(रजिस्ट्रेशन)यूपी मातृभूमि योजना क्या है | UP Mathrubhumi Yojana kya hai

यूपी मातृभूमि योजना(UP Mathrubhumi Yojana) क्या है, आवेदन कैसे करें, उद्देश्य, लाभ, लाभार्थी, योग्यता, दस्तावेज, आधिकारिक वेबसाइट, हेल्पलाइन नंबर | how to apply, Benefits, beneficiary, qualification, documents, official website, helpline number

सभी राज्य सरकारें और केंद्र सरकार समय समय पर देश और देशवासियों की भलाई के लिए नई नई योजनाएं शुरू करती है। इनमे से कई योजनाएं आम लोगो, किसानों, महिलाओ और बच्चो के लिए होती है और कई समाज और इंफ्रास्ट्रक्चर के विकास के लिए होती है। इसीलिए यह यूपी मातृभूमि योजना उत्तरप्रदेश राज्य सरकार द्वारा शुरू की गई है।

इस योजना की घोषणा उत्तरप्रदेश राज्य के मुख्यमंत्री श्री आदित्यनाथ योगी जी द्वारा 15 सितंबर 2021 को एक वर्चुअल कार्यक्रम के दौरान अपने आवास से ही ऑनलाइन माध्यम से किया था। इसमें उन्होंने गावों के विकास के लिए यह योजना शुरू करने की बात कही है। इस योजना के द्वारा गावों में स्कूल, आंगनवाड़ी, पुस्तकालय, जिम आदि सभी सुविधाओं का विकास होगा। इसके अलावा सीसीटीवी कैमरे, आधुनिक तकनीकी के तहत स्मार्ट गावों का निर्माण किया जायगा।

Join whatsapp channel Join Now
Join Telegram group Join Now
Join Facebook Page Join Now

UP Mathrubhumi Yojana in Hindi

UP Mathrubhumi Yojana
UP Mathrubhumi Yojana
योजना का नामUP Mathrubhumi Yojana
साल2024
किसने शुरू की उत्तरप्रदेश राज्य सरकार द्वारा
उद्देश्यराज्य के गावों और शहरों का विकास करना
लाभार्थीराज्य के सभी नागरिक
आवेदन कैसे करेऑनलाइन/ऑफलाइन
आधिकारिक वेबसाइटhttps://mbhumi.upprd.in/Matribhumi/Home

यूपी मातृभूमि योजना के उद्देश्य

UP Mathrubhumi Yojana का मुख्य उद्देश्य राज्य के ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों का विकास करना है। इससे गावों में कई परियोजनाओं को शुरू किया जायगा जिसमे अलग अलग काम के लिए नागरिकों को सीधे हिस्सेदारी दी जाएगी और बदले में हिस्सेदारी वाले व्यक्ति को परियोजना का नाम रखने का मौका मिल जाएगा। योजना का 50% खर्च सरकार द्वारा और 50% खर्च हिस्सेदारी वाले नागरिक की ओर से किया जायगा।

UP Mathrubhumi Yojana के तथ्य और लाभ

  • इस योजना का शुभारंभ उत्तरप्रदेश राज्य सरकार द्वारा किया गया है जिसका उद्देश्य गावों का विकास करना है।
  • इन विकास कार्यों में गावों के संबंधित नागरिकों का सहयोग भी लिया जायगा।
  • इस योजना के तहत परियोजना पर होने वाले खर्चे का 50% राज्य सरकार उठाएगी और बाकी का 50% हिस्सेदारी वाले संबंधित नागरिक को दिया जाएगा।
  • और इसलिए यह हिस्सेदारी वाला सहयोगी व्यक्ति अपनी इच्छा अनुसार इस परियोजना का नाम रख सकता है।
  • इस योजना की शुरुआत 15 सितंबर 2021 को माननीय मुख्यमंत्री श्री आदित्यनाथ योगी जी द्वारा की गई है।
  • इस योजना के तहत उत्तरप्रदेश राज्य सरकार द्वारा 6208 किलोमीटर लंबे 886 ग्रामीण मार्गों के निर्माण का शुभारंभ भी किया है।
  • इस योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्रों के विकास के लिए वहा आंगनबाड़ी केंद्र, हॉस्पिटल, पुस्तकालय, जिम, पशु चिकित्सा, सीसीटीवी और सोलर पैनल आदि द्वारा एक स्मार्ट गांव का निर्माण किया जाएगा।
  • इसके अतिरिक्त सोलर लाइट, सीसीटीवी और सिवरेज के लिए एसटीपी प्लांट लगवाने में भी आम नागरिकों की भागीदारी ली जाएगी।
  • इस योजना की आधिकारिक शुरुआत करने के लिए संबंधित गावों के ग्रामीण विकास और पंचायती राज विभाग को जरूरी निर्देश दिए गए है, जिसके तहत योजना का क्रियान्वयन किया जायगा।

UP Mathrubhumi Yojana के लिए जरूरी पात्रता

  • आवेदक लाभार्थी उत्तरप्रदेश राज्य का ही मूल और स्थाई निवासी होना चाहिए।

UP Mathrubhumi Yojana के तहत जरूरी दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • आय प्रमाण पत्र
  • आयु प्रमाण पत्र
  • मूल निवास प्रमाण पत्र
  • राशन कार्ड
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • ईमेल आईडी

यूपी मातृभूमि योजना में रजिस्टर कैसे करें(UP Mathrubhumi Yojana Registration)

  • इसके लिए आपको सबसे पहले दिए गए लिंक से योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
UP Matrubhumi Scheme Home Page
UP Matrubhumi Scheme Home Page
  • फिर आपको पंजीकृत वाले बटन पर क्लिक करना होगा।
  • फिर आपको यहां दाता का प्रकार, व्यक्ति का नाम, मोबाइल नंबर और व्यक्ति का ईमेल आईडी आदि भरना होगा और ओटीपी वाले बटन पर क्लिक करना होगा।
UP Matrubhumi yojana registration
UP Matrubhumi yojana registration
  • फिर आपके मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा जिसे आपको भरना होगा।
  • फिर आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर यूजर आईडी और पासवर्ड आएगा, जिसके द्वारा आप आगे लॉगिन कर सकते है।

मातृभूमि योजना के लिए दान कैसे करे

इस योजना के तहत यदि कोई व्यक्ति देश से बाहर रह रहा है और वह अपने गांव और शहर आदि के विकास के लिए दान करना चाहता है तो इस प्रकार कर सकता है:

  • इसके लिए आपको सबसे पहले दिए गए लिंक से योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
UP Matrubhumi Login
UP Matrubhumi Login
  • फिर आपको होम पेज पर लॉग इन वाले बटन पर क्लिक करना और उसमे Doner वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
Matrubhumi Yojana
Matrubhumi Yojana
  • फिर आपको नए पेज पर अपना यूजर आईडी और पासवर्ड भरना होगा और कैप्चा भरना होगा और फिर आपको लॉगिन वाले बटन पर क्लिक करना होगा।
Select Donate scheme
Select Donate scheme
  • फिर आपको नए पेज पर अपनी परियोजना को चुनना होगा और Donate Now वाले बटन पर क्लिक करना होगा।
  • फिर नए पेज पर आपको अपनी परियोजना संबंधित सारी जानकारी मिलेगी, जहा आपको अंशदान करें वाले बटन पर क्लिक करना होगा।
UP Matrubhumi Payment
UP Matrubhumi Payment
  • फिर आपको नए पेज पर नेट बैंकिंग, Debit card, credit card, आदि अन्य पेमेंट तरीके से पेमेंट कर देना है।
UP Mathrubhumi Yojana Official Websiteयहां क्लिक करें
संपर्क करेयहां क्लिक करें,  0522-3539400, matribhumi.up@gmail.com
दान कैसे करेयहा क्लिक करें

FAQ

UP Mathrubhumi Yojana कब शुरू हुई?

यह योजना 15 सितंबर 2021 को माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा शुरू की गई है।

मातृभूमि योजना क्या है?

यह योजना यूपी सरकार द्वारा वहा के ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों के विकास और गावों को स्मार्ट गांव बनाने के उद्देश्य से शुरू किया गई है। इससे जो सुविधाएं गावों में पहले नही मिलती थी, वे अब मिलने लगेगी।

Join whatsapp channel Join Now
Join Telegram group Join Now
Join Facebook Page Join Now

मातृभूमि योजना से ग्राम पंचायत कार्यालयों को क्या लाभ मिलेगा?

इस योजना के द्वारा ऑप्टिकल फाइबर, जल निकासी व्यवस्था, एलईडी स्ट्रीट लाइट, अच्छी सड़के आदि का निर्माण किया जायगा, जिससे स्मार्ट ग्राम पंचायतों का निर्माण होगा।

UP मातृभूमि योजना के तहत कोनसे कार्य शुरू किये गए है? 

इस योजना तहत राज्य सरकार द्वारा 6208 किलोमीटर लंबे 886 ग्रामीण मार्गों के निर्माण का काम शुरू किया गया है। 

Leave a Comment