सरन्या स्वरोजगार योजना 2024 आवेदन करे | Saranya Self Employment Scheme 2024

सरन्या स्वरोजगार योजना(saranya self employment scheme) क्या है, आवेदन केसे करे, उद्देश्य, लाभ, लाभार्थी, लोन, दस्तावेज, आधिकारिक वेबसाइट, हेल्पलाइन नंबर | how to apply, motive, benefits, beneficiary, loan, documents, official website, helpline number

केंद्र और राज्य सरकारें महिलाओं को भी अपना लघु या मध्यम उद्योग शुरू करने के लिए प्रोत्साहन देने के लिए कई योजनाएं शुरू की जाती है। सरन्या स्वरोजगार योजना सरकार द्वारा सबसे पिछड़ी और अलग थलग महिलाओ के उत्थान के लिए शुरू की गई एक स्वरोजगार योजना है।

यह योजना व्यक्तिगत उद्यमों के लिए है लेकिन इसमें एक से अधिक लोग संयुक्त रूप से मिल कर भी उद्यम शुरू कर सकते है। इस संयुक्त उद्यम के हर व्यक्ति को अधिकतम ऋण राशि और उसकी सब्सिडी मिलेगी योजना का लाभ विधवा, तलाकशुदा, परित्यक्त या 30 वर्ष से अधिक उम्र के स्पिंस्टर और अनुसूचित जनजाति की अविवाहित महिला, विकलांग महिला ले सकती है। हरियाणा मुख्यमंत्री परिवार समृद्धि योजना आवेदन 2024

Join whatsapp channel Join Now
Join Telegram group Join Now
Join Facebook Page Join Now

Saranya Self Employment Scheme in Hindi

Contents

Saranya Self Employment Scheme
Saranya Self Employment Scheme
योजना का नामसरन्या स्वरोजगार योजना
शुरू की गई24 जुलाई 2010
राज्यकेरल
विभागराष्ट्रीय रोजगार सेवा,(केरल)
लाभ50000 की प्रोत्साहन राशि
लाभार्थीराज्य की पिछड़ी और गरीब महिलाए
उद्देश्यउद्योग शुरू करने के लिए महिलाओ को लोन देना
आधिकारिक वेबसाइट https://employment.kerala.gov.in/en/saranya/

सरन्या स्वरोजगार योजना के उद्देश्य(Saranya Self Employment Scheme Motive)

इस योजना के मुख्य उद्देश्य केरल की पिछड़ी और वंचित महिलाओ को अपना उद्योग स्थापित करने के लिए ऋण प्रदान करना है। इसके तहत सरकार द्वारा 50,000 रूपए की आर्थिक सहायता देगी। बिहार आंगनबाड़ी लाभार्थी योजना 2024

सरन्या स्वरोजगार योजना के तथ्य और लाभ(Saranya Self Employment Scheme Benefits)

  • यह योजना 24 जुलाई 2010 को शुरू की गई थी।
  • यह योजना पिछड़ी और अलग थलग महिलाओ के उत्थान के लिए शुरू की गई है।
  • योजना की पात्र विधवा, तलाकशुदा, परित्यक्त, और अनुसूचित जनजाति की अविवाहित महिला विकलांग या बिस्तर पर पड़ी मरीज है।
  • स्वरोजगार शुरू करने के लिए 50,000 रूपए तक का ब्याज मुक्त ऋण दिया जाएगा, जिसमे 50% की पूर्ति सरकारी सब्सिडी के रूप में की जाती है, जो अधिकतम 25 हजार होगी और भुगतान 60 समान किश्तों में किया जाएगा।
  • यदि व्यापार को 50,000 रूपए से अधिक की जरूरत है तो आवेदक को इस राशि के 10% अपने लाभार्थी का अंशदान भुगतान करना होगा।
  • इसके अलावा लाभार्थी को 50,000 रूपए से अधिक की राशि के लिए फ्लैट दर पर ब्याज के रूप में 3% का भुगतान करना होगा।
  • ऐसे उपक्रम के लिए जो सफलता से चल रहे है और ऋण राशि का कम से कम 50% चुका चुके है वे अतिरिक्त ऋण राशि, मूल ऋण राशि के अधिकतम 80% के अधीन नाममात्र ब्याज दरों पर उद्यम के विस्तार के लिए पात्र हैं।

सरन्या स्वरोजगार योजना का क्रियान्वयन

  • आवेदन पत्र रोजगार कार्यालय से निशुल्क उपलब्ध है जहां उम्मीदवार पंजीकृत है और विस्तृत परियोजना रिपोर्ट और ग्राम अधिकारी से आय प्रमाण पत्र के साथ वहा जमा किया जाना है।
  • आवेदन पत्र में भरे गए डाटा की सत्यता, आय प्रमाण पत्र, सामुदायिक प्रमाण पत्र, वैवाहिक स्थिति के संबंध में प्रमाण पत्र आदि की सत्यता के संबंध में रोजगार कार्यालय में आवेदन का प्राथमिक सत्यापन किया जाएगा।
  • फिर यदि इसे नगर रोजगार कार्यालय में जमा किया जाता है तो यह संबंधित जिला रोजगार कार्यालय को भेज दिया गया है।
  • ऋण स्वीकृति के लिए जिला रोजगार अधिकारी द्वारा जिला समिति को संविक्षित आवेदन प्रस्तुत किए जाते है।
  • स्वीकृति प्राधिकारी योजना के लिए जिला समिति है जहां जिला कलेक्टर अध्यक्ष है ओर जिला रोजगार अधिकारी संयोजक है केरल सरकार अपीलीय प्राधिकरण है।
  • रोजगार विभाग की ओर से ऋण राशि सीधे आवेदक के बैंक खाते में भेजी जाती है।
  • सरन्या स्वरोजगार योजना के लाभार्थियों पर केवल नियमित रिक्ति के लिए विचार किया जाएगा न की अस्थाई रिक्ति के लिए। बेटी के जन्म पर मिलेंगी 2 लाख रुपए की आर्थिक सहायता 

सरन्या स्वरोजगार योजना के लिए योग्यता(Saranya Self Employment Scheme Eligibility Criteria)

  • सभी बेरोजगार विधवाएं, तलाकशुदा, परित्यक्त, 30 साल से अधिक उम्र के स्पिंस्टर और अनुसूचित जनजाति की अविवाहित महिलाए जो की (स्पिंस्टर को छोड़ कर)18 से 55 वर्ष की आयु के बीच रोजगार कार्यालय के लाइव रजिस्टर में पात्र है।
  • विधवा का अर्थ है वह महिला जिसका पति मर चुका है और उसने आज तक फिर से शादी नही की है इसके प्रमाण पत्र ग्राम पंचायत के ग्राम अधिकारी/ अध्यक्ष या नगर निगम के अध्यक्ष या मेयर से प्राप्त किया जाना है।
  • तलाकशुदा महिला का अर्थ है वह महिला जिसे अदालत के माध्यम से या उसके धार्मिक संगठन के माध्यम से तलाक दिया गया हो इसका प्रमाण पत्र की उसने आज तक पुनर्विवाह नही किया है प्रमाण पत्र ग्राम अधिकारी से प्राप्त होगा।
  • परित्यक्त का अर्थ है अपने पति/महिला द्वारा परित्यक्त महिला जिसका पति लापता है, यानी महिला जिसका पति पिछले 7 वर्षो से लापता है इसका प्रमाण पत्र महिला को तहसीलदार द्वारा प्राप्त होगा।
  • स्पिंस्टर का अर्थ है अविवाहित महिला यानी एक महिला जिसने आवेदन के वर्ष के 1 अप्रैल को 30 साल की आयु पूरी कर ली हो जिसका प्रमाण पत्र ग्राम विकास अधिकारी द्वारा प्राप्त होगा।
  • अविवाहित मां जिसका अर्थ है जो महिला अनुसूचित जनजाति श्रेणी से संबंधित हो और बिना शादी किए ही मां बन गई है इसका प्रमाण पत्र ग्राम अधिकारी से प्रमाण पत्र में जाति और समुदाय का स्पष्ट विवरण होना चाहिए।
  • परिवार की वार्षिक आय 1,00,000 रूपए से अधिक नहीं होनी चाइए तथा तकनीकी योग्यता रखने वालो को प्राथमिकता दी जाएगी।

सरन्या स्वरोजगार योजना की निगरानी

  • इस योजना निगरानी नगर रोजगार कार्यालय के जिला रोजगार रोजगार अधिकारियों और रोजगार अधिकारियों के द्वारा की जाती है।
  • यदि लाभार्थी लगातार 3 किश्तों का भुगतान नहीं करता है तो उसे 2 रिमाइंडर भेजे जाएंगे और यदि कोई रिस्पॉन्स प्राप्त नहीं होता तो ब्याज सहित ऋण की राशि वसूली के लिए राजस्व वसूली की कार्यवाही शुरू की जाएगी।
  • इसके अलावा यदि बाद में यह पाया गया की ऋण राशि का उपयोग स्वीकृत परियोजना के अलावा अन्य उद्देश्य के लिए किया गया है राजस्व वसूली के माध्यम से सब्सिडी सहित पूरी राशि वसूली जाएगी।

सरन्या स्वरोजगार योजना के लिए दस्तावेज(Saranya Self Employment Scheme Documents Required)

सरन्या स्वरोजगार योजना में आवेदन कैसे करें(Saranya Self Employment Scheme Online Registration)

  • सबसे पहले आपको दिए गए लिंक से योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
Saranya Self Employment Scheme Online Service
Saranya Self Employment Scheme Online Service
  • फिर आपको होम पेज पर ही Online Service वाले बटन पर क्लिक करना होगा।
Register As Jobseeker
Register As Jobseeker
  • फिर आपको अगले पेज पर Register As Jobseeker वाले बटन पर क्लिक करना होगा।
  • फिर आपको नए पेज पर रजिस्ट्रेशन फॉर्म मिलेगा, जिसे आपको भरना है।
  • यहां आपको अपना नाम, जन्म तिथि, मोबाइल नंबर, लॉगिन आईडी, पासवर्ड, ईमेल आईडी और आधार कार्ड भरना होगा।
Jobseeker Create Account
Jobseeker Create Account
  • फिर आपको कैप्टचा भरना होगा और Create Account वाले बटन पर क्लिक करना होगा और आपका अकाउंट बन जाएगा।
  • फिर आपको Login वाले बटन पर क्लिक करना होगा।
Jobseeker Login
Jobseeker Login
  • फिर नए पेज पर आपको आपको अपने नाम/ईमेल आईडी और पासवर्ड द्वारा Sign In करना होगा।
  • फिर नए पेज पर आपको आवेदन फॉर्म मिलेगा, जिसे आपको भरना होगा और Submit करना होगा।

सरन्या स्वरोजगार योजना का फॉर्म कैसे डाउनलोड करें

  • इसके लिए आपको सबसे पहले दिए गए लिंक से योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
Saranya Self Employment Scheme Forms
Saranya Self Employment Scheme Forms
  • फिर आपको होम पेज पर Downloads वाले ऑप्शन में Forms वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
Saranya Application Form
Saranya Application Form
  • फिर आपको नए पेज पर Saranya Application Form वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
Self Employment Form
Self Employment Form
  • फिर आप अपने फॉर्म डाउनलोड करना है और प्रिंट करवा कर इसे भरना होगा।

सरन्या स्वरोजगार योजना का सरकारी आदेश कैसे डाउनलोड करे

  • इसके लिए आपको सबसे पहले दिए गए लिंक से योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • फिर आपको होम पेज पर Download वाले ऑप्शन में Order वाले सेक्शन में Government Orders वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
Saranya Scheme Government Orders
Saranya Scheme Government Orders
  • फिर आपको नए पेज पर सारे सरकारी आदेशों के डाउनलोड बटन मिलेंगे।
  • यहां आपको Saranya वाले बटन पर क्लिक करके आदेश डाउनलोड करना होगा।

सरन्या स्वरोजगार योजना के रिपोर्ट तथा दस्तावेज डाउनलोड करें

  • इसके लिए आपको सबसे पहले दिए गए लिंक से योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
Report and document
Report and document
  • फिर आपको होम पेज पर Download वाले ऑप्शन में Report and Documents वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • फिर आपको नए पेज पर सारे दस्तावेज और रिपोर्ट की लिंक मिल जाएगी।

स्वरोजगार योजना सिटीजन चार्टर कैसे देखें

  • इसके लिए आपको सबसे पहले दिए गए लिंक से योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • फिर आपको होम पेज पर Downloads वाले ऑप्शन में Citizen charter वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • फिर आपको नए पेज पर सिटीजन चार्टर होगा, जिसे आप डाउनलोड कर सकते है।

सरन्या स्वरोजगार स्कीम में कैरियर जलाकम डाउनलोड कैसे करें

  • इसके लिए आपको सबसे पहले दिए गए लिंक से योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
Career Jalkam Download
Career Jalkam Download
  • फिर आपको होम पेज पर डाउनलोड वाले ऑप्शन में Career Jalakam नाम वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • फिर आप इसको डाउनलोड कर सकते है।

सरन्या स्वरोजगार का संपर्क विवरण कैसे करे

  • इसके लिए आपको सबसे पहले दिए गए लिंक से योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
Saranya Scheme Helpline Number
Saranya Scheme Helpline Number
  • फिर आपको होम पेज पर Contact वाले बटन पर क्लिक करना होगा।
  • फिर आपको नए पेज पर सारे संपर्क नंबर मिल जायेंगे, जिन पर फोन करके आप संपर्क जानकारी ले सकते है।

सरन्या स्वरोजगार योजना का फीडबैक फॉर्म कैसे भरे

  • सबसे पहले आपको दिए गए लिंक से योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • फिर आपको होम पेज पर FAQ वाले ऑप्शन में Feedback वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
Saranya Feedback
Saranya Feedback
  • फिर आपको नए पेज पर फीडबैक फॉर्म मिलेगा।
  • इसमें आपको नाम, ईमेल, फोन नंबर, और अपना संदेश भरना होगा।
  • फिर आपको Send Message वाले बटन पर क्लिक करना होगा और आपका फीडबैक फॉर्म भर जाएगा।
Official Websiteयहां क्लिक करें
Official Notificationयहां क्लिक करें
Application Formयहां क्लिक करें
Feedback Formयहां क्लिक करें
Helpline Numberयहां क्लिक करें

राजीव गांधी किसान बीज उपहार योजना 2024

FAQ

सरन्या स्वरोजगार योजना किस राज्य ने शुरू की थी?

यह योजना केरल राज्य सरकार ने वहा की गरीब और पिछड़ी महिलाओ के लिए शुरू की थी।

सरन्या स्वरोजगार योजना क्या है?

यह योजना मूल रूप से गरीब और पिछड़ी महिलाओ, विधवाओं, और तलाकशुदा महिलाओ, स्पिंस्टर आदि महिलाओ के लिए शुरू की गई थी।

Join whatsapp channel Join Now
Join Telegram group Join Now
Join Facebook Page Join Now

सरन्या स्वरोजगार योजना में क्या लाभ दिया जाएगा?

योजना की लाभार्थी महिला को 50,000 रूपए तक का लोन दिया जाएगा ताकि वे अपना कोई लघु या मध्यम उद्योग शुरू कर सके और रोजगार कर सके।

Leave a Comment