बाल मित्र योजना 2024, क्या है, आवेदन कैसे करें, उद्देश्य, लाभ, लाभार्थी, योग्यता, दस्तावेज, आधिकारिक वेबसाइट, हेल्पलाइन नंबर | Bal Mitra Scheme, how to apply, motive, benefits, beneficiary, qualification, documents, official website, helpline number
सरकार बच्चों और महिलाओं के विकास और भले के लिए कई योजनाएं शुरू करती हैं। जिनका उद्देश्य बच्चों को एक अच्छा वातावरण और शिक्षा देना है और महिलाओ को सशक्त बनाना है। यह बाल मित्र योजना राजस्थान राज्य सरकार द्वारा बच्चो के हित के लिए शुरू की गई योजना है। पीएम दक्ष योजना क्या है, आवेदन कैसे करें, लाभ, योग्यता
राज्य में बच्चो के प्रति लैंगिक हिंसा और उत्पीड़न के मामले को लेकर कई मामले सामने आते रहते है। बच्चों के साथ छेड़ छाड़ और अन्य लैंगिक और कभी कभी यौन हिंसा को रोकने तथा बालक बालिका दोनो के एक समान अवसर देने और अच्छा वातावरण देने के लिए यह बाल मित्र योजना शुरू की गई है। अमृत सरोवर योजना क्या है
Bal Mitra Scheme in Hindi
Contents
- 1 Bal Mitra Scheme in Hindi
- 1.1 बाल मित्र योजना के उद्देश्य(Bal Mitra Scheme Motive)
- 1.2 बाल मित्र योजना के लाभ और विशेषताएं(Bal Mitra Scheme Benefits in Hindi)
- 1.3 बाल मित्र योजना के तहत जरूरी पात्रता या योग्यता(Bal Mitra Yojana Eligibility in Hindi)
- 1.4 बाल मित्र योजना में सहायक व्यक्ति द्वारा दी जाने वाली सेवाएं
- 1.5 बाल मित्र योजना 2024 के तहत सहायक को क्या वित्तीय लाभ मिलेगा
- 1.6 बाल मित्र योजना के तहत सहायक को कब हटाया जा सकता है
- 2 FAQ
योजना का नाम | बाल मित्र योजना |
राज्य | राजस्थान |
विभाग | बाल अधिकारिता विभाग |
उद्देश्य | बाल संरक्षण और बचाव के प्रति जागरूकता लाना |
लाभार्थी | राज्य के सभी बालक |
लाभ | बच्चो को अच्छा वातावरण मिलेगा |
बाल मित्र योजना के उद्देश्य(Bal Mitra Scheme Motive)
इस योजना का मुख्य उद्देश्य लैंगिक अपराधो से बालकों का संरक्षण अधिनियम, 2012 और किशोर न्याय अधिनियम 2015 के तहत हिंसा और दुर्व्यवहार से पीड़ित बच्चो के लिए हर स्तर पर उन्हे अनुकूल वातावरण उपलब्ध कराना और उनके सहज प्रक्रिया के पालन पर जोर दिया जायगा। SBI अमृत कलश योजना: बुजुर्गो को मिलेगा 7.6% रिटर्न, पात्रता, लाभ
बाल मित्र योजना के लाभ और विशेषताएं(Bal Mitra Scheme Benefits in Hindi)
- जिले के बच्चो को किसी भी मानसिक या शारीरिक उत्पीड़न से बचाने के लिए बाल मित्र योजना को शुरू किया गया है।
- इस योजना के तहत शुरुआत में 3 थाना क्षेत्रों के 20 गांव और 5 वार्डो पर फोकस रहेगा।
- इस योजना के तहत हर गांव में बाल मित्र बनाए जायेंगे, जो गांव के ही बच्चे होंगे, और इन्हे खास प्रशिक्षण भी दिया जाएगा।
- इसके बाद ये बच्चे ही अपने आस पास के उन बच्चो की परेशानी सामने लाएंगे, जो शारीरिक या मानसिक उत्पीड़न झेल रहे है।
- योजना के तहत कक्षा 9 और 10 के विद्यार्थियों को बाल मित्र के रूप में चयनित किया जायगा जिनकी आयु 14 से 16 साल तक होगी।
- इन चुने गए बच्चो को सीडब्ल्यूसी अधिकारी प्रशिक्षण देंगे और पॉक्सो एक्ट के तहत इन पीड़ित किशोर और किशोरी से बातचीत करने का तरीका बताया जायगा।
- लैंगिक अपराधो से बालकों का संरक्षण अधिनियम, 2012 के तहत सहायक व्यक्ति द्वारा लैंगिक हिंसा से पीड़ित विद्यार्थी, उसके परिवार और विभिन्न प्राधिकारियों के बीच मध्यस्थ की जरूरी भूमिका का निर्वहन करते हुए पीड़ित बच्चो के लिए न्याय और समाज की मुख्यधारा से पुनः जुड़ाव के लिए संरक्षण वाला वातावरण तैयार करना।
बाल मित्र योजना के तहत जरूरी पात्रता या योग्यता(Bal Mitra Yojana Eligibility in Hindi)
- कोई सामाजिक कार्यकर्ता जिसे बाल कल्याण समिति द्वारा लैंगिक हिंसा से पीड़ित बालक/बालिका के लिए सहायक व्यक्ति नियुक्त किया गया हो।
- ऐसे सामाजिक कार्यकर्ता का किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से सामाजिक कार्य या समाजशास्त्र या मानव विकास या मनोविज्ञान या बाल मनोविज्ञान विषय में स्नातक की उपाधि और बाल संरक्षण के क्षेत्र में कम से कम 5 साल का अनुभव होना चाहिए।
- वह सामाजिक कार्यकर्ता राजस्थान राज्य का मूल निवासी होना चाहिए। मुख्यमंत्री राजश्री योजना राजस्थान
बाल मित्र योजना में सहायक व्यक्ति द्वारा दी जाने वाली सेवाएं
- सहायक द्वारा ही शुरुआत से अंत तक बच्चे को सहायक सेवाए दी जाएगी।
- पीड़ित बच्चे और उसके अभिभावक जिस पर बालक विश्वास करता हो, को आपातकालीन सेवाओं की जरूरत होगी।
- किसी भी स्थिति में संदिग्ध अपराधी बच्चे के संपर्क में नहीं आए या उसे अपराधी से खतरा होने की स्थिति में सुरक्षा के लिए पुलिस के साथ समन्वय स्थापित करेगा।
- बाल कल्याण समिति के आदेश के अनुसार प्रकरण में बच्चे के कल्याण और कुशलता के लिए अन्य प्रासंगिक कार्य संपादित करेगा।
- वह बच्चे या उसके प्रकरण से संबंधित कोई भी दस्तावेज बच्चे और उसके अभिभावक की सहमति के बिना किसी अन्य व्यक्ति के साथ साझा नही करेगा। पीएम मुद्रा लोन योजना क्या है, आवेदन कैसे करें
बाल मित्र योजना 2024 के तहत सहायक को क्या वित्तीय लाभ मिलेगा
- सहायक निदेशक, जिला बाल संरक्षण इकाई और बाल अधिकारिता विभाग द्वारा बाल कल्याण समिति से सहायक व्यक्ति की सेवाओं के संतोषजनक होने के आधार पर सहायक व्यक्ति को भत्ता राशि के रूप में 9,000 रूपए मिलेंगे।
- सहायक निदेशक, जिला बाल संरक्षण इकाई और बाल अधिकारिता विभाग द्वारा बाल कल्याण समिति से सहायक व्यक्ति की सेवाओं के संतोषजनक होने के प्रमाण पत्र मिलने पर 15 दिन में भत्ता जारी किया जायगा।
बाल मित्र योजना के तहत सहायक को कब हटाया जा सकता है
- यदि सहायक व्यक्ति किसी बाल अपराध में लिप्त या शामिल है, तो इसकी सूचना मिलने पर उसे हटाया जा सकता है।
- सहायक व्यक्ति यदि किसी बच्चे के साथ दुर्व्यवहार या हिंसा करता है, तो उसे हटाया जा सकता है।
- सहायक व्यक्ति यदि अपनी भूमिका का निर्वहन सही से नही करता है और बच्चो पर प्रतिकूल प्रभाव डालता है या प्रतिकूल हस्तक्षेप करता है तो उसे हटाया जा सकता है।
- बाल कल्याण समिति द्वारा सहायक व्यक्ति को हटाए जाने की सूचना संबंधित पुलिस थाने के अधिकारी, जिला बाल संरक्षण इकाई और बाल अधिकारिता विभाग की दी जाएगी।
- बाल कल्याण समिति द्वारा यह निश्चित किया जायगा की पुलिस थाने के अधिकारी द्वारा सहायक व्यक्ति को नियुक्त या हटाए जाने की सूचना 24 घंटे के अंदर विशेष न्यायालय/किशोर न्याय बोर्ड को दी जाएगी।
Bal Mitra Yojana Official Website | यहां क्लिक करें |
Bal Mitra Yojana Official Notification | यहां क्लिक करें |
मालाबार गोल्ड योजना क्या है, जानकारी और लाभ
FAQ
बाल मित्र योजना किस के लिए है?
यह योजना मुख्य रूप से राज्य के सभी बालकों के संरक्षण के लिए शुरू की गई है।
बाल मित्र योजना किस राज्य ने शुरू की?
बाल मित्र योजना के लाभ क्या है?
इस योजना में कक्षा 9 से 10 तक के सभी बालको को शामिल किया जायगा। इनको ही बाल मित्र बनाया जाएगा।
बाल मित्र योजना किससे संबंधित है?
यह योजना छोटे बच्चो के संरक्षण और उन्हे एक अच्छा वातावरण देने से संबंधित है। जिसमे बच्चो के साथ हो रहे किसी भी प्रकार अपराध को रोका जायगा।
बाल मित्र योजना का उद्देश्य क्या है?
इस योजना का मुख्य उद्देश्य बालक बालिकाओं के साथ हो रहे लैंगिक अपराधों, उनके साथ हो रही हिंसा और दुर्व्यवहार से ग्रसित बच्चों को एक अच्छा वातावरण देना है।