मुख्यमंत्री युवा संबल योजना की पात्रता क्या है | Mukhyamantri Yuva Sambal Yojana Rajasthan 2024

मुख्यमंत्री युवा संबल योजना राजस्थान(Mukhyamantri Yuva Sambal Yojana Rajasthan) क्या है, उद्देश्य, आवेदन कैसे करे,योग्यता, दस्तावेज़, बेरोजगारी भत्ता, आवेदन स्टेटस, लिस्ट में नाम, आधिकारिक वेब पोर्टल, हेल्पलाइन नंबर | how to apply, motive, qualification, documents, official website, helpline number

देश की सरकार और राज्य सरकारे समय-समय पर कई योजनाए आम नागरिकों की भलाई के लिए शुरू करती है। ऐसे में देश प्रदेश में बढ़ती बेरोजगारी को देखते हुए राज्य सरकार द्वारा मुख्यमंत्री युवा संबल योजना राजस्थान शुरू की गयी है। इस योजना के अंतर्गत उन्हें बेरोजगारी भत्ता दिया जायगा, जिसकी अधिकतम अवधि 2 वर्ष तक ही होगी।

आज भी प्रदेश में 10 लाख से अधिक शिक्षित बेरोजगार है जिन्हे नौकरियों की तलाश है। ऐसे में ये सरकार का फ़र्ज़ बनता है की वे उन शिक्षित बेरोजगारों को उचित नौकरी दे तो इसी पहल में राज्य सरकार ने मुख्यमंत्री युवा संबल योजना राजस्थान की शुरुआत की है, जिसमे योजना के पात्र बेरोजगारों को उचित बेरोजगारी भत्ता दिया जायगा, जिससे की उन्हें अपने कुछ जरुरी खर्चो के लिए किसी पर निर्भर ना होना पड़े। इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना  

Join whatsapp channel Join Now
Join Telegram group Join Now
Join Facebook Page Join Now

Mukhyamantri Yuva Sambal Yojana kya hai

Contents

योजना का नामMukhyamantri Yuva Sambal Yojana Rajasthan 
राज्य  राजस्थान
योजना की श्रेणीराज्य सरकार योजना 
शुरू की गयी मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत द्वारा 
विभागश्रम, कौशल, नियोजन एवं उद्द्यमिता विभाग
उद्देश्यराज्य के शिक्षित बेरोजगारों को भत्ता देना
लाभार्थीराज्य के शिक्षित बेरोजगार लोग 
आधिकारिक वेबसाइटhttp://employment.livelihoods.rajasthan.gov.in/website/Index.aspx

मुख्यमंत्री युवा संबल योजना राजस्थान का उद्देश्य(Rajasthan Mukhyamantri Yuva Sambal Yojana Motive) 

मुख्यमंत्री युवा संबल योजना राजस्थान के अंतर्गत प्रदेश के सभी शिक्षित बेरोजगार युवक, युवतियों, ट्रांसजेंडर और विशेष योग्यजन को बेरोजगारी भत्ते दिए जायँगे जिससे की वे आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर होंगे और बिना किसी आर्थिक परेशानी के नौकरी ढूंढ पायंगे। मुख्यमंत्री बाल गोपाल योजना क्या है

मुख्यमंत्री युवा संबल योजना के लाभ(Mukhyamantri Yuva Sambal Yojana Benefits)

  • इस योजना के तहत राज्य के सभी पात्र बेरोजगार शिक्षित लाभार्थियों को बेरोजगारी भत्ता दिया जाएगा।
  • इसके तहत पुरुष लाभार्थी को 4,000 रूपए/महीने मिलेंगे और ट्रांसजेंडर, महिला तथा विशेष योग्यजन को 4,500 रूपए/महीने बेरोजगारी भत्ते के तहत दिए जाएंगे।
  • यह बेरोजगारी भत्ता अधिकतम 2 साल तक दिया जाएगा।
  • यह भत्ता रोजगार पाने या स्वयं का रोजगार शुरू करने तक, जो भी पहले हो, के लिए दिया जाएगा।
  • इस योजना के तहत अभी तक 6.12 लाख से ज्यादा बेरोजगारों का भत्ता स्वीकृत कर के कुल 1697 करोड़ रुपए का भुगतान किया गया है। मुख्यमंत्री निःशुल्क यूनिफॉर्म वितरण योजना

मुख्यमंत्री युवा संबल योजना में दी जाने वाली राशि

पुरुष आवेदक4000 रूपए/माह
महिला, ट्रांसजेंडर और निशक्तजन4500 रूपए/माह 

मुख्यमंत्री युवा संबल योजना राजस्थान के लिए पात्रता(Mukhyamantri Yuva Sambal Yojana Eligibility)

मुख्यमंत्री युवा संबल योजना राजस्थान में आवेदन करने के लिया निम्न योग्यताएं होनी चाहिए

  • आवेदक राजस्थान का मूल निवासी होना चाहिए।
  • आवेदक राजस्थान राज्य के किसी विश्वविद्यालय द्वारा प्रदत्त डिग्रीधारी होना चाहिए।
  • यदि किसी अन्य राज्य के विश्वविद्यालय से कोई महिला डिग्रीधारी का विवाह राजस्थान के किसी मूल निवासी व्यक्ति से होने पर भी वो महिला इस योजना हेतु आवेदन कर सकती है।
  • आवेदक,आवेदन करते समय किसी भी राजकीय या निजी क्षेत्र में काम न कर रहा हो और न ही उसके पास स्वरोजगार हो।
  • आयु सीमा योजना में आवेदन की कोई न्यूनतम आयु सीमा नहीं बताई गई है परंतु अधिकतम आयु सीमा सामान्य वर्ग के लिए 30 वर्ष होगी तथा महिला, अन्य जाति और जनजातियों और ट्रांसजेंडर के लिए अधिकतम आयु सीमा 35 वर्ष है।
  • आवेदन करने से पूर्व आवेदक को अपने स्थानीय रोजगार कार्यालय में पंजीकृत होना जरूरी है।
  • आवेदक किसी भी राजकोष से किसी प्रकार का भत्ता या वित्तीय सहायता न ले रहा हो।
  • आवेदक किसी राजकीय विभाग या संस्था द्वारा अपने पद से बर्खास्त ना किया गया हो।
  • आवेदक को भत्ता अधिकतम 2 वर्षो तक प्राप्त होगा(तब तक अगर वो किसी प्रकार के काम में ना लगे तो) इंटर्नशिप करने वाले आवेदक पर ये बात लागू नहीं होगी आवेदक द्वारा इंटर्नशिप बंद कर देने पर भी भत्ता बंद नही किया जाएगा।
  • भत्ता प्राप्त करने के दौरान उसे रोजगार कार्यालय में निरंतर पंजीकरण करने के लिया जाना होगा।
  • यदि परिवार में एक से अधिक बेरोजगार है तो एक परिवार से अधिकतम 2 व्यक्ति ही इस योजना की लिए भत्ते के पात्र होंगे।
  • योजना के लिए हर साल 2 लाख युवाओं का चयन होगा जो की योजना के पोर्टल द्वारा स्वतः ही होगा आवेदन फॉर्म 2लाख से अधिक होने पर अधिक आयु वाले युवाओं को पहले चुना जाएगा फिर भी शेष बचे आवेदकों को अगले वर्ष मौका दिया जाएगा आवेदन करने के लिए पोर्टल साल में 1बार खुलता है जो की 1 अप्रैल से 30 जून तक है
  • योजना के अंतर्गत 2019 में लाभ ले चुके लोगो को भी इस वर्ष में उनकी शेष अवधि के लिए इंटर्नशिप और नई दरों के भत्तो के लिए योग्य होंगे और जनवरी 2022 से सभी को कौशल ट्रेनिंग और इंटर्नशिप करना जरूरी हो गया है।

मुख्यमंत्री युवा संबल योजना राजस्थान के लिए अयोग्यता(Mukhyamantri Yuva Sambal Yojana Rajasthan Ineligibility)

  • वे बेरोजगार इंजीनियर्स जो की राज्य सरकार की बेरोजगार इंजीनियर्स को बैगर निविदा आमंत्रित किए इस योजना के तहत पात्रता रखता है वो लाभ ले सकता है।
  • बेरोजगार जो की स्नातक की डिग्री लेने की बाद भी किसी संस्थान में नियमित अध्ययन कर रहे हो।
  • वे बेरोजगार जो किसी अन्य योजना से भी जुड़े हो केसे MNREGA, PMGSY वो इस योजना का लाभ नहीं ले सकते।
  • वे बेरोजगार स्नातक जिनकी परिवार की कुल वार्षिक आय 200000 रूपए से अधिक हो वो आवेदन नही कर सकते है।
  • वे व्यक्ति जिनको किसी सरकारी विभाग या संस्था द्वारा सस्पेंड किया गया है।
  • वे बेरोजगार जिनके विरुद्ध किसी प्रकार के अपराध का प्रकरण हो।
  • वे को केंद्र या राज्य सरकार की किसी योजना अंतर्गत छात्रवृत्ति या लाभ प्राप्त कर रहे हो।

मुख्यमंत्री युवा संबल योजना इंटर्नशिप प्रक्रिया(Mukhyamantri Yuva Sambal Yojana Internship Process)

  1. इस योजना हेतु स्वीकृत हुए पत्र युवा को इंटर्नशिप करना जरूरी है इसलिए उसे किसी राजकीय विभाग में कम से कम 4 घंटे अपनी सेवाए देनी होगी।
  2. इंटर्नशिप भत्ता प्राप्ति तक करनी होगी जो की 2 वर्ष की होगी।
  3. यदि कोई इंटर्नशिप बीच में रोक देता है तो उसका भत्ता भी रोक दिया जाता है।
  4. इंटर्नशिप हेतु कार्यालय समय पर पहुंचना होगा एक दिन अनुपस्थित होने पर भत्ता नहीं काटा जाएगा मगर जायदा अनुपस्थिति होने पर इसे कटा जाएगा।
  5. प्रार्थी को हर महीने अपने इंटर्नशिप करने का प्रमाण पत्र अपनी SSO ID से पोर्टल पर जा के अपलोड करना होगा।
  6. जिला रोजगार कार्यालय अपलोड किया किए गए प्रमाण पत्रों की जांच करेगा और भत्ते का भुगतान करेगा।
  7. जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में इस योजना की मॉनिटरिंग की जाएगी और विभिन्न विभागों में इंटर्नशिप दी जाएगी।
  8. यदि किसी बेरोजगार ने स्वरोजगार के लिए किसी वित्तीय संस्थान या विभाग की योजना जैसे प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना, मुद्रा योजना के द्वारा ऋण लिया हैं तो अनुदान के रूप में ब्याज आधारित अनुदान बेरोजगारी भत्ते की दर के अनुसार पुरुष को 48000 रूपए व महिला,ट्रांसजेंडर और निशक्तजन को 54000 रूपए वार्षिक या ब्याज की राशि का 10%, जो भी कम हो दिया जाएगा और यह सीधे की विभाग द्वारा बैंक ऋण खाते में जमा हो जाएगा।

मुख्यमंत्री युवा संबल योजना इंटर्नशिप के विभाग और काम(Mukhyamantri Yuva Sambal Yojana Internship Departments and Their Works)

विभागपद/काम
राजस्व विभाग पटवारी की सहायता, लिपिकीय और अन्य निर्देशित कार्य
कृषि विभाग, बागवानी विभाग कृषि योजनाओं का प्रसार, कृषक सहायता
पशुपालन विभाग डेयरी पशुपालन योजनाओं का प्रसार, पशुधन सहायता
आयुर्वेद विभागचिकित्सा, कंपाउंडर सहायता
सर्किट हाउसहाउसकीपिंग, रिसेप्शनिस्ट
सहकारी विभागग्राम सेवा सहकारी समिति कृषि ऋण आदान प्रदान में सहायता
शिक्षा विभागप्राथमिक, माध्यमिक विद्यालय में अध्ययन
तकनीकी शिक्षा विभाग पॉलीटेक्निक, आईटीआई में अध्ययन
रोजगार विभागकैरियर काउंसलिंग में सहायता
जलदाय विभाग जल जीवन मिशन का काम
सार्वजनिक निर्माण विभाग B.tech.(civil) द्वारा पर्यवेक्षण
वन विभागवृक्षारोपण पर्यवेक्षण, नर्सरी, वन सुरक्षा
गृहरक्षा विभागहोमगार्ड सहायता
उद्योग विभागरोजगार योजनाओं में सहयोग
सूचना प्रौद्योगिकी विभागसूचना सहायक सहायता
महिला एवम् बाल विकास विभाग आंगनवाड़ी सहायिका, आशा कार्यकर्ता
श्रम विभागBOCW व CESS में श्रमिक सहायता
चिकित्सा सहायता नर्सिंग, बी फार्मा, लैब टेक्नीशियन
पुलिस विभागपुलिस, ट्रैफिक में सहायता
समाज कल्याण विभाग पेंशन, छात्रवृत्ति, छात्रावास सहायता
पर्यटन विभाग पर्यटक गाइड सहायता
ग्रामीण विकास एवम् पंचायती राज विभाग नरेगा में मेट, विभागीय कार्य
परिवहन विभाग लिपिकीय कार्य, काउंसलिंग कार्य उड़नदस्तों के साथ सहयोग

युवा संबल योजना राजस्थान सरकार के अंतर्गत कौशल प्रशिक्षण की प्रक्रिया

  1. योजना में चयनित युवा के लिया न्यूनतम 3 माह(90 दिन) का कौशल प्रशिक्षण अनिवार्य होगा।
  2. कौशल प्रशिक्षण RSLDC के माध्यम से या उसकी मान्यता प्राप्त किसी संस्थान से करवाया जाएगा।
  3. यदि किसी आवेदक ने कोई प्रोफेशनल कोर्स पहले से ही कर रखा है जैसे B.Tech, MBBS,B.SC., nursing, आदि कर रखे है तो उसे इस कौशल प्रशिक्षण की जरूरत नहीं है।
  4. कौशल प्रशिक्षण से प्राप्त सर्टिफिकेट को पोर्टल पे अपलोड करने पर ही भत्ता दिया जाएगा इस हेतु 3 माह की उपस्तिथि का प्रमाण देना भी जरूरी है। (rajssp.raj.nic.in) राजस्थान सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना

मुख्यमंत्री युवा संबल योजना राजस्थान में आवेदन के लिए दस्तावेज(Mukhyamantri Yuva Sambal Yojana Documents)

योजना के लिए निम्न दस्तावेजों की आवश्यकता होगी

Join whatsapp channel Join Now
Join Telegram group Join Now
Join Facebook Page Join Now
  1. आधार कार्ड
  2. बैंक अकाउंट की जानकारी
  3. वार्षिक आय का प्रमाण पत्र
  4. 10कक्षा की अंकतालिका
  5. स्नातक की अंकतालिका
  6. जाती प्रमाण पत्र
  7. राजस्थानी होने का मूल निवास पत्र
  8. विशेष योग्यजन होने पर संबंधित निःशक्तता प्रमाण पत्र
  9. कौशल प्रशिक्षण प्रमाण पत्र
  10. हिंदी में एक स्वघोषणा प्रमाण पत्र

राजस्थान युवा संबल योजना स्टेटिस्टिक्स(Mukhyamantri Yuva Sambal Yojana Rajasthan Statistics)

जिलाकुल लाभार्थी
श्रीगंगानगर16490
हनुमानगढ़29184
बीकानेर12068
चूरू 28368
झुंझुनूं33950
अलवर47873
भरतपुर30432
धौलपुर10205
करौली21487
सवाई माधोपुर16758
दौसा 40742
जयपुर58130
सीकर56428
नागौर42050
जोधपुर29185
जैसलमेर3959
बाड़मेर9432
जालोर8955
सिरोही6594
पाली10885
अजमेर14757
टोंक6112
बूंदी10093
भीलवाड़ा8267
राजसमंद4217
डूंगरपुर9390
बांसवाड़ा11181
चित्तौड़गढ़ 6703
कोटा8715
बारा 12517
झालावाड़8798
उदयपुर11033
प्रतापगढ़ 3407

मुख्यमंत्री युवा संबल योजना में आवेदन कैसे करे(Mukhyamantri Yuva Sambal Yojana Online Apply)

प्रधानमंत्री युवा संबल योजना राजस्थान में आवेदन करने के लिए आपको निम्न स्टेप्स को फॉलो करना होगा:

  • सबसे पहले तो आपको अपलोड किए जाने वाले दस्तावेजों को स्कैन कर के अपने कंप्यूटर में रखना होगा फिर आपको दिए गए लिंक से योजना की आधिकारिक वेब साइट पर जाना होगा।
Mukhyamantri Yuva Sambal Yojana official website
Mukhyamantri Yuva Sambal Yojana official website
  • लिंक पर क्लिक करने पर ये आपको आधिकारिक पोर्टल के होम पेज पर ले जाएगा वहा बाई ओर उपर एक menu का ऑप्शन होगा उस पर क्लिक करना है।
  • फिर आपके सामने सबमेनू खुलेंगे जिनसे आपको job seekers वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है फिर उसके बाद apply for unemployment allowance पर क्लिक करना है।
Mukhyamantri Yuva Sambal Yojana apply online
Mukhyamantri Yuva Sambal Yojana apply online
  • इससे आप सीधे ही sso.rajasthan की आधिकारिक वेबसाइट पर आ जाएंगे।
  • आपको SSO में रजिस्टर करना होगा उसके लिए आपको रजिस्टर पर क्लिक करना होगा फिर अपने अनुसार कैटेगरी को चुनना होगा।
Rajasthan SSO Login
Rajasthan SSO Login
  • फिर आपके सामने फॉर्म खुलेगा अब इसे भर कर सबमिट कर देना होगा इस तरह आप sso पर रजिस्टर कर लेंगे।
  • अब आपको अपने sso id से लॉगिन करना है यह आपको EEMS(Employment exchange management system) पे जा के आप अपना फॉर्म भर सकते है।
  • फॉर्म के साथ जरूरी दस्तावेज भी अपलोड करने होते है।
  • इस प्रकार इस योजना का फॉर्म भर लेंगे।

मुख्यमंत्री युवा संबल योजना राजस्थान में आवेदन का स्टेटस केसे चेक करे(Mukhyamantri Yuva Sambal Yojana Check Status Online)

  • इस योजना के तहत आवेदन का स्टेटस चेक करने के लिए आपको दिए गए लिंक से योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • फिर होम पेज पर मेन्यू में आपको Job Seekers वाले ऑप्शन में Unamployement Allowlance Status वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
MUSY Unamployement Allowlance Status
MUSY Unamployement Allowlance Status
  • ये आपको सीधे sso.rajasthan पोर्टल पर ले जाएगा।
  • फिर आपको अपना यूजर नेम और पासवर्ड भरना होगा और लॉगिन करना होगा।
Rajasthan SSO Login
Rajasthan SSO Login
  • फिर EEMS वाले सेक्शन में आपको जाना होगा और अपने आवेदन का स्टेटस चेक करने के लिए आपको अपने आवेदन वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • आपको अपने आवेदन के स्टेटस का पता चल जाएगा।
मुख्यमंत्री युवा संबल योजना पोर्टलयहां क्लिक करे
Mukhyamantri Yuva Sambal Yojana Apply Onlineयहां क्लिक करे
मुख्यमंत्री युवा संबल योजना स्व-घोषणा पत्रयहां क्लिक करें 
Mkhyamantri Yuva Sambal Yojana Guidelines pdfयहां क्लिक करे
Mkhyamantri Yuva Sambal Yojana Rajasthan Helpline Number0141-2368850

कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना

FAQ

मुख्यमंत्री युवा संबल योजना का शुभारंभ किसने किया?

मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत जी ने

मुख्यमंत्री युवा संबल योजना के तहत बेरोजगारी भत्ता किसे दिया जाएगा?

राज्य के शिक्षित बेरोजगार युवाओं को

मुख्यमंत्री युवा संबल योजना का लाभ अधिकतम कितने समय तक लिया जा सकता है?

अधिकतम 2 वर्ष तक(जीवन में केवल एक बार)

युवा संबल योजना के तहत कितना भत्ता मिलेगा?

युवा पुरुष को 4000 रूपए प्रति माह और महिला, ट्रांसजेंडर, निशक्तजन को 4500 रूपए प्रति माह

मुख्यमंत्री युवा संबल योजना की शुरुआत कब हुई?

इस योजना की शुरुआत राजस्थान के मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत जी द्वारा 1 जनवरी 2022 को की गई थी।

मुख्यमंत्री युवा संबल योजना क्या है?

इस योजना के तहत अंतर्गत प्रदेश के सभी शिक्षित बेरोजगार युवक, युवतियों, ट्रांसजेंडर और विशेष योग्यजन को बेरोजगारी भत्ते दिए जायँगे। ताकि उन्हें प्रोत्साहन मिले और वे आत्मनिर्भर बन सके।

मुख्यमंत्री युवा संबल योजना की पात्रता क्या है?

इस योजना की कुछ पत्रताएं निम्न है:
1. आवेदक राजस्थान का मूल निवासी होना चाहिए।
2. आवेदक राजस्थान राज्य के किसी विश्वविद्यालय द्वारा प्रदत्त डिग्रीधारी होना चाहिए।
3. यदि किसी अन्य राज्य के विश्वविद्यालय से कोई महिला डिग्रीधारी का विवाह राजस्थान के 4. किसी मूल निवासी व्यक्ति से होने पर भी वो महिला इस योजना हेतु आवेदन कर सकती है।
5. आवेदक,आवेदन करते समय किसी भी राजकीय या निजी क्षेत्र में काम न कर रहा हो और न ही उसके पास स्वरोजगार हो।
6. आयु सीमा योजना में आवेदन की कोई न्यूनतम आयु सीमा नहीं बताई गई है परंतु अधिकतम आयु सीमा सामान्य वर्ग के लिए 30 वर्ष होगी तथा महिला, अन्य जाति और जनजातियों और ट्रांसजेंडर के लिए अधिकतम आयु सीमा 35 वर्ष है।
7. आवेदन करने से पूर्व आवेदक को अपने स्थानीय रोजगार कार्यालय में पंजीकृत होना जरूरी है।
8. आवेदक किसी भी राजकोष से किसी प्रकार का भत्ता या वित्तीय सहायता न ले रहा हो।
9. आवेदक किसी राजकीय विभाग या संस्था द्वारा अपने पद से बर्खास्त ना किया गया हो।
10. आवेदक को भत्ता अधिकतम 2 वर्षो तक प्राप्त होगा(तब तक अगर वो किसी प्रकार के काम में ना लगे तो) इंटर्नशिप करने वाले आवेदक पर ये बात लागू नहीं होगी आवेदक द्वारा इंटर्नशिप बंद कर देने पर भी भत्ता बंद नही किया जाएगा।
11. भत्ता प्राप्त करने के दौरान उसे रोजगार कार्यालय में निरंतर पंजीकरण करने के लिया जाना होगा।
12. यदि परिवार में एक से अधिक बेरोजगार है तो एक परिवार से अधिकतम 2 व्यक्ति ही इस योजना की लिए भत्ते के पात्र होंगे।

Leave a Comment