देवनारायण छात्रा स्कूटी वितरण योजना 2024 राजस्थान | Devnarayan Scooty Yojana Apply Online

देवनारायण छात्रा स्कूटी वितरण योजना(Devnarayan Scooty Yojana 2024) राजस्थान क्या है, आवेदन कैसे करे, लाभार्थी, दस्तावेज़, योजना का उद्देश्य, योजना की लिस्ट में नाम, आधिकारिक वेबसाइट, हेल्पलाइन नंबर | free scooty rajasthan scheme how to apply, benefits, documents, motive, name in list, official website, helpline number

यह राज्य सरकार द्वारा शुरू की गयी योजना है। देवनारायण छात्रा स्कूटी वितरण योजना 2024 राजस्थान सरकार द्वारा की अति पिछड़ी जातियों की छात्राओं हेतु शुरू की गयी थी। इससे उनमे पढाई के प्रति प्रोत्साहन और साक्षरता के प्रति आकर्षण पैदा होगा।

इस योजना का पूरा नाम देवनारायण छात्रा स्कूटी वितरण एवं प्रोत्साहन राशि योजना है। इस योजना का उद्देश्य राज्य में पिछड़ा वर्ग में से अति पिछड़ा वर्ग में 5 जातियों की छात्राओं को राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड/केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित स्नातक/स्नातकोत्तर डिग्री परीक्षाओ में अधिक अंक लाने, उनमे प्रतिस्पर्धा की भावना विकसित करने, और उच्च शिक्षा हेतु वाहन सुविधा उपलब्ध कराना और आर्थिक सहयोग प्रदान करना है। (उत्तराखंड) मुख्यमंत्री वात्सल्य योजना  

Join whatsapp channel Join Now
Join Telegram group Join Now
Join Facebook Page Join Now

Devnarayan Scooty Yojana in Hindi

Contents

Devnarayan Scooty Yojana
Devnarayan Scooty Yojana
योजना का नाम देवनारायण छात्रा स्कूटी वितरण योजना 2023 राजस्थान
शुरू की गयी राजस्थान सरकार द्वारा
उद्देश्यअति पिछड़ा वर्ग की छात्राओं को शिक्षा के प्रति प्रोत्साहन देना
लाभार्थीअति पिछड़ी जाती की छात्राए 
लाभनिशुल्क स्कूटी और प्रोत्साहन राशि 
राज्यराजस्थान
आधिकारिक वेबसाइट https://hte.rajasthan.gov.in/online-scholarship

देवनारायण छात्रा स्कूटी वितरण योजना के उद्देश्य(Devnarayan Scooty Yojana Objectives)

इस का मुख्य उद्देश्य राज्य के अति पिछड़े वर्ग की छात्राओं को राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड/केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की कक्षा 12 की परीक्षा तथा विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित डिग्री परीक्षाओं में अधिक अंक लाने, प्रतिस्पर्धा की भावना विकसित करने और उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए आकर्षित करना है और आर्थिक सहयोग देना है। इस योजना के तहत राज्य में गुर्जर सहित 5 जातियों की सभी छात्राओं को इस योजना का लाभ मिलेगा। आयुष्मान कार्ड ऑनलाइन कैसे बनाएं

देवनारायण स्कूटी योजना के लिए कौन पात्र है

इस योजना का लाभ लेने के लिए पिछड़े वर्ग में से अति पिछड़े वर्ग में गुर्जर सहित 5 जातियों को सम्मलित किया गया है जो निम्न है:

  • बंजारा, बलदिया, लबाना
  • गाड़िया लोहार,गाडोलिया
  • गुर्जर
  • राईका, रेबारी(देबासी)
  • गडरिया(गाडरी)

देवनारायण छात्रा स्कूटी योजना के लाभ(Devnarayan Scooty Yojana Benefits in Hindi)

इस योजना के अंतर्गत छात्राओं को दो प्रकार के लाभ मिलेंगे जो इस प्रकार है:

निशुल्क स्कूटी वितरण

राजस्थान मूल की विशेष पिछड़े वर्ग में से अति पिछड़े वर्ग की वे छात्राए जो माध्यमिक शिक्षा बोर्ड या केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की आयोजित परीक्षा में 12वी की परीक्षा में 50%या उससे अधिक अंक प्राप्त किए तथा राजस्थान के किसी स्नातक की डिग्री में प्रवेश ले चुके है और निरंतर अध्ययन कर रहे है उनकी एक प्राप्तांक के प्रतिशत के आधार पर एक मैरिट लिस्ट बनाई जाएगी और उन्हें स्कूटी दी जाएगी स्कूटी के साथ एक वर्ष का बीमा और दो लिटर पेट्रोल(एक बार ही) दिया जाएगा।

Join whatsapp channel Join Now
Join Telegram group Join Now
Join Facebook Page Join Now

राज्य सरकार द्वारा कुल 1500 स्कूटी इस योजना के तहत निशुल्क दी जाएगी।

प्रोत्साहन राशि का वितरण

इस योजना के अंतर्गत आती पिछड़े वर्ग की वे छात्राएं कक्षा 12वी की स्कूटी स्वीकृति में वरीयता सूची में नहीं आती है। उन्हे उनके स्नातक के पहले दूसरे और तीसरे वर्ष में क्रमश 50% या अधिक अंक प्राप्त किया है, उन्हे तीनो वर्षो तक 10000 रूपए प्रति वर्ष तथा स्नातकोत्तर प्रथम वर्ष में प्रवेश में 20000 रूपए तथा इसी प्रथम वर्ष में 50% या अधिक अंक मिलने पर द्वितीय वर्ष में 20000 रूपए की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। मुख्यमंत्री कन्या शादी सहयोग योजना राजस्थान ऑनलाइन आवेदन

देवनारायण छात्रा स्कूटी वितरण योजना की पात्रता(Devnarayan Scooty Yojana Eligibility)

इस योजना का लाभ लेने के लिए छात्रा की निम्न पात्रता होनी चाहिए:

  • योजना का लाभ अति पिछड़े वर्ग को छात्राओं को ही प्राप्त होगा जो राजस्थान के मूल निवासी हो तथा राजकीय महाविद्यालय/कृषि विश्वविद्यालय या महाविद्यालय/या संस्कृत विश्वविद्यालय में प्रवेश ले चुकी हो तथा नियमों अध्ययनरत हो।
  • छात्रा के माता पिता/अभिभावक/संरक्षक/पति की वार्षिक आय 250000 रूपए से कम होनी चाहिए।
  • योजना का लाभ विवाहित/अविवाहित/विधवा/परित्यक्ता छात्राओं को मिलेगा।
  • जिन छात्राओं को पहले भी आर्थिक सहायता या अन्य छात्रवृत्ति मिली हो उन्हे इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा।
  • 12वी तथा नियमित स्नातक प्रथम वर्ष एवम् अंतिम वर्ष में अंतराल और स्नातकोत्तर के प्रथम वर्ष में अंतराल होने पर इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा।

देवनारायण छात्रा स्कूटी योजना के लिए दस्तावेज(Devnarayan Scooty Yojana Documents Required)

इस योजना के लिए आवेदन करने के लिए निम्न दस्तावेजों की जरूरत है:

  • राजकीय महाविद्यालय/कृषि विश्वविद्यालय/संस्कृत विश्वविद्यालय में प्रवेश हेतु फीस जमा करने की रसीद की स्वप्रमाणित प्रति।
  • गत वर्ष परीक्षा उत्तीर्ण की अंक तालिका की स्वप्रमाणित प्रति।
  • मूल निवास की स्वप्रमाणित प्रति।
  • जाती प्रमाण पत्र की स्वप्रमाणित प्रति।
  • छात्रा के माता पिता/पति,अभिभावक का वार्षिक आय का प्रमाण पत्र जो 6 माह के ज्यादा पुराना न हो।
  • माता पिता या पति नहीं होने पर संबंधित प्रमाण पत्र देना होगा।
  • आधार कार्ड की स्वप्रमाणित प्रति।
  • जन आधार कार्ड बना हुआ हो इसके बिना online आवेदन नही हो सकता।
  • शपथ पत्र की लाभार्थी अन्य किसी छात्रवृत्ति या योजना का लाभ प्राप्त नहीं कर रही है। आयुष्मान भारत योजना

देवनारायण स्कूटी योजना राजस्थान का फॉर्म केसे भरे(Devnarayan Scooty Yojana Apply Online)

इस योजना का फॉर्म भरने के लिए निम्न स्टेप्स को फॉलो करना होगा, जो इस प्रकार है:

  • सर्वप्रथम आपको दिए गए लिंक से योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • वहा आपको नीचे स्क्रॉल करने पर scholarship portal लिखा मिलेगा वहा दो ऑप्शन होंगे पहला register का और दूसरा login करने का।
  • अगर आपने rajasthan.sso पर रजिस्टर नहीं किया है तो पहले रजिस्टर करे आप उस के लिए अपने नजदीकी ई मित्र सेवा केंद्र पर जा के रजिस्टर करवा सकते है।
Rajasthan SSO Login
  • एक बार sso.rajasthan पोर्टल पर रजिस्टर करने के पश्चात आपको बस लॉगिन करना है वहा आपको scholarship नाम से ऑप्शन मिलेगा इस पर आपको क्लिक करना होगा।
  • फिर अगर अपने इस स्कॉलरशिप पोर्टल पर पहले से रजिस्टर नही किया है तो आप काली बाई फ्री स्कूटी योजना वाले आर्टिकल को देख सकते है और रजिस्टर कर सकते है।
Devnarayan Scooty Yojana New Application
  • अब अगर आपने इस पोर्टल पर पहले से रजिस्टर कर लिया है तो अब आपको अपने स्टूडेंट स्कॉलरशिप वाले डैशबोर्ड में जाकर New Application नाम वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।
Aadhar OTP Verify
  • फिर आपको ओटीपी द्वारा अपना आधार ekyc करना होगा।
  • फिर आपको नए पेज पर आपकी योग्यता के अनुसार योजनाएं मिलेंगी, जिसमे से आपको यह देवनारायण छात्रा स्कूटी वितरण योजना के सामने वाले चेक बॉक्स पर टिक करना होगा।
Click on Devnarayan Chhatra Scooty Scheme
  • अब आपको इस योजना से संबंधित सारी जानकारी मिलेगी और पात्रता का भी पता चल जाएगा।
Devnarayan Yojana Scheme Description
Devnarayan Yojana Scheme Description
  • यहां आपको Next वाले बटन पर क्लिक करना होगा।
  • फिर नए पेज पर आपको आपके नए संस्था/कॉलेज/महाविद्यालय आदि की जानकारी देनी होगी।
Devnarayan Scheme College Information
Devnarayan Scheme College Information
  • इसमें आपको साल, राज्य, विश्वविद्यालय का नाम, कॉलेज का नाम, कोर्स की जानकारी, एडमिशन की तारीख और अन्य सभी जानकारी भरनी होगी।
  • फिर आपको अपने अखरी एग्जाम पास करने की तारीख, रोल नंबर, परसेंटेज और प्राप्तांक तथा अपनी अंतिम परीक्षा पास करने की मार्कशीट आदि भरनी होगी।
Devnarayan Scooty Yojana Last Exam Details
  • और फिर आपको अपना एफिडेविट भर कर अपलोड करना होगा।
Devnarayan Scooty Yojana College Fees Receipts
  • फिर आपको अपनी कॉलेज/संस्था आदि की फीस की जानकारी देनी होगी और फीस की रसीद भी यहां पर आपको अपलोड करनी होगी।
Devnarayan Application Submit
  • फिर आपको चेक बॉक्स पर क्लिक करके Submit वाले बटन पर क्लिक करना होगा और फिर Yes वाले बटन पर क्लिक करना होगा।
Devnarayan Scooty Scheme Form Download
Devnarayan Scooty Scheme Form Download

देवनारायण छात्रा स्कूटी वितरण योजना हेतु आधिकारिक पोर्टल के लिंक्स

Devnarayan Scooty Yojana official Websiteयहां क्लिक करे
Devnarayan Scooty Yojana Notificationयहां क्लिक करे
Devnarayan Scooty Yojana Online Formयहां क्लिक करे
Devnarayan Scooty Yojana Helpline Number0141 2706106

Mukhyamantri Lok Sevak Arogya Yojana Assam

FAQ

यह योजना क्या राजस्थान के बाहर की छात्राओं के लिए भी है?

नही

देवनारायण छात्रा स्कूटी वितरण योजना के तहत प्रोत्साहन राशि केसे मिलेगी?

यह राशि छात्रा के बैंक अकाउंट में भेज दी जाएगी (जो बैंक अकाउंट नंबर आवेदन करते समय दिया गया था)।

देवनारायण स्कूटी योजना क्या है?

यह राजस्थान राज्य द्वारा वहां की अति पिछड़ा वर्ग की छात्राओं के लिए शुरू की गयी योजना है। इस योजना के तहत राज्य सरकार पात्र लाभार्थी छात्राएं जो कक्षा 12 में 75% या 75% से अधिक अंक लायी है उन्हें फ्री स्कूटी देगी।

Leave a Comment