सोवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम(Soveregin Gold Bond Scheme) क्या है, आवेदन कैसे करे, लाभ, लाभार्थी, उद्देश्य, गोल्ड बॉन्ड, दस्तावेज, योग्यता, अधिकारिक वेबसाइट, हेल्पलाइन नंबर | how to apply, qualification, motive, benefits, beneficiary, glod bond, documents, official website, helpline number
इस योजना द्वारा स्वर्ण मुद्रीकरण योजना के तहत नवंबर 2015 में सरकार द्वारा सोवरेन गोल्ड बॉन्ड योजना की शुरुआत की गई थी। इस योजना आरबीआई द्वारा भारत सरकार के परामर्श से निर्गमो को अंशो में सदस्यता के लिए खुला रखा जाता है। इसमें सरकार आपसे उधार लेगी और आपको 2.5% का सालाना ब्याज मिलेगा।
आरबीआई समय समय पर योजना के लिए नियमों और शर्तों को अधिसूचित करता है। योजना की दर हर नई किश्त से पहले प्रेस विज्ञप्ति जारी करके आरबीआई द्वारा घोषित की जाएगी। इस योजना के अनुसार हर आवेदन के साथ आयकर विभाग द्वारा जारी किया गया पैन कार्ड होना चाहिए। इस योजना में गोल्ड शब्द लगाने का मतलब यह है की लिया गया उधार उस समय पर सोने के भाव के आधार पर लिया जाएगा। Su-Swastha Yojana Sikkim
Soveregin Gold Bond Scheme in Hindi
Contents
- 1 Soveregin Gold Bond Scheme in Hindi
- 1.1 सोवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम के उद्देश्य(Soveregin Gold Bond Scheme Motive)
- 1.2 सोवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम के लाभ और तथ्य
- 1.3 सोवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम में प्रीमेच्योर रिडेंप्शन के लिए कैलेंडर
- 1.4 सोवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम के लिए योग्यता
- 1.5 सोवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम में आवेदन के लिए जरूरी दस्तावेज
- 1.6 सोवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम में आवेदन केसे करे
- 1.7 सोवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम सीरीज 2 की समीक्षा
- 2 FAQ
- 2.0.1 सोवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम में पेमेंट केसे करे?
- 2.0.2 सोवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम में बॉन्ड कहा से खरीद सकते है?
- 2.0.3 सोवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम का लाभ कोन ले सकता है?
- 2.0.4 सोवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम में डीमेट अकाउंट होना जरूरी है?
- 2.0.5 सोवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम में ब्याज केसे क्लेम करे?
- 2.0.6 सोवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम के बॉन्ड को मैच्योरिटी से पहले ही तोड़ सकते है?
योजना का नाम | सोवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम |
शुरू की | केंद्र सरकार द्वारा |
विभाग | रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया |
लाभार्थी | भारत के निवासी |
उद्देश्य | नागरिकों से उधार लेना और ब्याज देना |
लाभ | गोल्ड बॉन्ड पर 2.5% का सालाना ब्याज मिलेगा |
इशू की डेट | 30 अगस्त 2022 |
सोवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम के उद्देश्य(Soveregin Gold Bond Scheme Motive)
इस SGB योजना सोने के ग्राम में अंकित सरकारी प्रतिभूतियां है और वे फिजिकल सोना रखने के लिए एक विकल्प है। इसके तहत निवेशकों को निर्गम मूल्य नकद में चुकाना होगा और मैच्योर होने पर बॉन्ड नकद में भुनाए जायेंगे। YSR Pelli Kanuka Scheme
सोवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम के लाभ और तथ्य
- यह भारतीय सरकार द्वारा भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा जारी किया जाता है।
- सभी बॉन्ड्स को 1 ग्राम मूल्य इकाई के साथ सोने के ग्राम के गुणको के मूल्य में वर्गीकृत किया जाता है।
- बॉन्ड की अवधि 8 साल की होगी जिसमे 5वे,6वे और 7वे वर्ष में बाहर निकलने का विकल्प भी होगा जिसका उपयोग ब्याज भुगतान की तारीखों पर किया जाएगा।
- कम से कम 1 ग्राम सोना निवेश कर सकते है।
- सरकार द्वारा समय समय पर अधिसूचित प्रति वित्तीय वर्ष में सब्सक्राइबर की अधिकतम सीमा व्यक्ति के लिए 4 किलोग्राम, HUF के लिए 4 kg और ट्रस्टों और समान संस्थाओं के लिए 20kg होगी।
- ज्वाइंट होल्डिंग के मामले में 4kg की निवेश सीमा पहले आवेदक पर ही लागू होगी।
- आरबीआई नए इशू से पहले बॉन्ड का इशू प्राइज बताते हुए प्रेस रिलीज जारी करेगा सब्सक्रिप्शन अवधि से पहले के सप्ताह के अंतिम 3 व्यवसायिक दिनों के लिए इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन लिमिटेड द्वारा प्रकाशित 999 शुद्धता वाले सोने के बंद भाव के साधारण औसत के आधार पर बॉन्ड की कीमत भारतीय रूपए में तय की जाएगी।
- बॉन्ड के लिए भुगतान नगद भुगतान(अधिकतम 20,000 रूपए तक) या डिमांड ड्राफ्ट या चेक या ई बैंकिंग के द्वारा होगा।
- गोल्ड बॉन्ड सरकारी सुरक्षा अधिनियम 2006 के तहत भारत सरकार के स्टॉक के रूप में जारी किए जायेंगे, निवेशकों को इसके लिए एक होल्डिंग प्रमाणपत्र जारी किया जाएगा बॉन्ड डीमेट रूप में ट्रांसफर हो सकता है।
- IBJA द्वार प्रकाशित पिछले 3 कार्य दिवसों के 999 शुद्धता वाले सोने के बंद भाव के साधारण औसत के आधार पर मोचन मूल्य भारतीय रूपए में होगा।
- भारतीय स्टेट बैंक की सभी शाखाएं सदस्यता स्वीकार करने के लिए अधिकृत है।
- निवेशकों को नाममात्र मूल्य पर अर्ध वार्षिक देय 2.50% प्रति वर्ष की निश्चित दर पर मुआवजा दिया जाएगा।
- बॉन्ड का उपयोग ऋण के लिए समान के रूप में किया जा सकता है ऋण के मूल्य अनुपात समय समय पर रिजर्व बैंक द्वारा अनिवार्य सामान्य गोल्ड ऋण के बराबर निर्धारित किया जाना है बॉन्ड पर ग्रहणाधिकार अधिकृत बैंको द्वारा डिपोजिटरी में चिन्हित किया जाएगा।
- आरबीआई द्वारा अधिसूचित तारीख को जारी होने के एक पखवाड़े के भीतर स्टॉक एक्सचेंजों पर बॉन्ड का कारोबार होगा। Sansad Adarsh Gram Yojana
सोवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम में प्रीमेच्योर रिडेंप्शन के लिए कैलेंडर
Dates for submitting the request for premature redemption by the investors to the Receiving Offices/NSDL/CDSL/RBI Retail Direct | Dates for submitting the request for premature redemption by the investors to the Receiving Offices/NSDL/CDSL/RBI Retail Direct | |||
SGB Series | Issue Date | Date of coupon Payment | From | To |
2016-17 Series I | August 5, 2016 | February 5, 2024 | January 5, 2024 | January 25, 2024 |
2016-17 Series II | September 30, 2016 | March 30, 2024 | February 29, 2024 | March 20, 2024 |
2016-17 Series III | November 17, 2016 | November 17, 2023 | October 17, 2023 | November 7, 2023 |
2016-17 Series IV | March 17, 2017 | March 17, 2024 | February 17, 2024 | March 6, 2024 |
सोवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम के लिए योग्यता
- योजना में केवल भारतीय नागरिक ही आवेदन कर सकता है(गैर भारतीय नही)
- सभी HUF
- सभी ट्रस्ट्स, यूनिवर्सिटी और चैरिटी इंस्टीट्यूट
- कोई भी विश्वविद्यालय
- आयकर विभाग द्वारा जारी पैन कार्ड नंबर
- कोई एनजीओ आदि
सोवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम में आवेदन के लिए जरूरी दस्तावेज
- वोटर आईडी
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- मोबाइल नंबर
- ईमेल आईडी UP Mathrubhumi Yojana kya hai
सोवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम में आवेदन केसे करे
- इस योजना के अंतर्गत बॉन्ड के लिए आप अपने बैंक जा कर या पोस्ट ऑफिस से आवेदन कर सकते है या ऑनलाइन भी आवेदन कर सकते है।
- इस फॉर्म को भरने के लिए आपको सबसे पहले दिए गए लिंक से यह फॉर्म डाउनलोड करना होगा।
- फिर आपको इसे अच्छे से भरकर सभी मांगे गए दस्तावेज जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड आदि जोड़ने होंगे।
- फिर आप इसे अपने पास के बैंक या पोस्ट ऑफिस में जमा करवा सकते है।
- आप बॉन्ड को किसी स्टॉक एक्सचेंज जेसे ग्रो या जिरोधा आदि से भी खरीद सकते है और स्टॉक मार्केट में इन्वेस्ट कर सकते है SBI Amrit Kalash Scheme
सोवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम सीरीज 2 की समीक्षा
- इस योजना के तहत 2.5% का ब्याज 6-6 महीने के अनुसार 1.25% तक दिया जाएगा।
- योजना में बॉन्ड का प्राइस गोल्ड के भाव से जुड़ा हुआ है इसलिए सीधे आरबीआई से रिडीम करने पर कोई टैक्स नहीं लगता है।
- योजना के अनुसार एक व्यक्ति साल का अधिकतम 4kg सोना इस योजना द्वारा निवेश कर सकता है।
- अभी सोने के 1 ग्राम का भाव 5197 रूपए/kg रखा गया है पर इस पर 50 रूपए का डिस्काउंट भी मिलेगा तो इसलिए अब 5147 रूपए/ग्राम के हिसाब से निवेश कर सकते है।
आधिकारिक वेबसाइट | यहां क्लिक करें |
ऑफिशियल नोटिफिकेशन | यहां क्लिक करें |
Soveregin Gold Bond Scheme Form | यहां क्लिक करें |
संपर्क करे | यहां क्लिक करें |
Atal Bihari Vajpayee Scholarship Yojana Online Form
FAQ
सोवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम में पेमेंट केसे करे?
इस बॉन्ड में पेमेंट कैश, डिमांड ड्राफ्ट, ई बैंकिंग से कर सकते है इसमें कैश में अधिकतीम 20000 रूपए का ही पेमेंट कर सकते है।
सोवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम में बॉन्ड कहा से खरीद सकते है?
गोल्ड बॉन्ड को आप कमर्शियल बैंको, स्टॉक होल्डिंग कार्पोर्शन ऑफ इंडिया, ccil, डाक घरों और मान्यता प्राप्त एक्सचेंजों के अलावा एजेंटो के द्वारा खरीद सकते है इनकी अवधि 8 साल होगी पर आप 5वे साल से भी रिडीम करवा सकते है।
सोवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम का लाभ कोन ले सकता है?
यह बॉन्ड किसी व्यक्ति द्वारा, चेरिटिबल संस्थाओं, ट्रस्टों और हिंदु अविभाजित परिवारों के लिए उपलब्ध है जिसमे कम से कम 1 ग्राम निवेश करना जरूरी है और अधिकतम 4kg कर सकते है।
सोवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम में डीमेट अकाउंट होना जरूरी है?
इस योजना में बॉन्ड खरीदने के लिए डीमेट अकाउंट होना जरूरी नहीं है जिन लोगो के पास डीमेट अकाउंट नही है उन्हे बॉन्ड का सर्टिफिकेट दिया जाएगा।
सोवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम में ब्याज केसे क्लेम करे?
इस बॉन्ड का ब्याज इन्वेस्टर के खाते में हर 6 महीने में 1.25% के अनुसार जमा हो जाएगा ये ब्याज टैक्स फ्री होगा यदि इसे सीधे आरबीआई के द्वारा खरीद जाए पर यदि बॉन्ड को 2nd मार्केट या किसी तीसरे व्यक्ति को या स्टॉक एक्सचेंज में सेल किया जाए तो इसमें टैक्स लगेगा।
सोवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम के बॉन्ड को मैच्योरिटी से पहले ही तोड़ सकते है?
योजना में मैच्योरिटी का कार्यकाल 8 साल का है तो इससे पहले अगर बॉन्ड खत्म करते है तो टैक्स लगेगा पर 8 साल के बाद मैच्योरिटी के बाद इसके लाभ में कोई टैक्स नहीं लगेगा।