राजस्थान पशु मित्र योजना से मिलेंगे 5,000 नए रोजगार | Rajasthan Pashu Mitra Yojana Apply Online

राजस्थान पशु मित्र योजना(Rajasthan Pashu Mitra Yojana) क्या है, आवेदन कैसे करें, उद्देश्य, लाभ, लाभार्थी, योग्यता, दस्तावेज, आधिकारिक वेबसाइट, हेल्पलाइन नंबर | how to apply, motive, benefits, beneficiary, qualification, documents, official website, helpline number

देश और राज्य में कई योजनाएं ऐसी है जो गरीब लोगों, महिलाओ, बच्चो, और किसानों के लिए शुरू की जाती है। लेकिन यह पशु मित्र योजना खास तौर पर पशुओं के लिए राजस्थान राज्य सरकार द्वारा शुरू की गई योजना है। इस योजना से पशुओं को लाभ मिलेगा और उन्हे अच्छी सुविधाएं मिलेंगी तथा उनकी नस्लों में भी सुधार किया जा सकेगा।

इस योजना के तहत राज्य में कुल 5000 बेरोजगार युवा प्रशिक्षित पशुधन सहायक/पशु चिकित्सकों को सरकार रोजगार का लाभ दे रही है, जिन्हे पशु मित्र के नाम से जाना जायगा। इसलिए इस योजना के तहत जो पशु चिकित्सक या पशुधन सहायक आवेदन करना चाहते है उन्हे केवल 15 दिनों के भीतर आवेदन करना होगा। अतः यह एक स्वरोजगार योजना भी है और इससे पशुओं को भी लाभ मिलेगा। प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान की शुरुआत

Join whatsapp channel Join Now
Join Telegram group Join Now
Join Facebook Page Join Now

Rajasthan Pashu Mitra Yojana in Hindi

Contents

Rajasthan Pashu Mitra Yojana
Rajasthan Pashu Mitra Yojana
योजना का नामRajasthan Pashu Mitra Yojana
शुरू किसने कीराजस्थान राज्य सरकार ने
विभागपशुपालन विभाग
साल2023
उद्देश्यपशुधन सहायक/पशु चिकित्सकों को रोजगार देना
लाभार्थीराज्य के शिक्षित बेरोजगार पशुधन सहायक/पशु चिकित्सक
आवेदन कैसे होगाऑफलाइन
आवेदन शुरू कब होंगे30 मई 2023 से
आवेदन की अंतिम तिथि 14 जून 2023 तक
आधिकारिक वेबसाइट https://rajpanchayat.rajasthan.gov.in/scheme/detail/1120

राजस्थान पशु मित्र योजना के उद्देश्य(Rajasthan Pashu Mitra Yojana Motive)

इस योजना का मुख्य उद्देश्य पशुपालकों को उनके घर/डोर स्टेप पर ही विभाग की अलग सुविधाओ जैसे टैगिंग, टीकाकरण, बीमा, पशुओं की नस्ल सुधार के लिए कृत्रिम गर्भधान, गर्भ परीक्षण आदि सुविधाएं देना है।

इसी के तहत 5000 बेरोजगार पशु चिकित्सकों/पशु सहायको को कार्य निष्पादन के तहत निर्धारित मानदेय का लाभ मिलेगा। और इन सहायकों को ही पशुमित्र के नाम से जाना जायगा। राजस्थान फ्री लैपटॉप योजना 2023 लास्ट डेट, लिस्ट, जिलेवार सूची

राजस्थान पशु मित्र योजना के लाभ(Rajasthan Pashu Mitra Yojana Benefits)

  • इस योजना के तहत 5000 बेरोजगार युवा प्रशिक्षित पशुधन सहायक/पशु चिकित्सकों को कार्य के अनुसार उचित लाभ मिलेगा।
  • इस योजना के अनुसार पशुपालकों को डोर स्टेप पर ही विभिन्न सुविधाओ जैसे टैगिंग, बीमा, नस्ल सुधार के लिए कृत्रिम गर्भधान मिलेगी।
  • इस पशु चिकित्सकों/पशुधन सहायकों को ही पशु मित्र के नाम से जाना जायगा।
  • यह योजना पूरी तरह से एक स्वरोजगार योजना है, इसके लिए पशु मित्र से यह अपेक्षित रहेगा की वे पूरी तरह से सेवा भाव से पशुपालकों के हितों के लिए काम करें।

राजस्थान पशु मित्र योजना पशु चिकित्सको/सहायकों को मानदेय भुगतान 

क्रम संख्यापशु मित्र के कामपशु मित्र को मानदेय(रूपए में)पशु मित्र को मानदेय(रूपए में)कुल राशि
केंद्र सरकार की दरराज्य सरकार की दर पर प्रोत्साहन राशि
टैगिंग एवम् इनाफ सॉफ्ट पर इंद्राज

छोटे पशु
बड़े पशु







2.50
3.50







0
0







2.50
3.50
1कृत्रिम गर्भधान5050100
2गर्भधारण
पहली बार कृत्रिम गर्भधारण से
दूसरी बार कृत्रिम गर्भधारण से
150


100
0


0
150


100
3वत्स उल्पादन1000100
4एफएमडी टीकाकरण
छोटे पशु
बड़े पशु और शुकरवंश


3


5


5


5


8


10
5एचएस/बीक्यू टीकाकरण055
6पीपीआर/ईटीवी/शीपपॉक्स टीकाकरण 033
7किसान क्रेडिट कार्ड जारी करवाना02525
8पशु चिकित्सा शिविर आयोजन में सहयोग0300300
9पशु बीमा में स्वास्थ्य प्रमाण पत्र जारी करना(पशु चिकित्सक)50050

राजस्थान पशु मित्र योजना के तहत पशुमित्र की चयन प्रक्रिया

  • पशु मित्र का निर्धारित कार्य क्षेत्र वह क्षेत्र होगा जहां वर्तमान में कोई विभागीय पशु चिकित्सा संस्था क्रियाशील/स्वीकृत नहीं है।
  • पशुमित्र के लिए आवेदक को, जिस जिले में, वह काम करना चाहता है, के लिए उसी जिले के संयुक्त निदेशक, पशुपालन विभाग, कुचामन सिटी को आवेदन करना होगा।
  • पशुमित्र के चयन में जिले में जिस गांव के लिए आवेदन मिला है, उसी गांव के निवासी को प्राथमिकता दी जाएगी।
  • एक स्थान से एक से अधिक आवेदन आने पर 50% कक्षा 12वी और 50% पशुधन सहायक डिप्लोमा/बीबीएससी एंड एएच में मिले अंकों की औसत से मेरिट के आधार पर चयन किया जाएगा।
  • पशुमित्र के चयन के लिए एक ही स्थान पर पशु चिकित्सक/पशुधन सहायक आवेदक है तो पशुमित्र के लिए पशु चिकित्सक को वरीयता दी जाएगी।
  • समान अंकों वाले आवेदकों में से चयन का आधार उनकी जन्मतिथि के आधार पर अधिक उम्र वाले आवेदकों का चयन किया जाएगा।
  • विकल्प स्थान पर खाली जगह नही होने पर आपसी सहमति से कार्य क्षेत्र का निर्धारण संयुक्त निदेशक और नोडल अधिकारी द्वारा किया जा सकेगा।
  • चयनित पशुमित्र चिकित्सक/सहायकों की जिलेवार/ग्रामवार/योग्यतानुसार सूची का अनुमोदन किया जायगा।
  • फिर इस सूची के अनुसार निदेशालय से संबंधित जिला संयुक्त निदेशक/उपनिदेशक पशुमित्र के चयन के आदेश जारी करेंगे। मुख्यमंत्री निशुल्क जांच और दवा योजना 2023

राजस्थान पशु मित्र योजना के तहत किए जाने वाले जरूरी कार्य

पशुमित्र (पशु चिकित्सक)

  • पशुओं की टैगिंग एवम् इनाफ पोर्टल पर एंट्री
  • कृत्रिम गर्भधान, गर्भ परीक्षण उपरांत गर्भधारण एवम् वत्स उत्पादन की इनाफ पोर्टल पर एंट्री
  • पशुओं में टीकाकरण और इनाफ एंट्री
  • पशु चिकित्सा शिविर/मेलों आदि में जरूरत होने पर सहयोग देना।
  • पशुपालक से किसान क्रेडिट कार्ड के आवेदन भरवाना
  • पशु बीमा के लिए स्वास्थ्य प्रमाण पत्र जारी करना
  • किए गए सभी कार्यों का रिकॉर्ड संधारण
  • पशुगणना कार्य में जरूरत के अनुसार सहयोग
  • पशुधन उत्पादन सर्वेक्षण कार्य में जरूरत के अनुसार सहयोग
  • विभागीय योजनाओं के प्रचार प्रसार कार्य में जरूरत के अनुसार सहयोग
  • समय समय पर विभागीय योजनानुरूप उच्च अधिकारियों के दिशा निर्देशन में कार्य संपादित करना।

पशुमित्र (पशुधन सहायक)

Join whatsapp channel Join Now
Join Telegram group Join Now
Join Facebook Page Join Now
  • पशुओं की टैगिंग एवम् इनाफ पोर्टल पर एंट्री
  • कृत्रिम गर्भधान, गर्भ परीक्षण उपरांत गर्भधारण एवम् वत्स उत्पादन की इनाफ पोर्टल पर एंट्री
  • पशुओं में टीकाकरण और इनाफ एंट्री
  • पशु चिकित्सा शिविर/मेलों आदि में जरूरत होने पर सहयोग देना।
  • पशुपालक से किसान क्रेडिट कार्ड के आवेदन भरवाना
  • पशु बीमा के लिए स्वास्थ्य प्रमाण पत्र जारी करना
  • किए गए सभी कार्यों का रिकॉर्ड संधारण
  • पशुगणना कार्य में जरूरत के अनुसार सहयोग
  • पशुधन उत्पादन सर्वेक्षण कार्य में जरूरत के अनुसार सहयोग
  • विभागीय योजनाओं के प्रचार प्रसार कार्य में जरूरत के अनुसार सहयोग
  • समय समय पर विभागीय योजनानुरूप उच्च अधिकारियों के दिशा निर्देशन में कार्य संपादित करना।

राजस्थान पशु मित्र योजना के लिए जरूरी पात्रता(Rajasthan Pashu Mitra Yojana Eligibility Criteria in Hindi)

  • इस योजना के आवेदक राजस्थान राज्य का ही मूल निवासी होना चाहिए।
  • पशुमित्र अभ्यार्थी का मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/महाविद्यालय से कम से कम बीबीएससी एंड एएच में उपाधि व राजस्थान राज्य पशु चिकित्सा परिषद में पंजीकृत होना जरूरी है।
  • पशुमित्र आवेदक का राजूवास से पंजीकृत/मान्यता प्राप्त संस्था से 2 साल का पशुपालन डिप्लोमा होना चाहिए।
  • बेरोजगार पशुधन सहायक, जो पहले से पशुधन सेवा केंद्र चला रहे है, वे इस योजना के पात्र होंगे। प्रधानमंत्री अटल पेंशन योजना क्या है

राजस्थान पशु मित्र योजना के लिए जरूरी दस्तावेज(Rajasthan Pashu Mitra Yojana Documents in Hindi)

  • आधार कार्ड।
  • मूल निवास प्रमाण पत्र।
  • बैंक की पासबुक।
  • शैक्षणिक योग्यता का प्रमाण पत्र।
  • राजस्थान राज्य पशु चिकित्सा परिषद में पंजीकरण को कॉपी।
  • किसी मान्यता प्राप्त संस्था से कम से कम 2 साल का पशु पालन का डिप्लोमा।

राजस्थान पशु मित्र योजना में आवेदन कैसे करें(Rajasthan Pashu Mitra Yojana Apply Online)

इन स्टेप्स को फॉलो कर के आप Rajasthan pashu Mitra Yojana में ऑफलाइन तरीके से आवेदन कर सकते है।

  • इसके लिए सबसे पहले आपको दिए गए लिंक से इस योजना के आधिकारिक नोटिफिकेशन को डाउनलोड करना है।
pashu mitra yojana official website
pashu mitra yojana official website
pashu mitra yojana official notification
pashu mitra yojana official notification
  • फिर आपको इस नोटिफिकेशन के अच्छे से पढ़ लेना है और दिए गए लिंक से योजना का फॉर्म डाउनलोड कर लेना है।
  • फिर आपको इस फॉर्म का एक A4 साइज के पेपर पर प्रिंटआउट लेना है और अच्छे से इसे भरना है।
  • आपको इस फॉर्म में आपको रंगीन फोटो चिपकानी है और आपके सही सिग्नेचर भी करने है।
  • फिर आपको सभी मांगे गए जरूरी दस्तावेजों की अटेस्टेड कॉपी इसके साथ अटैच करनी है।
  • फिर आपको इस फॉर्म को नोटिफिकेशन में दिए गए एड्रेस पर, अच्छे से लिफाफे में डाल कर भेज देना है।
  • इस तरह से अपने इस योजना में आवेदन कर दिया है ।
  • अब आपके सिलेक्शन की सूची आपके पास के संबंधित पशु विभाग में आपको मिल जाएगी।
Rajasthan Pashu Mitra Yojana Official Websiteयहां क्लिक करें
Rajasthan Pashu Mitra Yojana Notificationयहां क्लिक करें
पशु मित्र आवेदन फॉर्मयहां क्लिक करें
पशु मित्र सिक्योरिटी डिपॉजिटयहां क्लिक करें
पशु मित्र एफिडेविटयहां क्लिक करें

पीएम मित्र योजना क्या है, किससे संबंधित है 

FAQ

राजस्थान पशु मित्र योजना में आवेदन करने की अंतिम तिथि क्या है?

इस योजना में आवेदन करने की अखरी तिथि 14 जून 2023 रखी गई है।

राजस्थान पशु मित्र योजना के तहत कुल कितने पशु मित्रो को रोजगार दिया जाएगा?

इस योजना के तहत 5,000 पशु चिकित्सक/पशु धन सहायकों को रोजगार मिलेगा।

राजस्थान पशु मित्र योजना में आवेदन कैसे होगा?

इस योजना में आपको ऑफलाइन फॉर्म भर के आवेदन करना होगा।

पशु मित्र योजना क्या है?

इस योजना के द्वारा पशुपालकों को उनके घर/डोर स्टेप पर ही विभाग की अलग सुविधाओ जैसे टैगिंग, टीकाकरण, बीमा, पशुओं की नस्ल सुधार के लिए कृत्रिम गर्भधान, गर्भ परीक्षण आदि सुविधाएं दी जाएगी।

Leave a Comment