पीएम मुद्रा योजना लोन कैसे ले सकते है | PM Mudra Yojana 2024 Loan Interest Rate

पीएम मुद्रा लोन योजना क्या है, आवेदन कैसे करें, उद्देश्य, लाभ, लाभार्थी, योग्यता, दस्तावेज, आधिकारिक वेबसाइट, हेल्पलाइन नंबर | pm mudra yojana, how to apply, motive, benefits, beneficiary, qualification, documents, official website, helpline number

यह योजना मध्यम और निम्न वर्ग के लोगो के लिए केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई है। केंद्र सरकार द्वारा समय समय पर आम जनता के लिए कई ऐसी योजनाएं भी शुरू की जाती है, जिसके तहत आप अपना कोई बिजनेस या व्यापार शुरू कर सकते है, और एक आर्थिक रूप से स्वतंत्र जीवन जी सकते है। इसलिए केंद्र सरकार द्वारा यह पीएम मुद्रा लोन योजना शुरू की गई है, जिसके तहत आपके बिजनेस शुरू करने के लिए लोन दिया जाएगा मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना में क्या मिलेगा

प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना के तहत, केंद्र सरकार ने देश के सभी छोटे व्यापारियों को बढ़ावा देने के लिए इस लोन की व्यवस्था की है ताकि उन्हें अपने व्यापार करने में आर्थिक मदद मिल सके। इस योजना के तहत आवेदक को अधिकतम 10 लाख रुपए तक का लोन दिया जाएगा, जो की गारंटी फ्री होगा। यानी आपको इस लोन के लिए किसी तरह की जमीन गिरवी रखने या सिक्योरिटी जमा करने की जरूरत नहीं होगी। मुख्यमंत्री युवा संबल योजना की पात्रता क्या है

Join whatsapp channel Join Now
Join Telegram group Join Now
Join Facebook Page Join Now

PM Mudra Yojana Loan in Hindi

Contents

प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना
योजना का नामपीएम मुद्रा लोन योजना
शुरू की गईकेंद्र सरकार द्वारा
कब शुरू की गई8 अप्रैल 2015
उद्देश्यसभी MSME व्यापारियों को लोन देना
लाभ50,000 से 10 लाख रुपए तक का लोन देना
लाभार्थीदेश के व्यापारी
सिक्योरिटी/गारंटीजरूरत नहीं
लोन भुगतान की अवधि12 महीने से 5 साल तक
आधिकारिक वेबसाइट https://www.mudra.org.in/

पीएम मुद्रा लोन योजना के उद्देश्य(Pradhan Mantri Mudra Yojana Objectives)

अपना खुद का व्यापार शुरू करना एक जोखिम भरा काम है। इसमें आपको कई कैलकुलेट रिस्क लेने पड़ते है, ताकि आपका बिजनेस सफल हो जाए। पिछले कई सालो से देश में स्टार्टअप कल्चर को बढ़ावा देने के लिए सरकार द्वारा कई योजनाएं चलाई गई है। जिसमे यह पीएम मुद्रा लोन योजना भी शामिल है। इस योजना का उद्देश्य लोगो को अपना बिजनेस शुरू करने के लिए बिना गारंटी का लोन देना है, ताकि छोटे उद्यमों को रोजगार मिल सके। जिसके तहत सरकार अधिकतम 10 लाख रुपए तक का लोन देगी। लाडली बहना योजना 2023 के तहत हर महीने 1,000 रूपए मिलेंगे

पीएम मुद्रा लोन कितने प्रकार के होते है(PM Mudra Yojana Types of Loan)

इस योजना के तहत सरकार लाभार्थी के जरूरत के आधार पर 3 प्रकार के लोन देगी।

शिशु लोन: इसके तहत लाभार्थी को 50,000 रूपए तक का लोन दिया जाएगा।

किशोर लोन: इसके तहत लाभार्थी को 50,000 रूपए से 5,00,000 रूपए तक का लोन मिलेगा।

Join whatsapp channel Join Now
Join Telegram group Join Now
Join Facebook Page Join Now

तरुण लोन: इसके तहत लाभार्थी को 5,00,000 रूपए से लेकर 10,00,000 रूपए तक का लोन मिलेगा।

पीएम मुद्रा लोन योजना की विशेषताएं और लाभ(Pradhan Mantri Mudra Yojana Benefits)

  • देश का कोई भी व्यक्ति जो अपना खुद का कोई व्यापार शुरू करना चाहता है या उसको बढ़ाना चाहता है, वह ये पीएम मुद्रा लोन ले सकता है।
  • इस योजना के तहत कम से कम 50 हजार से लेकर अधिकतम 10 लाख रुपए तक का लोन ले सकत हैं
  • इससे छोटे बिजनेस और स्टार्टअप्स को सहारा मिल जाएगा।
  • इस लोन योजना के तहत आपसे किसी भी प्रकार का प्रोसेसिंग चार्ज या फीस नहीं ली जाएगी।
  • इस योजना के तहत लोन की सुविधा नॉन कॉरपोरेट और गैर कृषि कार्यों के लिए ही मिलेगी।
  • योजना का तहत लाभार्थी को बिना गारंटी का लोन दिया जाएगा और उसे एक मुद्रा कार्ड मिलेगा जिससे वह सारा खर्च कर सकता है।
mudra offerings and benefits
  • महिला उद्यमियों को यह लोन और कम ब्याज दर पर मिलता है।
  • यह लोन योजना इनोवेशन को बढ़ावा देने, इन्वेस्टमेंट को सुगम बनाने, लोगो की स्किल बढ़ाने तथा देश को तकनीकी रूप से विकसित करने में मदद करेगी।
  • इस योजना के अंतर्गत मिले पैसे को केवल व्यापार या स्टार्टअप्स में ही काम में ले सकते है।
  • इस योजना से लोग आर्थिक रूप से सक्षम और आत्मनिर्भर बनेंगे।[PMJDY] प्रधानमंत्री जन धन योजना

पीएम मुद्रा कार्ड क्या होता है(What is PM MUDRA Card)

  • मुद्रा कार्ड एक प्रकार का डेबिट कार्ड है जो इस योजना के लाभार्थी को मिलता है।
  • यह कार्ड मुद्रा लोन लेने वाले के बिजनेस और वर्किंग कैपिटल संबंधी जरूरतों को पूरा करता है।
  • जैसे ही आपका मुद्रा लोन पास हो जाता है, संबंधित बैंक/लोन संस्था आपका एक मुद्रा लोन अकाउंट खोलता है और एक डेबिट कार्ड जारी करता है। प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना क्लेम फॉर्म
Mudra Card
Mudra Card
  • लोन की सारी राशि आपके इसी एकाउंट में ट्रांसफर की जाती है, जिसे आप किसी भी atm द्वारा पैसे निकाल सकते है।
  • यह कार्ड सारे ट्रांजेक्शन का एक रिकॉर्ड भी रखता है।
  • इस मुद्रा कार्ड को आप देश में कही भी इस्तेमाल कर सकते है।
  • इस मुद्रा कार्ड से आपको केवल अपने उद्योग/बिजनेस से संबंधित खर्चे के लिए उपयोग में लेना होगा।

पीएम मुद्रा लोन कौन कौन सी बैंक के दे रही है(PM Mudra Yojana Banks)

इस योजना के तहत 3 सेक्टर्स के कई बैंक लाभ दे रहे है:

  • पब्लिक सेक्टर बैंक
  • प्राइवेट सेक्टर बैंक
  • स्मॉल फाइनेंस बैंक
Public Sector Banks Private Sector BanksSmall Finance Banks
Bank of Baroda Axis Bank AU Small Finance Bank Limited
Bank of India Bandhan Bank Capital Small Finance Bank
Bank of Maharashtra Catholic Syrian Bank Equitas Small Finance Bank
Canara Bank Citi Bank ESAF Small Finance Bank
Central Bank of India City Union Bank Fincare Small Finance Bank
Indian BankDCB Bank Jana Small Finance Bank Limited
Punjab& Sind BankFederal Bank North East Small Finance Bank Limited
Punjab National Bank HDFC BankSURYODAY MICROFINANCE LIMITED
UCO Bank ICICI BankUjjivan Small Finance Bank
Union Bank of India IDBI Bank Limited Utkarsh Small Finance Bank
IDFC Bank Limited
Indusind Bank
Jammu & Kashmir Bank
Karnataka Bank
Karur Vysya Bank
Kotak Mahindra Bank
Ratnakar Bank
Sout Indian Bank
Tamilnad Mercantile Bank
The Nainital Bank Limited
Yes Bank

पीएम मुद्रा लोन योजना का लोन किन कार्यों के लिए मिल सकता है(PM Mudra Yojana Beneficiaries)

  • ट्रांसपोर्ट गाड़ी जैसे ऑटो रिक्शा, थ्री व्हीलर, पैसेंजर कार्स, टैक्सी और ई रिक्शा आदि के लिए लोन मिल सकता है।
  • सामुदायिक, और सामाजिक कार्यों जैसे मेडिकल शॉप, जिम, ब्यूटी पार्लर, गैरेज आदि के लिए लोन मिल सकता है।
  • फूड प्रोडक्ट सेक्टर जैसे आचार, पापड़, नमकीन, कोल्ड ड्रिंक आदि के लिए लोन मिल सकता है।
  • छोटे दुकानदारों और ट्रेडर्स जैसे किराना की दुकान, सर्विस सेक्टर आदि के लिए लोन मिल सकता है।
  • टेक्सटाइल प्रोडक्ट्स सेक्टर जैसे पावर लूम, हैंड लूम, खादी ग्रामोद्योग, प्रिंटिंग, बुनाई, एंब्रॉयडरी आदि के लिए लोन मिलेगा।
  • छोटी फैक्ट्री के लिए उपकरण या मशीनरी खरीदने के लिए भी मुद्रा लोन योजना का लाभ मिल सकता है।

पीएम मुद्रा लोन योजना के लिए जरूरी पात्रता या योग्यता(Pradhan Mantri Mudra Yojana Eligibility Criteria)

  • आवेदक हमारे भारत देश का ही स्थाई नागरिक होना चाहिए।
  • आवेदक की आयु 18 साल से कम नहीं होनी चाहिए।
  • छोटे व्यापारियों, वेंडर्स और सर्विस सेक्टर के बिजनेस के लिए और छोटी फैक्ट्रियों के उपकरण तथा ट्रांसपोर्ट वाली गाड़ियों के लिए लोन मिल सकता है।
  • खेती के अलावा कोई अन्य व्यवसाय के लिए लोन आसानी से मिल जाएगा।
  • आवेदक का क्रेडिट स्कोर अच्छा होना चाइए नही तो बैंक उसे लोन नहीं देंगे। पीएम श्री योजना क्या है

पीएम मुद्रा लोन योजना के लिए जरूरी दस्तावेज(Pradhan Mantri Mudra Yojana Documents Required)

  • आधार कार्ड
  • आवेदक बैंक का डिफॉल्टर नही होना चाहिए।
  • मूल निवास प्रमाण पत्र
  • पैन कार्ड
  • आवेदक की पासपोर्ट साइज फोटो
  • आवेदक के व्यापार की जानकारी और बैलेंस शीट की जानकारी
  • इनकम टैक्स रिटर्न और अन्य GST की जानकारी मधुबाबू पेंशन योजना के लिए कौन पात्र है

प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना ऑनलाइन आवेदन फॉर्म कैसे भरें(www.mudra.org.in Online Apply Process)

  • सबसे पहले आपको दिए गए लिंक से योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
mudra loan yojana
  • वहा होम पेज पर ही आपको तीन प्रकार के लोन शिशु, किशोर और तरुण मिलेंगे।
  • आप अपने इच्छानुसार लोन का चुनाव कर सकते है और वह से आवेदन फॉर्म डाउनलोड कर सकते है।
pm mudra loan yojana
pm mudra loan yojana
  • फिर आपको इस आवेदन फॉर्म को प्रिंट करवाना है और इसे भर के मांगे गए सारे दस्तावेज भर के, फॉर्म के साथ अटैच करना है।
pm mudra loan yojana
  • अब आपको यह आवेदन फॉर्म अपने बैंक में जाकर जमा कराना होगा।
  • फिर आपको आवेदन करने के 10 दिन से 30 दिन के भीतर लोन मिल जाएगा।

प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना के लिए पोर्टल में लॉगिन कैसे करें

  • इसके लिए आपको सबसे पहले दिए गए लिंक से योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • फिर आपको होम पेज पर ही उपर दाई ओर लॉगिन फॉर PMMY पोर्टल पर क्लिक करना होगा।
mudra loan yojana login

प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना ऑफलाइन आवेदन फॉर्म कैसे भरें(How to Fill up Pradhan Mantri Mudra Yojana Application Form)

  • इसके तहत पात्र आवेदक को सभी मांगे गए दस्तावेजों के साथ अपने पास के सरकारी बैंक, प्राइवेट बैंक, स्मॉल फाइनेंस बैंक या ग्रामीण बैंक जाना होगा।
  • वहा आपको संबंधित अधिकारी से बात करके योजना का आवेदन फॉर्म लेना होगा।
  • आपके लोन की राशि के अनुसार यह फॉर्म शिशु, तरुण या किशोर तीनों में से होगा।
how to apply for mudra yojana scheme
how to apply for mudra yojana scheme
  • फिर आपको इस फॉर्म को अच्छे से भरना होगा और सारे संबंधित दस्तावेज साथ ही अटैच करने होंगे।
  • फिर आपको इसे वापस बैंक में जमा करवा देना है।
  • लगभग 7 से 10 दिन में आपका लोन पास हो जाएगा और 20 से 30 दिन में आपको लोन और मुद्रा डेबिट कार्ड मिल जाएगा।

प्रधानमंत्री मुद्रा योजना एनुअल रिपोर्ट कैसे देखे

  • इसके लिए आपको दिए गए लिंक से योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • वहा होम पेज पर आपको Financials वाले ऑप्शन में Annual Report वाले ऑप्शन पर क्लिक किया जाएगा।
  • फिर आपको हर वित्तीय वर्ष के एनुअल रिपोर्ट के लिंक मिलेंगे।
    • एनुअल रिपोर्ट 2021-22
    • एनुअल रिपोर्ट 2020-21
    • एनुअल रिपोर्ट 2019-20
PM Mudra yojana Annual report
  • फिर आप अपनी पसंद के किसी भी साल की एनुअल रिपोर्ट पर क्लिक करना होगा।
  • और उस वर्ष की एनुअल रिपोर्ट की pdf फाइल डाउनलोड हो जाएगी।
  • फिर आप इस pdf रिपोर्ट को देख सकते है।

प्रधान मंत्री मुद्रा लोन योजना के तहत पब्लिक डिस्क्लोजर कैसे देखें

  • इसके लिए आपको दिए गए लिंक से योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • वहा होम पेज पर आपको Financials वाले ऑप्शन में Annual Report वाले ऑप्शन पर क्लिक किया जाएगा।
  • फिर इसी में आपको फाइनेंशियल ईयर चुनना होगा और फिर क्वार्टर चुनना होगा।
pm mudra public disclosure
pm mudra public disclosure
  • फिर अपने पसंद का क्वार्टर चुनने के बाद इस पर क्लिक करना होगा, जिसके तहत एक pdf फाइल डाउनलोड होगी।
  • इस प्रकार आप पब्लिक डिस्क्लोजर देख सकते है।

पीएम मुद्रा योजना MGT-7 कैसे देखें

  • इसके लिए आपको दिए गए लिंक से योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • वहा होम पेज पर आपको Financials वाले ऑप्शन में Annual Report वाले ऑप्शन पर क्लिक किया जाएगा।
pm mudra MGT-7 Form
pm mudra MGT-7 Form
  • फिर इसमें आपको MGT 7 वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • और आपको वित्तीय वर्ष चुनना होगा फिर एक pdf फाइल डाउनलोड होगी और MGT-7 का पता चल जाएगा।

पीएम मुद्रा योजना की टेंडर संबंधी जानकारी कैसे देखें

  • इसके लिए आपको सबसे पहले दिए गए लिंक से योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • फिर आपको होम पेज ही Tenders नाम का विकल्प मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा।
pm mudra live tenders
  • फिर नए पेज पर आपको सारे टेंडर्स की लिस्ट मिल जाएगी।
  • फिर आपको अपने पसंद के टेंडर पर क्लिक करना होगा।
  • फिर आपको सारे दस्तावेजों की pdf फाइल मिल जायेंगी।

पीएम मुद्रा योजना शॉर्टलिस्टेड फॉर पार्टनरिंग मुद्रा से संबंधित जानकारी प्राप्त करने के लिए

  • इसके तहत आपको दिए गए लिंक से योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • फिर आपको होमपेज पर Offerings वाले सेक्शन में Shortlisted for Partnering Mudra वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
pm mudra shortlisted partners
pm mudra shortlisted partners
  • फिर एक pdf फाइल डाउनलोड होगी, जिसमे आपको संबंधित जानकारी मिल जाएगी।

PM Mudra Corporate Governance जानकारी कैसे देखें

  • इसके लिए आपको सबसे पहले दिए गए लिंक से योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • फिर आपको होम पेज पर ही Corporate Governance वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • फिर नए पेज पर आपको कई ऑप्शंस मिलेंगे जैसे:
pm mudra corporate governance
  • कॉरपोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी पॉलिसी
  • फेयर प्रैक्टिसेज कोड
  • ग्रीवेंस रिड्रेसल
  • एनआरसी चार्टर
  • इंटरनल गाइडलाइन ऑन कॉरपोरेट गवर्नेंस
  • विजिल मैकेनिज्म
  • फिर आपको इसमें दिए गए किसी भी अपने पसंद के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • फिर संबंधित pdf फाइल डाउनलोड हो जाएगी।

प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना हेल्पलाइन नंबर(State Wise PM Mudra Yojana Helpline Number)

राज्य हेल्पलाइन नंबर
चंडीगढ़18001804383
महाराष्ट्र18001022636
अरूणांचल प्रदेश18003453988
अंडमान और निकोबार18003454545
आंध्र प्रदेश18004251525
बिहार18003456195
असम18003453988
दमन और दीव 18002338944
गुजरात18002338944
दादर नगर हवेली18002338944
गोवा 18002333202
हरियाणा18001802222
हिमाचल प्रदेश 18001802222
जम्मू कश्मीर18001807087
झारखंड18003456576
कर्नाटक180042597777
केरल180042511222
मेघालय18003453988
लक्षदीव्प4842369090
मणिपुर18003453988
मिजोरम18003453988
छत्तीसगढ़18002334358
मध्यप्रदेश18002334035
नागालैंड18003453988
दिल्ली 18001800124
ओडिशा18003456551
पंजाब18001802222
राजस्थान18001806546
पुडुचेरी18004250016
सिक्किम18004251646
त्रिपुरा18003453344
तमिलनाडु18004251646
तेलेंगाना18004258933
पश्चिम बंगाल18003453344
उत्तराखंड18001804167
उत्तरप्रदेश18001027788

पीएम मुद्रा योजना ग्रेविएंस ऑफिसर संपर्क(PM Mudra Yojana Grievance)

ग्राहक सेवा केंद्रपरिवेदना निवारण अधिकारीमुख्य परिवेदना निवारण अधिकारी
पतास्वावलंबन केन्द्र, प्लॉट संख्या C 11, जी ब्लॉक, बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स, बांद्रा पूर्व, मुंबई 400051, महाराष्ट्र नाम – राजेश कुमारअमिताभ मिश्र
ईमेलhelp@mudra.org.inrkumar@mudra.org.inamitabh@mudra.org.in
समयसोमवार से शुक्रवार सुबह 10 से 6 बजे तक सोमवार से शुक्रवार सुबह 10 से 6 बजे तक सोमवार से शुक्रवार सुबह 10 से 6 बजे तक

पीएम मुद्रा लोन योजना(How to see Pradhan Mantri Mudra Yojana Beneficiaries)

  • इसके लिए आपको सबसे पहले दिए गए लिंक से योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • फिर आपको होम पेज पर नीचे की तरफ Documents वाले सेक्शन में Profile of MUDRA Udyamis वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
Pradhan Mantri Mudra Yojana Beneficiaries
Pradhan Mantri Mudra Yojana Beneficiaries
  • फिर आपके पास एक pdf फाइल डाउनलोड होगी, जिसमे आपको अपने बिजनेस का पता, लोन टाइप, लोन की राशि, बिजनेस और कुल उत्पन्न रोजगार आदि की जानकारी मिल जाएगी।
  • इस प्रकार इस योजना से आपको लाभार्थियों की लिस्ट मिल जाएगी।

पीएम मुद्रा लोन योजना की ओवरऑल परफार्मेंस कैसे देखें

  • इसके लिए आपको सबसे पहले दिए गए लिंक से योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • फिर होम पेज खुलेगा, जिसमे आपको Overall Performance वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
PMMY Overall Performance
  • फिर ओवरऑल परफार्मेंस नाम की एक pdf फाइल डाउनलोड हो जाएगी।
  • इस तरह से इस योजना की ओवरऑल परफार्मेंस पता चल जाएगी।

पीएम मुद्रा योजना की स्टेट वाइस परफार्मेंस कैसे देखें

  • इसके लिए आपको सबसे पहले दिए गए लिंक से योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • फिर होम पेज पर ही आपको State Wise Performance वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
PMMY Statewise Performance
PMMY Statewise Performance
  • फिर आपके पास pdf फॉर्मेट में एक फाइल डाउनलोड होगी।
  • इस प्रकार आप स्टेट वाइस परफार्मेंस देख सकते है।

पीएम मुद्रा लोन योजना के तहत बैंक वाइस परफार्मेंस कैसे देखें

  • इसके लिए आपको सबसे पहले दिए गए लिंक से योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • फिर होम पेज पर ही आपको PMMY Reports वाले ऑप्शन में Bank Wise Performance वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
PMMY Bankwise Performance
  • फिर आपके पास एक pdf फाइल डाउनलोड होगी।
  • इस प्रकार आप बैंक वाइस परफार्मेंस देख पायेंगे।

प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना के तहत संपर्क विवरण कैसे देखे

  • इसके लिए सबसे पहले आपको दिए गए लिंक से इस योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • फिर होम पेज पर ही आपको कॉन्टेक्ट अस वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
pm mudra yojana helpline number
  • फिर नए पेज पर आपको योजना के टोल फ्री नंबर, शिकायत करने के नंबर, बैंक नोडल ऑफिसर्स के नंबर आदि के लिए सारे डाउनलोड बटन दिए होंगे।

Mudra Yojana Scheme के तहत 64% महिलाओ के खाते

मुद्रा योजना की खास बात यह है की इसके तहत लोन लेने वाले 4 लोगो में से 3 महिलाए है। इस योजना के तहत सबसे अधिक लाभ महिलाओ को मिला है। इस योजना के तहत खोले गए खातों में 64% से भी अधिक खाते महिलाओ के है। और 22% नए व्यापारियों को इसके तहत ऋण दिया गया है।

1 लाख के लोन लेने के लिए खर्च करने पड़ेंगे 1750 रूपए

एक वायरल मैसेज में यह दावा किया जा रहा की इस प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना के तहत 1 लाख रुपए का गारंटी फ्री लोन लेने के लिए आपको 1,750 रूपए शुल्क देने होंगे, जो की बिल्कुल गलत दावा है। सरकार प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना के तहत लोन लेने पर किसी तरह का कोई शुल्क नहीं लेती है।

प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना के तहत उपलब्धिया

वित्तीय वर्षकुल मंजूर ऋण की संख्याराशि मंजूरराशि वितरित
2015-1634880924137449.27 करोड़132954.73 करोड़
2016-1739701047180528.54 करोड़175312.13 करोड़
2017-1848130593253677.10 करोड़246437.40 करोड़
2018-1959870318321722.79 करोड़311811.38 करोड़
2019-20 62247606337495.53 करोड़329715.03 करोड़
2020-2150735046321759.25 करोड़311754.47 करोड़
2021-2253795526339110.35 करोड़331402.20 करोड़
2022-2345270834333430.19 करोड़326381.23 करोड़

प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना के तहत जरूरी लिंक्स

PM Mudra Yojana Official Website यहां क्लिक करें
PM Mudra Loan Loginयहां क्लिक करें
Pradhan Mantri Mudra Yojana Form pdf(शिशु लोन)यहां क्लिक करें
Pradhan Mantri Mudra Yojana Form pdf(किशोर और तरुण लोन)यहां क्लिक करें
PM Mudra Yojana Bank Listयहां क्लिक करें
PM Mudra Yojana Contact Numberयहां क्लिक करें

अटल पेंशन योजना क्या है, ऑनलाइन फॉर्म

FAQ

MUDRA full form?

micro units development and refinance agiency.

मुद्रा लोन कितने दिन में मिल जाता है?

इस लोन के लिए आपके पास आधार कार्ड और पैन कार्ड होना जरूरी है, और यह लोन आवेदन करने के 10 दिन से 30 दिनों के भीतर पास हो जाता है।

मुद्रा लोन ब्याज दर क्या है?

इस योजना के तहत ब्याज दर 8.6% से 11.5% तक हो सकती है। लेकिन ये आपके लोन के प्रकार पर निर्भर करता है।

मुद्रा लोन न चुकाने पर क्या होता है?

इस योजना का लोन यदि व्यक्ति समय पर नहीं चूकता तो उसकी संपत्ति जब्त कर नीलामी हो सकती है, मगर यदि आपके पास लोन नहीं चुकाने का कोई वाजिब कारण है या कोई मजबूरी है तो आपके साथ कोई जोर जबरदस्ती नहीं होगी।

मुद्रा लोन कितने दिन में मिल जाता है?

इस योजना के तहत आवेदक लाभार्थी को 10 से 30 दिन के भीतर लोन मिल जाएगा, जिसके तहत उन्हें मुद्रा कार्ड दिया जाएगा जिसके लाभार्थी केवल अपने उद्यम संबंधी खर्चे ही कर पाएगा।

मुद्रा लोन कौन सी बैंक देती है?

इस योजना के तहत देश के लगभग 42 बैंक पीएम मुद्रा लोन दे रहे है जिनमे से कुछ इस प्रकार है:
1. बैंक ऑफ बड़ौदा
2. UCO बैंक
3. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया
4. इंडियन बैंक
5. केनरा बैंक
6. Axis Bank
7. HDFC Bank
8. ICICI Bank
9. Citi Bank
10. Yes Bank आदि।

प्रधान मंत्री मुद्रा योजना लोन कैसे ले सकते हैं?

इस योजना के तहत तीन प्रकार के लोन दिए जाएंगे, जो की शिशु, किशोर और तरुण है। इनमे आपको क्रमशः 50 हजार, 5 लाख और 10 लाख तक के लोन मिलेंगे। इसके तहत आपको फॉर्म को दिए गए लिंक डाउनलोड कर के भरना होगा और सारे दस्तावेजों को अटैच कर के आपको संबंधित बैंक में जमा करवाना होगा।

प्रधानमंत्री मुद्रा योजना क्या है?

योजना का उद्देश्य लोगो को अपना बिजनेस शुरू करने के लिए बिना गारंटी का लोन देना है, ताकि छोटे उद्यमों को रोजगार मिल सके। इसके तहत अधिकतम 10 लाख रुपए तक का गारंटी फ्री लोन दिया जाएगा।

प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना हेल्पलाइन नंबर क्या है?

इस योजना के कुछ राष्ट्रीय टोल फ्री नंबर 18001801111 और 1800110001 है।

प्रधानमंत्री मुद्रा योजना कब शुरू हुई?

इस योजना को पीएम श्री नरेंद्र मोदी जी ने 8 अप्रैल 2015 को शुरू की थी, जिसके तहत पात्र लाभार्थियों को अपना कोई व्यवसाय शुरू करने के लिए लोन दिया जाएगा।

What is the Pradhan Mantri Mudra Yojana Customer Care Number?

Some national toll free number for this scheme is 18001801111 and 1800110001.

प्रधानमंत्री मुद्रा योजना सब्सिडी कितनी देती है?

इस योजना के तहत केंद्र सरकार 70 से 80% सब्सिडी दे रही है, जिसके तहत छोटे व्यापारी लोन ले सकते है।

मुद्रा लोन लेने के लिए कौन कौन से डॉक्यूमेंट लगते है?

इस योजना के तहत निम्न दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी:
1. आधार कार्ड
2. पैन कार्ड
3. मूल निवास प्रमाण पत्र
4. बिजनेस का पता
5. पिछले 3 सालो की बैलेंस शीट
6. पासपोर्ट साइज फोटो
7. इनकम टैक्स रिटर्न की रिपोर्ट

मुद्रा लोन के लिए कौन पात्र है?

इस योजना के तहत निम्न लोग लाभ ले सकते है:
1. सोल प्रोपराइटर
2. पार्टनरशिप
3. सर्विस सेक्टर के उद्योग
4. छोटे उद्योग
5. मरम्मत की दुकानें
6. खान पान संबंधित उद्यम
7. माइक्रो मैन्युफैक्चरिंग उद्योग

मुद्रा लोन कितने दिन में पास हो जाता है?

जैसे ही आप मुद्रा लोन के लिए आवेदन करते है, आपका लोन 1 से 2 हफ्ते के अंदर पास हो जाएगा।

Leave a Comment