क्लाउड किचन योजना(cloud kitchen yojana), क्या है, आवेदन कैसे करें, उद्देश्य, लाभ, लाभार्थी, योग्यता, दस्तावेज, आधिकारिक वेबसाइट, हेल्पलाइन नंबर | Delhi Cloud Kitchen Yojana in Hindi, how to apply, motive, benefits, beneficiary, qualification, documents, official website, helpline number
यह दिल्ली सरकार द्वारा शुरू की गई एक योजना है, जिसके तहत क्लाउड किचन से लोगो के रोजगार देने के लिए उससे संबंधित लाइसेंस में कुछ छूट और सुविधाएं दी जाएगी। क्लाउड किचन बिजनेस एक नए तरह की केंद्रित रसोई होती है। इसमें ये क्लाउड किचन कंपनिया कई बड़े ब्रांड्स और कंपनीज जैसे zomato या swiggy आदि कंपनियों की वेबसाइट से ऑर्डर लेती है, और फिर उन्हें खाना पहुंचाती है।
इस बिजनेस में रसोई के लिए किराए का स्थान लेने की जरूरत नहीं होती है, और एक ही जगह पर कई सारे ब्रांड्स के लिए खाना बना कर अधिक कमाई और मार्जिन कमा सकते है। इन cloud Kitchens का भारत में बहुत नाम और प्रसार हो रहा है। इसी लिए दिल्ली सरकार ने इस क्लाउड किचन को और बढ़ावा देने के लिए यह योजना शुरू की है। इससे अगले 5 सालो में 20 लाख नई नौकरियां पैदा होंगी। विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना 2023 यूपी | Vishwakarma Shram Samman Yojana Registration
Delhi Cloud Kitchen Yojana in Hindi
योजना का नाम | क्लाउड किचन योजना |
शुरू की गई | केजरीवाल सरकार द्वारा |
साल | 2024 |
राज्य | दिल्ली |
उद्देश्य | नए रोजगार उत्पन्न करना और लाइसेंसिंग की समस्या दूर करना |
लाभ | एक पोर्टल पर सारे लाइसेंस बनवा सकेंगे |
लाभार्थी | दिल्ली के सभी नागरिक |
आवेदन कैसे करे | ऑनलाइन/ऑफलाइन |
आधिकारिक वेबसाइट | जल्द शुरू की जाएगी। |
मुख्यमंत्री बाल आशीर्वाद योजना
Cloud Kitchen Yojana के उद्देश्य
इस योजना का मुख्य उद्देश्य एक ही पोर्टल पर सारे लाइसेंस संबंधित काम करवाना है, ताकि लोग बिना किसी परेशानी के अपना क्लाउड किचन खोल सके और लोगो को रोजगार भी मिल सके। इस योजना के तहत सबसे पहले दिल्ली के नागरिकों और क्लाउड किचन से जुड़े व्यापारियों से सुझाव लिए जायेंगे, फिर इस योजना पॉलिसी को दिल्ली में शुरू किया जायगा।
JUST IN
— AAP Ka Mehta 🇮🇳 (@DaaruBaazMehta) June 13, 2023
To boost the economy and employment in Delhi very soon the Delhi Government is coming up with a “Food Truck Policy” which was approved during a meeting today by CM @ArvindKejriwal
With this scheme, Delhiites will be able to get delicious food even late at night in… pic.twitter.com/mHOszcg2yC
इस योजना के अन्य कुछ उद्देश्य निम्न है
- योजना के तहत दिल्ली में क्लाउड किचन को कानूनी रूप दिया जाएगा और इससे उन्हे भी कानूनी मान्यता मिलेगी।
- लोगो को अलग अलग लाइसेंस लेने के लिए अलग अलग विभाग न जाना पड़े।
- अर्थव्यवस्था को बढ़ावा मिले और नए रोजगार पैदा हो।
- इस योजना से कानूनी मान्यता और अनुमति मिलने पर आप 24 घंटे किचन चला सकते है।
- क्लाउड किचन के लिए लाइसेंसिंग और अनुपालन संबंधित जरूरतों को सरल और सुव्यवस्थित किया जाना ताकि किचन बिना किसी बाधा के सुचारू रूप से चल सके
क्लाउड किचन योजना के लाभ और विशेषताएं (benefits of cloud Kitchen Yojana)
- इस योजना के द्वारा एक ही पोर्टल पर सारे संस्थाओं जैसे एमसीडी(MCD), POLICE, फायर(FIRE), डीडीए(DDA) लाइसेंस बनवा सकेंगे।
- इसके तहत आप अनुमति मिलने पर व्यवसायिक क्षेत्र में चल रहे क्लाउड किचन को 24 घंटे भी चला पाएंगे।
- इस योजना से दिल्ली में चल रहे 20,000 क्लाउड किचन और उनसे जुड़े 4 लाख कर्मचारियों को सीधा लाभ मिलेगा।
- इस योजना में कंप्यूटर की मदद से ऑनलाइन ही निगरानी रखी जाएगी।
- योजना के तहत 250 वर्ग फुट से कम जगह के लिए फायर एनओसी नही लेनी पड़ेगी।
- सरकार व्यापारियों और अन्य कर्मचारियों का कौशल विकास करेगी और उन्हे काम करने के लिए सुविधा मिलेगी।
- योजना के तहत क्लाउड किचन शुरू करने के लिए लोगो को लोन देने के लिए, राज्यस्तरीय बैंकर समिति भी बनाई जाएगी।
- गैर कानूनी रूप से चल रहे क्लाउड किचन को सरकार कानूनी मान्यता और लाइसेंस देगी।
- इस योजना से घर बैठे खाना मंगवाने वाले लोगो को खाने के और अधिक विकल्प मिलेंगे।
- इस पॉलिसी के आने से दिल्ली की अर्थव्यवस्था को बढ़ावा मिलेगा और नए रोजगार उत्पन्न होंगे, जिससे बेरोजगारी दूर होगी।
क्लाउड किचन योजना के लिए जरूरी पात्रता
- आवेदक केवल दिल्ली का ही स्थाई निवासी होना चाहिए।
- इस योजना के तहत केवल यह क्लाउड किचन का काम करने वाले और इससे जुड़े लोगो को ही लाभ मिलेगा।
- इस योजना का लाभ लेने के लिए आपके पास पहले क्लाउड किचन का लाइसेंस होना चाहिए।
क्लाउड किचन योजना के लिए जरूरी दस्तावेज(documents for cloud Kitchen)
- आधार कार्ड
- मूल निवास प्रमाण पत्र
- आय प्रमाण पत्र
- पासपोर्ट साइज फोटो
- मोबाइल नंबर
क्लाउड किचन योजना में रजिस्ट्रेशन कैसे करें
इस योजना के तहत अगर आप दिल्ली में क्लाउड किचन खोलना और लाभ प्राप्त करना चाहते है, तो आपको थोड़ा और इंतजार करना पड़ेगा।
इस योजना पॉलिसी से संबंधित सरकार जैसे ही पोर्टल शुरू करती है, आपको इस आर्टिकल के द्वारा बता दिया जाएगा और आप इसमें आवेदन कर सकते है। इस पोर्टल पर ही आप किचन के लाइसेंस संबंधित सारा काम और अन्य काम कर सकेंगे। मधुबाबू पेंशन योजना के लिए कौन पात्र है
Dialogue Development Commission | यहां क्लिक करे |
FAQ
Cloud Kitchen Yojana किस राज्य ने शुरू की है?
यह योजना दिल्ली की केजरीवाल सरकार द्वारा वहा के लोगो के लिए शुरू की गई है।
क्लाउड किचन क्या होता है?
यह एक विशेष तरह का रेस्टोरेंट होता है जो की कार्यालय या केंद्रित रसोई के रूप में जाना जाता है। इस किचन में एक समय पर कई बड़े ब्रांड्स जैसे swggy या zomato के लिए खाना बनता है। इस किचन के लिए किसी भी वाणिज्यिक जगह को किराए पर लेने की जरूरत नहीं होती है, जिससे आपका खर्च बचता है और मार्जिन अधिक मिलता है। इस क्लाउड किचन को भारतीय बहुत तेज़ी से अपना रहे है।
क्लाउड किचन योजना के लाभ क्या है?
इस योजना के द्वारा लोगो को ऑनलाइन खाने में अधिक विकल्प मिलेंगे और साथ ही अर्थव्यवस्था में सुधार होगा, जिससे नई नौकरियों से बेरोजगारी दूर होगी।