था में आर्थिक सहायता देना है। इस योजना से वृद्ध भी आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर होंगे और उन्हे किसी के आगे हाथ नही फेलाना पड़ेगा। जननी सुरक्षा योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन
#MadhuBabuPensionYojana, initiated by @SSEPD2 of #Odisha Govt, benefits as many as 48 lakh beneficiaries. To further protect & strengthen social security of the elderly, destitute & transgenders, Govt has allocated ₹2,501Cr in #Budget4NewOdisha under the MBPY scheme.#OdishaCares pic.twitter.com/NmrVykjNHU
— CMO Odisha (@CMO_Odisha) March 11, 2023
ओडिशा मधु बाबू पेंशन योजना के लाभ और विशेषताएं(Madhu Babu Pension Yojana Benefits in Hindi)
- मधु बाबू पेंशन योजना साल 2008 में ओडिशा सरकार द्वारा शुरू की गई एक पेंशन योजना है।
- इस योजना का मुख्य उद्देश्य बुजुर्ग, विकलांग नागरिकों, महिलाओ और ट्रांसजेंडरों को आर्थिक सहायता देना है।
- इस योजना को दो योजनाओं (Revised old age pension rules, 1989 और Disability pension Rules, 1985) को मर्ज कर के एक योजना(मधु बाबू पेंशन योजना) के रूप में शुरू किया गया है।
- इस योजना के तहत बुजुर्ग महिला या पुरुष जिनकी आयु 60 से 80 साल है उन्हे 500 रूपए हर महीने मिलेंगे और जिनकी आयु 80 साल से अधिक है उन नागरिकों को 700 रूपए हर महीने मिलेंगे।
- इस योजना के तहत 60 से 80 साल तक के ट्रांसजेंडर्स को हर महीने 500 रूपए मिलेंगे तथा 80 साल से अधिक आयु वाले ट्रांसजेंडर्स को 900 रूपए हर महीने दिए जाएंगे।
- इस योजना के तहत पात्र लाभार्थी ऑनलाइन इस योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जा के आवेदन कर सकते है।
Madhu Babu Pension Yojana की पेंशन
उम्र | पेंशन की राशि(रूपए में) |
60 से 79 साल | 500 रूपए |
80 साल या अधिक | 700 रूपए |
मधु बाबू पेंशन योजना के लिए जरूरी पात्रता(Madhu Babu Pension Yojana Eligibility)
- आवेदक ओडिशा राज्य का मूल निवासी होना चाहिए।
- आवेदक के परिवार की सालाना आय 60,000 रूपए से अधिक नहीं होनी चाहिए।
- आवेदक की आयु 60 साल या उससे कम नही होनी चाहिए।
- निराश्रित या विधवा महिला भी पात्र होंगी।
- एड्स से ग्रसित व्यक्ति या विधवा पात्र होंगे।
- ट्रांसजेंडर व्यक्ति भी लाभ ले सकते है।
- 30 साल से अधिक आयु वाली अविवाहित महिलाएं भी पात्र होंगी।
- विधवा महिला जिसके पति मृत्यु कोरोना में हो गई है वे लाभ ले सकते है।
मधु बाबू पेंशन योजना के लिए जरूरी दस्तावेज(Madhu Babu Pension Yojana Documents)
- आधार कार्ड
- मूल निवास प्रमाण पत्र
- बैंक खाते की पासबुक
- जाति प्रमाण पत्र
- आयु प्रमाण पत्र
- विधवा महिला के पति का मृत्यु प्रमाण पत्र
- पासपोर्ट साइज फोटो
- मोबाइल नंबर
- विकलांग प्रमाण पत्र
- आय प्रमाण पत्र। कर्नाटक: गृह ज्योति योजना से 200 यूनिट फ्री बिजली मिलेगी
मधु बाबू पेंशन योजना में आवेदन कैसे करे(Madhu Babu Pension Yojana Online Apply)
- इस योजना में ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपके सबसे पहले दिए गए लिंक से योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- फिर वेबसाइट के होमपेज पर ही आपको Beneficiary Services वाले सेक्शन में Pension Schemes नाम का विकल्प मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना है।
- फिर नए पेज पर आपको Application for Beneficiary नाम का सेक्शन मिलेगा जिसमे आपको choose scheme वाले ऑप्शन में यह madhu babu pension yojana सिलेक्ट करना है।
- और फिर आपको proceed वाले बटन पर क्लिक करना है।
- फिर आपको नए पेज पर इस योजना के आवेदन फॉर्म मिल जाएगा जिसे आपको ऑनलाइन ही अच्छे से भरना है।
- फिर आपको यहां अपना नाम, पता, आधार कार्ड, मोबाइल नंबर, बैंक खाते की जानकारी देनी होगी।
- आधार कार्ड की स्कैन कॉपी, आयु प्रमाण पत्र की स्कैन कॉपी, आय प्रमाण पत्र की स्कैन कॉपी और बैंक की पासबुक की स्कैन कॉपी अपलोड करनी होगी, इसमें अलावा अपने अंगूठे का निशान और अन्य दस्तावेज भी अपलोड करने होंगे।
- फिर आपको अपनी एक रंगीन स्कैन फोटो upload image पर क्लिक करके अपलोड करनी होगी।
- फिर आपको अंत में दिए गए डिक्लेरेशन के सारे चेक बॉक्स पर चेक करना होगा।
- फिर आपको Submit बटन पर क्लिक करना है।
- इस प्रकार से अपने इस योजना के तहत पेंशन के लिए आवेदन कर दिया है। पीएम यशस्वी योजना ऑफिशियल वेबसाइट
मधु बाबू पेंशन योजना स्टेटस कैसे देखें(Madhu Babu Pension Yojana Application Status)
Madhu Babu Pension Yojana Status पता करने के लिए आपको निम्न स्टेप्स को फॉलो करना होगा:
- इसके लिए आपको दिए गए लिंक से इस योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- फिर वेबसाइट के होमपेज पर ही आपको Beneficiary Services वाले सेक्शन में Pension Schemes नाम का विकल्प मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना है।
- फिर नए पेज पर आपको Track Application Status वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
- फिर नए पेज पर आप अपने एप्लीकेशन नंबर या आधार कार्ड नंबर से अपने आवेदन का स्टेटस पता कर सकते है।
- यहा आपको अपने एप्लीकेशन नंबर या अपने आधार कार्ड नंबर और साथ में आधार कार्ड वाली जन्म तारीख भर के search बटन पर क्लिक करना है।
- इस तरह से आपको आपका आवेदन का स्टेटस पता चल जाएगा। मुख्यमंत्री निशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना क्या है
Financial Norms
- लाभार्थी की पेंशन हर महीने की 15 तारीख को जन सेवा दिवस पर BDO या BDO(ग्रामीण इलाकों में) के अधिनस्थ किसी अधिकारी द्वारा ग्राम पंचायत कार्यालय में और DSSO या DSSO के अधिनस्थ किसी भी अधिकारी द्वारा नगरपालिका में 100 रूपए के मूल्यवर्ग में वितरित की जाती है।
Madhu Babu Pension Yojana Official Website | यहां क्लिक करें |
Madhu Babu Pension Yojana Guidelines | यहां क्लिक करें |
आधिकारिक संशोधन | यहां क्लिक करें |
Madhu Babu Pension Yojana Online Apply | यहां क्लिक करें |
Madhu Babu Pension Yojana Status Check | यहां क्लिक करें |
Madhu Babu Pension Yojana Helpline Number | यहां क्लिक करें |
राजस्थान पशु मित्र योजना से मिलेंगे 5,000 नए रोजगार
FAQ
मधुबाबू पेंशन योजना लागू कैसे करें?
मधुबाबू पेंशन योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज क्या है?
इस योजना के तहत आपको निम्न दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी।
1. आधार कार्ड
2. आयु प्रमाण पत्र
3. आय प्रमाण पत्र
4. बैंक पासबुक
5. विधवा महिला के पति का मृत्यु प्रमाण पत्र
6. मोबाइल नंबर
7. अन्य दस्तावेज
मधुबाबू पेंशन योजना किस वर्ष शुरू की गई थी?
यह योजना जनवरी 2008 में राज्य सरकार द्वारा दो पुरानी योजनाओं (Revised old age pension rules, 1989 और Disability pension Rules, 1985) को मर्ज कर के शुरू की गई थी।
मैं ओडिशा में अपनी वृद्धावस्था पेंशन की जांच कैसे कर सकता हूं?
इसके लिए आपको मधुबाबू पेंशन योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। फिर होमपेज से आपको pension schemes वाले ऑप्शन में जाना है, फिर नए पेज पर आपको Track Application Status वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा और आप अपने आवेदन नंबर या आधार कार्ड नंबर से स्टेटस पता कर सकते है।
Madhu Babu Pension Yojana Helpline Number?
मधु बाबू पेंशन योजना से सम्बंधित कोई भी जानकारी या शिकायत दर्ज करने के लिए आप 18003457150(टोल फ्री) नंबर पर फ़ोन करना होगा|
मधु बाबू पेंशन योजना के लिए कौन पात्र है?
इस योजना के तहत निम्न पात्रता है:
1. आवेदक ओडिशा राज्य का मूल निवासी होना चाहिए।
2. आवेदक के परिवार की सालाना आय 60,000 रूपए से अधिक नहीं होनी चाहिए।
3. आवेदक की आयु 60 साल या उससे कम नही होनी चाहिए।
4. निराश्रित या विधवा महिला भी पात्र होंगी।
5. एड्स से ग्रसित व्यक्ति या विधवा पात्र होंगे।
6. ट्रांसजेंडर व्यक्ति भी लाभ ले सकते है।
7. 30 साल से अधिक आयु वाली अविवाहित महिलाएं भी पात्र होंगी।
8. विधवा महिला जिसके पति मृत्यु कोरोना में हो गई है वे लाभ ले सकते है।
मैं अपना मधु बाबू पेंशन स्टेटस कैसे चेक कर सकता हूं?
योजना का स्टेटस चेक करने के लिए आपको होम पेज पर ही Beneficiary Service वाले सेक्शन में Pension Schemes वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। फिर आपको Track Application वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। फिर आपको अपना एप्लीकेशन नंबर और आधार नंबर भरना होगा और आपको आवेदन का स्टेटस पता चल जाएगा।
मधुबाबू पेंशन योजना के लिए कौन सा दस्तावेज चाहिए?
इस योजना के तहत निम्न दस्तावेजों की जरूरत होगी:
1. मूल निवास प्रमाण पत्र
2. बैंक खाते की पासबुक
3. जाति प्रमाण पत्र
4. आयु प्रमाण पत्र
5. विधवा महिला के पति का मृत्यु प्रमाण पत्र
6. पासपोर्ट साइज फोटो
7. मोबाइल नंबर
8. विकलांग प्रमाण पत्र
9. आय प्रमाण पत्र।