[PMVVY]प्रधानमंत्री वय वंदना योजना 2024 क्या है, जल्द करे आवेदन, फॉर्म, कैलकुलेटर | Pradhanmantri Vaya Vandana Yojana 2024

प्रधानमंत्री वय वंदना योजना(Pradhanmantri Vaya Vandana Yojana) क्या है, आवेदन कैसे करें, उद्देश्य, लाभ, लाभार्थी, योग्यता, दस्तावेज, आधिकारिक वेबसाइट, हेल्पलाइन नंबर, ब्याज दर, कैलकुलेटर | how to apply, motive, benefits, beneficiary, qualification, documents, official website, helpline number, Interest Rate, Calculator

सरकार और बैंको द्वारा अपने आने वाले कल को सुरक्षित रखने के लिए कई तरह की बचत योजनाएं शुरू की जाती है। कई बार जॉब या प्राइवेट नौकरी करने वाले लोगो को रिटायरमेंट के बाद, सही प्लानिंग नहीं होने से परेशानी उठानी पड़ती है। इसी को देखते हुए भारतीय जीवन बीमा निगम(LIC) द्वारा प्रधानमंत्री वय वंदना योजना 2023 शुरू की गई है। इसमें लोग निवेश करके रिटायरमेंट पर हर महीने की पेंशन प्राप्त कर सकते है। मध्यप्रदेश फ्री लैपटॉप योजना

PM Vaya Vandana Scheme एक बीमा योजना के साथ साथ एक पेंशन योजना भी है। यह जीवन बीमा निगम द्वारा शुरू की गई योजना है, जिसका लाभ देश के वरिष्ठ लोगों को मिलेगा, जब वे रिटायर होंगे। इस योजना में अधिकतम आप 15 लाख रुपए तक जमा करवा सकते है। जिसमे आपको हर महीने निवेश पर 7.4% की प्रति सालाना ब्याज दर का लाभ मिलता है। इस योजना की अवधि 10 साल की है, यानी निवेश करने के बाद आप 10 सालो तक पेंशन का लाभ ले सकते हैं।

Join whatsapp channel Join Now
Join Telegram group Join Now
Join Facebook Page Join Now

Pradhanmantri Vaya Vandana Yojana in Hindi

Contents

Pradhanmantri Vaya Vandana Yojana
Pradhanmantri Vaya Vandana Yojana
योजना का नामप्रधानमंत्री वय वंदना योजना
किसने शुरू की जीवन बीमा निगम(LIC) द्वारा
कब शुरू हुई 4 मई 2017
उद्देश्यवृद्ध नागरिकों को 10 साल तक निवेश की गई राशि पर पेंशन देना
लाभार्थीभारत के सभी वृद्ध नागरिक
लाभमासिक पेंशन राशि देना
निवेश की आखरी तारीख31 मार्च 2023
आधिकारिक वेबसाइट https://licindia.in/

LIC प्रधानमंत्री वय वंदना योजना के उद्देश्य(Pradhanmantri Vaya Vandana Yojana Motive)

वरिष्ठ नागरिक आत्मनिर्भर बने और बुढ़ापे में उन्हे पैसों के लिए किसी पर निर्भर नहीं रहना पड़े इसलिए इस योजना को शुरू किया गया है। इस योजना का उद्देश्य वृद्ध नागरिकों को उनके द्वारा किए गए निवेश पर पेंशन देना है। प्रधानमंत्री वय वंदना योजना 2023 के तहत वरिष्ठ नागरिक अधिकतम 15 लाख रुपए ही निवेश कर सकते है। इससे वरिष्ठ नागरिकों को आर्थिक रूप से किसी पर निर्भर नहीं होना पड़ेगा। (MSSY) मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना

प्रधानमंत्री वय वंदना योजना के तहत जरूरी तथ्य(Pradhanmantri Vaya Vandana Yojana Facts)

  • यदि दोनो पति पत्नी मिलकर इस योजना में 15-15 लाख निवेश करते है तो दोनो को हर महीने 18,300 रूपए की पेंशन मिलेगी।
  • यदि पति पत्नी में से कोई एक 15 लाख रुपए निवेश करता है तो उन्हे हर महीने 9,250 रूपए मिलेंगे।
  • यह योजना 31 मार्च 2023 को बंद होने वाली है यानी जो व्यक्ति इसमें निवेश करना चाहता है उसके पास केवल 31 मार्च तक का समय है।
  • आयकर 1961 की धारा 80c के इस योजना के तहत जमा की गई राशि कर मुक्त है। हालांकि जमा हुई राशि से अर्जित ब्याज पर आपको आयकर देना होगा।
  • यदि कोई पॉलिसी के नियमों से संतुष्ट नहीं है, और स्टांप ड्यूटी और पेंशन किश्त का भुगतान नहीं हुआ है तो पॉलिसी को 15 दिनों के अंदर बंद किया जा सकता है और आपकी सारी राशि वापस कर दी जाएगी(टैक्स काटकर)।
  • योजना के तहत न्यूनतम पेंशन क्रमशः 1,000 रूपए महीना, 3,000 रूपए तिमाही, 6,000 रूपए छमाही और 12,000 रूपए वार्षिक लाभ ले सकते है और अधिकतम पेंशन क्रमशः 10,000 रूपए महीना, 30,000 तिमाही, 60,000 छमाही और सालाना 1,20,000 रूपए पेंशन प्राप्त होगा। सीबीएसई उड़ान योजना क्या है, आवेदन कैसे करें

प्रधानमंत्री वय वंदना योजना के लाभ और विशेषताएं(PM Vaya Vandana Yojana Benefits)

  • इस योजना का उद्देश्य वृद्ध नागरिकों को उनके द्वारा किए गए निवेश पर पेंशन देना है।
  • इस योजना के द्वारा 10 साल तक पेंशन मिलेगी यानी इस योजना की अवधि 10 साल है।
  • यह योजना जीवन बीमा निगम(LIC) द्वारा शुरू किया गया है।
  • इस योजना के द्वारा आप अधिकतम 15 लाख रुपए तक ही निवेश कर सकते है।
  • इस योजना से देश के गरीब वृद्ध नागरिक आत्मनिर्भर बनेंगे और उन्हे वृद्ध अवस्था में किसी के सामने हाथ नही फैलाना पड़ेगा।
  • लाभार्थी नागरिकों को योजना के तहत मासिक, त्रैमासिक, अर्धमासिक तथा वार्षिक रूप से पेंशन का भुगतान किया जाएगा।
  • यदि योजना का लाभ लेते हुए लाभार्थी की मृत्यु हो जाती है तो उसका लाभ कानूनी रूप से उसके उत्तराधिकारी को मिलेगा।
  • योजना के तहत लाभ लेने वाले लाभार्थी के 3 साल बाद लाभार्थी ऋण भी प्राप्त कर सकता है और ऋण खरीद मूल्य का 75% प्राप्त किया जा सकता है।
  • योजना के तहत यदि लाभार्थी योजना से बाहर समय से पहले निकलता है तो उसे खरीद मूल्य का 9% प्रदान किया जायगा।
  • योजना के तहत लाभार्थी को 60 साल की आयु के बाद पेंशन मिलेगी मगर उसके लिए उसे प्रीमियम राशि का भुगतान करना होगा।
  • योजना के तहत पॉलिसी से खरीद मूल्य का 98% तक किसी अपातकाल की स्थिति के लिए निकली भी जा सकती है।
  • योजना के तहत यदि वृद्ध लाभार्थी खुदकुशी कर ली तो जमा की गई राशि उसके नॉमिनी को वापस कर दी जाएगी।
  • इस योजना के तहत खाता आप कम से कम 1,000 रूपए से भी खुलवा सकते है, जिसमे स्कीम पूरी होने के बाद पूरे पैसे वापस मिल जायेंगे और आपको एक रेगुलर इनकम की गारंटी भी मिल जाएगी।
  • इस योजना में निवेश करने की अधिकतम सीमा को 2018-19 में के बजट में 7.50 लाख रुपए से बढ़ाकर 15 लाख कर दिया गया था। विद्यांजलि 2.0 योजना 

PM Vaya Vandana Yojana lic के लिए न्यूनतम और अधिकतम खरीद मूल्य

मोड ऑफ पेंशनन्यूनतम खरीद मूल्यअधिकतम खरीद मूल्य
वार्षिक1,44,5787,22,892
छमाही1,47,6017,38,007
त्रैमासिक1,49,0687,45,342
मासिक1,50,0007,50,000

Pradhanmantri Vaya Vandana Yojana न्यूनतम तथा अधिकतम पेंशन राशि

पेंशन के मोडन्यूनतम पेंशन(रु)अधिकतम पेंशन(रू)
वार्षिक12,0001,11,000
छमाही6,00055,500
त्रैमासिक3,00027,750
मासिक1,0009,250

प्रधानमंत्री वय वंदना योजना की ब्याज दरें(LIC Pradhan Mantri Vaya Vandana Yojana Interest Rate)

पेंशन प्लानब्याज दर
मासिक7.40%
तिमाही7.45%
छमाही 7.52%
सालाना7.60%

Pradhan Mantri Vaya Vandana Yojana सरेंडर वैल्यू

इस पेंशन योजना को अगर आप किसी भी कारण जैसे पैसों की जरूरत या अन्य किसी कारण से अगर छोड़ना चाहते है तो आप इसे 15 दिन के अंदर छोड़ सकते है(अगर अपने पॉलिसी ऑफलाइन खरीदी है) तथा 30 दिन में छोड़ सकते है(अगर प्लाइसी ऑनलाइन खरीदी गई है)। इसी के साथ आपको भुगतान की हुई राशि का 98% वापस लौटा दिया जाएगा।

पीएम वय वंदना योजना में लोन सुविधा

इस पेंशन योजना में आपको पॉलिसी पूरी होने के 3 साल बाद लोन मिल सकता है। जिसमे आपको कुल भुगतान राशि का 75% मिलेगा, जिस पर हर साल 10% की दर से ब्याज लगेगा।

प्रधानमंत्री वय वंदना योजना कैलकुलेटर(Pradhan Mantri Vaya Vandana Yojana Premium Calculator)

  • इसके लिए आपको दिए गए लिंक से एलआईसी प्रीमियम कैलकुलेटर की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • वहा आपको निवेश की राशि, उम्र और पेंशन मोड को भरना होगा।
pm vaya vandana yojana calculator
pm vaya vandana yojana calculator
  • फिर आपको calculate वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा, जिससे फिर आपके पास प्रीमियम की राशि और पेंशन लाभ की राशि आ जाएगी।

प्रधानमंत्री वय वंदना योजना के लिए जरूरी पात्रता(PM Vaya Vandana Yojana Eligibility)

  • योजना का आवेदक भारत का ही निवासी होना चाहिए।
  • योजना के तहत आवेदक को न्यूनतम आयु 60 साल ही होनी चाहिए।
  • योजना के तहत लाभार्थी इसका लाभ 60 साल की आयु के बाद ही प्राप्त कर सकता है।
  • इस योजना की अधिकतम आयु की कोई सीमा नही है।
  • योजना के तहत आवेदक का कोई मेडिकल टेस्ट नही लिया जाएगा। मुख्यमंत्री निशुल्क जांच और दवा योजना

प्रधानमंत्री वय वंदना योजना के जरूरी दस्तावेज(Pradhan Mantri Vaya Vandana Yojana Documents)

  • आधार कार्ड
  • आय प्रमाण पत्र
  • मूल निवास प्रमाण पत्र
  • पैन कार्ड
  • बैंक खाते की जानकारी
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • सेल्फ कैंसल्ड चेक
  • सेल्फ अटेस्टेड इनकम प्रूफ
  • सिग्नेचर (jpeg फॉर्मेट में)
  • एड्रेस के प्रमाण की सेल्फ अटेस्टेड कॉपी पीएम दक्ष योजना क्या है, आवेदन कैसे करें, लाभ, योग्यता

प्रधानमंत्री वय वंदना योजना ऑनलाइन फॉर्म कैसे भरें(PM Vaya Vandana Yojana Apply Online)

  • सबसे पहले आपको दिए गए लिंक से एलआईसी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • वहा पर होमपेज पर ही buy online policy नाम का ऑप्शन मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा।
LIC homepage
LIC homepage
  • फिर नए पेज पर आपको प्रधानमंत्री वय वंदना योजना वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
vaya vandana yojana
vaya vandana yojana
  • फिर नए पेज पर आपको इस योजना के बारे में जानकारी मिलेगी और वहा आपको Click to buy online वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
vaya vandana yojana apply
vaya vandana yojana apply
  • फिर नए पेज पर आपको अपनी कॉन्टेक्ट डिटेल्स भरनी होगी जैसे नाम, मोबाइल नंबर, शहर, जन्म की तारीख आदि भरना होगा। SBI अमृत कलश योजना  
vaya vandana yojana contact details
vaya vandana yojana contact details
  • फिर आपके सामने आवेदन फॉर्म आएगा जिसे अच्छे से भरना है और सबमिट करना होगा।

प्रधानमंत्री वय वंदना योजना में उमंग ऐप से कैसे आवेदन करें(Pradhan Mantri Vaya Vandana Yojana Download Umang App)

  • इसके लिए आपको दिए गए लिंक से उमंग ऐप डाउनलोड करना होगा।
  • इस दिए गए लिंक द्वारा आप गूगल प्ले स्टोर पर पहुंच जायेंगे जहा आपको इस ऐप वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा और उसे इंस्टॉल करना होगा।
umang app login
umang app login
Pmvvy Official website यहां क्लिक करें
pmvvy online registration यहां क्लिक करें
pradhan mantri vaya vandana yojana application form pdfयहां क्लिक करें
आधिकारिक नोटिफिकेशनयहां क्लिक करें
Umang App यहां क्लिक करें
संपर्क करे 022-26545017
ईमेल आईडीonlinedmc@licindia.com

मालाबार गोल्ड योजना क्या है, जानकारी और लाभ

Join whatsapp channel Join Now
Join Telegram group Join Now
Join Facebook Page Join Now

FAQ

प्रधानमंत्री वय वंदना योजना की शुरुआत कब हुई?

इस योजना की शुरुआत 4 मई 2017 को हुई थी। यह भारतीय जीवन बीमा निगम द्वारा शुरू की गई एक पेंशन योजना है। यह योजना 3 साल यानी 31 मार्च 2020 के लिए ही थी, लेकिन इसका अंत अब 31 मार्च 2023 को होगा।

पीएम वय वंदना योजना क्या है?

यह प्रधानमंत्री वय वंदना योजना एक पेंशन योजना है जो की वृद्ध और रिटायर्ड लोगो के लिए उन्हे आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाने के लिए शुरू की गई है।

मैं अपना पीएमवीवी स्टेटस ऑनलाइन कैसे चेक कर सकता हूं?

इस योजना के तहत आपको एलआईसी के आधिकारिक वेबसाइट पर अपने रजिस्ट्रेशन आईडी और पासवर्ड भर के लॉगिन करना है वहा आपको आपका स्टेटस पता चल जाएगा। या आप उमंग ऐप में जाकर भी स्टेटस चेक कर सकते है।

प्रधानमंत्री वय वंदना योजना के तहत अधिकतम मासिक पेंशन कितनी है?

यह वरिष्ठ नागरिकों के लिए शुरू की गई एक पेंशन योजना है जिसकी अवधि 10 साल है। इसमें 15 लाख रुपए जमा करवाने पर 9,250 रूपए की अधिकतम मासिक पेंशन 10 साल तक दी जाएगी।

प्रधानमंत्री वय वंदना योजना क्या है?

यह वृद्ध और रिटायर्ड बुजुर्ग लोगों के लिए शुरू की गई एक पेंशन योजना है, जिसके तहत एक मुश्त पैसा देकर भी आप 10 हजार की मासिक पेंशन प्राप्त कर सकते है। इस योजना को 10 साल के अंदर कभी भी सरेंडर कर सकते है।

प्रधानमंत्री वाया वंदना योजना के लाभार्थी कौन है?

इस योजना के तहत केवल वरिष्ठ और रिटायर्ड नागरिक ही आवेदन कर सकते है, जिनकी उम्र 60 या 60 साल से अधिक हो।

प्रधानमंत्री वय वंदना योजना के लिए आयु सीमा क्या है?

इस योजना में आवेदन करने की न्यूनतम आयु 60 साल है। योजना के तहत इसमें आवेदन करने की कोई अधिकतम आयु नही है।

पीएम वय वंदना योजना ऑनलाइन कैसे खरीदें?

इसके लिए आपको इस आर्टिकल में दिए गए लिंक से एलआईसी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा, वहा पर आपको होमपेज पर buy online policy वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा, फिर आपको प्रधानमंत्री वय वंदना योजना वाले ऑप्शन पर क्लिक करके click to buy online वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।

What is the Interest Rate for Pradhan Mantri Vaya Vandana Yojana?

the interest rate is vary according to your plan, it will vary from 7.40% to 8.3%.

is Pradhan Mantri Vaya Vandana Yojana Closed?

this scheme is closed on March 31, 2023.

What is the locking period of Pradhan Mantri Vaya Vandana Yojana?

There is a free lock period of 30 days for online application of this PMVVY online Scheme.

Leave a Comment