पीएम श्री योजना क्या है | PM Shri Yojana 2024

पीएम श्री योजना(PM Shri Yojana) क्या है, उद्देश्य, लाभ क्या होंगे, लाभार्थी कोन होंगे, स्कूल होंगे अपग्रेड, स्मार्ट क्लास, आधिकारिक वेबसाइट, हेल्पलाइन नंबर | what is the motive, benefits, beneficiary, smart school, education changes, official website, helpline number

केंद्रीय शिक्षा मंत्री श्री धर्मेन्द प्रधान जी ने जून 2022 में पीएम श्री योजना के बारे में घोषणा की थी जिसके तहत पुराने सरकारी स्कूलों को अपग्रेड करने की बात कही थी और कुछ नए स्कूल भी बनेंगे ये नए स्कूल भारत की शिक्षा नीति को और सुदृढ़ करेंगे।

इस PM Shri School Yojana के अंतर्गत पीएम श्री स्कूलों के लिए नए इन्फ्रास्ट्रक्चर तैयार करने के अलावा पुराने सरकारी स्कूलों को भी अपग्रेड किया जाएगा जिनका संचालन केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय की गाइडलाइन के अनुसार ही होगा इन सरकारी स्कूलों के परिसर और ढांचे को और सुंदर तथा मजबूत करने के लिए काम किया जायगा जिसका सारा खर्च केंद्र सरकार द्वारा वहां किया जायगा। मधुबाबू पेंशन योजना के लिए कौन पात्र है

Join whatsapp channel Join Now
Join Telegram group Join Now
Join Facebook Page Join Now

PM Shri Yojana in Hindi

PM-Shri-Yojana
PM-Shri-Yojana
योजना का नामपीएम श्री योजना
घोषणा हुई 5 सितंबर 2022 को
विभागस्कूल शिक्षा और साक्षरता विभाग
शुरू की गई पीएम श्री नरेंद्र मोदी द्वारा
उद्देश्यपुराने सरकारी स्कूलों को अपग्रेड करना
लाभार्थीदेश के बच्चे
स्कूल अपग्रेड होंगे14,500
आधिकारिक वेबसाइट https://pmshrischools.education.gov.in/contact-us
पीएम श्री योजना फुल फॉर्म PM School for Rising India

पीएम श्री योजना के उद्देश्य(PM Shri Yojana ka Uddeshya kya hai)

पीएम ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से कहा है की राष्ट्रीय शिक्षा नीति के द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में कई सकारात्मक सुधार हुए है पीएम श्री योजना द्वारा स्कूलों में शिक्षा प्रदान करने का आधुनिक, परिवर्तनकारी और समग्र तरीका होगा इसी के साथ ही नई तकनीकों जैसे स्मार्ट क्लासरूम, खेल और नए आधुनिक इन्फ्रास्ट्रक्चर पर भी ध्यान दिया जाएगा। इस योजना का उद्देश्य केंद्र सरकार/राज्य/केंद्र शासित प्रदेश सरकार/केवीएस और एनवीएस सहित अन्य निकायों द्वारा प्रबंधित 14,500 से अधिक पीएम श्री स्कूलों को विकसित करना है। मुख्यमंत्री लखपति दीदी योजना क्या है

पीएम श्री योजना के लाभ और विशेषताएं(PM Shri Yojana Benefits)

  • इसके तहत छात्रों को खोज उन्मुख और उनमें सीखने की भावना विकसित कर के शिक्षा प्रदान करने के नए तरीके पर जोर दिया जाएगा।
  • योजना के तहत नई तकनीक, स्मार्टक्लास और अन्य कई आधुनिक बुनियादी सुविधाओं पर ध्यान दिया जाएगा।
  • अत्याधुनिक प्रयोगशाला भी होगी ताकि छात्र किताबी ज्ञान के साथ साथ प्रैक्टिकल और चीजे केसे काम करती है यह भी सीखे।
  • पीएम श्री स्कूलों में शिक्षा देने के लिए आधुनिक, परिवर्तनशील, और समग्र तरीका अपनाया जाएगा।
  • इसमें प्राइमरी और प्री प्राइमरी स्कूल के बच्चो में विभिन्न खेलों द्वारा शारीरिक विकास पर भी ध्यान दिया जाएगा।
  • इन स्कूलों को राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत ही बनाया जाएगा।
  • ये पीएम श्री स्कूल छात्रों का इस तरह से पोषण करेगा की वे राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 द्वारा परिकल्पित एक समान, समावेशी और बहुल समाज के निर्माण के लिए उत्पादक और कर्मठ नागरिक बने।
  • तकरीबन 20 लाख से अधिक छात्रों को इस योजना से लाभ मिलने की उम्मीद है।
  • इस योजना से स्कूली शिक्षा की गुणवत्ता के अगल अलग आयामों की समझ को बढ़ावा मिलेगा।
  • इन स्कूलों से और आस पास के निजी स्कूल भी प्रेरणा लेंगे और वे भी जरूरी सुधार अपने स्कूलों में करेंगे।

पीएम श्री योजना स्कूल कहा खोले जाएंगे

  • पीएम मोदी के अनुसार देश के हर ब्लॉक में कम से कम एक पीएम श्री स्कूल बनाया जाएगा।
  • इससे सामान्य वर्ग के लोगो के बच्चो को भी अच्छी शिक्षा मिलेगी और उन्हे पढ़ाई के लिए दूर नहीं जाना पड़ेगा।
  • योजना के तहत देश के हर जिले के एक एक माध्यमिक और उच्च माध्यमिक स्कूलों को भी इससे जोड़ा जाएगा।
  • इस योजना को 5 वर्ष की अवधि यानी 2022-23 से 2026-27 तक लागू करने का प्रस्ताव है।
  • योजना के तहत हर ब्लॉक के 2-2 स्कूलों को सवारा जायगा और उनको हाईटेक स्कूल बनाया जाएगा जो को 12वी तक कक्षा की पढ़ाई कराएंगे।
  • ये स्कूल आईआईटी की तर्ज पर एक रोल मॉडल होंगे। इनके छात्र हैकएथन, सर्वे विज्ञान और गणित के प्रोजेक्ट आदि में हिस्सा ले सकेंगे।
  • इस स्कूलों में बच्चे महीने में 10 दिन बिना बैग के आएंगे और सभी छात्रों की जानकारी पीएम श्री पोर्टल पर उपलब्ध रहेगी।लाडली लक्ष्मी योजना के लिए आवेदन कैसे करें

पीएम श्री योजना लॉगिन कैसे करे(PM Shri Yojana School Login Process)

  • इसके लिए आपको सबसे पहले दिए गए लिंक से योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
PM shri yojana Official Website
PM shri yojana Official Website
  • फिर आपको इस वेबसाइट के होमपेज पर ही Login वाले सेक्शन में Login for School User वाले बटन पर क्लिक करना होगा।
PM Shri yojana login
PM Shri yojana login

पीएम श्री योजना लॉगिन फॉर नेशनल, स्टेट एंड डिस्ट्रिक्ट यूजर्स

  • इसके लिए आपको सबसे पहले दिए गए लिंक से योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • फिर आपको इस वेबसाइट के होमपेज पर ही Login वाले सेक्शन में आपको Login for National, State and District Users वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
PM Shri Login for National, State and District Users
PM Shri Login for National, State and District Users
  • फिर नए पेज पर आपको अपना मोबाइल नंबर भरना है और Send OTP पर क्लिक करना होगा।
  • इस प्रकार अपने लॉगिन कर लिया है।

पीएम श्री योजना से जुड़ी नई अपडेट

प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने 29 जुलाई 2023 को दिल्ली के प्रगति मैदान में इस पीएम श्री योजना की पहली किश्त जारी की है। इस पहली किश्त के तहत राज्य/केंद्र शासित प्रदेशों/केंद्रीय विद्यालय संगठन और नवोदय विद्यालय समिति के 6207 स्कूलों को 630 करोड़ रुपए ट्रांसफर किए गए है। अटल पेंशन योजना क्या है, ऑनलाइन फॉर्म

PM Shri Yojana Portalयहां क्लिक करें
अधिकारी लॉगिन यहां क्लिक करें
PM Shri Yojana School Loginयहां क्लिक करें
संपर्क करेयहां क्लिक करें

मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना क्या है 

संपर्क करें:

Join whatsapp channel Join Now
Join Telegram group Join Now
Join Facebook Page Join Now

पता: ministry of education, D/o school education & literacy, shastri Bhavan, new delhi-110001

Technical queries:

pmshrischool22@gmail.com

गृह लक्ष्मी योजना महिलाओं को हर महीने 2,000 रुपए देगी

FAQ

पीएम श्री योजना क्या है?

यह एक केंद्र सरकार की महत्त्वाकांक्षी योजना है जिसका उद्देश्य पुराने सरकारी स्कूलों का आधुनिकीकरण करना और उन्हें अपग्रेड करना है।

पीएम श्री योजना के लाभार्थी कोन होंगे

इस योजना के द्वारा कुल 14,500 स्कूल बनाए जाएंगे जिससे सामान्य वर्ग के लोगो के बच्चो का भी भला होगा और उन्हे पढ़ाई के लिए अधिक दूर नहीं जाना पड़ेगा।

पीएम श्री योजना कहा कहा खोले जायेंगे

योजना के तहत देश के हर ब्लॉक में कम से कम एक पीएम श्री स्कूल खोला जाएगा।

PM Shri Yojana Full Form क्या है?

PM School for Rising India

पीएम श्री योजना कब तक चलेगी?

यह केंद्र सरकार द्वारा शुरू कि गई योजना है जो की 5 सालो तक यानी 2022-23 से 2026-27 तक चलेगी।

PM Shri Yojana Budget क्या है?

इस पीएम श्री योजना के तहत सरकार 2022-23 से लेकर 2026 तक स्कूलों को अपग्रेड करने के लिए लगभग 27,390 करोड़ रुपए खर्च करेगी।

Leave a Comment