[PMFBY] प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन | PM Fasal Bima Yojana 2024

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना(PM Fasal Bima Yojana) क्या है, ऑनलाइन आवेदन, क्लेम, दस्तावेज़, हेल्पलाइन नंबर, PMFBY ऑफिसियल एप्प, आधिकारिक वेबसाइट, हेल्पलाइन नंबर | how to apply, motive, benefits, beneficiary, qualification, documents, official website, helpline number

भारत एक कृषि प्रधान देश है। भारत सरकार द्वारा किसानो के लिए समय-समय पर कई योजनाए लाई जाती है जो किसानो को लाभ देती है। इसी के अंतर्गत एक नयी योजना “प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना लायी गयी है, जो की “मिनिस्ट्री ऑफ़ एग्रीकल्चर एंड फार्मर्स वेलफेयर के अंतर्गत आती है।

यह योजना भारत सरकार द्वारा शुरू की गयी है, जिसके अंतर्गत प्राकृतिक कारणों से नष्ट हुई फसल का बीमा कवर देते है किसान को कम समय में बीमा राशि का भुगतान किया जाता है। किसान अपनी शिकायत 72 घंटों के अंदर किसी पास के कृषि कार्यालय में दर्ज करनी होती है। [RKVY] रेल कौशल विकास योजना

Join whatsapp channel Join Now
Join Telegram group Join Now
Join Facebook Page Join Now

PM Fasal Bima Yojana in Hindi

Contents

PM Fasal Bima Yojana 
PM Fasal Bima Yojana 
योजना का नामpm fasal bima yojana
launch की तारीख13 मई 2016
मंत्रालयकृषि एवम् किसान कल्याण मंत्रालय
अध्यक्षश्री. नरेंद्र सिंह तोमर
उद्देश्यकिसानो की फसल का मौसम और फसल किस्म के अनुसार बीमा करना
लाभार्थीदेश के सभी किसान
बीमा कवर की राशि 
200000 रुपये
आवेदन प्रक्रिया  ऑनलाइन/ऑफलाइन
योजना का बजट 16000 करोड़ रूपए
official websitehttps://pmfby.gov.in/

जरुरी सूचना: मुआवजा लेने के लिए 31 जुलाई 2023 से पहले जरूर करे आवेदन

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना से अलग होने के लिए क्या करें

इस योजना के तहत फसली ऋण लेने वाले सभी किसान बीमा करवाने के पात्र होंगे। लेकिन किसानों के लिए यह योजना एक स्वैच्छिक योजना है। और जो किसान इस योजना से अलग होना चाहते है उन्हे 24 जुलाई 2023 तक अलग होने के लिए नामांकन करना होगा और उन्हे अपने संबंधित बैंक में घोषणा पत्र प्रस्तुत करना होगा, नही तो उन्हें इस योजना में सम्मिलित ही माना जाएगा।

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का उद्देश्य क्या है(Pradhan Mantri Fasal Bima Yojana Motive)

इसका मूल उद्देश्य प्राकृतिक कारणों से नष्ट हुई फसल का बीमा करना तथा बीमा की राशि बिना किसी देरी के 15 दिन के भीतर बिना किसी बिचौलिए (corruption) के किसान के खाते में पहुंचाना है। इस योजना के तहत फसल नुकसान की भरपाई कई मौसमी कारणों जैसे वर्षा, तापमान, हवा, आद्रता और अन्य प्रतिकूल परिस्थितियों के आधार पर फसल फाइनोलॉजी के अनुसार किया जायगा। मुख्यमंत्री बाल गोपाल योजना क्या है 

इस योजना के कुछ मुख्य उद्देश्य इस प्रकार है:

Join whatsapp channel Join Now
Join Telegram group Join Now
Join Facebook Page Join Now
  • अचानक हुई किसी प्राकृतिक घटना से फसल को हुए नुकसान से पीड़ित किसान को आर्थिक सहायता देना।
  • खेती में अपनी निरंतरता सुनिश्चित करने के लिए किसानों आमदनी को स्थिर करना।
  • किसानों को नए और आधुनिक तकनीक वाली खेती करना सीखना और इसके लिए प्रोत्साहन देना।

फसल बीमा स्कीम की फसलें(Pradhan Mantri Fasal Bima Yojana Crops Covered)

  • खाद्य फ़सले जैसे अनाज, धान, गेहूं, बाजरा।
  • गन्ना, जूट और कपास जैसी कमर्शियल फसल।
  • चना, मटर, अरहर, मसूर सोयाबीन, मूंग, उड़द और लोबिया आदि जैसी दलहनी फसलें।
  • तिल, बिनौला, सरसों, अरंडी, सोयाबीन, सूरजमुखी, कुसुम, अलसी और निजरसीड्स आदि तिलहन फसलें।
  • केला, आलू, प्याज, कसावा, इलायची, अदरक, हल्दी, सेब, आम, संतरा, अमरूद, लीची, पपीता, अन्नानास, चीकू, टमाटर, मटर, फूलगोभी आदि बागवानी फसलें।

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के लाभ (Pradhan Mantri Fasal Bima Yojana Benefits in Hindi)

  • इस योजना से किसानो को फसल के नष्ट  होने पर बीमा कवर दिया जायगा वो भी 15 दिनों के अंदर इसका भुगतान हो जायगा।
  • योजना के तहत किसानों को कम प्रीमियम देना पड़ेगा यानी खरीफ की फसलों के लिए 2%, रबी की फसल के लिए 1.5% और वार्षिक और कमर्शियल फसलों के लिए 5% प्रीमियम होगा।
  • योजना के तहत भूकंप, ओलावृष्टि, बिजली गिरना और जलभराव तथा बदल फटने जैसे संकटों के कारण हुए नुकसान की भरपाई की जाएगी।
  • योजना के तहत फसल नहीं रोप सकने और स्थानीय नुकसान के मामले में किसानों को क्लेम का भुगतान उनके खाते में दिया जाएगा।
  • योजना के तहत किसानों को क्लेम के भुगतान में होने वाली देरी को कम करने के लिए फसल की कटाई संबंधित डाटा को जुटाने के लिए और अपलोड करने के लिए स्मार्टफोन का उपयोग किया जायगा।
  • योजना के तहत फसल की कटाई संबंधी जानकारी प्राप्त करने के लिए रिमोट सेंसिंग का भी उपयोग किया जायगा।
  • इस योजना से किसानो को एक स्थिर आय के अवसर प्राप्त होंगे जिससे खेती को और बल मिलेगा।
  • इस योजना से किसान नयी तकनीकों से जुड़ेंगे और ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स जैसे kisan rath app और farmer app की सहायता से  एग्रीकल्चर सेक्टर में क्रांति आ सकती है। मुख्यमंत्री निःशुल्क यूनिफॉर्म वितरण योजना

Pradhan Mantri Pik Vima Yojana की पात्रता(Pradhan Mantri Fasal Bima Yojana Eligibility in Hindi)

  • योजना का लाभ केवल भारत के किसान को ही मिलेगा।
  • योजना का लाभ केवल किसानों को ही दिया जाएगा।

Pradhan Mantri Pik Vima Yojana के आवेदन हेतु दस्तावेज़(Pradhan Mantri Fasal Bima Yojana Documents Required)  

  • आधार कार्ड 
  • राशन कार्ड 
  • किसान का ID कार्ड 
  • बैंक अकाउंट संबधित जानकारी 
  • फसल की बुवाई की तारीख 
  • खेत का खता नंबर
  • किसान की पासपोर्ट साइज फोटो 
  • किसान द्वारा खेत के मालिक के साथ किये गए एग्रीमेंट की फोटोकॉपी

पीएम फसल बीमा योजना प्रीमियम कैलकुलेटर(Pradhan Mantri Fasal Bima Yojana Premium Calculator)

  • सबसे पहले आपको दिए गए लिंक से योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • फिर आपको होमपेज पर ही Insurance Premium Calculator नाम से एक विकल्प मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा।
pm fasal bima yojana premium calculator
pm fasal bima yojana premium calculator
  • फिर आपको एक फॉर्म फॉर्म मिलेगा जिसमे आपको सीजन, साल, योजना, राज्य, जिला, फसल और कृषि भूमि का चयन करना होगा।
pmfby premium calculator
pmfby premium calculator
  • फिर आपको Calculate वाले बटन पर क्लिक करना होगा।
  • फिर आपके सामने बीमा की दर, किसान द्वारा भरा गया प्रीमियम और sum assured मिल जाएगा।

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की प्रीमियम दर(Pradhan Mantri Fasal Bima Yojana Premium Rate)

क्रम संख्याफसलकिसान द्वारा देय अधिकतम बीमा प्रभार (बीमित राशि का प्रतिशत)
1खरीफ2.0%
2रबी 1.5%
3वार्षिक वाणिज्यिक और बागवानी फसलें 5%

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में आवेदन कैसे करें(PM Fasal Bima Yojana Online Registration Process)

online registration

  • सबसे पहले आवेदक दिए गए लिंक पर क्लिक करके PMFBY की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाए।
  • फिर वह हमें होम पेज पर ले आएगा वहां पर आपको Apply for Crop Insurance by Yourself वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
pmfby insurance official website
pmfby insurance official website
  • फिर आपके सामने Farmer Application नाम से एक पेज दिखेगा, जिसमे अगर अपने पहले ही रजिस्टर कर रखा है, तो Login for Farmer वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा और यदि आप पहली बार रजिस्टर कर रहे है तो आपको Guest Farmer वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
pm fasal bima yojana login
pm fasal bima yojana login
  • उस पर क्लिक करके रजिस्ट्रेशन फॉर्म ओपन हो जायगा जिसमे आपको किसान को सारी जानकारी जैसे नाम, इसके किसी संबंधी का नाम, मोबाइल नंबर, उम्र, कैटेगरी, लिंग, टाइप, फार्मर कैटेगरी आदि भरना होगा।
pmfby scheme farmer details
pmfby scheme farmer details
  • फिर आपको किसान का पूरा पता जैसे राज्य, जिला, सब डिस्ट्रिक्ट, गांव, pin code, किसान आईडी टाइप और आईडी नंबर भरना होगा।
pmfby scheme residential details
pmfby scheme residential details
  • फिर आपको किसान के बैंक खाते की जानकारी जैसे बैंक का नाम, जिला, बैंक अकाउंट नंबर, IFSC कोड आदि भरना होगा।
Fasal Bima yojana farmer account details
Fasal Bima yojana farmer account details
  • फिर आपको दिया गया कैप्ट्चा कोड भरना होगा और create user पर क्लिक करना होगा।
  • इससे आपका अकाउंट इस वेबसाइट पर बन जायगा फिर आपको अपने अकाउंट में लॉगिन करना है।
  • फिर PMFBY का फॉर्म भरना है और सभी मांगी गयी जानकारी भरनी है  और सबमिट कर देना है।

offline registration

  • सबसे पहले अपनी नज़दीकी बीमा कंपनी में जाये और वहां से PMFBY का फॉर्म ले ले।
  • इसके बाद आवेदन फॉर्म में मांगी गयी जानकारी जैसे नाम मोबाइल नंबर और id अदि सही से भरे।
  • फॉर्म भरने के बाद सम्बन्धित दस्तावेज़ इस फॉर्म के साथ अटैच कर दे।
  • फिर आवेदक फॉर्म को जमा कर दे और प्रीमियम की राशि भी जमा करा दे।
  • आवेदक को फॉर्म जमा करने पर एक रेफेरेंस नंबर दिया जायगा इससे आवेदक को अपने फॉर्म का स्टेटस चेक कर सकते है।
  • इस तरह ऑफलाइन आवेदन कम्पलीट हो जायगा।

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में लॉगिन करें(Pradhan Mantri Fasal Bima Yojana Login)

  • इसके लिए आपको सबसे पहले दिए गए लिंक से योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • फिर होमपेज पर आपको Apply for Crop Insurance by Yourself वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • फिर आपके सामने Farmer Application नाम से एक विकल्प वाला पेज मिलेगा, जिसमे आपको Login for Farmer वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
pm fasal bima yojana login by mobile number
pm fasal bima yojana login by mobile number
  • फिर नए पेज पर आपको अपना मोबाइल नंबर और captcha भर के Request for OTP वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • इस प्रकार से आपने इस पोर्टल पर लॉगिन कर लिया है।

बैंक के माध्यम से सूची में अपना नाम चेक कैसे 

  • सबसे पहले आप अपने पास के नज़दीकी बैंक में जाये।
  • वहा आपको अपना एप्लीकेशन नंबर देना है और संबधित दस्तावेज़ देने है।
  • वह बैंक अधिकारी आपको लाभार्थी सूची के बारे में बता देगा और आपके बैंक अकाउंट चेक कर के बीमा क्लेम की जानकारी भी देगा।

पीम फसल बिमा योजना स्टेटस(Pradhan Mantri Fasal Bima Yojana Status Check Online)

  • इसके लिए आपको सबसे पहले दिए गए लिंक से योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
pmfby insurance official website
pmfby insurance official website
  • फिर आपको होमपेज पर Application Status वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • फिर नए पेज पर आपको अपना reciept number भरना होगा।
pm fasal bima yojana status
pm fasal bima yojana status
  • फिर आपको कैप्चा भर के Check Status वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • इससे आपको आपके आवेदन का स्टेटस पता चल जाएगा।

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना क्लेम कैसे करें (PM Fasal Bima Yojana Claim Process)

  • सबसे पहले किसान मित्र अपनी फसल के ख़राब होने पर 72 घंटो के अंदर अपने नज़दीकी की कृषि कार्यालय या इन्शुरन्स कंपनी को दे।
  • इन 3 दिनों तक बीमा कंपनी द्वारा एक जाँच अधिकारी नियुक्त किया जायगा।
  • फिर वो जाँच अधिकारी 10 दिनों के अंदर आपके फसल के नुकसान सम्बंधित जाँच करेगा और रिपोर्ट बनाएगा।
  • सारी प्रक्रिया पूरी होने के बाद 15 दिनों के भीतर बीमा की राशि किसान भाई के  बैंक अकाउंट में जमा कर दी जाती है।

पीएम फसल बीमा योजना में शिकायत कैसे दर्ज करे(PM Fasal Bima Yojana Grievance Process in Hindi)

  • इसके लिए आपको सबसे पहले दिए गए लिंक से योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • वहा होमपेज पर आपको Technical Grievance वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
fasal bima online Grievance
fasal bima online Grievance
  • फिर आपके सामने फॉर्म खुलेगा जिसमे आपको अपना नाम, मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी भरनी है और अपनी शिकायत कॉमेंट बॉक्स में लिख देना है।
  • फिर आपको दिया गया कैप्ट्चा कोड भरना है।
  • फिर अंत में आपको Submit बटन पर क्लिक करना है।

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना crop insurance app कैसे डाउनलोड करें(Pradhan Mantri Fasal Bima Yojana App Download)

इस ऐप के द्वारा किसान फसल बीमा के लिए आसानी से आवेदन, प्रीमियम राशि की जानकारी और फसल नुकसान के क्लेम आदि सभी प्रकार की सुविधा ले सकते है:

  • इसके लिए आपको सबसे पहले दिए गए लिंक से प्ले स्टोर पर जाना होगा।
pm fasal bima app
pm fasal bima app
  • फिर आपको crop insurance नाम से एक ऐप मिलेगा जिसे आपको install करना होगा।
  • फिर आप इस एप के द्वारा अपनी फसल का बीमा कर सकते है, क्लेम कर सकते है और फसल बीमा लिस्ट जिलेवार सूची भी प्राप्त कर सकते है।

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की समीक्षा

  • इस योजना ने पिछले 6 वर्षो से अपार सफलता पाई है।
  • किसानों को बीमा का भुगतान सीधे बैंक खाते में आता है।
  • किसानों को आधुनिक खेती के लिए प्रशिक्षण दिया जाता है ताकि उपज अच्छी हो।
  • इस योजना से हर साल 5.5 करोड़ से अधिक किसान जुड़ रहे है।
  • 1.15 लाख करोड़ रुपए से अधिक का बीमा दावा भुगतान इस योजना से अब तक हो चुका है।

किसान अब घर बैठे आसानी से सहायक की मदद से करवा सकेंगे फसलों का बीमा, सरकार ने जारी किया नया ऐप

21 जुलाई 2023 को सरकार ने किसानों के लिए 3 ऐप जारी किए है, जिससे उन्हे लाभ मिलने में ओर पारदर्शिता तथा आसानी होगी। वो तीन ऐप कुछ इस प्रकार है:

येस्टेक (Yes – Tech): इस एप से आधुनिक तकनीक द्वारा फसल का अनुमान, और कब, कहा तथा कौनसी फसल उगानी है, इसका सही अनुमान लगाया जा सकेगा। यह किसानों की फसल खराब होने से बचाएगा उसी के साथ यह मौसम डेटा और फसल विकास का उपयोग करके सटीक फसल के उपज का अनुमान लगा सकेगा।

विंड्स (winds): इस पोर्टल पर किसानों को मौसम संबंधित जरूरी जानकारी मिलेगी। इससे पंचायत और ब्लॉक स्तर पर मौसम केंद्रों का व्यापक नेटवर्क बनाना है। मौसम केंद्रों से मौसम के पैटर्न की निगरानी करे के किसान प्रभावी योजना बना सकता है और जोखिम मूल्यांकन और मौसम संबंधी चुनौतियों का सामना कर सकता है।

AIDE(सहायक) मोबाइल ऐप: इससे किसान घर बैठे ही, बीमा कंपनी के प्रतिनिधियों के द्वारा पंजीकरण करवा सकते है। इससे किसान लंबी कतारों और कागजी कार्यवाही से बच जायगा, और किसान आसानी से बीमा कवरेज प्राप्त कर सकेगा।

आधिकारिक वेबसाइटयहां क्लिक करे 
डाउनलोड किसान रथ ऐप्प यहां क्लिक करे
Pradhanmantri Fasal Bima Appयहां क्लिक करे
संपर्क करेंयहां क्लिक करें

प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना

FAQ

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत कितनी राशि किसान भाई को दी जायगी ?

200000 रूपए 

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की ऑफिशल वेबसाइट क्या है ?

https://pmfby.gov.in/

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना कब शुरू की गई थी?

इस योजना की शुरुआत पीएम श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा 18 फरवरी 2016 को की गई थी।

खरीफ सीजन की फसल बीमा की अंतिम तिथि क्या है ?

16 august

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में किसान कितने हेक्टेयर तक का बीमा करवा सकता है?

जिसके पास 2 हेक्टेयर या उससे कम जमीन है वो इस योजना के तहत बीमा करवा सकता है।

Revamped PMFBY guidelines in Hindi

गाइडलाइन्स देखने के लिए क्लिक करे ये गाइडलाइन्स हिंदी में उपलब्ध नहीं है।

प्रधान मंत्री फसल बीमा योजना की अंतिम तारीख क्या है

31 जुलाई 2023 इस योजना में आवेदन करने की अंतिम तारीख है।

प्रधान मंत्री फसल बीमा योजना के लिए पंजीकरण केसे करे

इस योजना में पंजीकरण आप बैंक शाखा/बीमा कंपनी/कृषि ऋण समिति में/जनसेवा केंद्र में/ग्रामीण डाकघर/ऑनलाइन, या फिर किसान कॉल सेंटर द्वारा कर सकते है।

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना टोल फ्री नंबर क्या है?

18001801551

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का उद्देश्य क्या है?

इस योजना का मुख्य उद्देश्य अकस्मात हुए किसी घटना से हुई फसल की क्षति से पीड़ित किसानों को आर्थिक सहायता देना, किसानों की आय को स्थिर करना और किसानों को नया और आधुनिक कृषि तकनीकी को अपनाने के लिए प्रोत्साहन देना है।

फसल बीमा के लिए कौन पात्र है?

फसल का बीमा केवल उन्हीं किसानों के लिए जरूरी होगा, जिन्होंने ग्रामीण वित्तीय संस्थानों(RFI) से कोई ऋण(लोन) लेकर रखा है, इन्हे कर्जदार किसान भी कहा जाता है।

फसल बीमा में क्या क्या डॉक्यूमेंट चाहिए?

इसके लिए आपको निम्न दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी:
1. किसान का आधार कार्ड
2. पते का प्रमाण पत्र
3. खेत का खसरा नंबर
4. सरपंच या पटवारी से खेत में बुवाई के लिए पत्र
5. बैंक पासबुक की फोटोकॉपी

Leave a Comment