[PMJDY] प्रधानमंत्री जन धन योजना खाता कैसे खोले | PM Jan Dhan Yojana 2024 Registration Process

प्रधानमंत्री जन धन योजना क्या है, आवेदन कैसे करें, उद्देश्य, लाभ, लाभार्थी, योग्यता, दस्तावेज, आधिकारिक वेबसाइट, हेल्पलाइन नंबर | PM Jan Dhan Yojana, how to apply, motive, benefits, beneficiary, qualification, documents, official website, helpline number, how to open an account in PMJDY

केंद्र और राज्य सरकार द्वारा समय समय पर कई योजनाएं शुरू की जाती है, जिनका उद्देश्य गरीब लोगों की भलाई करना और उनका उद्धार करना है। देश की गरीब जनता को पेंशन, ऋण, बीमा, बचत आदि की सुविधा मिल सके इसलिए यह प्रधानमंत्री जन धन योजना शुरू की गई है। इससे पिछड़े वर्ग के लोगो को लाभ पहुंचाया जाएगा। लाडली लक्ष्मी योजना के लिए आवेदन कैसे करें

देश में आज भी कई लोग है जो आर्थिक रूप से पिछड़े हुए है, और उनका कोई बैंक खाता भी नहीं है। इसलिए केंद्र सरकार द्वारा यह प्रधानमंत्री जन धन योजना शुरू की गई है, जिसके तहत आर्थिक रूप से पिछड़े और गरीब वर्ग के लोगों का जीरो बैलेंस का खाता खुलवाया जाएगा। इस योजना के तहत लाभार्थियों को बीमा, पेंशन, बचत, और ऋण आदि की सारी बैंक संबंधी सुविधाए मिलेंगी।

Join whatsapp channel Join Now
Join Telegram group Join Now
Join Facebook Page Join Now

PM Jan Dhan Yojana in Hindi

Contents

PM Jan Dhan Yojana
PM Jan Dhan Yojana
योजना का नामप्रधानमंत्री जन धन योजना
शुरू हुई15 अगस्त 2014 को
उद्देश्यदेश के सभी लोगो को बैंकिंग सुविधाएं देना और बैंक से जोड़ना
लाभार्थीदेश के सभी लोग
लाभजीरो बैलेंस अकाउंट खुलेगा, और हर खाता धारक को 10,000 रूपए
आधिकारिक वेबसाइट https://pmjdy.gov.in/

प्रधानमंत्री जन धन योजना के उद्देश्य(PM Jan Dhan Yojana Motive in Hindi)

देश में कई ऐसे लोग है जो की बैंक अकाउंट नही खुलवा पाते है और कई बैंक संबंधित सुविधाओ का लाभ नहीं ले पाते है। इसलिए इस योजना का मुख्य उद्देश्य ऐसे पिछड़े वर्ग के लोगो का बैंक अकाउंट खुलवाना है, जिससे लोग बचत, बीमा, पेंशन, और ऋण आदि सुविधाए ले सकते है। अटल पेंशन योजना क्या है, ऑनलाइन फॉर्म

प्रधानमंत्री जन धन योजना के लाभ(Pradhan Mantri Jan Dhan Yojana Benefits in Hindi)

  • इस योजना के तहत इन खातों में आपके द्वारा जमा राशि पर ब्याज भी मिलेगा।
  • इसके तहत सबसे पहले बिना बैंक खाते वाले व्यक्ति के लिए एक बैंक खाता खोला जाएगा।
  • योजना के द्वारा 1 लाख रुपए का दुर्घटना बीमा कवर भी दिया जाएगा।
  • इस योजना के तहत लाभार्थी को 30,000 रूपए का जीवन बीमा, उसकी मृत्यु होने पर कुछ जरूरी शर्ते पूरी करने पर दिया जाएगा।
  • योजना के तहत 6 महीने तक इन खातों के संतोषजनक परिचालन के बाद आपको ओवरड्राफ्ट की सुविधा भी दी जाएगी।
  • हर परिवार में परिवार की महिला के लिए सिर्फ एक खाते में 10,000 रूपए तक की ओवरड्राफ्ट की सुविधा भी दी जाएगी।
  • योजना के तहत लाभार्थियों को खाता खोले जाने पर एक RuPay डेबिट कार्ड दिया जाएगा जिसमे 2,00,000 रूपए का दुर्घटना बीमा भी शामिल होगा।
  • इस योजना के तहत लाभार्थी खाताधारक को सभी सरकारी योजनाओं का लाभ भी मिलेगा।
  • योजना के तहत लाभार्थी जीरो बैलेंस का खाता खुलवा सकता है और इससे उसे बीमा और पेंशन जैसी योजनाओं का लाभ भी मिलेगा। मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना क्या है

प्रधानमंत्री जन धन योजना के तहत खोले गए खातों की प्रोग्रेस रिपोर्ट

बैंक का प्रकारग्रामीण क्षेत्र मेंशहरी मेट्रो इलाकेग्रामीण क्षेत्र (महिला)कुल लाभार्थीजमा राशि(करोड़ में)जारी किए गए रूपे कार्ड
सार्वजनिक क्षेत्र का बैंक23.6714.1120.7937.77143939.3728.03
निजी क्षेत्र का बैंक7.671.245.138.9036338.563.44
क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक.69.65.721.345168.571.11

प्रधानमंत्री जन धन योजना में खाता खोलने के लिए जरूरी दस्तावेज(PM Jan Dhan Yojana Documents in Hindi)

  • आधार कार्ड
  • वर्तमान पते का प्रमाण पत्र
  • वोटर आईडी
  • ड्राइविंग लाइसेंस
  • पैन कार्ड
  • पासपोर्ट
  • मनरेगा कार्ड

यदि किसी व्यक्ति के पास उपर बताए गए “सरकारी कागज” नही है, लेकिन इसे बैंक द्वारा कम जोखिम की श्रेणी में वर्गीकृत किया जाता है। गृह लक्ष्मी योजना महिलाओं को हर महीने 2,000 रुपए देगी

  • केंद्र/राज्य सरकार के विभाग, संविधिक प्राधिकारियों, सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम, अनुसूचित बैंको और लोक वित्तीय संस्थानों द्वारा जारी आवेदक के फोटो वाले पहचान पत्र।
  • उक्त व्यक्ति के विधिवत सत्यापित फोटो के साथ राजपत्रित अधिकारी द्वारा जारी किया गया पत्र।

प्रधानमंत्री जन धन योजना के लिए पात्रता(PM Jan Dhan Yojana Eligibility in Hindi)

  • आवेदक की आयु 18 से 65 साल के बीच ही होनी चाहिए।
  • kcc/gcc उधरकर्ता इस प्रधानमंत्री जन धन योजना 2023 के पात्र नहीं है।
  • आवेदक द्वारा यह पहला खाता ही हो जो खोला गया हो।
  • इस योजना का लाभ कोई भी सरकारी नौकरी करने वाला कर्मचारी नहीं ले सकता है।
  • इस योजना का लाभ कोई रिटायर्ड सरकारी कर्मचारी भी नही ले सकता है।
  • टैक्स भरने वाला कोई भी नागरिक इस योजना में लाभ नहीं उठा सकता।

प्रधानमंत्री जन धन योजना की अयोग्यता/अपात्रता(PM Jan Dhan Yojana Ineligibility)

  • केंद्र और राज्य सरकार के कर्मचारी या रिटायर्ड कर्मचारी लाभ नही ले सकते है।
  • सार्वजनिक उपक्रम या बैंक या PSU में काम करने वाले कर्मचारी लाभ नही ले सकते है।
  • वे व्यक्ति जिनकी आय आईटी के अनुसार टैक्स भरने योग्य है, उन्हे लाभ नहीं मिलेगा।
  • आम आदमी बीमा योजना में 48 व्यवसाय करने वाले परिवार और व्यक्ति लाभ नही ले सकते है।
  • किसी अन्य योजना में लाभ लेने वाले व्यक्ति लाभ नही ले सकते।
  • वे व्यक्ति जो योजना की मूल पात्रता की शर्तो को पूरा नहीं करते है।

पीएम जन धन योजना मृत्यु होने पर लाभ (PM Jan Dhan Yojana Death Benefit Eligibility)

यदि किसी भी कारण से लाभार्थी खाताधारक की दुर्भाग्यवश मौत हो जाती है तो इस स्थिति में उसके नॉमिनी को 30,000 रूपए की सांत्वना राशि दी जाएगी।

जन धन योजना को बंद कैसे करें(How to Exit from Jan Dhan Yojana)

इस योजना का लाभार्थी व्यक्ति जैसे ही 60 साल का हो जाता है यह योजना बंद हो जाएगी।

Join whatsapp channel Join Now
Join Telegram group Join Now
Join Facebook Page Join Now

प्रधानमंत्री जन धन योजना में आवेदन कैसे करें(Pradhan Mantri Jan Dhan Yojana Loan Online Apply SBI)

pm jan dhan yojana
  • इस योजना में आवेदन करने के लिए आपको आवेदन फॉर्म योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर मिल जाएगा या आप अपने पास के बैंक में जाकर भी इस योजना का फॉर्म प्राप्त कर सकते है।
  • इसके लिए आपको बैंक जाने के बाद वहा से इस प्रधानमंत्री जन धन योजना का फॉर्म प्राप्त करना है।
PM jan dhan yojana form
  • फिर इस फॉर्म में आपको सारी पूछी गई जानकारी को अच्छे से भरना है और उसमे मांगे गए दस्तावेज भी जोड़ने है।
  • इसके बाद आपको इस फॉर्म को बैंक में कर्मचारी को जमा करवा देना है।
  • फिर बैंक द्वारा आपके फॉर्म की अच्छे से जांच परख होने के बाद आपका प्रधानमंत्री जन धन योजना का अकाउंट खोल दिया जाएगा। 5 मिनट क्विज खेलकर जीते 25000 रूपए 

जन धन योजना बैंक अकाउंट बैलेंस चेक कैसे करें(Pradhan Mantri Jan Dhan Yojana Account Check Balance)

इस योजना के तहत बैंक बैलेंस आप 3 तरीके से चेक कर सकते है:

बैंक में जाकर

इस योजना के तहत आपको, अपने पास के बैंक जहा आपका खाता खुला है, वहा जाना है। वहा आपको अपनी बैंक पासबुक में एंट्री करवा लेनी है। उसमे आपको आपका बैलेंस पता चल जाएगा।

आधिकारिक वेबसाइट द्वारा

  • इसके लिए आपको दिए गए लिंक से pfms की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा|
  • वहा आपको know your payment वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
PM Jan Dhan Yojana Account Check Online
  • फिर आपको इसमें नाम, बैंक का नाम, और खाता संख्या भरनी होगी।
  • और फिर आपके मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा जिसे दर्ज करना है और आपको आपके खाते का बैलेंस पता चल जाएगा।

मिस्ड कॉल के द्वारा

  • इसके लिए अगर आपका बैंक खाता SBI बैंक में है तो आपको 8004253800 या 1800112211 पर मिस कॉल देनी है।
  • यह मिस कॉल उसी मोबाइल नंबर से करे जिस नंबर से आपका बैंक खाता लिंक्स हो।
  • फिर मैसेज द्वारा आपको आपका बैलेंस बता दिया जाएगा।

पीएम जन धन योजना कवर क्लेम फॉर्म(Pradhan Mantri Jan Dhan Yojana Claim Form Online Apply in Hindi)

  • इस के लिए आपको दिए गए लिंक से योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • फिर आपको होम पेज पर ही Insurance Cover Under PMJDY वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।
Insurance Cover Under PMJDY
Insurance Cover Under PMJDY
  • फिर नए पेज पर आपको लोन क्लेम संबंधी सारी जानकारी के फॉर्म मिल जायेंगे।
  • इस तरह से आप अपने लाइफ कवर क्लेम का फॉर्म डाउनलोड कर सकते है।

जन धन योजना SLBC लॉगिन कैसे करें(Pradhan Mantri Jan Dhan Yojana SLBC Login)

  • इसके तहत आपको सबसे पहले दिए गए लिंक से योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
SLBC Login
  • फिर आपको होम पेज पर ही Write to us नाम वाले ऑप्शन में SLBC Login वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
PMJDY SLBC Login
PMJDY SLBC Login
  • फिर आपको Go to Login वाले बटन पर क्लिक करना होगा।
  • फिर आपको यूजर नेम और पासवर्ड भरना होगा और Login वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।

जन धन योजना नोडल ऑफिसर DFS और SLBC की लिस्ट देखे

  • इसके लिए आपको सबसे पहले दिए गए लिंक से योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
PMJDY Nodal Officers List
PMJDY Nodal Officers List
  • फिर आपको होम पेज पर ही List of Nodal officers of DFS for SLBC वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • फिर नए पेज पर राज्यो के अनुसार सारे नोडल अधिकारियों के नाम और ईमेल आईडी मिल जाएगी।

प्रधान मंत्री जन धन योजना के तहत फीडबैक कैसे भरे(Pradhan Mantri Jan Dhan Yojana Feedback Form)

  • इसके लिए आपको सबसे पहले दिए गए लिंक से योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • वहा होम पेज पर आपको write to us वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। फिर इसमें आपको user feedback वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
pm jan dhan yojana feedback
pm jan dhan yojana feedback
  • फिर इस फीडबैक फॉर्म में आपको आपकी शिकायत या सुझाव आदि का प्रकार भरना होगा।
  • फिर बैंक की जानकारी, नाम और अन्य जानकारी भर के save बटन पर क्लिक करना होगा।
  • इस तरह से अपने फीडबैक दे दिया है।
  • फिर आपको इसी User Feedback वाले ऑप्शन में Status Enquiry वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
PM jan dhan yojana feedback status check
PM jan dhan yojana feedback status check

ऐसे मिलेंगे 10,000 रूपए जन धन योजना से

इस योजना में सरकार द्वारा आवेदक लोगो के खाते में 10 हजार रूपए भेजे जा रहे है। पहले इसके तहत 5 हजार रूपए की ओवरड्राफ्ट सुविधा मिलती थी। जिसे अब बढ़ा कर 10 हजार कर दिया गया है। इस तरह के बैंक खाते खोलने के लिए आधार कार्ड और PAN कार्ड के द्वारा ही खोले जा सकते है।

प्रधानमंत्री जन धन योजना हेल्पलाइन नंबर कैसे देखें(Pradhan Mantri Jan Dhan Yojana Helpline Number)

  • इसके लिए आपको सबसे पहले दिए गए लिंक से योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • फिर आपको होम पेज पर ही मेनू में Contact Us नाम का विकल्प मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा।
pradhan mantri jan dhan helpline number
pradhan mantri jan dhan helpline number
  • फिर नए पेज पर आपको इस योजना से संबंधित सारे विभाग के जिले अनुसार और राज्य अनुसार संपर्क नंबर मिल जायेंगे।
  • इसी के साथ आपको इस योजना के ऑफिस का पता भी मिल जाएगा।
प्रधानमंत्री जन धन योजना Official Websiteयहां क्लिक करें
जन धन योजना लोन अप्लाई(हिंदी में)यहां क्लिक करें 
Pradhan Mantri Jan Dhan Yojana Online Apply(in english)यहां क्लिक करें 
आधिकारिक नोटिफिकेशन यहां क्लिक करें
प्रधानमंत्री जन धन योजना Feedback Formयहां क्लिक करें
Pradhan Mantri Jan Dhan Yojana Helpline Numberयहां क्लिक करें

प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

FAQ

प्रधानमंत्री जन धन योजना को कब शुरू किया गया था?

इस योजना को 15 अगस्त 2014 को शुरू किया गया था।

प्रधानमंत्री जन धन योजना के लिए कौन पात्र है?

इस योजना के तहत 18 साल से 65 साल तक का हर व्यक्ति इस योजना का पात्र है।

प्रधानमंत्री जन धन योजना में क्या लाभ मिलेगा?

इस योजना में लाभार्थी को 2,00,000 रूपए का दुर्घटना बीमा और 30,000 रूपए का सामान्य बीमा दिया जाता है।

प्रधानमंत्री जन धन योजना का मुख्य लाभार्थी कौन है?

इस योजना का मुख्य लाभार्थी देश के आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग के लोग है।

प्रधानमंत्री जन धन योजना कब शुरू हुई?

यह योजना 15 अगस्त 2014 को शुरू की गई है। लेकिन इसे 28 अगस्त 2014 को पूरे देश में भी आधिकारिक रूप से शुरू किया गया था।

Pradhan Mantri Jan Dhan Yojana Logo png?

प्रधानमंत्री जन धन योजना का लोगो कुछ इस प्रकार है:

प्रधानमंत्री जन धन योजना टोल फ्री नंबर क्या है?

इस योजना के कुछ टोल फ्री नंबर 1800110001 और 18001801111 है।

प्रधानमंत्री जन धन योजना क्यों शुरू की गई?

इस योजना का मुख्य उद्देश्य देश के कमजोर और वंचित वर्ग के लोगो और काम कमाने वाले लोगो को मूल बैंकिंग और ऋण संबंधी सुविधाएं जैसे बीमा, पेंशन आदि उपलब्ध करवाना है।

जन धन योजना के लिए कौन पात्र है?

देश के सभी नागरिक जो 18 से 65 साल की आयु के है और सरकारी कर्मचारी नहीं है तथा कोई टैक्स नहीं भरते है, वे इस योजना का लाभ ले सकते है।

Leave a Comment