मुख्यमंत्री Focus+ योजना 2024 | Meghalaya Focus Plus Scheme 2024

मुख्यमंत्री Focus+ योजना(Meghalaya Focus Plus Scheme) क्या है, उद्देश्य, लाभ, लाभार्थी, दस्तावेज, आवेदन केसे करे, आधिकारिक वेबसाइट, हेल्पलाइन नंबर | how to apply, motive, benefits, beneficiary, documents, official website, helpline number

मुख्यमंत्री Focus+ योजना, जैसे कि नाम से ही पता चल रहा है की ये योजना मेघालय सरकार द्वारा शुरू की गई है। मेघालय के मुख्यमंत्री कॉनराड के संगमा ने हाल ही में गुरुवार को मेघालय के सभी घरों को लाभ पहुंचाने के लिए अपनी प्रमुख पहल फोकस के विस्तार के रूप में फोकस+ की शुरुआत की है।

यह योजना सभी किसानों को सामूहिकता की तरफ लाने और विभिन्न हस्तक्षेपों के द्वारा उनके आय को दुगुना करने में मदद करने के लिए एक महत्त्वाकांक्षी योजना के तौर पर शुरू की गई है। योजना के तहत हर परिवार को 5,000 रूपए की वित्तीय सहायता मिलेगी और ये सीधे लाभार्थी के खाते में सीधे जमा की जाएगी। सरन्या स्वरोजगार योजना 

Join whatsapp channel Join Now
Join Telegram group Join Now
Join Facebook Page Join Now

Meghalaya Focus Plus Yojana

Meghalaya Focus Plus Scheme
Meghalaya Focus Plus Scheme
योजना का नाम मुख्यमंत्री focus+ योजना
पहले भी शुरू हुई मार्च 2021
अभी रिलॉन्च हुई28 जुलाई 2022 को
विभागमुख्यमंत्री सचिवालय
लाभहर परिवार को 5000 की राशि मिलेगी
उद्देश्यलोगो को अतिरिक्त गतिविधि करने और कृषि के लिए प्रेरित करना
राज्यमेघालय
आधिकारिक वेबसाइटhttps://meghalaya.gov.in/

मुख्यमंत्री focus+ योजना के उद्देश्य(Meghalaya Focus Plus Scheme Motive)

मेघालय के मुख्यमंत्री श्री कोनरोड के संगमा ने हाल ही में 28 जुलाई 2022 को मेघालय के शिलांग की उत्तरी गारो हिल्स जिले की रेसुबलपुरा में आयोजित कार्यक्रम में उनके पिछले साढ़े चार साल की मेघालय की हर क्षेत्र में प्रगति के बारे में बताया योजना के प्रमुख प्राथिमकता वाले क्षेत्रों में किसानों को महत्व दिया गया है। उन्होंने कहा की किसानों ने focus पहल की गतिविधियों को बढ़ाने बहुत योगदान दिया है। लकाडोंग, सूअर पालन, दूध, मसाला, अदरक, सुगंध और अन्य योजनाओं के लिए किसानों के सामर्थ्य को बढ़ा कर किसानी को खेत से सीधे बाजार तक के रास्ते खोल दिए है। महिला सम्मान बचत पत्र योजना क्या है

मुख्यमंत्री focus+ योजना के तथ्य

  • यह योजना 2021 में शुरू की गई फोकस योजना के विस्तार के रूप में शुरू हुई है जिसका नाम focus+ रखा गया है।
  • अपने नए स्वरूप में focus+ परिवार को अतिरिक्त गतिविधियों और कृषि में योगदान के लिए अवसर प्रदान करेगा।
  • योजना के तहत हर परिवार को 5,000 रूपए की वित्तीय सहायता दी जाएगी जो सीधे लाभार्थी के बैंक खाते में ट्रांसफर की जाएगी।
  • इस योजना से मेघालय की आबादी का एक बड़ा वर्ग और यहां के लोगो के जीवन को बदलने की कोशिश होगी।
  • मेघालय एक ऐसा राज्य है जो हर मानकों में तेजी से प्रगति कर रहा है।
  • मेघालय अगले 10 सालो में नीति आयोग के इनोवेशन इंडेक्स में शीर्ष रेटिंग, स्टार्टअप इकोसिस्टम में वैश्विक पुरस्कार और मान्यता प्राप्त करने करने के अपने सपने की ओर बढ़ रहा है।

मेघालय फोकस प्लस स्कीम के लाभ(Meghalaya Focus Plus Yojana Benefits in Hindi)

इस योजना के निम्न लाभ है जो इस प्रकार है:

  • focus योजना मेघालय राज्य की एक महत्त्वाकांक्षी योजना है।
  • इस योजना से किसानों के एक बड़े समुदाय को बहुत मदद मिली है।
  • और focus+ योजना से ग्रामीण मेघालय में हर परिवार को सुनिश्चित करने के लिए सहायता मिलेगी।
  • राज्य भर में परिवारों को उनकी असली क्षमता का एहसास कराने के लिए सशक्त करेगा और योजना के तहत 5,000 रूपए की नगद राशि मिलेगी।
  • योजना से हमारे सभी किसानों में समुहीकरण होगा और विभिन्न हस्तक्षेपों से इस सभी पंजीकृत लोगो की आय दुगुनी होगी। प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान की शुरुआत

मुख्यमंत्री फोकस प्लस स्कीम में आवेदन के लिए दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • मूल निवास प्रमाण पत्र
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • खेत के कागज़
  • और लाभार्थी के बैंक खाते की जानकारी

मुख्यमंत्री focus+ योजना में आवेदन केसे करे(Meghalaya Focus Plus Yojana Online Apply)

  • योजना के लिए आप ऑफलाइन आवेदन कर सकते है।
  • इसके लिए अपने नजदीकी कृषि कार्यालय में जाना होगा।
  • वहा आपको इस योजना का फॉर्म मिलेगा उसे अच्छे से भरना है और सभी मांगे गए दस्तावेजों की प्रति साथ में जोड़ दे।
  • और फिर इसे जमा करा दे इस प्रकार आप इस योजना का फॉर्म भर लेंगे।
  • लाभार्थी परिवारों को एक focus+ कार्ड दिया जाएगा।
  • समूहों में से किसी एक के ही बैंक अकाउंट की जरूरत है जिसमे पैसा आएगा। प्रधानमंत्री अटल पेंशन योजना क्या है

मुख्यमंत्री focus+ योजना की समीक्षा

  • Focus मूल रूप से मार्च 2021 में शुरू हुई थी जिससे अब तक 2.45 लाख रुपए किसानों को लाभ के रूप में दिए गए है।
  • ये कृषि के लिए उत्पादक समूहों को एकत्रित करके कृषि आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए लॉन्च कि गई योजना है।
  • Focus+ के तहत परिवारों को पहचान के रूप में focus+ कार्ड दिया जाएगा और पारिवारिक लाभ के रूप में 5000 रूपए नगद हस्तांतरण होंगे।
  • उत्पादक समूहों में और अधिक सदस्य जुड़ने से लाभ 5000 रूपए से भी अधिक मिलेगा।
आधिकारिक वेबसाइट यहा क्लिक करे
ऑफिशियल नोटिफिकेशनयहा क्लिक करे
हेल्पलाइन नंबरयहा क्लिक करे

पीएम मित्र योजना क्या है

FAQ

मुख्यमंत्री focus+ योजना किस राज्य की योजना है?

मेघालय राज्य की

Join whatsapp channel Join Now
Join Telegram group Join Now
Join Facebook Page Join Now

मुख्यमंत्री focus+ योजना कब शुरू हुई थी?

यह योजना मार्च 2021 को focus नाम से शुरू हुई थी पर अभी 28 जुलाई 2022 को इसे focus+ नाम से फिर से विस्तार करने के लिए शुरू किया गया है।

मुख्यमंत्री focus+ योजना के लिए लाभ की राशि क्या है?

5000 रूपए/परिवार लाभ दिया जाएगा।

Leave a Comment