महिला सम्मान बचत पत्र योजना क्या है, ब्याज दर | Mahila Samman Bachat Patra Yojana Form 2024 in Hindi

महिला सम्मान बचत पत्र योजना 2024(Mahila Samman Bachat Patra Yojana) क्या है, आवेदन कैसे करें, उद्देश्य, लाभ, लाभार्थी, योग्यता, दस्तावेज, आधिकारिक वेबसाइट, हेल्पलाइन नंबर | how to apply, motive, benefits, beneficiary, qualification, documents, official website, helpline number

केंद्र और राज्य सरकारें समय समय पर बालिकाओं और महिलाओ के लिए नई नई योजनाएं शुरू करती है। इसी प्रकार यह महिला सम्मान बचत पत्र योजना 2023 इस साल के बजट 2023-24 में शुरू करने की घोषणा की है। इस योजना के तहत महिलाओ को बचत करने का मौका मिलेगा, जिससे वे भी अपने पैसे बैंक और पोस्ट ऑफिस में निवेश कर सकती है।

इस बजट में महिलाओं के उपर खास ध्यान दिया गया है। महिलाए भी सशक्त और आत्मनिर्भर बनाने के लिए यह महिला सम्मान बचत पत्र योजना 2023 (MSSC) योजना शुरू की है। इससे ग्रामीण के साथ साथ शहरी महिलाए भी लाभ ले सकती है। 2023 के बजट में सरकार ने इस योजना को शुरू करने की घोषणा की है जिसमे जमा की गई राशि पर 7.5% का ब्याज मिलेगा, जो की किसी भी सरकारी बैंक FD या पोस्ट ऑफिस की FD से बहुत ज्यादा है। पीएम मुद्रा लोन योजना क्या है, आवेदन कैसे करें

Join whatsapp channel Join Now
Join Telegram group Join Now
Join Facebook Page Join Now

Mahila Samman Bachat Patra Yojana in Hindi

Contents

Mahila Samman Bachat Patra Yojana
Mahila Samman Bachat Patra Yojana
योजना का नाममहिला सम्मान बचत पत्र योजना
घोषणा की गईवित्तमंत्री निर्मला सीतारमण जी द्वारा
घोषणा हुई1 फरवरी 2023
कब शुरू होगी1 अप्रैल 2023
उद्देश्यमहिलाओ और बालिकाओं को बचत पर 7.5% का ब्याज देना
लाभार्थीदेश की सभी महिलाएं और बालिकाएं
आवेदन कैसे करें पोस्ट ऑफिस और बैंक जा कर
आधिकारिक वेबसाइट जल्द शुरू होगी।

महिला सम्मान बचत पत्र योजना 2024 के उद्देश्य(Mahila Samman Bachat Patra Yojana Motive)

देश की महिलाओ को आर्थिक रूप से सशक्त और आत्मनिर्भर बनाने के लिए इस योजना को शुरू किया गया है। इस योजना का मुख्य उद्देश्य देश की महिलाओ और बालिकाओं को इस बचत पत्र योजना के तहत बचत करने पर 7.5% का एक निश्चित ब्याज दिया जाएगा, जो की 2 साल तक फिक्स होगा। मालाबार गोल्ड योजना क्या है, जानकारी और लाभ

महिला सम्मान बचत पत्र योजना 2024 के तथ्य(Mahila Samman Savings Scheme Details)

  • इस योजना के तहत केवल भारत की महिला ही लाभ ले सकती है, विदेश में रहने वाली कोई भी भारतीय महिला लाभ नहीं ले सकती है।
  • यदि बालिका की आयु 18 साल से कम है तो वे अपने माता पिता के नाम से भी खाता खुलवा सकती है।
  • इस योजना के तहत खाता/अकाउंट खुलवाने के लिए आपको पोस्ट ऑफिस जाना पड़ेगा।
  • योजना के तहत अगर महिला को किसी कारण से पैसे की जरूर होगी, तो वह अपना पैसा किसी भी वक्त्त निकल भी सकती है।
  • इस बचत योजना के तहत किसी भी सरकारी बैंक से अधिक ब्याज मिल सकता है।

महिला सम्मान बचत पत्र योजना 2024 के विशेषताएं और लाभ(Mahila Samman Bachat Patra Yojana Benefits)

  • योजना के तहत किसी भी महिला या बालिका के नाम पर 2 साल तक 7.5% के फिक्स ब्याज पर बचत की सुविधा मिलेगी।
  • योजना की मैच्योरिटी पर उनको उनका सारा पैसा ब्याज के साथ मिल जाएगा।
  • महिला सम्मान बचत पत्र योजना में आप कम से कम 1000 रूपए जमा कर के खाता खोल सकते है।
  • योजना के तहत किसी भी उम्र की महिला या बालिका इसका लाभ ले सकती है और खाता खुलवा सकती है।
  • इस योजना के तहत आप अपने पास के सरकारी या प्राइवेट बैंक या पोस्ट ऑफिस जा कर आप इस महिला सम्मान बचत पत्र योजना 2023 का खाता खुलवा सकती है।
  • योजना के तहत यदि आपको 2 साल के बीच में पैसे निकालने की जरूरत पड़े तो आप निकल सकते है।
  • लेकिन बीच में अकाउंट बंद करने पर ब्याज या मूलधन में कुछ कटौती करके पैसा वापस मिलेगा।
  • इस योजना के तहत महिलाओ को भी बचत का मौका मिलेगा और वे सशक्त होंगी।
  • इस योजना का कार्यकाल 2 साल यानी, मार्च 2025 तक ही होगा। जिसके बाद आपकी यह जमा योजना मैच्योर हो जाएगी।
  • इन 2 सालो के बीच में यदि लाभार्थी महिला की किसी कारण से मृत्यु हो जाती है, तो लाभ का पैसा उसके नॉमिनी को मिलेगा।
  • योजना अगर कोई महिला निवेश करती है और वह नौकरी नहीं करती है तो उसे इनकम टैक्स में छूट नहीं मिलेगी। केवल नौकरीपेशा महिलाओ को इनकम टैक्स में छूट मिलेगी। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना 2023 क्या है

महिला सम्मान बचत पत्र calculator (Mahila Samman Bachat Patra Yojana Calculator)

इस योजना में किसी भी सरकारी बैंक की FD या पोस्ट ऑफिस की FD से अधिक ब्याज मिलेगा। इस योजना के तहत 2 साल तक आपका पैसा जमा रहता है जो की चक्रवृद्धि ब्याज के हिसाब से बढ़ता है। और 2 साल बाद आपकी कुल जमा राशि और ब्याज को मिलाकर आपका पैसा वापस मिल जाएगा। [PMJDY] प्रधानमंत्री जन धन योजना

योजना में जमा राशि(रूपए में)2 साल बाद वापस मिलेंगे(रूपए में)
1,0001,155
2,0002,311
3,0003,467
4,0004,623
5,0005,778
10,00011,556
20,00023,113
50,00057,781
1,00,0001,15,562
1,50,0001,73,344
2,00,0002,31,125

महिला सम्मान बचत पत्र योजना के तहत जरूरी पात्रता या योग्यता(Mahila Samman Savings Scheme Eligibility)

  • इस योजना के तहत केवल महिलाए और बालिकाएं ही आवेदन कर सकती है।
  • योजना के तहत खाता केवल वो महिलाए ही खुलवा सकती है जो भारत की स्थाई निवासी हो।
  • इस योजना में कोई उम्र सीमा नहीं है, यानी किसी भी उम्र की महिला या बच्ची या वृद्ध महिला या बचत पत्र खाता खुलवा सकती है।
  • विदेश रह रही या NRI महिला इस योजना का लाभ नहीं ले सकती है। MPTAAS स्कॉलरशिप 2024 

महिला सम्मान बचत पत्र योजना 2024 के तहत जरूरी दस्तावेज(Mahila Samman Bachat Patra Yojana Documents)

  • आवेदक महिला या बालिका का आधार कार्ड
  • आवेदक महिला या बालिका का मूल निवास प्रमाण पत्र
  • जाती प्रमाण पत्र
  • आवेदक महिला या बालिका का मोबाइल नंबर
  • आवेदक महिला या बालिका का पासपोर्ट साइज फोटो
  • राशन कार्ड
  • पैन कार्ड जो की आधार कार्ड से लिंक हो
  • एक चालू ईमेल आईडी

महिला सम्मान बचत पत्र योजना 2024 में आवेदन कैसे करें (Mahila Samman Bachat Patra Yojana Online Apply)

इस योजना की घोषणा देश की वित्त मंत्री जी द्वारा अभी 1 फरवरी 2023 को बजट घोषणा के साथ ही हुई है। यह योजना 1 अप्रैल 2023 से सभी लोगो के लिए शुरू की जाएगी। इसलिए इसकी अधिक जानकारी के लिए आपको थोड़ा इंतजार करना पड़ेगा।

Mahila Samman Bachat Patra Yojana Form
Mahila Samman Bachat Patra Yojana Form

लेकिन यह योजना एक बचत बैंक और पोस्ट ऑफिस योजना है। इसलिए आपको इसमें आवेदन करने के लिए बताए गए सारे दस्तावेज और इनकी फोटोकॉपी तैयार रखनी है। और फिर जैसे ही योजना शुरू हो जाए, आपको अपने पास के किसी सरकारी या प्राइवेट बैंक या पोस्ट ऑफिस जाना है। वहा इस योजना का फॉर्म प्राप्त करके उसे भरना है और सारे मांगे गए दस्तावेज फॉर्म के साथ अटैच करके वही जमा करवा देना है। प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान की शुरुआत

Join whatsapp channel Join Now
Join Telegram group Join Now
Join Facebook Page Join Now

महिला सम्मान बचत पत्र योजना के तहत टैक्स में छूट कैसे ले(Mahila Samman Savings Scheme Tax Benefit)

इस योजना में इनकम टैक्स में भी छूट मिलती है। जो की बहुत आसान है। उदाहरण के लिए अगर आप साल में 9 लाख रुपए तक कमाते है तो टैक्स लगेगा। 7 लाख रुपए तक की कमाई टैक्स से बाहर है। टैक्स में छूट लेने के लिए 2 लाख रुपए इस योजना में निवेश कर रिटर्न फाइल करते समय इस पत्र को दिखा सकते है।

Mahila Samman Savings Scheme 2024 और अन्य योजना में अंतर

यह योजना महिलाओ और बालिकाओं के लिए है और सुकन्या समृद्धि योजना भी।

  • सुकन्या समृद्धि योजना का मुख्य उद्देश्य बच्ची को उसकी शिक्षा और शादी के लिए पैसे जुटाने में मदद करना है जबकि ये महिला सम्मान बचत पत्र योजना महिलाओ को पैसे जमा करने पर अधिक ब्याज देती है।
  • सुकन्या समृद्धि योजना में 15 साल तक पैसा जमा रहता है जबकि इस योजना में 2 साल के बाद खाता मैच्योर हो जाता है।
  • सुकन्या समृद्धि योजना में कम से कम 250 से अधिकतम 1.50 लाख रुपए हर साल जमा करवा सकते है, जबकि इस योजना में केवल 2 लाख रुपए 1 बार जमा करवा सकते है।
  • सुकन्या समृद्धि योजना का ब्याज 7.6% मिलता है जबकी इस योजना में 7.5%।
  • सुकन्या समृद्धि योजना में 21 साल में आपको 60 लाख रुपए तक मिल सकते है जबकि इस योजना में आपको 2,31,125 रूपए ही मिलेंगे वो भी 2 साल बाद।
Mahila Samman Bachat Patra Yojana Form pdf Downloadयहां क्लिक करें
Mahila samman bachat patra yojana notification pdfयहां क्लिक करें

पीएम मित्र योजना क्या है, किससे संबंधित है

FAQ

महिला सम्मान बचत पत्र योजना क्या है?

यह योजना देश की महिलाओ और बालिकाओं के लिए है जिसके तहत वे अधिकतम 2 लाख रुपए तक की राशि जमा कर के 7.5% के ब्याज से 2 साल बाद 2,31,125 रूपए प्राप्त कर सकती है। इससे उन्हे भी बचत के बारे में पता चलेगा।

महिला सम्मान बचत पत्र योजना 2024 कब शुरू हुई?

इस योजना की घोषणा 1 फरवरी 2023 को वित्त मंत्री जी ने बजट के साथ की है। और इसके तहत आप 1 अप्रैल 2023 से आवेदन कर सकते है।

महिला सम्मान बचत पत्र योजना में 50,000 जमा करने पर कितना मिलेगा?

इस योजना के तहत 50,000 रूपए जमा करने पर आपको 57,781 रूपए 2 साल बाद मिलेंगे।

महिला सम्मान बचत पत्र योजना के लिए घोषित ब्याज दर क्या है?

इस योजना के तहत लाभार्थी महिला को सालाना 7.5% की ब्याज दर मिलेगी। और वह अधिकतम 2,00,000 रूपए तक जमा करवा सकती है।

महिला सम्मान बचत प्रमाण पत्र के लिए कौन पात्र है?

इस योजना का लाभ भारत में रहने वाली कोई भी महिला या बालिका उठा सकती है। इसके तहत उनको जमा पैसों पर 7.5% की दर से ब्याज मिलेगा। यह भारत सरकार की एक लघु बचत योजना है।

Mahila Samman Bachat Patra Yojana में कब तक आवेदन कर सकते है?

इस योजना में आप अप्रैल 2023 से 2025 तक ही आवेदन कर सकते है। यानी आपके पास आवेदन करने की लिए केवल 2 साल है।

Leave a Comment