राज कौशल योजना(Raj Kaushal Vikas Yojana) क्या है, आवेदन कैसे करें, उद्देश्य, लाभ, लाभार्थी, योग्यता, दस्तावेज, आधिकारिक वेबसाइट, हेल्पलाइन नंबर | how to register, motive, benefits, beneficiary, qualification, documents, official website, helpline number
केंद्र और राज्य सरकारें बेरोजगारी को खत्म करने और रोजगार देने के लिए कई योजनाएं शुरू करती हैं। राज कौशल योजना राजस्थान सरकार ने कोरोना लॉकडॉन के तहत शुरू की है, जिसका उद्देश्य लॉकडाउन में बेरोजगार हुए श्रमिको को बेहतर और उनके इच्छानुसार रोजगार दिलाना है।
देश के कई ऐसे उद्योग है जिन्हे श्रमिको और मजदूरों की जरूरत पड़ती है और कोरोना के कारण कई मजदूर बेरोजगार भी हुए है, तो इसे देखते हुए राज्य सरकार ने राज कौशल योजना के तहत एक पोर्टल का शुभारंभ किया है। जिसके तहत मजदूर को रोजगार और उद्योगों को काम करने के लिए कर्मचारी मिल जायेंगे यह पोर्टल श्रमिक और नियोक्ता के बीच एक सेतु का काम करेगा। यूपी पत्रकार पेंशन योजना 2024
Rajasthan Kaushal Vikas Yojana in Hindi 2024
Contents
- 1 Rajasthan Kaushal Vikas Yojana in Hindi 2024
- 1.1 राज कौशल योजना के उद्देश्य(Raj Kaushal Yojana Motive)
- 1.2 राज कौशल योजना के लाभ(“Raj Kaushal Yojana Benefits)
- 1.3 राज कौशल योजना के लिए पात्रता(Raj Kaushal Yojana Eligibility)
- 1.4 राज कौशल योजना के लिए जरूरी दस्तावेज
- 1.5 राज कौशल योजना में आवेदन कैसे करें(Rajasthan Kaushal Vikas Yojana Online Registration)
- 1.6 राज कौशल योजना का ऐप कैसे डाउनलोड करें(Raj Kaushal Vikas Yojana App Download)
- 1.7 राजस्थान कौशल विकास योजना हेल्पलाइन नंबर(Raj Kaushal Vikas Yojana Helpline Number)
- 2 FAQ
- 2.0.1 राजस्थान सरकार की कौशल विकास योजना क्या है?
- 2.0.2 राज कौशल योजना के लाभ क्या है?
- 2.0.3 राज कौशल योजना के लिए क्या योग्यता है?
- 2.0.4 कौशल योजना में क्या क्या डॉक्यूमेंट चाहिए?
- 2.0.5 कौशल विकास योजना में कौन कौन से कोर्स कराए जाते है?
- 2.0.6 राजस्थान कौशल विकास पोर्टल पर रजिस्टर करने के लिए कितनी फीस देनी पड़ती है?
योजना का नाम | राज कौशल योजना |
शुरू की | राजस्थान सरकार द्वारा |
विभाग | श्रम और रोजगार विभाग |
उद्देश्य | श्रमिको और नियोक्ताओं के बीच एक सेतु बनाना |
लाभ | श्रमिको को रोजगार और उद्यमियों को कर्मचारी मिलेंगे और रोजगार मिलेंगे तथा राज्य का विकास होगा |
लाभार्थी | राज्य के श्रमिक और नियोक्ता |
आवेदन | ऑनलाइन/ऑफलाइन |
आधिकारिक वेबसाइट | https://rajkaushal.rajasthan.gov.in/ |
राज कौशल योजना के उद्देश्य(Raj Kaushal Yojana Motive)
यह योजना राजस्थान सरकार की तरफ से शुरू की गई है राजस्थान के सभी बेरोजगारों और मजदूरों को नौकरी देने के लिए एक पोर्टल शुरू किया गया है। कोई भी व्यक्ति और मजदूर राज्य की किसी भी जिले का निवासी हो वो अपने आस पास के ही किसी उद्योग या कंपनी में इस योजना के तहत नौकरी ले सकता है। यह पोर्टल श्रमिक और नियोक्ता दोनो के बीच एक सेतु का काम कर रहा है। मुख्यमंत्री शोध प्रोत्साहन योजना 2024
राज कौशल योजना के लाभ(“Raj Kaushal Yojana Benefits)
- इस योजना से बेरोजगारी जैसी समस्या कम होगी।
- मजदूरों को आय का साधन मिलेगा।
- योजना का लाभ राज्य का कोई भी व्यक्ति और मजदूर उठा सकता है।
- योजना के तहत लाभार्थियों को अपने काम से संबंधित प्रशिक्षण भी दिया जाएगा।
- लाभार्थी मजदूरों को लाभ के लिए योजना की वेबसाइट पर से आवेदन करना होगा।
- योजना से श्रमिक ही नही नियोक्ता को भी लाभ मिलेगा क्योंकि उनको श्रमिको की जरूरत होने पर वो भी इस पोर्टल से श्रमिको का चयन कर सकते है।
- यह पोर्टल एम्प्लॉयमेंट एक्सचेंज का काम करता है।
राज कौशल योजना के लिए पात्रता(Raj Kaushal Yojana Eligibility)
- योजना का लाभ केवल राजस्थान राज्य का व्यक्ति ही ले सकता है।
- किसी दूसरे राज्य से पलायन किया हुआ मजदूर योजना का लाभ ले सकता है।
- कोई मजदूर यदि पलायन करके नही आया है और उसके पास नोकरी भी नही है तो वो योजना का लाभ ले सकता है।
- जिस उद्योग से लाभार्थी जुड़ रहा है उसका थोड़ा ज्ञान उसे होना चाइए।
- मजदूरों को किसी शैक्षणिक योग्यता की जरूरत नहीं है।
- पर किसी बड़े पद पर उस लाभार्थी के शैक्षणिक योग्यता की जरूरत होगी।
- लाभार्थी को योजना के तहत नौकरी अपने घर के आस पास ही मिल जाएगी।
राज कौशल योजना के लिए जरूरी दस्तावेज
- आधार कार्ड
- SSO ID
- जन आधार कार्ड
- मोबाइल नंबर
- पासपोर्ट साइज फोटो बिहार मखाना विकास योजना 2024
राज कौशल योजना में आवेदन कैसे करें(Rajasthan Kaushal Vikas Yojana Online Registration)
श्रमिको के लिए
- सबसे पहले आपको दिए गए लिंक से योजना की आधिकारिक वेब पोर्टल पर जाना होगा।
- फिर आपको होम पेज पर पंजीयन/लॉगिन या नौकरी के लिए आवेदन करे वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
- फिर आपको नए पेज पर राज कौशल पर लॉगिन करना होगा।
- इसके लिए आप 2 तरीके से रजिस्टर कर सकते है। यहा आप मोबाइल नंबर/आधार/राज कौशल नंबर भरना होगा या फिर आप SSO से लॉगिन करे पर क्लिक करके sso पोर्टल पर जाकर रजिस्टर कर सकते है। यहां आपको SSO पोर्टल से रजिस्टर करना बता रहे है।
- फिर आपको एसएसओ वाले बटन पर क्लिक करके अपने SSO पोर्टल पर लॉगिन करना होगा।
- यहा आपको अपने डैशबोर्ड पर Raj Kaushal वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
- फिर आपको नए पेज पर श्रमिक/जन शक्ति पंजीयन(श्रमिक के लिए) या उद्योग/व्यापार/प्रशिक्षण संस्थान/ठेकेदार पंजीयन(नियोक्ता के लिए) वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
- फिर आपको नए पेज पर अपने राजस्थान के मूल निवासी होने के बारे में बताना होगा।
- फिर आपको जन आधार और आधार कार्ड नंबर भरना होगा तथा वेरिफाई करें वाले बटन पर क्लिक करना होगा।
- फिर आपको अपना आधार नंबर फिर से भरना होगा और फिर आपके आधार नंबर पर रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा और केवाईसी करनी है।
- फिर आपका फॉर्म आपके सामने आएगा, जिसे आपको भरना होगा।
- यहां आपको सबसे पहले अपनी व्यक्तिगत जानकारी जैसे नाम, लिंग, पिता/पति का नाम, जन्म तिथि, मोबाइल नंबर, श्रेणी और Email ID भरनी होगी।
- फिर आपको अपने पते की जानकारी जैसे क्षेत्र, जिला, शहर, वार्ड, पता, तहसील और पिनकोड आदि भरना होगा।
- फिर आपको अपने रोजगार संबंधी विवरण की जानकारी देनी होगी।
- इसमें आपको सेवा रुचि का प्रकार, वर्तमान रोजगार की स्थिति और पते आदि की जानकारी देनी होगी।
- और फिर आपको अपनी योग्यता और अनुभव की जानकारी देनी होगी। यहां आपको आपके कार्य का प्रकार, अनुभव, पूर्व नियोक्ता का विवरण, शैक्षणिक योग्यता, शुल्क/वेतन की जानकारी देनी है।
- और फिर आपको चेक पर क्लिक करके सूचना सेव करें वाले बटन पर क्लिक करना होगा और इस तरह से आप रजिस्टर कर लेंगे। मुख्यमंत्री युवा इंटर्नशिप योजना 2024
नियोक्ताओं के लिए
- सबसे पहले आपको योजना के आधिकारिक वेब पोर्टल पर जाना होगा।
- फिर आपको होम पेज पर नौकरी दर्ज करे वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
- फिर आप बिजनेस रजिस्ट्रेशन नंबर वाले ऑप्शन से लॉगिन करना होगा या फिर आप SSO से भी लॉगिन कर सकते है।
- फिर आपको अपने फॉर्म को भरना है और सूचना सेव करे वाले बटन पर क्लिक करना होगा।
राज कौशल योजना का ऐप कैसे डाउनलोड करें(Raj Kaushal Vikas Yojana App Download)
- इसके लिए आपको सबसे पहले दिए गए लिंक से योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- फिर आप होम पेज पर ही दिए गए लिंक से प्लेस्टर पर जाना होगा।
- फिर आपको Google Play Store पर दिए गए Kaushal App को इंस्टॉल करना होगा। इंदिरा रसोई योजना का शुभारंभ 8 रूपए में भर पेट भोजन
राजस्थान कौशल विकास योजना हेल्पलाइन नंबर(Raj Kaushal Vikas Yojana Helpline Number)
- इसके लिए आपको सबसे पहले दिए गए लिंक से योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- फिर आपको होम पेज पर हमसे संपर्क करें वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
- फिर आपको नए पेज पर सारी संपर्क संबंधी जानकारी मिल जाएगी।
Raj Kaushal Yojana Official Website | यहां क्लिक करें |
आवेदन करे | यहां क्लिक करें |
Raj Kaushal Yojana Notification | यहां क्लिक करें |
FAQ
राजस्थान सरकार की कौशल विकास योजना क्या है?
योजना के अंतर्गत राज्य के सभी श्रेणी के बेरोजगारों और मजदूरों के डेटाबेस को और राज्य के सभी उद्योगों और व्यापार वालो को एक साथ इस पोर्टल के द्वारा जोड़ा गया है।
राज कौशल योजना के लाभ क्या है?
राज कौशल योजना के लिए क्या योग्यता है?
योजना के तहत राज का कोई भी बेरोजगार व्यक्ति और युवा पोर्टल में रजिस्टर कर सकता है दूसरे राज्य से पलायन करके आए मजदूर भी जिनके पास नोकरी नही है वे आवेदन कर सकते है।
कौशल योजना में क्या क्या डॉक्यूमेंट चाहिए?
1. आधार कार्ड
2. मूल निवास प्रमाण पत्र
3. जाति प्रमाण पत्र
4. कक्षा 10 का सर्टिफिकेट
5. पासपोर्ट साइज फोटो
कौशल विकास योजना में कौन कौन से कोर्स कराए जाते है?
इसके तहत पात्र लाभार्थी युवा निर्माण, इलेक्ट्रॉनिक, फर्नीचर, फिटिंग, फूड प्रोसेसिंग, हेंडीक्राफ्ट, ज्वैलरी, लेदर इंडस्ट्री आदि अन्य 40 क्षेत्रों में फ्री ट्रेनिंग दी जाएगी।
राजस्थान कौशल विकास पोर्टल पर रजिस्टर करने के लिए कितनी फीस देनी पड़ती है?
इस पोर्टल पर रजिस्टर करना बिल्कुल है यानि किसी प्रकार की कोई फीस नहीं देनी पड़ती है।