[RKVY] रेल कौशल विकास योजना 2024 | Rail Kaushal Vikas Yojana Apply Online

रेल कौशल विकास योजना(Rail Kaushal Vikas Yojana) क्या है, आवेदन कैसे करें, उद्देश्य, लाभ, लाभार्थी, योग्यता, दस्तावेज, आधिकारिक वेबसाइट, हेल्पलाइन नंबर | How to apply, motive, benefits, beneficiary, qualification, documents, official website, helpline number

देश में बढ़ती बेरोजगारी को देखते हुए केंद्र और राज्य सरकारें समय समय पर कई योजनाएं शुरू करती है। यह देखा गया है की युवाओं को अपने स्किल या क्षेत्र की अच्छी जानकारी नही होने और प्रैक्टिकल नॉलेज नही होने से, उन्हे उनकी पसंद की नौकरी नही मिल पाती है। इसी लिए बेरोजगार युवाओं को कौशल प्रशिक्षण देने के लिए यह योजना प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा शुरू की गई है।

इस योजना के द्वारा लाभार्थी युवाओं को मुफ्त में उनकी इच्छा के अनुसार ट्रेड में प्रशिक्षण दिया जाएगा। जिससे की उनका प्रैक्टिकल नॉलेज और कौशल बढ़ेगा और वे कोई अच्छा रोजगार प्राप्त करने के योग्य हो जाएंगे। इस योजना के तहत प्रशिक्षण लेने वाले ट्रेनी को कोई स्टाइपेंड(सैलरी) नही दिया जाएगा। कर्नाटक अन्न भाग्य योजना

Join whatsapp channel Join Now
Join Telegram group Join Now
Join Facebook Page Join Now

Rail Kaushal Vikas Yojana in Hindi

Contents

Rail Kaushal Vikash Yojana
Rail Kaushal Vikas Yojana
योजना का नामरेल कौशल विकास योजना
शुरू की पीएम श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा
कब शुरू हुई 17 सितंबर 2021
विभागभारतीय रेल
उद्देश्ययुवाओं को कौशल प्रशिक्षण देना
लाभार्थीभारत के बेरोजगार युवा
लाभयुवा रोजगार प्राप्त करने योग्य बनेंगे
कुल प्रशिक्षण कितने घंटे का होगा100 घंटे का
आवेदन कैसे करेOnline
आधिकारिक वेबसाइट https://railkvy.indianrailways.gov.in/rkvy_userHome/

रेल कौशल विकास योजना के उद्देश्य(Rail Kaushal Vikas Yojana Motive in Hindi)

इस योजना का मुख्य उद्देश्य देश के बेरोजगार युवाओं को कौशल प्रशिक्षण देना है। जिससे की उन युवाओं का प्रैक्टिकल नॉलेज बढ़ेगा, और वे रोजगार प्राप्त करने के योग्य बनेंगे और आत्मनिर्भर बनेंगे। इन युवाओं को उनके इच्छा अनुसार ट्रेड में ट्रेनिंग मिलेगी, जिससे की वे और अधिक उत्कृष्ट सेवाए प्रदान करेंगे। राजस्थान सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना

रेल कौशल विकास योजना प्रशिक्षण क्षेत्र(Rail Kaushal Vikas Yojana Trade List)

  • electrician(इलेक्ट्रीशियन)
  • fitter(फिटर)
  • machinist(मशीनिस्ट)
  • welder(वेल्डर)
  • bar bending(बार बैंडिंग)
  • carpenter(कारपेंटर)
  • Concreting(कांक्रेटिं)
  • refrigeration and AC
  • Track Laying(ट्रैक लेइंग)
  • Basics of IT, S&T in railway
  • AC Mechanic
  • Instrument mechanic
  • Technician mechatronics

रेल कौशल विकास योजना के फायदे(Rail Kaushal Vikas Yojana Benefits)

  • यह प्रशिक्षण योजना रेलवे द्वारा शुरू की गई केंद्र सरकार की योजना है।
  • इस योजना के तहत आवेदक लाभार्थी युवाओं को उनकी ट्रेड के अनुसार कौशल प्रशिक्षण दिया जाएगा।
  • इससे देश के युवा आत्मनिर्भर बनेंगे और उनका प्रैक्टिकल नॉलेज बढ़ेगा।
  • इससे वे अन्य सभी उद्योगों और फैक्ट्रीज में आसानी से नौकरी प्राप्त कर सकते है।
  • इस योजना के तहत हर बैच से लगभग 50,000 युवाओं को ही प्रशिक्षण के लिए चुना जाएगा।
  • यह प्रशिक्षण रोज 4 से 5 घंटो का होगा यानी हर हफ्ते लगभग 33 घंटो का प्रशिक्षण होगा।
  • इस प्रशिक्षण के बाद एग्जाम पास करने वाले युवा को प्रमाण पत्र(सर्टिफिकेट) भी दिया जाएगा।
  • इस प्रमाण पत्र से उन्हे और कही भी नौकरी मिलने में आसानी होगी।
  • इस प्रशिक्षण की अवधि लगभग 3 हफ्ते(18 दिन) रखी गई है।
  • प्रशिक्षण के बाद होने वाले एग्जाम को पास करने के लिए आपके लिखित परीक्षा में कम से कम 55% और प्रैक्टिकल परीक्षा में 60% अंक लाने जरूरी हैं। सक्षम योजना क्या है, लास्ट डेट

रेल कौशल विकास योजना के जरूरी निर्देश(Rail Kaushal Vikas Yojana Details)

  • रेल कौशल विकास योजना से बेरोजगार युवाओं को उनकी क्षमता और कुशलता को बढ़ाने के लिए अलग अलग ट्रेड्स में तकनीकी प्रशिक्षण देने के लिए एक कौशल विकास कार्यक्रम है।
  • इसके तहत देशभर के योग्य युवाओं के लिए रेलवे प्रशिक्षण संस्थानों में निशुल्क प्रशिक्षण दिया जाएगा।
  • यह प्रशिक्षण पूरा होने पर प्रमाण पत्र भी दिया जाएगा।
  • योजना में ऑनलाइन आवेदन करने करने से पहले आपको दिए है दिशा निर्देशों, सूचना नोटिसों को अच्छे से पढ़ना होगा।
  • इस प्रशिक्षण योजनाके तहत रेलवे ट्रेनीज को कोई सैलरी/स्टाइपेंड नही देगा।
  • इस प्रशिक्षण योजना के तहत किसी भी धर्म, जाती, पंथ या नस्ल के आधार पर कोई आरक्षण नहीं दिया जाएगा।
  • इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में एक उम्मीदवार केवल एक ही ट्रेड में और केवल एक ही बार प्रशिक्षण ले सकता है। किसी भी उम्मीदवार को दुबारा आवेदन करने की अनुमति नहीं मिलेगी।
  • इस प्रशिक्षण की अवधि कम है इसलिए प्रशिक्षण जारी रखने और प्रमाणपत्र जारी करने के लिए 75% उपस्थिति होनी चाहिए।
  • प्रशिक्षण पूरा होने पर एक एग्जाम भी लिया जायगा जिसमे केवल सफल उम्मीदवारों को ही प्रमाण पत्र दिया जाएगा।
  • प्रशिक्षण केवल दिन के समय ही दिया जाएगा।
  • प्रशक्षिण लेने वाले युवाओं को नौकरियों, औजारों, मशीनों और सभी उपकरण और मानव आदि की सुरक्षा(सेफ्टी) का ध्यान रखना है।
  • प्रशिक्षण के दौरान ऐसा कोई काम नही करे जिससे की उनकी या अन्य किसी को जान का खतरा हो।
  • किसी भी ट्रेनी के विरुद्ध कोई FIR दर्ज नहीं होनी चाहिए।
  • इस प्रशिक्षण के दौरान कोई भी प्रशिक्षु(ट्रेनी) रेलवे की संपत्ति को नुकसान नही पहुंचा सकता।
  • प्रशिक्षण के दौरान किसी भी ट्रेनी को कोई भी दैनिक भत्ता या वाहन भत्ता नहीं दिया जाएगा।
  • इस प्रशिक्षण के आधार पर किसी भी उम्मीदवार(ट्रेनी) को रेलवे में रोजगार मिलने का कोई दावा रेलवे नही करता है।
  • इस योजना के तहत यदि लाभार्थी युवा का ट्रेनिंग सेंटर उसके शहर से बाहर है, तो उसे अपने खाने पीने और रहने की व्यवस्था खुद ही करनी होगी, रेलवे इसमें कोई सहायता करने के लिए बाध्य नहीं है।

रेल कौशल विकास योजना statistics

कुल ट्रेनिंग सेंटर्स98
Total Enrolled candidates 30362
Total Trained camdidates21505

रेल कौशल विकास योजना की पात्रता(Rail Kaushal Vikas Yojana Eligibility in Hindi)

  • इस योजना में केवल भारत का ही कोई स्थाई निवासी आवेदन कर सकता है।
  • इस योजना के तहत आवेदक की आयु 18 से 35 साल के बीच ही होनी चाहिए।
  • आवेदक युवा के कक्षा 10 या 12 के नम्बर के आधार पर उसके ट्रेड का चयन होगा, इसलिए वह कम से कम 10 वी पास होना चाहिए। सरल पेंशन योजना क्या है, चार्ट, कैलकुलेटर

रेल कौशल विकास योजना दस्तावेज(Rail Kaushal Vikas Yojana Documents Required)

  • आधार कार्ड
  • पहचान पत्र
  • मूल निवास प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • कक्षा 10 और 12 की मार्कशीट
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • ईमेल आईडी
  • मेडिकल सर्टिफिकेट
  • 10 रूपए के non judicial स्टांप पेपर पर एफिडेविट

रेल कौशल विकास योजना रजिस्ट्रेशन कैसे करें(Rail Kaushal Vikas Yojana Registration Online)

इस प्रशिक्षण योजना में आवेदन करना बहुत ही आसान है। जैसे ही इस योजना के नए बैच के लिए आवेदन शुरू हो, आप निम्न तरीके से आवेदन कर सकते है:

  • इस योजना में आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले दिए लिंक से योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • वहा पर आपको सबसे पहले इस पोर्टल पर साइन इन/रजिस्टर करना होगा।
  • पोर्टल पर रजिस्टर करने के लिए आपको सबसे पहले होमपेज पर ऊपर की तरफ दिए गए sign in/sign up वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
Rail kaushal vikash yojana homepage
Rail kaushal vikash yojana homepage
  • फिर आपके सामने लॉगिन पेज आएगा, जिसमे अगर अपने पहले से रजिस्टर कर रखा है तो ईमेल और पासवर्ड से लॉगिन करें।
  • अगर आप रजिस्टर्ड नही है, तो आपको Signup वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • जिससे की नए पेज पर आपके सामने signup फॉर्म आएगा।
Rail kaushal Vikash yojana sign up
Rail kaushal Vikash yojana sign up
  • इसमें आपको नाम, ईमेल, मोबाइल नंबर, आधार कार्ड नंबर, पासवर्ड आदि भर के Sign up पर क्लिक करना है।
  • इस प्रकार से आपने इस पोर्टल पर रजिस्टर कर लिया है।

रेल कौशल विकास योजना प्रोफाइल अपडेट कैसे करें (Rail Kaushal Vikas Yojana Profile Update)

  • अपनी प्रोफाइल को आवेदन करने से पहले अपडेट करना जरूरी होता है। नही तो आपका आवेदन रिजेक्ट भी हो सकता है।
  • इसी लिए प्रोफाइल अपडेट करने के लिए आपको सबसे पहले दिए गए लिंक से योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
rail kvy login
rail kvy login
  • वहा पर आपको होमपेज पर ही Sign in/Sign up का ऑप्शन आएगा, जिस पर आपको क्लिक करना होगा।
  • फिर आपको अपना ईमेल और पासवर्ड भर के लॉग इन करना है।
  • फिर लॉगिन करने के बाद आपको होमपेज पर फिर से जाना है और इस बार sign in वाले ऑप्शन पर आपको आपका नाम मिलेगा, जिस पर आपको क्लिक करना होगा।
rail kaushal yojana profile
rail kaushal yojana profile
  • फिर इसमें आपको edit profile वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • फिर आपको नए पेज से अपनी प्रोफाइल अपडेट करनी होगी, जिसके तहत सबसे पहले आपको फॉर्म में personal information भरनी होगी।
rail kaushal yojana update personal information
rail kaushal yojana update personal information
  • इसमें आपको नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, आधार कार्ड नंबर, आपका ब्लड ग्रुप, कैटेगरी, लिंग आदि भरना है और फिर Next पर क्लिक करना है।
rail kaushal yojana update educational details
rail kaushal yojana update educational details
  • फिर नए पेज पर आपको अपनी शैक्षणिक योग्यता भरनी है, इसके तहत 10 कक्षा का बोर्ड, मार्कशीट नंबर, प्रतिशत और पास करने का साल आदि भरना है। और फिर next पर क्लिक करना है।
rail kaushal yojana update address
rail kaushal yojana update address
  • फिर नए पेज पर आपको अपना पूरा पता, पिन कोड, जिला, और राज्य भरना होगा और फिर Update पर क्लिक करना होगा।
  • इस तरह से अपने अपनी प्रोफाइल अपडेट कर ली है।

रेल कौशल विकास योजना ऑनलाइन फॉर्म कैसे भरें (Rail Kaushal Vikas Yojana Application Form Kaise Bhare)

  • इस प्रशिक्षण योजना में आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले दिए गए लिंक से योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
RKVY Apply online
RKVY Apply online
  • फिर आपको Sign up/sign in वाले ऑप्शन पर क्लिक करके लॉगिन करना होगा।
  • फिर आपको होम पेज पर दिए गए Apply Here/आवेदन करें वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
Rail kaushal Vikash yojana apply new
Rail kaushal Vikash yojana apply new
  • फिर नए पेज पर आपको notification number, राज्य, और इंस्टीट्यूट का नाम चुनना है, जहा आप ट्रेनिंग करना चाहते है।
  • इससे आपके सामने संबंधित इंस्टीट्यूट का पता और कांटेक्ट संबंधित जानकारी मिल जाएगी। और आपको इसमें ट्रेनिंग का शेड्यूल और ट्रेड की जानकारी भी मिल जाएगी।
Available treaning schedule
Available treaning schedule
  • फिर आपको अपने पसंद के ट्रेड अपनी preference के अनुसार चुन लेने है।
  • और फिर Submit पर क्लिक करना है।

रेल कौशल विकास योजना ट्रेनिंग सेंटर(Rail Kaushal Vikas Yojana Traning Centre List)

  • इस योजना के तहत ट्रेनिंग सेंटर की लिस्ट देखने के लिए आपको सबसे पहले दिए गए लिंक से इस पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
Rail Kaushal Viksah Yojana Institute list
Rail Kaushal Viksah Yojana Institute list
  • वहा होमपेज पर ही आपको Institites नाम से एक विकल्प मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा।
  • फिर नए पेज पर आपको देश के सारे ट्रेनिंग सेंटर का नाम, पता, ट्रेड, शेड्यूल और इंस्ट्रक्टर आदि के बारे में पता चल जाएगा।

रेल कौशल विकास योजना स्टेटस कैसे देखें (Rail Kaushal Vikas Yojana Status Check Online)

  • इसके लिए आपको सबसे पहले दिए गए लिंक से योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • वहा पर आपको Application Status नाम से एक विकल्प मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा।
rail kvy login
rail kvy login
  • फिर नए पेज पर आपको अपने ईमेल और पासवर्ड से लॉगिन करना है।
  • फिर आपको अपने आवेदन का स्टेटस पता चल जाएगा।

रेल कौशल विकास योजना ट्रेनी प्रोग्रेस रिपोर्ट(Rail Kaushal Vikas Yojana Trainee Progress Report)

  • इस प्रशिक्षण योजना के तहत ट्रेनी अपनी प्रोग्रेस रिपोर्ट भी देख सकता है।
  • इसके लिए आपको सबसे पहले दिए गए लिंक से योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
rail kvy login
rail kvy login
  • वहा होमपेज पर ही आपको Trainee नाम से एक विकल्प मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा।
  • फिर नए पेज पर आपको लॉगिन फॉर्म से लॉगिन करना होगा। और आपको आपकी प्रोग्रेस रिपोर्ट पता चल जाएगी।

रेल कौशल विकास योजना नोटिफिकेशन कैसे देखें (Rail Kaushal Vikas Yojana Status Notification)

  • इसके तहत आपको सबसे पहले दिए गए लिंक से योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • वहा होमपेज पर आपको Notification नाम से एक विकल्प मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा।
  • फिर नए पेज पर आपको सारे नए नोटिफिकेशन पता चल जायेंगे।

रेल कौशल विकास योजना अनाउंसमेंट कैसे देखें (Rail Kaushal Vikas Yojana Announcements)

  • इसके तहत आपको सबसे पहले दिए गए लिंक से योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
Rail Kaushal Vikash yojana Announcements
Rail Kaushal Vikash yojana Announcements
  • फिर आपको होमपेज पर ही Announcements नाम से एक विकल्प मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा।
  • फिर नए पेज पर आपको सारी लेटेस्ट अनाउंसमेंट का पता चल जाएगा।

रेल कौशल विकास योजना ट्रेनिंग सेंटर के संपर्क नंबर (Rail Kaushal Vikas Yojana Status Contact number)

  • इसके तहत आपको सबसे पहले दिए गए लिंक से योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
Rail Kaushal Viksah Yojana Institute contact numbers
Rail Kaushal Viksah Yojana Institute contact numbers
  • फिर आपको होमपेज पर ही Contact Us नाम से एक ऑप्शन मिलेगा, जिस पर आपको क्लिक करना होगा।
  • फिर नए पेज पर आपको ट्रेनिंग सेंटर के सारे संपर्क नंबर, पता और ईमेल आईडी मिल जाएगी।

रेल कौशल विकास योजना डाउनलोड ऑफलाइन फॉर्म(Rail Kaushal Vikas Yojana download)

इस योजना का फॉर्म ऑफलाइन तरीके से डाउनलोड करने के लिए आपको कुछ दस्तावेजों को जरूरत होगी। जो की आप निम्न तरीके से डाउनलोड कर सकते है:

  • इसके तहत आपको सबसे पहले दिए गए लिंक से योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • वहा होमपेज पर आपको Downloads नाम का एक ऑप्शन मिलेगा, जिस पर आपको क्लिक करना होगा।
Rail Kaushal Vikas Yojana documents
Rail Kaushal Vikas Yojana documents
  • फिर नए पेज पर आपको एफिडेविट, मेडिकल सर्टिफिकेट और ऑफलाइन आवेदन फॉर्म के लिंक मिलेंगे। जो आपको डाउनलोड कर के प्रिंट करवा लेने है।
Rail Kaushal Vikas Yojana affidavit
Rail Kaushal Vikas Yojana affidavit
  • इस एफिडेविट को आपको 10 रूपए के non judicial stamp पेपर पर टाइप करवा के अच्छे से भर के लाना होगा।
Rail Kaushal Vikas Yojana medical certificate performa
Rail Kaushal Vikas Yojana medical certificate performa
  • फिर आपको किसी भी सरकारी अस्पताल या मान्यता प्राप्त अस्पताल से अपना मेडिकल सर्टिफिकेट बनवाना होगा और इसे साथ में लाना होगा।
Rail Kaushal Vikas Yojana offline application form
Rail Kaushal Vikas Yojana offline application form
  • फिर आपको दिया गया आवेदन फॉर्म भी अच्छे से भर के फोटो, नाम, आधार कार्ड नंबर, ईमेल आदि भर के जमा करवाना होगा।
  • इस प्रकार से आप इस योजना का फॉर्म ऑफलाइन तरीके से भर पाएंगे।

नयी अपडेट 

इस योजना के तहत साल 2023 में कुल 1920 लाभार्थियों को इस योजना के तहत विभिन्न प्रशिक्षण संस्थानों में प्रशिक्षण का लाभ मिल चुका है। इस योजना के द्वारा युवाओं को स्वरोजगार और उद्यमशील बनाने के लिए अलग अलग ट्रेड में ट्रेनिंग मिली थी। योजना के तहत युवाओं को रोजगार देने का कोई प्रावधान नहीं है।

Join whatsapp channel Join Now
Join Telegram group Join Now
Join Facebook Page Join Now
Rail Kaushal Vikas Yojana Official Websiteयहां क्लिक करें
Rail Kaushal Vikas Yojana apply onlineयहां क्लिक करें
Rail Kaushal Vikas Yojana loginयहां क्लिक करें
Rail Kaushal Vikas Yojana traning centersयहां क्लिक करें
Rail Kaushal Vikas Yojana statusयहां क्लिक करें
Affidavitयहां क्लिक करें
Medical Certificateयहां क्लिक करें
offline Application Formयहां क्लिक करें
संपर्क करें यहां क्लिक करें

कालिया योजना लिस्ट 

FAQ

कौशल विकास योजना क्या है?

Rail Kaushal Vikash Yojana

यह योजना केंद्र सरकार के आदेश पर रेलवे द्वारा शुरू की गई एक मुफ्त प्रशिक्षण योजना है। इसमें बेरोजगार युवाओं को उनकी इच्छा अनुसार के ट्रेड्स जैसे वेल्डिंग, fitter, machine आदि में रेलवे मुफ्त ट्रेनिंग और सर्टिफिकेट देगा। इससे उन्हे आगे नौकरी मिलने में आसानी होगी।

रेल कौशल विकास योजना में सैलरी कितनी होती है?

इस योजना के तहत प्रशिक्षण लेने वाले युवाओं को रेलवे किसी भी तरह की सैलरी या स्टाइपेंड देने का दावा नही करता है। हां ट्रेनिंग पूरी होने पर हो सकता है उन्हे 8,000 से 10,000 रुपया दिए जाए।

कौशल विकास की आयु कितनी है?

इस योजना के तहत 18 साल से 35 साल तक का बेरोजगार युवा आवेदन कर सकता है।

कौशल विकास में क्या क्या डॉक्यूमेंट चाहिए?

इस योजना के तहत निम्न दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी।
1.आधार कार्ड
2.पहचान पत्र
3.मूल निवास प्रमाण पत्र
4.आय प्रमाण पत्र
5.कक्षा 10 और 12 की मार्कशीट
6.मोबाइल नंबर
7.पासपोर्ट साइज फोटो
8.ईमेल आईडी
9.मेडिकल सर्टिफिकेट
10. 10 रूपए के non judicial स्टांप पेपर पर एफिडेविट

कौशल विकास योजना से क्या लाभ होता है?

इस योजना से युवाओं को उनके काम का प्रैक्टिकल नॉलेज मिलता है, जिससे की आगे उन्हे रोजगार प्राप्त करने और किसी इंडस्ट्री में नौकरी प्राप्त करने में आसानी होती है।

कौशल विकास योजना में कौन कौन से कोर्स कराए जाते है?

इस योजना के तहत निम्न कोर्स कराए जाएंगे:
electrician(इलेक्ट्रीशियन)
fitter(फिटर)
machinist(मशीनिस्ट)
welder(वेल्डर)
bar bending(बार बैंडिंग)
carpenter(कारपेंटर)
Concreting(कांक्रेटिं)
refrigeration and AC
Track Laying(ट्रैक लेइंग)
Basics of IT, S&T in railway
AC Mechanic
Instrument mechanic
Technician mechatronics

Leave a Comment