बालिका दूरस्थ शिक्षा योजना 2024 | Balika Durasth Shiksha Yojana Apply Online

बालिका दूरस्थ शिक्षा योजना(Balika Durasth Shiksha Yojana) क्या है, आवेदन कैसे करें, उद्देश्य, लाभ, लाभार्थी, योग्यता, दस्तावेज, छात्रवृत्ति, आधिकारिक वेबसाइट, हेल्पलाइन नंबर | how to apply, motive, benefits, beneficiary, qualification, scholarship, documents, official website, helpline number

केन्द्र और राज्य सरकारें समय समय पर महिलाओ और बच्चियों के जीवन को सुधारने और उन्हे सुरक्षा देने के लिए कई योजनाएं शुरू करती हैं। इसलिए राजस्थान की महिलाओ और बालिकाओं को उच्च शिक्षा मिल सके इस दिशा में राजस्थान सरकार ने बालिका दूरस्थ शिक्षा योजना का शुभारंभ किया है।

राजस्थान के मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत जी ने बालिका और महिला शिक्षा को प्रोत्साहन देने के लिए यह योजना शुरू की है। योजना के द्वारा अब राज्य की बालिकाओं और महिलाओं को दूरस्थ शिक्षा के द्वारा उच्च शिक्षा लेने के लिए विश्वविद्यालयों और कॉलेजों को दी गई फीस का पुनर्भरण मिलेगा। डॉक्टर ऑन व्हील्स योजना 

Join whatsapp channel Join Now
Join Telegram group Join Now
Join Facebook Page Join Now

Balika Durasth Shiksha Yojana in Hindi

Balika Durasth Shiksha Yojana
Balika Durasth Shiksha Yojana
योजना का नामबालिका दूरस्थ शिक्षा योजना
शुरू की गईश्री अशोक गहलोत जी द्वारा
राज्यराजस्थान
उद्देश्यमहिलाओ और बालिकाओं को उच्च शिक्षा देना
लाभउच्च शिक्षा के लिए फीस माफ करना
लाभार्थीराज्य के सभी महिलाएं और बालिकाएं
योजना का बजट14.83 करोड़ रुपए
अधिकारिक वेबसाइटRajasthan SSO

बालिका दूरस्थ शिक्षा योजना के उद्देश्य(Balika Durasth Shiksha Yojana Rajasthan Motive)

योजना का मुख्य उद्देश्य महिलाओ और बालिकाओं को दूरस्थ माध्यम से उच्च शिक्षा देना है। कई महिलाए जो किसी कारण से अपनी कॉलेज और यूनिवर्सिटी की पढ़ाई पूरी नहीं कर पाई है, वे इस योजना के द्वार आगे की सारी पढ़ाई कर सकती है। राजस्थान आपकी बेटी योजना 2024

बालिका दूरस्थ शिक्षा योजना की विशेषताएं और लाभ(Distance Education Scheme for Girl Benefits)

  • बालिका दूरस्थ शिक्षा योजना केवल राजस्थान की महिलाओ और बालिकाओं के लिए ही है।
  • योजना के द्वारा उन सभी बालिकाओं और महिलाओं को फिर से शिक्षा से जोड़ा जाएगा जिन्होंने अपनी कॉलेज या यूनिवर्सिटी की पढ़ाई बीच में छोड़ दी थी।
  • इस योजना के द्वारा बालिकाओं और महिलाओं को उच्च शिक्षा देने के लिए दी जाने वाली फीस का पुनर्भरण दिया जाएगा यानी फीस वापस की जाएगी।
  • योजना के द्वारा हर साल की 36 हजार 300 बालिकाओं और महिलाओं को लाभ देने के लिए कुल 14.83 करोड़ रुपए के बजट की स्वीकृति दी गई है।
  • योजना के तहत उच्च शिक्षा लेने वाली महिलाओं और बालिकाओं के अंतर्गत कुल 16000 सीटो, यानी स्नातक पाठ्यक्रमों की 5300 सीटो, डिप्लोमा की 10,000 सीटो, पीजी डिप्लोमा की 3000 सीटो, और सर्टिफिकेट कोर्स की 2000 सीटो का प्रावधान किया गया है।
  • इस योजना के द्वारा महिलाओं और बालिकाओं को शिक्षा द्वारा अपना जीवन फिर से संवारने का मौका मिलेगा और वे सशक्त होंगी। राजस्थान पशु मित्र योजना से मिलेंगे 5,000 नए रोजगार

बालिका दूरस्थ शिक्षा योजना के लिए पात्रता(Balika Durasth Shiksha Yojana Eligibility)

  • आवेदक महिलाए या बालिका राजस्थान के ही मूल निवासी होने चाइए।
  • राज्य की केवल महिलाए और बालिकाएं ही योजना का लाभ लेने की पात्र है।
  • योजना का लाभ केवल वे महिलाए और बालिकाएं ले सकती है जिन्होंने कक्षा 12 पास कर ली है।
  • योजना में केवल वे महिलाए या बालिकाएं आवेदन कर सकते है को विभिन्न आर्थिक या अन्य कारणों से कॉलेज या यूनिवर्सिटी नही जा सकते है।
  • योजना के तहत केवल स्नातक, डिप्लोमा, पीजी डिप्लोमा और सर्टिफिकेट कोर्स के लिए आवेदन कर सकते है।

बालिका दूरस्थ शिक्षा योजना के लिए जरूरी दस्तावेज(Balika Durasth Shiksha Yojana Documents)

बालिका दूरस्थ शिक्षा योजना में आवेदन कैसे करें(Balika Durasth Shiksha Yojana Apply Online)

  • इसके लिए आपको सबसे पहले दिए गए लिंक से SSO Rajasthan की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
SSO Rajasthan Login
SSO Rajasthan Login
  • फिर आपको अपना यूजर नेम और पासवर्ड भरना होगा और फिर कैप्चा भरना होगा और Login वाले बटन पर क्लिक करना होगा।
  • फिर आप अपने एसएसओ डैशबोर्ड पर आ जायेंगे, जहा आपको सर्च बॉक्स पर scholarship लिखकर सर्च करना होगा।
Scholarship SSO Link
Scholarship SSO Link
  • फिर आपको Scholarship(CE, TAD, MINORITY) वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
Continue to Scholarship
Continue to Scholarship
  • फिर आपको एक पॉपअप मैसेज मिलेगा, जिसमे आपको Continue(CE, TAD, MINORITY) वाले बटन पर क्लिक करना होगा।
  • फिर आपको आगे मेनू वाले ऑप्शन में जाना होगा और New Application वाले बटन पर क्लिक करना होगा।
Scholarship New Scholarship
Scholarship New Scholarship
  • फिर आपको यहां ओटीपी द्वारा kyc करना होगा।
  • यहा आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा, जिसे आपको यहां भरना होगा।
  • फिर आपको नए पेज पर आपकी योग्यता अनुसार योजनाएं मिलेगी, इसमें आपको बालिका दूरस्थ शिक्षा योजना(Distance Education Scheme For Girls) वाले ऑप्शन के चेक बॉक्स पर टिक करना होगा।
Distance Education Scheme
Distance Education Scheme
  • फिर आपको नए पेज पर योजना का विवरण आदि मिलेगा।
Alert Message
Alert Message
  • फिर अंत में आपको Next वाले बटन पर क्लिक करना होगा।
  • फिर नए पेज पर आपको, अपनी यूनिवर्सिटी का चयन करना होगा और आपको अपनी 10 अंको की Enrollment ID भरनी होगी।
Choos University and fill Enrollment ID
Choos University and fill Enrollment ID
  • फिर आपको Validate वाले बटन पर क्लिक करना होगा।
  • फिर आपको अलर्ट मैसेज आएगा जिसमे आपको नाम, पिता का नाम, और शुल्क की राशि मिलेगी।
Balika Durasth Shiksha Yojana Fees
Balika Durasth Shiksha Yojana Fees
  • यहां आपको Yes वाले बटन पर क्लिक करना होगा।
  • फिर आपको नए पेज पर साल और यूनिवर्सिटी का राज्य, कोर्स, एडमिशन की तारीख, भरनी है।
  • फिर आपको फीस की रसीद भी यहां अपलोड करनी है।
Balika Durasth Shiksha Scheme Form Submit
Balika Durasth Shiksha Scheme Form Submit
  • फिर आपको दिए गए डिक्लेरेशन वाले चेक बॉक्स पर टिक करना होगा और Submit वाले बटन पर क्लिक करना होगा।
Balika Durasth Shiksha Yojana Status
Balika Durasth Shiksha Yojana Status
  • फिर आपको Yes वाले मैसेज पर क्लिक करना होगा।
  • फिर डैशबोर्ड पेज पर आपको अपने भरे है गए फॉर्म की आईडी, वर्तमान स्थिति और अन्य जानकारी मिल जाएगी।
Durasth Shiksha Yojana Official Website यहां क्लिक करें
Balika Durasth Shiksha Yojana Apply Online यहां क्लिक करें
Balika Durasth Shiksha Yojana Fees4,500 Rupees

पीएम मित्र योजना क्या है, किससे संबंधित है

FAQ

बालिका दूरस्थ शिक्षा योजना क्या है?

इस योजना द्वारा किसी कारण से अपनी उच्च शिक्षा की पढ़ाई छोड़ चुकी महिलाओं और बालिकाओं को फीस का पुनर्भरण दिया जाएगा और वे ओपन यूनिवर्सिटीज से पढ़ाई कर सकती है।

बालिका दूरस्थ शिक्षा योजना का लाभ कोन ले सकता है?

योजना का लाभ केवल राज्य की महिलाएं और बालिकाएं जिनकी उच्च शिक्षा की पढ़ाई बीच में छूट गई है वे ही ले सकती है।

Join whatsapp channel Join Now
Join Telegram group Join Now
Join Facebook Page Join Now

बालिका दूरस्थ शिक्षा योजना के लिए कुल कितना बजट जारी किया गया है?

इस योजना के लिए 14.83 करोड़ रुपए का बजट की स्वीकृति दी गई है।

बालिका दूरस्थ शिक्षा योजना कब शुरू हुई?

इस योजना की शुरुआत 24 अगस्त 2022 को तत्कालीन मुख्यमंत्री जी द्वारा की गई है।

Leave a Comment