MPTAAS स्कॉलरशिप 2024 | www.tribal.mp.gov.in mponline

MPTAAS स्कॉलरशिप 2024, क्या है, आवेदन कैसे करें, उद्देश्य, लाभ, लाभार्थी, योग्यता, दस्तावेज, आधिकारिक वेबसाइट, हेल्पलाइन नंबर | MPTAASC, how to apply, motive, benefits, beneficiary, qualification, documents, official website, helpline number

देश की सरकार और राज्य सरकारें समय समय पर देश की आम जनता और हर पिछड़े वर्ग के लिए कई योजनाएं शुरू करती है। देश और राज्य में कई ऐसी आदिम और अनुसूचित जातियां है, जिनकी आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं होने के कारण उन्हें अच्छी शिक्षा नही मिल पाती है। इसी लिए उन सभी पिछड़े वर्ग के लोगो को शिक्षा देने के लिए मध्यप्रदेश राज्य सरकार ने MPTAAS Scholarship योजना की शुरुआत की है।

मध्यप्रदेश राज्य में हर पांचवा व्यक्ति अनुसूचित जनजाति वर्ग से है। और ये ही वर्ग अच्छी शिक्षा को प्राप्त नहीं कर पाता है और राज्य की कई योजनाओं और सुविधाओ से वंचित रह जाता है। इस mptass Scholarship Portal से राज्य के अनुसूचित जाति और जनजाति वर्ग के छात्रों को शिक्षा के लिए स्कॉलरशिप मिलेगी। इस योजना के तहत छात्रों को उनकी पढ़ाई और कोर्स के अनुसार 380 रूपए/माह से 1500 रूपए/माह दिए जाएंगे। महिला सम्मान बचत पत्र योजना क्या है, ब्याज दर

Join whatsapp channel Join Now
Join Telegram group Join Now
Join Facebook Page Join Now

MPTAAS Scholarship Portal in Hindi

Contents

MPTAAS Scholarship
MPTAAS Scholarship
योजना का नामMPTAAS scholarship
शुरू कीमध्यप्रदेश राज्य सरकार ने
विभागजनजातीय कार्य विभाग
उद्देश्यजनजातियों के समग्र विकास के लिए स्कॉलरशिप और अन्य लाभ देना
लाभविद्यार्थियो को 380 से 1500 रूपए/माह की स्कॉलरशिप
लाभार्थीराज्य के अनुसूचित जाति और जनजाति के विद्यार्थी
आवेदन कैसे करें ऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइट https://www.tribal.mp.gov.in/CMS/

एमपीटीएएस छात्रवृत्ति के उद्देश्य(MPTAAS Objective)

यह एक MPTAAS छात्रवृत्ति योजना है जिसके तहत राज्य के पिछड़े वर्ग, अनुसूचित जाति और जनजाति के विद्यार्थी को, जिनकी आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं है, उन्हे शिक्षा देने के लिए स्कॉलरशिप देना है और साथ ही अन्य हॉस्टल संबंधित सुविधाएं भी देना है। इस पोर्टल के कुछ अन्य उद्देश्य nm प्रकार है: मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना से युवाओं को मिलेंगे 10,000 ₹/महीने 

  • अनुसूचित जनजाति और जनजातियों के हितों की रक्षा करना और अन्य योजनाओं के बारे में उन्हें अवगत करवाना।
  • अनुसूचित जाति और जनजाति समूहों को शिक्षा देना और उन्हे अन्य वर्गो के समरूप/समकक्ष लाना।
  • इन पिछड़े वर्ग के लोगो को तकनीकी शिक्षा और कौशल देना, जिससे वे रोजगार योजनाओं का लाभ ले सके और आत्मनिर्भर बन सके।
  • इन वर्गों को शोषण से मुक्त करना और उन्हे सामाजिक सुरक्षा प्रदान करना।
  • जनजाति की परंपरा और संस्कृति को ध्यान में रखकर पाठ्यक्रमों में उन्हें शामिल करना।
  • जनजाति महिलाओ के लिए को ऑपरेटिव सोसायटी शुरू करना।
  • विशेष पिछड़ी जनजातियों के मानव विकास सूचकांक को गैर जनजातीय समूहों के मानव विकास सूचकांक के समकक्ष लाना। मुख्यमंत्री मेधावी विद्यार्थी योजना

एमपीटीएएस स्कॉलरशिप योजना के लाभ और विशेषताएं(MPTAAS Benefits)

  • जनजातीय कार्य एवम् अनुसूचित जाति कल्याण विभाग ने योजनाओं के संचालन में पारदर्शिता लाने और सारी प्रक्रिया को ऑनलाइन करने के लिए इस पोर्टल की शुरुआत की है।
  • इस पोर्टल से कम समय में लोगो तक लाभ पहुंचेगा और योजनाओं की ऑनलाइन मॉनिटरिंग भी की जा सकेगी। इसलिए यह MPTAAS पोर्टल शुरू किया गया है।
  • इस योजना पोर्टल पर कुल 18 मॉड्यूल शुरू किए गए है, जिसके तहत सभी विभागीय योजनाओं के हितग्राहियों को आधार बेस्ड DBT से सिर्फ प्रोफाइल पंजीयन से राशि सीधे उनके बैंक खाते में ट्रांसफर होगी।
  • इसके लिए उन्हें बस ऑनलाइन योजनाओं में आवेदन करना होगा और लाभार्थी अपनी प्रोफाइल डैशबोर्ड से status पता कर लेगा।
  • इस एमपीटीएएससी स्कॉलरशिप में आप इसके मोबाइल app डाउनलोड कर के भी आवेदन कर सकते है।
  • इस स्कॉलरशिप योजना में 4 समूहों के तहत अलग राशि दी जाएगी, जो निम्न टेबल में बताई गई है:

MPTAAS MP Online छात्रवृत्ति की राशि

समूहछात्रावास गैर छात्रावास
पहला समूह – डिग्री/पोस्ट ग्रेजुएट, मेडिकल इंजीनियरिंग, मैनेजमेंट, एमफिल 1500/-550/-
दूसरा समूह – डिग्री/पोस्ट ग्रेजुएट, बीकॉम, फार्मेसी, नर्सिंग, बी नर्सिंग, एलएलबी 820/-530/-
तीसरा समूह – स्नातक स्तर के पाठ्यक्रम जो समूह 1 और 2 में शामिल नहीं है। जैसे बीए, बीएससी, बीकॉम आदि570/-300/-
चौथा समूह – कक्षा 11 वी और 12 वी छात्र380/-230/-

MPTAAS स्कॉलरशिप 2024 की पात्रता(MPTAAS Eligibility)

  • आवेदक मध्यप्रदेश राज्य का मूल निवासी होना चाहिए।
  • इस स्कॉलरशिप ले तहत अनुसूचित जाति, जनजाति, पिछड़े वर्ग और आदिवासी वर्ग के विद्यार्थी ही आवेदन कर सकते है।
  • आवेदक के माता पिता किसी भी सरकारी संस्था में काम नही कर रहे हो।
  • आवेदक के परिवार की सालाना आय 6 लाख रुपए से कम होनी चाहिए।
  • जो भी विद्यार्थी मेडिकल और इंजीनियरिंग करना चाहते है, उन्हे भी स्कॉलरशिप मिलेगी।
  • यह योजना कक्षा 11 वी, 12 वी के छात्रों के साथ कॉलेज तथा PhD करने वाले विद्यार्थी को भी लाभ देगी।

MPTAAS स्कॉलरशिप के लिए जरूरी दस्तावेज(MPTAAS Scholarship Documents)

  • आधार कार्ड
  • राशन कार्ड
  • जाती प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • आयु प्रमाण पत्र
  • मूल निवास प्रमाण पत्र
  • बैंक खाते की जानकारी
  • ट्रांसफर सर्टिफिकेट
  • पिछली कक्षा की मार्कशीट
  • बैंक खाते की जानकारी
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर साइज फोटो मुख्यमंत्री चरण पादुका योजना mp

आदिम जाति कल्याण विभाग प्रोफाइल पंजीयन (mptass mponline me registration kaise kare)

  • इस योजना के तहत आपको सबसे पहले दिए गए लिंक से www.tribal.mp.gov.in की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
mptaas official website
mptaas official website
  • वहा होम पेज पर आपको MPTAASC नाम से मेनू में एक ऑप्शन मिलेगा, जिस पर आपको क्लिक करना होगा।
mptaas scholarship 2023
mptaas scholarship 2023
  • फिर आपको नए पेज पर नया हितग्राही प्रोफाइल पंजीकरण नाम वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
हितग्राही प्रोफाइल पंजीकरण
हितग्राही प्रोफाइल पंजीकरण
  • फिर आपको रजिस्ट्रेशन फॉर्म मिलेगा, जिसमे आपको अपना आधार नंबर, और पिता का नाम, जन्म की तारीख और लिंग आदि भरना होगा और साथ ही आपको मूल निवास और अपना पूरा एड्रेस, पिन कोड और मोबाइल नंबर भरना होगा।
mptaas portal form
mptaas portal form
  • फिर आपको आपकी वैवाहिक स्थिति, ईमेल और जाति प्रमाण पत्र क्रमांक और धर्म और आप अनाथ है या नही यह भरना है।
  • फिर आपको सुनिश्चित करे एवम् आगे जाएं वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • फिर नए पेज पर आपको जाति एवम् समग्र वाला विकल्प मिलेगा, जहा आपको जाति का विवरण मिलेगा, वहा आपको चेक बॉक्स पर क्लिक कर के सुरक्षित करे एवम् आगे बढ़े वाले बटन पर क्लिक करना होगा।
MPTAAS jati aur samagra
MPTAAS jati aur samagra
  • फिर आपको नए पेज पर अपना 9 अंको का समग्र आईडी और अपने परिवार का 8 अंको का समग्र आईडी नंबर भरना है और समग्र विवरण प्राप्त करें वाले बटन पर क्लिक करना है।
  • फिर आपको चेक बॉक्स पर क्लिक करना है और सुरक्षित करे एवम् आगे बढ़े वाले बटन पर क्लिक करना है।
  • फिर अगले पेज पर आपको अपना आय घोषणा प्रमाण पत्र भरना है, जहा आपको अपने परिवार की इनकम रेंज और स्थान भरना है और जमा करें वाले बटन पर क्लिक करना है।
income certificate
income certificate
  • और अगले पेज पर आपको सुरक्षित करे और आगे जाए वाले बटन पर क्लिक करना है।
  • फिर आपको अगले पेज पर मूल निवास घोषणा प्रमाण पत्र भरना है। इसमें आपको “में मध्यप्रदेश में पिछले 10 वर्षो से निरंतर निवासरत हूं” वाले ऑप्शन को सेलेक्ट कर, स्थान को चुनना है, फिर जमा करें वाले बटन पर क्लिक करना है।
MPTAAS mul nivasi yojana
MPTAAS mul nivasi yojana
  • फिर आपको इसका रिव्यू मिलेगा, जिसमे आपको सुरक्षित करे एवम् आगे बढ़े वाले बटन पर क्लिक करना है।
mptaas full form
mptaas full form
  • फिर अगले पेज पर आपको आपकी पूरी प्रोफाइल मिलेगी, जिसमे आपको नीचे की तरफ अपना एक पासवर्ड बनाना होगा और चेक बॉक्स पर क्लिक करके सबमिट करें वाले बटन पर क्लिक करना होगा।
mptaas scholarship portal
mptaas scholarship portal
  • फिर आपको अगले पेज पर अपना एक यूजर आईडी मिलेगा, जिसे आपको नोट कर के संभाल कर रख लेना है।
mptaas login
mptaas login
  • फिर आपको Login वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है, जिसमे आपको इस यूजर आईडी और अपने जो पासवर्ड बनाया है, उसे भर कर लॉगिन कर लेंगे।
  • यह आपको अपना ekyc करना होगा।
mptaas ekyc
mptaas ekyc
  • यहां आपको अपना आधार नंबर और captcha भर कर चेक बॉक्स पर क्लिक करना है।
  • यहां आप OTP या बायोमैट्रिक दो तरीके से KYC कर सकते है।
  • आपको ओटीपी वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा और ओटीपी प्राप्त करे वाले बटन पर क्लिक करना होगा।
mptaas full form fill up
mptaas full form fill up
  • इसमें आपको फिर आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी मिलेगा, जिसमे आपको यहां भरना है और ओटीपी सत्यापित करे पर क्लिक करना होगा।
  • फिर आपकी आपकी पूरी प्रोफाइल रजिस्टर कर ली है जिसे आपको प्रिंट करवा के संभाल कर रख लेना है।

MPTAAS Status कैसे देखें

  • इस योजना पोर्टल के स्टेटस को चेक करने के लिए आपको इस योजना का app डाउनलोड करना होगा।
  • इसके लिए आपको दिए गए लिंक से इस एप को प्लेस्टोर से डाउनलोड करना होगा।
MPTAAS app
MPTAAS app
  • वहा से फिर आपको इसमें यूजर आईडी और पासवर्ड से लॉगिन करना है।
  • और फिर आपको इसमें आवेदन की स्थिति वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • आपको आपका आवेदन का स्टेटस पता चल जाएगा।

एमपीटीएएएस एनजीओ रजिस्ट्रेशन कैसे करें(MPTAAS NGO Registration)

  • इसके लिए आपको सबसे पहले दिए गए लिंक से योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • फिर आपको होम पेज पर ही MPTAASC वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • फिर नए पेज पर आपको Grant To NGO रजिस्ट्रेशन वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
MPTAAS NGO Registration
MPTAAS NGO Registration
  • फिर नए पेज पर आपको अपने NGO रजिस्ट्रेशन का फॉर्म मिलेगा, जिसे आपको भरना होगा।
  • फिर आपको फॉर्म मिलेगा, जिसमे आपको एनजीओ का नाम, रजिस्ट्रेशन नंबर, NGO का प्रकार, ऑफिस एड्रेस, जिला, संपर्क व्यक्ति का नाम, ईमेल आईडी आदि भरना होगा।
MPTAAS NGO Form Details
MPTAAS NGO Form Details
  • फिर आपको मोबाइल नंबर, पैन कार्ड, TAN और GST नंबर भरना है और रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट तथा एक ऑथराइजेशन पत्र भी अपलोड करना होगा।
  • फिर आपको आपके बैंक खाते की जानकारी देनी होगी।
MPTAAS NGO Password Setup
MPTAAS NGO Password Setup
  • इसमें आपको बैंक का नाम, खाता संख्या, IFSC कोड, खाता धारक का नाम आदि भरना होगा।
  • फिर आपको अंत में यूजर आईडी, पासवर्ड भरना होगा।
  • फिर आपको चेक बॉक्स पर टिक करना होगा और Submit वाले बटन पर क्लिक करना होगा।

एमपीटीएएएस में शिकायत कैसे दर्ज करे(MPTAAS Grievance)

  • इसके लिए आपको सबसे पहले दिए गए लिंक से योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • फिर आपको होम पेज पर ही शिकायत वाले ऑप्शन में जाकर अपनी शिकायत लॉज करे वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • फिर आपको नए पेज पर अपनी शिकायत दर्ज करनी होगी।
आदिम जाति कल्याण विभाग छात्रवृत्ति 2024 की आधिकारिक वेबसाइटयहां क्लिक करें
MPTAAS Scholarship Registrationयहां क्लिक करें
MPTAAS Appयहां क्लिक करे 
MPTAAS Scholarship helpline number यहां क्लिक करें
पीएम यशस्वी स्कॉलरशिप 2023 अप्लाई ऑनलाइन 

FAQ

प्रोफाइल पंजीयन कैसे करें?

इस पोर्टल पर रजिस्टर करने के लिए आपको सबसे पहले दिए गए लिंक से योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। वहा पर आपको MPTAAS वाले बटन पर क्लिक करके नए पेज पर नया हितग्राही प्रोफाइल पंजीकरण वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। फिर आपके सामने रजिस्ट्रेशन फॉर्म आएगा जिससे आप इसमें रजिस्टर कर सकते है।

Mptaas 2024 की छात्रवृत्ति कितनी है?

इस योजना की छात्रवृत्ति अलग अलग ग्रुप की योग्यताओं के अनुसार 230 रूपए से 1500 रूपए/महीने है। जैसे कक्षा 11 और 12 में पढ़ने वाले बच्चे को 230 रूपए/महीने मिलेंगे और डिग्री कोर्स जैसे मेडिकल, इंजीनियरिंग करने वाले विद्यार्थी को 1500 रूपए/महीने मिलेंगे।

MPTAAS का फुल फॉर्म क्या है?

MPTAAS full form – Madhya Pradesh Tribal Affairs and Scheduled Caste Welfare Automation System

Join whatsapp channel Join Now
Join Telegram group Join Now
Join Facebook Page Join Now

MPTAAS Helpline number क्या है?

Trible के लिए संपर्क नंबर – 18002333951 है और Schedule Caste के लिए संपर्क नंबर 18002331626 है।

What is the income limit for Mptaas?

A family with have annual income of more than 6 lakh is not eligible to apply for this scholarship scheme.

What is the amount of Mptaas Scholarship?

the amount of scholarship is different for different groups and this varies from 230/- to 1500/- for different educational qualifications.

Who is eligible for Mptaas Scholarship 2024?

The candidates belonging to Schedule Caste and Schedule Tribe, whose family’s annual income is less than 6 lakh are eligible. This candidate should be a citizen of Madhyapradesh.

Leave a Comment