मुख्यमंत्री युवा इंटर्नशिप योजना 2024: रजिस्ट्रेशन | Mukhyamantri Yuva Internship Yojana Registration Online

मुख्यमंत्री युवा इंटर्नशिप योजना(Mukhyamantri Yuva Internship Yojana), क्या है, आवेदन कैसे करें, उद्देश्य, लाभ, लाभार्थी, योग्यता, दस्तावेज, आधिकारिक वेबसाइट, हेल्पलाइन नंबर | how to apply, motive, benefits, beneficiary, qualification, documents, official website, helpline number

देश की सरकार और राज्य सरकारें बेरोजगारी को खत्म करने के लिए और युवाओं को रोजगार देने के लिए कई योजनाएं शुरू करती है। इसी के चलते मध्यप्रदेश राज्य सरकार ने राज्य के बेरोजगार युवाओं के लिए एक इंटर्नशिप योजना शुरू की है, जिसका नाम मुख्यमंत्री युवा इंटर्नशिप योजना 2024 रखा गया है। इससे युवाओं से विकास योजनाओं के लिए सहायता ली जाएगी।

राज्य के युवाओं को रोजगार देने के लिए यह मुख्यमंत्री युवा इंटर्नशिप योजना mp राज्य द्वारा शुरू की गई है, जिसके तहत ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन कर चुके युवा आवेदन कर सकते है। इसके तहत कुल 4695 युवाओं का चयन किया जाएगा। और चयनित युवाओं को हर महीने 8,000 रूपए के स्टाइपेंड भी दिया जाएगा। इस योजना के तहत चयनित युवाओं को मुख्यमंत्री जन सेवा मित्र भी कहा जायगा। जनश्री बीमा योजना क्या है

Join whatsapp channel Join Now
Join Telegram group Join Now
Join Facebook Page Join Now

Mukhyamantri Yuva Internship Yojana kya hai in Hindi

Contents

Mukhyamantri Yuva Internship Yojana
Mukhyamantri Yuva Internship Yojana
योजना का नाम Mukhyamantri Yuva Internship Yojana
शुरू की गई मध्यप्रदेश राज्य सरकार द्वारा
संस्थानअटल बिहारी बाजपेई सुशासन एवम् नीति विश्लेषण संस्थान
उद्देश्यसरकार की विकास योजनाओं में इंटर्नशिप देना और रोजगार देना
लाभार्थीराज्य के सभी ग्रेजुएट या पोस्ट ग्रेजुएट बेरोजगार युवा
लाभ8,000 रूपए/महीने का स्टाइपेंड
कुल पद4695
आवेदन कैसे करेonline
आधिकारिक वेबसाइट https://services.mp.gov.in/main/

मुख्यमंत्री युवा इंटर्नशिप योजना के उद्देश्य(Mukhyamantri Yuva Internship Yojana Motive in Hindi)

इस मुख्यमंत्री युवा इंटर्नशिप योजना का मुख्य उद्देश्य युवाओं को विकास योजनाओं के कार्यों में सहभागिता और अनुभव देना है। इससे उन्हे कार्यों का अच्छा अनुभव होगा। और इससे आगे भी उन्हे अच्छा रोजगार मिलने में बहुत आसानी होगी। ये युवा ही चयन के बाद मुख्यमंत्री जन सेवा मित्र के रूप में सरकारी योजनाओं को लोगो तक पहुंचाने में मदद करेंगे। इंदिरा रसोई योजना का शुभारंभ 8 रूपए में भर पेट भोजन

मुख्यमंत्री युवा इंटर्नशिप योजना के लाभ और विशेषताएं(Mukhyamantri Yuva Internship Yojana Benefits)

  • राज्य के युवाओं के विकास और बेहतरी के लिए मध्यप्रदेश राज्य सरकार ने यह मुख्यमंत्री युवा इंटर्नशिप योजना(Chief Minister Youth Internship Scheme) शुरु की है।
  • राज्य की अटल बिहारी वाजपेई सुशासन नीति विश्लेषण संस्थान द्वारा इस योजना की शुरुआत की गई है।
  • इस योजना के द्वारा युवा को कई चीजे जमीनी स्तर पर सीखने का मौका मिलेगा, जिससे वे रोजगार के लायक बनेंगे।
  • इस योजना के तहत युवाओं को मध्यप्रदेश राज्य सरकार की तरफ से 8 हजार रूपए/महीने का स्टाइपेंड भी दिया जाएगा।
  • योजना के तहत हर विकास खंड से 15 युवाओं का चयन होगा।
  • यानी कुल 313 विकास खंडों से कुल 4695 युवाओं का इस बार इस योजना के तहत चयन होगा।
  • इस योजना से युवाओं को आगे अच्छी नौकरी मिलने में सहायता मिलेगी।
  • इस योजना के तहत आप 2 जुलाई से 10 जुलाई तक आधिकारिक वेबसाइट से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।

मुख्यमंत्री युवा इंटर्नशिप योजना के लिए पात्रता(Mukhyamantri Yuva Internship Yojana Eligibility)

  • योजना का लाभ केवल मध्यप्रदेश राज्य का मूल निवासी ही ले सकता है।
  • योजना का लाभ लेने के लिए युवा के पास स्नातक या स्नातकतोर की डिग्री होनी चाहिए, जिसमे उसके कम से कम 50% अंक होने जरूरी है।
  • योजना में युवा डिग्री पूरी होने के 2 साल के भीतर ही आवेदन कर सकते है।
  • इस योजना में केवल 18 से 29 साल तक की आयु वाले युवा ही आवेदन कर सकते है।

मुख्यमंत्री युवा इंटर्नशिप योजना के लिए दस्तावेज(Mukhyamantri Yuva Internship Yojana Documents)

मुख्यमंत्री युवा इंटर्नशिप योजना रजिस्ट्रेशन कैसे करें(Mukhyamantri Yuva Internship Yojana MP Online Registration)

इस Mukhyamantri Yuva Internship Yojana online registration करने के लिए आपको निम्न स्टेप्स को फॉलो करना होगा:

  • इसके लिए आपको सबसे पहले दिए गए लिंक से mp eservice portal की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • वहा होमपेज पर आपको लॉगिन वाले बटन पर क्लिक करना है, जिसमे आपको सिटीजन लॉगिन एवम् प्रोफाइल पंजीयन वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
MP youth internship program official website
MP youth internship program official website
  • फिर नए पेज पर आपको अपने सिटीजन लॉगिन मोबाइल नंबर और पासवर्ड से लॉगिन कर लेना है।
  • अगर आप पहले से रजिस्टर्ड नागरिक नहीं है तो आपको sign up वाले बटन पर क्लिक करना है।
  • फिर आपके सामने रजिस्टर करने के लिए signup फॉर्म आएगा, जिसमे आपको नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, पासवर्ड भरना है, और फिर अगर आप मोबाइल नंबर पर भी नोटिफिकेशन पाना चाहते है तो yes पर टिक करना है।
mp e service registration
mp e service registration
  • फिर टर्म्स एंड कंडीशंस वाले बॉक्स में टीक कर करके आपको Register वाले बटन पर क्लिक करना है।
  • इस तरह से अपने इस सर्विस वाले पोर्टल पर रजिस्टर कर लिया है। महिला सम्मान बचत पत्र योजना क्या है

Mukhyamantri Yuva Internship Yojana में apply कैसे करें

  • अब इस योजना में आवेदन करने के लिए आपको उपर बताए अनुसार आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है।
  • फिर आपको अपने मोबाइल नंबर, पासवर्ड और कैप्ट्चा कोड से लॉगिन करना है।
MP eservice register
MP eservice register
  • फिर नए पेज पर आपको नए पेज पर कई योजनाएं मिलेंगी, जिसमे आपको भर्ती एवम् रोजगार वाले ऑप्शन में मुख्यमंत्री युवा इंटर्नशिप योजना वाले विकल्प में आवेदन करें पर क्लिक करना है।
jan seva mitra mp
jan seva mitra mp
  • फिर नए पेज पर आपको योजना से संबंधित सारे दिशा निर्देश मिलेंगे, जिसे आपको अच्छे से पढ़ना है।
  • और फिर चेक बॉक्स पर क्लिक करके आगे बढ़े वाले बटन पर क्लिक करना है।
mp internship scheme instructions
mp internship scheme instructions
  • फिर नए पेज पर आपको योजना का फॉर्म मिलेगा, जिसमे आपको आपकी समग्र आईडी भरनी है।
  • और ये आपकी सारी जानकारी fetch कर लेगा, जैसे नाम, उम्र, लिंग, जन्म की तारीख आदि।
  • आप अपने माता पिता का नाम अपडेट कर सकते है और व्हाट्सएप नोटिफिकेशन को ऑन कर सकते है।
  • फिर आपको अपना पूरा पता भी भरना होगा।
jan seva mitra form
jan seva mitra form
  • फिर आपको अन्य जानकारी जैसे आपको कोनसी भाषाएं आती है, आपको कंप्यूटर आता है, आपके पास स्मार्ट फोन और अपना खुद का कोई वाहन है, इसकी जानकारी देनी होगी।
  • फिर आपको बताना होगा की आपके खिलाफ कोई कानूनी कार्यवाही चल रही है, आप कही और से सैलरी ले रहे है, या आप एनसीसी में भी रह चुके है आदि जानकारियां देनी होंगी।
mp yuva internship form steps
mp yuva internship form steps
  • फिर आपको save and draft पर क्लिक करना होगा और फिर next वाले बटन पर क्लिक करना होगा।
  • फिर अगले पेज पर आपको अपनी स्नातक या स्नातकोत्तर या दोनो, जिसमे 50% या इससे अधिक अंक आए हो उसकी जानकारी देनी होगी।
  • इसमें आपको डिग्री का नाम, साल, कॉलेज का नाम, रोल नंबर, कुल नंबर, परसेंटेज आदि भरना होगा।
youth internship scheme education qualification
youth internship scheme education qualification
  • आप अपनी ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट दोनो को जानकारी add कर सकते है।
  • इसके बाद आपको save बटन पर क्लिक करना है फिर Next बटन पर क्लिक करना है।
  • फिर नए पेज पर आपको अपने अनुभव या पुरानी नौकरी के बारे में बताना है।
  • इसमें आपको पुरानी नौकरी की संस्था का नाम, आपकी पुरानी सैलरी, शुरू कब की और छोड़ने की तारीख भरनी होगी।
youth internship program experiance
youth internship program experiance
  • फिर आपको Next वाले बटन पर क्लिक करना होगा।
  • और फिर आपको अपने फॉर्म का प्रिव्यू दिखेगा, जिसे आप अच्छे से जांच ले, की कोई गलती तो नही हुई है।
  • और फॉर्म भरने में कोई गलती हुई है तो उसे अभी सुधार ले, क्योंकि फाइनल सबमिट के बाद आप कुछ भी सुधार नही कर सकते है।
internship scheme form
internship scheme form
  • फिर अंत में आपको चेक बॉक्स पर क्लिक कर के Final Submit वाले बटन पर क्लिक करना है।
  • इस तरह से अपने इस इंटर्नशिप योजना में आवेदन कर दिया है।
  • और फिर एग्जाम के बाद, मेरिट के अनुसार आपका चयन किया जायगा।

मुख्यमंत्री युवा इंटर्नशिप योजना का स्टेटस कैसे देखें(Mukhyamantri Yuva Internship Yojana Status Check Online)

  • इसके लिए आपको दिए गए लिंक से योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • वहा होमपेज पर ही आपको आवेदन की स्थिति जानें नाम से एक बटन मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा।
mukhyamantri yuva internship yojana status
mukhyamantri yuva internship yojana status
  • फिर इसमें आपको सर्विस का चयन करना होगा और अपनी आवेदन संख्या(application number) भरना होगा।
  • फिर आपको captcha code भर के search बटन पर क्लिक करना होगा।
  • फिर आपको आपके आवेदन का स्टेटस पता चल जाएगा।
Mukhyamantri Yuva Internship Yojana Official Websiteयहां क्लिक करें
Mukhyamantri Yuva Internship Yojana Registration Onlineयहां क्लिक करें
Mukhyamantri Yuva Internship Yojana Apply Onlineयहां क्लिक करें
Mukhyamantri Yuva Internship Yojana Status यहां क्लिक करें
संपर्क करें 07552700800, eservices@mp.gov.in

मुख्यमंत्री बाल आशीर्वाद योजना 2023 आवेदन करे

FAQ

मुख्यमंत्री युवा इंटर्नशिप योजना क्या है?

इस योजना के तहत राज्य के युवाओं को विकास योजनाओं के कामों में रोजगार मिलेगा, जिससे जमीनी स्तर पर उन्हे काम करने का अनुभव होगा। और इसके तहत 8,000 रूपए /महीने का स्टाइपेंड भी मिलेगा।

Join whatsapp channel Join Now
Join Telegram group Join Now
Join Facebook Page Join Now

मुख्यमंत्री युवा इंटर्नशिप योजना किस राज्य ने शुरू की है?

यह योजना मध्यप्रदेश राज्य सरकार द्वारा वहा के युवाओं को रोजगारोन्मुख बनाने के लिए शुरू की है।

मुख्यमंत्री युवा इंटर्नशिप योजना last date कब है?

इस योजना में आवेदन करने की आखरी तारीख 10 जुलाई 2023 रखी गई है। इसलिए लाभ लेने के लिए जल्द से जल्द आवेदन करे।

मुख्यमंत्री युवा इंटर्नशिप योजना में कितने पैसे मिलेंगे?

इस योजना के तहत हर जन सेवा मित्र को हर महीने 8,000 रूपए दिए जाएंगे।

Leave a Comment