जागृति बेक टू वर्क योजना(Jagriti Back to Work Yojana) क्या है, आवेदन केसे करे, लाभार्थी, लाभ, उद्देश्य, दस्तावेज, आधिकारिक वेबसाइट, हेल्पलाइन नंबर | how to apply, motive, benefits, beneficiary, documents, official website, helpline number
राजस्थान राज्य सरकार द्वारा महिलाओं और बच्चों के कल्याण के लिए समय समय पर कई योजनाएं शुरू की जाती है, ताकि उन्हे भी सशक्त किया जा सके और उन्हें भी समानता का अधिकार मिले। इस हेतु सरकार द्वारा जागृति बेक टू वर्क योजना शुरू की गई है, जो की केवल महिलाओं के लिए है।
हाल के समय में ये देखने को मिला है, की कई कारणों से कामकाजी और व्यवसायिक क्षेत्र में काम करने वाली महिलाएं कई कारणों से जैसे शादी होने पर घर परिवार की जिम्मेदारियों के कारण अपने कैरियर को छोड़ दिया करती है। सरकार द्वारा उन्ही महिलाओं के लिए ही ये जागृति बेक टू वर्क योजना शुरू की गई है, ताकि वे फिर से अपने काम पर और कैरियर पर ध्यान दे सके। बाल मित्र योजना 2024
Jagriti Back to Work Yojana in Hindi
Contents
- 1 Jagriti Back to Work Yojana in Hindi
- 1.1 जागृति बेक टू वर्क योजना का उद्देश्य(Jagriti Back to Work Yojana Motive in Hindi)
- 1.2 जागृति बेक टू वर्क योजना के लाभ और विशेषताएं(Jagriti Back to Work Yojana Benefits in Hindi)
- 1.3 जागृति बेक टू वर्क योजना के लिए पात्रता
- 1.4 जागृति बेक टू वर्क योजना के लिए किन्हें प्राथमिकता दी जाएगी
- 1.5 जागृति बेक टू वर्क योजना के कार्यान्वयन के निर्देश
- 1.6 जागृति बेक टू वर्क योजना के लिए संस्था के कार्य
- 1.7 जागृति बेक टू वर्क योजना के लिए दस्तावेज(Jagriti Back to Work Yojana Documents)
- 1.8 जागृति बेक टू वर्क योजना में आवेदन केसे करे(Jagriti Back to Work Yojana Registration)
- 1.9 जागृति बेक टू वर्क योजना की समीक्षा
- 2 FAQ
योजना का लाभ | जागृति बेक टू वर्क योजना |
शुरू हुई | जनवरी 2024 |
विभाग | महिला एवम् बाल विकास विभाग |
निदेशालय | महिला अधिकारिता |
लाभ | रोजगार |
लाभार्थी | राज्य की महिलाएं |
उद्देश्य | नौकरी छोड़ने वाली महिलाओं को एक बार फिर से अपना करियर बनाने का अवसर देना |
आधिकारिक वेबसाइट | https://www.jagritibacktowork.org/# |
जागृति बेक टू वर्क योजना का उद्देश्य(Jagriti Back to Work Yojana Motive in Hindi)
इस योजना के अंतर्गत कामकाजी एवम् व्यवसायिक क्षेत्र में प्रशिक्षित महिलाए जो शादी होने पर या किसी अन्य कारण से अपना जॉब (काम) छोड़ चुकी है। उन्हे निजी क्षेत्र के सहयोग से फिर से जॉब/वर्क फ्रॉम होम के अवसर करवाने के प्रयास किए जायेंगे। आने वाले 3 सालो में ऐसी ही 15,000 महिलाओं को जॉब/वर्क फ्रॉम होम से जोड़े जाने का लक्ष्य रखा गया है।मुख्यमंत्री राजश्री योजना राजस्थान
मुख्यमंत्री श्री @ashokgehlot51 ने शादी के बाद घर-परिवार संभालने एवं अन्य कारणों से नौकरी छोड़ने वाली कामकाजी महिलाओं को निजी क्षेत्र के सहयोग से फिर से जॉब दिलाने या वर्क फ्रॉम होम का अवसर उपलब्ध कराने के लिए ‘बैक टू वर्क’ योजना को मंजूरी दी है। pic.twitter.com/wikvwz3vy6
— CMO Rajasthan (@RajCMO) November 30, 2021
जागृति बेक टू वर्क योजना के लाभ और विशेषताएं(Jagriti Back to Work Yojana Benefits in Hindi)
- कामकाजी एवम् व्यवसायिक क्षेत्र में प्रशिक्षित महिलाओं के विभिन्न कारणों से जॉब छोड़ देने के कारण हुए कैरियर गैप को दूर करना।
- कौशल प्रशिक्षण के द्वारा एसी महिलाओं की क्षमता को बढ़ाना।
- जॉब देने वाले और जॉब की इच्छुक महिलाओं के बीच एक सेतु या लिंक के तौर पर ये पोर्टल शुरू किया गया है।
- एसी महिलाए जो कार्यालय जाने या कही बाहर जाकर काम करने के लिए सक्षम नहीं है, उन्हे निजी क्षेत्र के सहयोग द्वारा वर्क फ्रॉम होम के द्वारा काम दिलवाने का प्रयास करना।
- ट्रेनिंग, रोजगार सृजन और नवाचारों द्वारा, जॉब से किसी तरह अलग हो चुकी महिलाओं का आर्थिक सशक्तिकरण करना और उन्हें आर्थिक स्वावलंबी बनाने के किए काम करना।
- महिला अधिकारिता विभाग व CSR संस्था मध्यम से रोजगार पाने की इच्छुक महिलाओं को रोजगार के अवसर देने के लिए एक सिंगल विंडो(पोर्टल) की सुविधा देना।
जागृति बेक टू वर्क योजना के लिए पात्रता
इस योजन में आवेदन के लिए निम्न पात्रता होनी चाहिए:
- महिला को जॉब करने का कम से कम 1 साल का अनुभव होना चाहिए।
- महिला ने किसी कारण से अपना जॉब छोड़ दिया हो जैसे शादी या कोई और कारण।
- महिला राजस्थान की मूल निवासी होना चाहिए। जरूरतमंद परिवारों को 100 दिन का रोजगार मिलेगा
जागृति बेक टू वर्क योजना के लिए किन्हें प्राथमिकता दी जाएगी
निम्न श्रेणियों से जुड़ी हुई महिलाओं को ही प्राथमिकता दी जाएगी:
- विधवा महिला को
- त्याग दी गई महिला को
- तलाकशुदा महिला को
- हिंसा से पीड़ित महिला को
जागृति बेक टू वर्क योजना के कार्यान्वयन के निर्देश
- योजना के तहत सहयोगी संस्था के पोर्टल/सॉफ्टवेयर पर लक्षित महिलाओं से आवेदन प्राप्त होंगे।
- पंजीकृत महिलाओं को जरूरत के अनुसार IM शक्ति कौशल और संवर्धन योजना के अंतर्गत ट्रेनिंग करने का अवसर दिया जाएगा।
- ऑनलाइन पोर्टल पर रजिस्टर्ड महिलाओं को श्रेणीवार डेटाबेस के अनुसार निजी क्षेत्र में रोजगार से जोड़ने का काम CSR संस्थान द्वारा किया जाएगा।
- जरूरत होने पर CSR संस्था द्वारा ऑनलाइन पोर्टल पर रजिस्टर होने वाली लक्षित श्रेणी की महिलाओं को रि स्किलिंग करने के लिए ट्रेनिंग दी जाएगी, जो पोर्टल पर अपडेट कर दी जाएगी।
- इस प्रक्रिया के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए एक मॉनिटरिंग कमेटी का गठन किया जाएगा। देवनारायण छात्रा स्कूटी वितरण योजना
जागृति बेक टू वर्क योजना के लिए संस्था के कार्य
निदेशालय महिला अधिकारिता
- योजना के सफल कार्य करने के लिए जरूरी निर्देश देना।
- राज्य के सभी विभागों और एजेंसियों के साथ समन्वय बनाना।
- सभी कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यक्रमों को, रोजगार गतिविधियों, लाभार्थियों की गतिविधियों को संभालना।
- योजना का प्रचार प्रसार के लिए IEC गतिविधियां।
- सभी प्रशासनिक कामों और नीतिगत फैसलों की गतिविधियों का संचालन।
- जिला स्तरीय अधिकारियों के माध्यम से लाभार्थी महिलाओं को चिन्हित करना।
जागृति बेक टू वर्क योजना के लिए दस्तावेज(Jagriti Back to Work Yojana Documents)
योजना के लिए निम्न दस्तावेज जरूरी है:
- आधार कार्ड
- जन आधार कार्ड
- राजस्थान राज्य का मूल निवास प्रमाण पत्र
- सभी शैक्षिक दस्तावेजों के प्रमाण पत्र
- नौकरी में कम से कम 1 वर्ष के अनुभव का प्रमाण पत्र कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना
जागृति बेक टू वर्क योजना में आवेदन केसे करे(Jagriti Back to Work Yojana Registration)
योजना के लिए आवेदन निम्न स्टेप्स फॉलो कर के कर सकते है:
- सबसे पहले दिए गए लिंक की सहायता से जागृति योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाए।
- वहा आपको Register बटन पर क्लिक करना है।
- फिर नए पेज पर आपको अपना नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, अपनी शैक्षणिक योग्यता, अनुभव के साल, जॉब का प्रकार, जॉब की स्किल, एरिया, इंडस्ट्री आदि भरना है।
- फिर अंत में अपना परमानेंट एड्रेस भरना है और Submit बटन पर क्लिक करना है।
- इस तरह से अपने इस योजना के लिए फॉर्म भर दिया है।
- अब इसकी की अच्छे से जांच के बाद इसे वेरिफाई किया जाएगा यदि सब सही है तो अप्रूव ही जाएगा।
- आपको आगे की सभी जानकारी और सूचना ईमेल और मोबाइल पर मिल जाएगी। मुख्यमंत्री कन्या शादी सहयोग योजना राजस्थान
जागृति बेक टू वर्क योजना की समीक्षा
- इस योजना को निजी क्षेत्र के सहयोग से एक पायलट प्रोजेक्ट के रूप में शुरू किया गया है तथा योजना के सफलता के अनुसार परिणामों को देखते हुए योजना के आगामी अगले फैसले लिए जायेंगे।
- लाभार्थी महिलाओं को पहचान कर उनकी री स्किलिंग की जाएगी।
- ट्रेनिंग कार्यक्रमों को सेमिनार और webinar, और नेटवर्किंग के माध्यम से संचालित किया जाएगा।
राजस्थान बैक टू वर्क योजना ऑनलाइन आवेदन | यहा क्लिक करे |
Jagriti Back to Work Yojana Helpline Number | यहा क्लिक करे |
मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना
FAQ
जागृति बेक टू वर्क योजना क्या है?
यह योजना पारिवारिक परिस्थितियों के चलते जॉब छोड़ने वाली महिलाओं के लिए शुरू की गई है ओर उन्हे जॉब और ट्रेनिंग दी जाएगी।
जागृति बेक टू वर्क योजना का लक्ष्य क्या है?
इस योजना का लक्ष्य आने वाले 3 वर्षो में लगभग 15,000 महिलाओं को जॉब देना है।
जागृति बेक टू वर्क योजना के अंतर्गत कैसा जॉब मिलेगा?
इस योजना के द्वारा महिलाओं को उनके कार्यक्षेत्र के अनुसार ही फील्ड या वर्क फ्रॉम होम जॉब मिलेगा।
क्या जागृति बेक टू वर्क योजना के द्वारा सरकारी जॉब मिलेगा?
नही इसमें निजी क्षेत्र के सहयोग से महिलाओं को जॉब दिलाने का लक्ष्य है।
जागृति बेक टू वर्क योजना किस राज्य ने शुरू की है?
यह योजना राजस्थान राज्य सरकार द्वारा राज्य की महिलाओ के लिए शुरू की गयी है।