प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना क्लेम फॉर्म 2024 | PM Suraksha Bima Yojana in Hindi

प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना क्लेम फॉर्म(pm suraksha Bima Yojana), आवेदन कैसे करें, उद्देश्य, लाभ, लाभार्थी, योग्यता, दस्तावेज, आधिकारिक वेबसाइट, हेल्पलाइन नंबर, क्लेम फॉर्म | pmsby, how to apply, motive, benefits, beneficiary, qualification, documents, claim form, official website, helpline number

यह योजना केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई एक बीमा योजना है जो गरीबों के कल्याण के लिए शुरू की गई है। सड़क हादसों में मौत, विकलांगता और अस्पताल में इलाज के प्रमुख कारणों में से एक है। भारत 199 देशों में सड़क दुर्घटना में होने वाली मौतों की संख्या में पहले स्थान पर है दुनिया से संबंधित मौतों में 11% सड़क हादसे भारत में होते है।

इस लिए इसी स्थिति को देखते हुए लोग दुर्घटना बीमा करवाते है। लेकिन इनके प्रीमियम की अधिक होने के कारण गरीब लोग इसका लाभ नहीं उठा पाते है। इसी को देखते हुए केंद्र सरकार ने पीएम सुरक्षा बीमा योजना की शुरुआत की थी, जो की एक सरकारी समर्थित दुर्घटना बीमा योजना है और इसमें आकस्मिक मृत्यु, स्थाई विकलांगता और आंशिक विकलांगता की भी शामिल किया गया है। पीएम श्री योजना क्या है

Join whatsapp channel Join Now
Join Telegram group Join Now
Join Facebook Page Join Now

PM Suraksha Bima Yojana kya Hai

Contents

PM Suraksha Bima Yojana
PM Suraksha Bima Yojana
योजना का नामप्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना
शुरू की गईपीएम श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा
किस वर्ष शुरू हुई2015 में
उद्देश्यदेश के गरीब लोगो को दुर्घटना बीमा देना
लाभार्थीदेश के गरीब लोग
लाभ20 के प्रीमियम पर 2 लाख का दुर्घटना बीमा देना
आवेदन ऑफलाइन
आधिकारिक वेबसाइट https://www.jansuraksha.gov.in/Default.aspx

अटल पेंशन योजना क्या है, ऑनलाइन फॉर्म 

प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के उद्देश्य(PM Suraksha Bima Yojana Motive)

इस योजना की शुरुआत 8 मई 2015 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की थी। इस योजना का उद्देश्य देश के गरीब, वंचित, श्रमिक और मजदूरों के भविष्य को सुरक्षित करने के लिए की थी। गरीब परिवार अक्सर अधिक प्रीमियम होने के कारण बीमा नही करवा पाते है, इसलिए इस योजना के तहत आवेदक व्यक्ति केवल 20 रूपए का वार्षिक प्रीमियम जमा कर के 2 लाख रुपए का सुरक्षा बीमा कवर प्राप्त कर सकते है। प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के तथ्य(PM Suraksha Bima Yojana Details)

  • यह एक कम खर्चीली योजना है जो की निम्न वर्ग के लोगो को दुर्घटना में मरना या घायल होने पर उनके और उनके परिवार की आर्थिक सहायता करेगी।
  • यह एक ऑटो डेबिट वाली योजना है जिसमे प्रीमियम लाभार्थी के खाते से अपने आप हर कट जाएगा।
  • इस योजना में आसानी से जुड़ा और निकला जा सकता है और भविष्य में इस योजना का लाभ प्रीमियम भर के लिया जा सकता है।
  • इस योजना के बीमा कवर की अवधि हर साल 1 जून से 31 मई तक की रखी गई है। इसलिए आप 31 मई या उससे पहले ऑटो डेबिट में शामिल हो सकते है।
  • आईटी अधिनियम 1961 की धारा 10(10डी) के तहत 1 लाख रुपए तक का टैक्स लाभ ले सकते है।
  • यदि किसी लाभार्थी के 1 से अधिक बैंक में खाते है तो वह किसी एक ही बैंक खाते से इस योजना का लाभ ले सकता है।
  • अगर आप इस योजना को जारी रखना चाहते है तो अपने बैंक खाते में कम से कम इस योजना की प्रीमियम जितनी राशि रखे ताकि बैंक ऑटो डेबिट कर के प्रीमियम काटता रहे। [PMJDY] प्रधानमंत्री जन धन योजना खाता कैसे खोले

प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के लाभ(Benefits of PM Suraksha Bima Yojana)

  • इस योजना का लाभ देश के हर वर्ग खास कर गरीब वर्ग के लोगों को मिलेगा ताकि उनका भी भविष्य सुरक्षित हो सके।
  • इस योजना के लाभार्थी को केवल साल के 20 रूपए प्रीमियम के रूप में भुगतान करना होगा और वे इस पॉलिसी का लाभ उठा पाएंगे।
  • योजना के तहत प्रीमियम के 20 रूपये हर साल लाभार्थी के खाते से ऑटो डेबिट सुविधा द्वारा काट लिए जायेंगे, जिसके तहत उन्हें एक सहमति पत्र भरना होगा।
  • सड़क दुर्घटना में मौत होने पर लाभार्थी के नॉमिनी को 2 लाख रुपए का लाभ मिलेगा।
  • लाभार्थी को यदि दोनो आंखो की कुल या अपूर्णनीय हानि या दोनो हाथों या दोनो पैरो का काम करने में सक्षम नहीं होने या एक आंख की नजर को जाने और एक हाथ या एक पैर का काम करने में अक्षम होने पर 2 लाख का कवर मिलेगा।
  • लाभार्थी के एक आंख की नजर की कुल या अपूर्णनीय क्षति या एक हाथ या एक पैर का काम करने में अक्षम होने पर 1 लाख का बीमा कवर मिलेगा।
  • पॉलिसी के तहत 30 दिनों के भीतर इंश्योरेंस कवरेज के लिए दवा किया जा सकता है।

PMSBY के तहत दी जाने वाली लाभ की राशि

लाभ तालिकाबीमा राशि
मृत्यु होने पर2 लाख रुपए
दोनो आंखों की पूर्ण और आंशिक क्षति या दोनो हाथो या दोनो पैरो के उपयोग की हानी या एक आंख की दृष्टि की हानी, एक हाथ, एक पैर के उपयोग की हानी 2 लाख रुपए
एक आंख की पूर्ण और आंशिक क्षति या एक हाथ या एक पैर के उपयोग की हानी1 लाख रुपए

प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के तहत दुर्घटना कवर की समाप्ति

  • आवेदक की आयु 70 साल की होने पर इस योजना को समाप्त कर दिया जाएगा।
  • आवेदक के बैंक खाते की समाप्ति या बैंक में प्रीमियम के लिए पर्याप्त राशि नहीं होने पर।
  • यदि लाभार्थी के एक से अधिक बैंक में खाते है और बीमा कंपनी को प्रीमियम अनजाने में प्राप्त होता है तो बीमा कवर को सिर्फ एक खाते तक सीमित कर दिया जाएगा और प्रीमियम को जब्त कर लिया जाएगा।
  • यदि दी गई तारीख पर पूरी राशि नहीं होने पर या किसी अन्य संचालन मुद्दे के कारण बीमा कवर समाप्त हो गया है तो उसे पूरी वार्षिक प्रीमियम की प्राप्ति पर फिर से चालू किया जा सकता है और इस अवधि के दौरान जोखिम कवर समाप्त कर दिया जाएगा और जोखिम कवर को फिर से शुरू करना बीमा कंपनी पर निर्भर करता है।
  • बैंक यदि हर साल मई माह में प्रीमियम की राशि की कटौती करके बीमा कंपनी को जमा नहीं कराता है तो कवर समाप्त हो सकता है।

प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के प्रीमियम का विनियोजन(PM Suraksha Bima Yojana Premium Amount)

  • बीमा कंपनी को बीमा प्रीमियम: प्रति सदस्य 10 रूपए प्रति वर्ष
  • बीसी/सूक्ष्म/कॉरपोरेट एजेंट को खर्चों की प्रतिपूर्ति: प्रति सदस्य 1 रूपए प्रति वर्ष
  • भागीदार बैंक को संचालन खर्च की प्रतिपूर्ति: प्रति सदस्य 1 रूपए प्रति वर्ष

प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना का संचालन

  • निर्धारित अवधि के भीतर स्वतः नामे प्रक्रिया के द्वारा खाताधारकों से उचित वार्षिक प्रीमियम वसूल करना भागीदार बैंक का उत्तरदाई होगा।
  • भागीदार बैंक द्वारा निर्धारित प्रपत्र में नामांकन फार्म/स्वतः नामे प्राधिकरण प्राप्त किया तथा रखा जाएगा।
  • दावा प्राप्त होने की स्थिति में, बीमा कंपनी उसे प्रस्तुत करने को कह सकती है। और बीमा कंपनी द्वारा किसी भी समय इन दस्तावेजों को मांगने का अधिकार सुरक्षित होगा। महिला सम्मान बचत पत्र योजना क्या है, ब्याज दर

प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना की पात्रता(PM Suraksha Bima Yojana Eligibility)

  • योजना का आवेदक भारतीय होना चाहिए।
  • इस योजना के तहत आवेदक की आयु 18 से 70 वर्ष के बीच ही होनी चाहिए।
  • आवेदक के प्रीमियम के 20 रूपए हर साल 31 मई को बैंक द्वारा काट लिए जायेंगे।
  • आवेदक के पास एक सक्रिय/चालू बैंक खाता होना चाहिए।
  • बैंक अकाउंट बंद होने की स्थिति में पॉलिसी खत्म हो जाएगी।

प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के दस्तावेज(PM Suraksha Bima Yojana Documents)

  • आवेदक का आधार कार्ड
  • दुर्घटना या दुर्घटना के कारण मृत्यु के कारण स्थाई विकलांगता का प्रमाण पत्र।
  • बीमित व्यक्ति और दावेदार का पैन कार्ड नंबर।
  • बैंक अकाउंट पासबुक
  • आय प्रमाण पत्र
  • नामिति के मामले में नामिति की मृत्यु का प्रमाण बीमित सदस्य से पहले होता है।
  • मोबाइल नंबर
  • कानूनी तौर पर उत्तराधिकारी होने का प्रमाण, यदि दावेदार बीमित सदस्य/नामिती/नियुक्त व्यक्ति के अलावा अन्य है।
  • पासपोर्ट साइज फोटो

प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना में भाग लेने वाली बीमा कंपनियां

  • रिलायंस जनरल इंश्योरेंस
  • बजाज आलियांज जनरल इंश्योरेंस
  • कोटक महिंद्रा जनरल इंश्योरेंस को लिमिटेड
  • यूनिवर्सल सोमपो जनरल इंश्योरेंस को लिमिटेड
  • चोलामंडलम एमएस जनरल इंश्योरेंस को लिमिटेड
  • द ओरिएंटल इंश्योरेंस को लिमिटेड
  • यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस को लिमिटेड
  • नेशनल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड
  • टाटा एलआईजी जनरल इंश्योरेंस को लिमिटेड
  • द न्यू इंडिया एश्योरेंस कंपनी लिमिटेड
  • फ्यूचर जनरली इंडिया इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड

प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना कैसे भरे(PM Suraksha Bima Yojana Online Apply)

  • आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले दिए गए लिंक से योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • वहा आपको Forms नाम का ऑप्शन मिलेगा जिस पर क्लिक करने होगा।
pm suraksha bima yojana
pm suraksha bima yojana
  • फिर नए पेज पर आपको प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा वाले विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • और इसमें आप एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड करने के लिए APPLICATION-FORM और क्लेम फॉर्म डाउनलोड करने के लिए claim form वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
pm suraksha bima yojana form
  • फिर आपके सामने अलग अलग भाषाओं में आवेदन फॉर्म डाउनलोड करने का ऑप्शन खुल जाएगा इस पर जिस भाषा में आप डाउनलोड करना चाहते है उस भाषा में आप आवेदन फॉर्म डाउनलोड कर सकते हैं।
  • फिर आपको आवेदन फॉर्म में मांगी गई सारी जानकारी अच्छे से भरनी है और सारे मांगे गए दस्तावेज अटैच करने है।
  • फिर आप इस फॉर्म को बैंक में जा के जमा करवा सकते है।

प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना क्लेम फॉर्म online कैसे डाउनलोड करें(PM Suraksha Bima Yojana Claim Form)

  • इसके लिए आपको दिए गए लिंक से योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • फिर आपको होम पेज पर ही Forms नाम का एक ऑप्शन मिलेगा, जिस पर आपको क्लिक करना होगा।
  • फिर आपको इसमें दो तरह के ऑप्शन मिलेंगे Application form और Claim Form, जिसमे आपको Claim Forms वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
pm suraksha bima yojana claim form download
pm suraksha bima yojana claim form download
  • फिर आपके सामने देश की कई मुख्य भाषाओं जैसे हिंदी, अंग्रेजी, बंगला, गुजराती, कनाडा, पंजाबी और तेलुगु आदि में आपको फॉर्म के pdf फाइल डाउनलोड करने के लिंक होंगे।
  • आप अपनी इच्छा के अनुसार, जो भाषा आपको आती है और जिस क्षेत्र में आप रह रहे है, उसके अनुसार भाषा का चुनाव करके फॉर्म डाउनलोड कर सकते है।
pm suraksha bima yojana claim form
  • फिर आपको इस फॉर्म को भर कर और संबंधित दस्तावेजों को फोटोकॉपी साथ जोड़ कर अपने बैंक में जमा करवा देना है।
  • क्लेम का दावा सही होने पर लाभ की राशि नॉमिनी के खाते में आ जाएगी।

प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना का टोल फ्री नंबर

  • इसके लिए आपको सबसे पहले दिए गए लिंक से योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • वहा होम पेज पर आपको कॉन्टेक्ट नाम का ऑप्शन मिलेगा। इस पर क्लिक करें।
pmsby contact
pmsby contact
  • अब आपको इसमें स्टेट वाइज टोल फ्री नंबर वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • फिर आपके सामने हर राज्य के बैंको के टोल फ्री नंबर खुल जायेंगे जहा से आप पूछताछ कर सकते है।
प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना Official website यहां क्लिक करें
प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना फॉर्म pdf (हिंदी में)यहां क्लिक करें
PM Suraksha Bima Yojana Form(in English)यहां क्लिक करें
प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना क्लेम फॉर्म(हिंदी में)यहां क्लिक करें
PM Suraksha Bima Yojana Claim Form Download(in English)यहां क्लिक करें
प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना संपर्क करें यहां क्लिक करें
प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना आधिकारिक नोटिफिकेशन यहां क्लिक करे

प्रधानमंत्री वय वंदना योजना

FAQ

प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना का लाभ कोरोना मौत से मिलेगा?

इस योजना के तहत लाभार्थी व्यक्ति या उसके नॉमिनी को आवेदक के किसी दुर्घटना में मौत या विकलांगता आने पर लाभ मिलता है। पीएम जीवन ज्योति बीमा योजना (PMJJBY) के लाभार्थी के परिवार को कोरोना से होने वाली मौत पर भी लाभ मिलेगा।

Join whatsapp channel Join Now
Join Telegram group Join Now
Join Facebook Page Join Now

प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना एवम् प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना a अभी बंद हो गई है क्या?

नही! ये योजनाएं अभी भी कार्य कर रही है।

प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना मृत्यु के बाद पैसे के लिए अप्लाई कैसे करे?

इस योजना के तहत अगर आवेदक द्वारा आवेदन किया गया है और प्रीमियम भी दिया गया है तो क्लेम करने के लिए आपको दिए गए आर्टिकल द्वारा क्लेम फॉर्म भरना होगा और बैंक में जमा कराना होगा, तब आपका क्लेम अप्रूव होगा।

क्या कैंसर मृत्यु पर प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना का लाभ उठा सकते है?

यह एक दुर्घटना बीमा योजना है इसलिए इसमें किसी बीमारी से होने वाली मौत को कवर नहीं किया गया है।

क्या NRI भी प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के लिए योग्य होंगे?

एनआरआई भी अगर किसी भारतीय बैंक से जुड़े है यानी उनका एक बैंक अकाउंट भारतीय बैंक में है और उन्होंने प्रीमियम भी भरा है तो उनके मृत्यु होने पर नॉमिनी को क्लेम के पैसे मिलेंगे, मगर नॉमिनी को क्लेम के पैसे केवल भारतीय रूपए में ही मिलेंगे।

प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना से केसे निकले?

इस योजना से जुड़ना और निकलना आसान है आपको अपने बैंक जा के वहा पर उनसे संपर्क करना है वो आपको सब कुछ बता देंगे।

प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना कब शुरू हुई?

यह योजना जून 2015 को केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई थी।

प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना क्या है?

इस योजना का उद्देश्य देश के गरीब, वंचित, श्रमिक और मजदूरों के भविष्य को सुरक्षित रखना था, जिसके तहत वे 20 रूपए के वार्षिक प्रीमियम से ही 2 लाख रुपए तक का बीमा करवा सकते है।

प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना की पात्रता क्या है?

इस योजना की निम्न पत्रताय है:
1. योजना का आवेदक भारतीय होना चाहिए।
2. उसकी आयु 18 साल से 70 साल को बीच ही होनी चाहिए।
3. आवेदक के प्रीमियम के 20 रूपए हर साल 31 मई को बैंक द्वारा काट लिए जायेंगे।
4. आवेदक के पास एक सक्रिय बैंक खाता होना चाहिए।
5. बैंक खाता बंद होने पर पॉलिसी को रिन्यू नही कराया जा सकेगा।

प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना हेल्पलाइन नंबर क्या है?

इस योजना के कुछ टोल फ्री नंबर 18001801111 और 1800110001 है।

PMSBY फुल फॉर्म क्या है?

Pradhan Mantri Suraksha Bima Yojana इस योजना की फुल फॉर्म है।

Leave a Comment