(MSSY)मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना 2024 | Mukhyamantri Saur Swarojgar Yojana Online Registration

मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना(Mukhyamantri Saur Swarojgar Yojana) क्या है, आवेदन कैसे करें, उद्देश्य, लाभ, लाभार्थी, योग्यता, दस्तावेज, आधिकारिक वेबसाइट, हेल्पलाइन नंबर | how to apply, motive, benefits, beneficiary, qualification, documents, official website, helpline number

देश में बेरोजगारी की समस्या हमेशा से बनी हुई है। ऐसे में केंद्र सरकार और राज्य सरकारें समय समय पर आम लोगो और किसानों के लिए कई नई योजनाएं शुरू करती है। यह मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना उत्तराखंड राज्य सरकार द्वारा वहा के किसानों के लिए शुरू की गई है। उत्तराखंड राज्य अधिकतर पहाड़ों वाला इलाका है। जिससे वहा खेती के लिए अच्छे साधन नही है। और अधिकतर भूमि बंजर पड़ी है।

इसलिए वहा के निवासियों और किसानों को अच्छा रोजगार और अच्छे साधन नही मिल पाने से किसानों की अधिकतर भूमि का उपयोग नहीं हो पा रहा है और वह बंजर पड़ी है। इसलिए ऐसे लघु और सीमांत किसानों और राज्य के बेरोजगार निवासियों को स्वरोजगार के अवसर देने के लिए यह योजना शुरू की गई है, जिसके तहत ऐसी भूमि जो खेती योग्य नहीं है वहा पर राज्य सरकार सोलर पावर प्लांट लगाने के लिए सब्सिडी देगी, जिससे राज्य में बेरोजगारी की समस्या कुछ हद तक कम होगी। छत्तीसगढ़ सौर सुजला योजना 

Join whatsapp channel Join Now
Join Telegram group Join Now
Join Facebook Page Join Now

Mukhyamantri Saur Swarojgar Yojana in Hindi

Contents

Mukhyamantri Saur Swarojgar Yojana
Mukhyamantri Saur Swarojgar Yojana
योजना का नाममुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना
राज्य उत्तराखंड
लाभार्थीराज्य के बेरोजगार निवासी और किसान
उद्देश्यराज्य में बेरोजगारी को कम करना
लाभ सोलर प्लांट लगाने के लिए किसानों और नागरिकों को सब्सिडी देना
आधिकारिक वेबसाइट https://msy.uk.gov.in/frontend/web/index.php

मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना के उद्देश्य

उत्तराखंड राज्य में अधिकतर निवासियों और किसानों को साधन नही उपलब्ध होने से खेती नहीं हो पाती है। इसलिए वहा की अधिकतर भूमि बंजर हो रही है और किसानों को रोजगार के साधन नही मिल पा रहे है। इसलिए यह योजना शुरू की गई है, जिसके निम्न उद्देश्य है:

  • वहा के युवाओं और प्रवासियों को जो महामारी के कारण वापस आए है तथा किसानों को रोजगार के अवसर देना।
  • पहाड़ी और गावों में लोगो को नौकरी के लिए बाहर जाने से रोकना और राज्य में ही रोजगार उपलब्ध करवाना।
  • ऐसी खेती की जमीन जो बंजर हो रही है, वहा पावर प्लांट लगाकर आय के साधन देना।
  • राज्य में ग्रीन एनर्जी से बिजली उत्पादन को बढ़ावा देना तथा RPO की पूर्ति सुनिश्चित करना।
  • योजना के तहत सोलर प्लांट के साथ साथ ऐसी जमीन पर फल, सब्जी और जड़ी बूटी आदि का उत्पादन कर रोजगार देना। अंबेडकर आवास नवीनीकरण योजना हरियाणा

मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना के लाभ

  • इस योजना के तहत राज्य या जिला सहकारी बैंकों से लाभार्थियों को 8% ब्याज दर पर ऋण उपलब्ध करवाया जाएगा।
  • योजना के तहत प्लांट की कुल लागत का 70% पैसा लाभार्थी को सरकार द्वारा ऋण के रूप में मिलेगा और बाकी राशि लाभार्थी द्वारा मार्जिन मनी के रूप में काम में ली जाएगी।
  • इस योजना के तहत लाभार्थियों को एमएसएमई विभाग द्वारा संचालित इस मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना में मार्जिन मनी और लाभ मिलेंगे।
  • सहकारी बैंक द्वार इस योजना के तहत 15 साल की अवधि के लिए ऋण दिया जाएगा।
  • इस योजना के तहत चुने हुए लाभार्थियों को अपनी भूमि के भू परिवर्तन के बाद मॉर्टगेज करने के लिए लगने वाली स्टांप ड्यूटी पर 100% छूट मिलेगी।
  • यदि कोई लाभार्थी खुद से या किसी अन्य राष्ट्रीय बैंक से ऋण ले कर सोलर प्लांट लगाता है तो उसे भी एमएसएमई विभाग द्वारा मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के तहत मार्जिन मनी और लाभ मिलेगा।
  • योजना के तहत लाभार्थियों को दी जाने वाली जमीन पर औषधीय पौधे फ्री में दिए जाएंगे जिससे वे मधुमक्खी पालन और अदरक, हल्दी तथा अन्य जड़ी बूटी भी उगा सकते है।

मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना के तहत दी जाने वाली तकनीकी सुविधाए

  • इस योजना के तहत प्रोजेक्ट लगाने वालो को 15 से 25 % सब्सिडी का ही प्रावधान था और 20Kw से 25 किलो वाट तक के ही प्रोजेक्ट लगा सकये थे।
  • इसकी वजह से युवाओं ने इसमें कोई रुचि नहीं दिखाई इसकी वजह से केवल 120 प्रोजेक्ट ही लग पाए थे।
  • लेकिन अब हाल ही में नए निर्देशों के अनुसार अब 200 किलोवाट तक के प्रोजेक्ट भी लग सकेंगे।
  • इसके तहत अब 10,000 सौर प्रोजेक्ट लगाने का लक्ष्य रखा गया है।
  • अब नई सब्सिडी 15 से 40% तक मिलेगी और 20 से 25 किलोवाट की जगह पर 50 किलोवाट, 100 किलोवाट और 200 किलोवाट के प्लांट लगेंगे।
  • राज्य में यूपीसीएल द्वारा 63Kva या उससे अधिक क्षमता के ट्रांसफॉर्मर्स के सभी स्थानों की सूचना ऑनलाइन पोर्टल पर उपलब्ध करवाई जाएगी।
  • इस योजना के तहत प्लांट से उत्पादित बिजली को यूपीसीएल द्वारा उत्तराखंड विद्युत नियामक आयोग द्वारा निर्धारित दरों पर 25 सालो तक खरीदा जाएगा। Tripura Puno Baniya Scheme

मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना के तहत जरूरी पात्रता(Mukhyamantri Saur Swarojgar Yojana Eligibility)

  • यह योजना केवल उत्तराखंड राज्य के मूल निवासियों के लिए ही मान्य होगी।
  • इस योजना के तहत युवा उद्यमी, बेरोजगार और किसान जो 18 साल से अधिक आयु के है, आवेदन कर सकते है।
  • इस योजना में लाभार्थी के लिए कोई शैक्षणिक योग्यता की बाध्यता नहीं है।
  • योजना के तहत एक लाभार्थी को केवल एक ही प्लांट लगाने के लिए सहायता मिलेगी।

सीएम सौर ऊर्जा स्वरोजगार योजना के दस्तावेज़

  • आधार कार्ड
  • मूल निवास प्रमाण पत्र
  • बैंक खाते की जानकारी
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • मोबाइल नंबर
  • पैन कार्ड
  • ईमेल आईडी
  • खसरा/लीज
  • जमीन के कागज
  • शपथ पत्र
  • आवेदन शुल्क जमा प्रमाण पत्र किसान सूर्योदय योजना क्या है

उत्तराखंड मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना में रजिस्ट्रेशन कैसे करें(Mukhyamantri Saur Swarojgar Yojana Online Registration)

  • इसके लिए आपको सबसे पहले दिए गए लिंक से योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
Saur Swarojgar Yojana Register
Saur Swarojgar Yojana Register
  • फिर आपको होम पेज पर Register नाम वाले बटन पर क्लिक करना होगा।
  • फिर आपको वहा जाकर मोबाइल नंबर, ईमेल, और एक पासवर्ड भरना होगा और फिर आपको आपका नाम, पैन कार्ड नंबर, आधार कार्ड नंबर, एड्रेस आदि भरना होगा।
Uttarakhand Saur Swarojgar Signup
Uttarakhand Saur Swarojgar Signup
  • फिर आपको जिला और शहर भरकर पिनकोड भरना होगा और फिर कैप्चा कोड भर कर Signup वाले बटन पर क्लिक करना होगा।
  • इस तरह से आपने इस योजना के पोर्टल पर रजिस्टर कर लिया है। प्रधानमंत्री फ्री सोलर पैनल योजना

मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना उत्तराखंड ऑनलाइन आवेदन कैसे करें(Mukhyamantri Saur Swarojgar Yojana Apply Online)

  • इसके लिए आपको सबसे पहले दिए गए लिंक से योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
MSSY Homepage
MSSY Homepage
  • फिर आपको होम पेज पर ही Mukhyamantri Saur Swarojgar Yojana वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • फिर आपको नए पेज पर Login वाले बटन पर क्लिक करना होगा।
Saur Swarojgar Yojana Login
Saur Swarojgar Yojana Login
  • इसमें आपको अपना ईमेल आईडी और पासवर्ड भरना होगा और फिर कैप्चा भर कर Login वाले बटन पर क्लिक करना होगा।
  • फिर आपको फॉर्म मिलेगा जिसमे आपको सबसे पहले लाभार्थी की सारी जरूरी जानकारी देनी होगी।
saur swarojgar yojana form
saur swarojgar yojana form
  • इसमें आपको सबसे पहले आधार कार्ड नंबर, नाम, ईमेल, मोबाइल नंबर, पता, जिला, तहसील, क्षमता, शहर, पिनकोड, लिंग और जन्म तिथि आदि भरनी होगी।
saur swarojgar yojana bank details
saur swarojgar yojana bank details
  • फिर आपको आवेदक का पैन कार्ड नंबर, शैक्षणिक योग्यता, जाति, विशेष श्रेणी, आवेदन शुल्क, बैंक का नाम, भुगतान का प्रकार आदि जानकारी देनी होगी।
  • फिर आपको यूनिट का प्रकार, नाम, यूनिट की प्रकृति, खसरा, प्लॉट एरिया, भूमि लीज, यूनिट का एड्रेस, जिला, तहसील, ब्लॉक, गांव, शहर, खंड, उपखंड आदि भरना होगा।
saur swarojgar yojana form area details
saur swarojgar yojana form area details
  • फिर आपको भूमि का NIC कोड, सेवा विवरण, वार्षिक क्षमता, उत्पाद विवरण और विधानसभा क्षेत्र आदि भरना होगा और फिर आपको रक्षित करे ओर आगे बढ़े वाले बटन पर क्लिक करना होगा।
Saur swarojgar scheme form
Saur swarojgar scheme form
  • फिर आपको आगे शपथ पत्र डाउनलोड करना है और आगे बढ़े वाले बटन पर क्लिक करना है।
Saur swarojgar yojana document upload
Saur swarojgar yojana document upload
  • फिर आपको अपने सारे मांगे गए दस्तावेज अपलोड करने होंगे, जहां आपको मूल निवासी प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, आवेदन शुल्क जमा प्रमाण पत्र, खसरा/लीज, शपथ पत्र आदि अपलोड करना होगा।
Saur swarojgar scheme form submit
Saur swarojgar scheme form submit
  • फिर अंत में आपको घोषणा वाले चेक बॉक्स पर क्लिक करके आवेदन जमा करे वाले बटन पर क्लिक करना होगा।
आधिकारिक वेबसाइट यहां क्लिक करें
पंजीकरण करेयहां क्लिक करें
आवेदन करेयहां क्लिक करें

West Bengal Nijashree Housing Scheme

FAQ

मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना किस राज्य द्वारा शुरू की गई है?

यह योजना उत्तराखंड राज्य सरकार द्वारा शुरू की गई योजना है।

मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना का उद्देश्य क्या है?

इस योजना के तहत राज्य के युवाओं को रोजगार देना है ताकि योजना के तहत राज्य के करीब 10,000 युवा, किसान और अन्य लोगो को रोजगार मिल पाएगा।

Join whatsapp channel Join Now
Join Telegram group Join Now
Join Facebook Page Join Now

मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना के लाभ क्या है?

योजना के तहत लाभार्थी को सोलर प्लांट लगाने के लिए राज्य सरकार की तरफ से सब्सिडी मिलेगी जिसमे 25 से 40% तक सब्सिडी मिलेगी और 200 kw तक के प्लांट लगाए जाएंगे।

मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना के लिए क्या पात्रता है? 

1. योजना में केवल उत्तराखंड राज्य का स्थाई निवासी ही भाग ले सकता है।  
2. योजना में आवेदन करने वाले आवेदक की आयु 18 साल से अधिक होनी चाइये।  

मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना के लिए क्या क्या दस्तावेज़ चाइये? 

इस योजना के लिए मूल निवास प्रमाण पत्र, पासपोर्ट साइज फोटो, विस्तृत परियोजना रिपोर्ट, आधार कार्ड कॉपी , शपथ पत्र (निर्धारित प्रारूप के अनुसार) , शिक्षा का प्रमाण पत्र, बैंक डिटेल कॉपी, जाति प्रमाण पत्र ( यदि आवश्यक हो तो) , दिव्यांग प्रमाण पत्र (यदि लागू हो तो) , राशन कार्ड कॉपी आदि दस्तावेज लगेंगे। 

Leave a Comment