पीएम प्रणाम योजना(PM PRANAM Scheme) क्या है, आवेदन कैसे करें, उद्देश्य, लाभ, लाभार्थी, योग्यता, दस्तावेज, आधिकारिक वेबसाइट, हेल्पलाइन नंबर | how to apply, motive, benefits, beneficiary, qualification, documents, official website, helpline number
भारत कृषि प्रधान देश है केंद्र और राज्य सरकारें किसानों के लिए कई योजनाएं शुरू करती है। इस हेतु केंद्र सरकार ने हाल ही में पीएम प्रणाम योजना शुरू करी है, जिससे किसानों और सरकार दोनो को ही लाभ होगा और फैसले भी केमिकल मुक्त होंगी।
देश में पिछले 5 सालों से खाद की मांग लगातार ही बढ़ रही है और इन रासायनिक खाद पर सरकार द्वारा मिल रही सब्सिडी का बोझ भी बढ़ रहा है। देश में यूरिया, डीएपी, एमओपी, और एनपीकेएस जैसे खाद की खपत 2021-22 तक 21% तक बढ़ गई है। इसलिए योजना के तहत केमिकल खाद के इस्तेमाल को काम किया जाएगा और इन रासायनिक उर्वरकों पर के सब्सिडी के बोझ को कम किया जाएगा। प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना क्या है
PM Pranam Scheme in Hindi
योजना का नाम | पीएम प्रणाम योजना |
शुरू की गई | पीएम श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा |
विभाग | उर्वरक विभाग |
चर्चा/शुरू हुई | 7 सितंबर 2022 |
उद्देश्य | रासायनिक खाद पर सब्सिडी को कम करना |
लाभार्थी | किसान और सरकार दोनो |
लाभ | सब्सिडी की बचत और राज्यो, किसानों और ग्राम पंचायतों को अनुदान |
आधिकारिक वेबसाइट | https://www.fert.nic.in/home-page |
पीएम प्रणाम योजना का उद्देश्य
इस योजना का मूल उद्देश्य खेती में काम आने वाले केमिकल युक्त खाद के इस्तेमाल को कम करने के साथ साथ सब्सिडी पर होने वाले अत्यधिक खर्च को कम करना है। खेती में रासायनिक उर्वरकों के अलावा अन्य उर्वरकों के इस्तेमाल से खेती की गुणवत्ता बढ़ेगी और किसानों को फायदा होगा। प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना ऑनलाइन एप्लीकेशन
पीएम प्रणाम योजना के तथ्य(PM Pranam Scheme Details)
- इस योजना के द्वारा किसानों और सरकार दोनो को ही बहुत लाभ होगा।
- इस योजना के द्वारा नैनो यूरिया और सल्फर कोटेड यूरिया के इस्तेमाल को बढ़ावा देना है।
- अनुमान के मुताबिक इस वित्तवर्ष में केमिकल खाद पर सब्सिडी का आंकड़ा 2.25 लाख करोड़ रुपए हो जाएगा को पिछले वित्त वर्ष से 39% ज्यादा होगा।
- 2021- 22 में केमिकल खाद पर सब्सिडी के रूप में सरकार को 1.62 लाख करोड़ रुपए खर्च करने पड़े थे जिसको कम करने के लिए यह योजना शुरू की गई है।
- खरीफ के मौसम में ही एक तिहाई दल और दो तिहाई तिलहन का उत्पादन का लगभग आधा पैदा होता है इसलिए इसी मौसम में खाद की जरूरत अधिक होती है।
- भारत में यूरिया, डीएपी, एमओपी और एनपीकेएस आदि खाद का प्रमुख रूप से उपयोग होता है।
- सरकार ने 2021 – 22 में खाद के लिए 79,530 करोड़ रुपए का बजट रखा था जो बाद में 1.62 लाख करोड़ हो गया था।
- और इस 2022-23 वित्त वर्ष में सरकार ने 1.05 बजट रखा है लेकिन इस वर्ष सब्सिडी का आंकड़ा 2.25 करोड़ हो सकता है। प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना 2023
पीएम प्रणाम योजना के लाभ(PM Pranam Scheme Benefits)
- इस योजना का कोई अलग बजट नही होगा और फर्टिलाइजर विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के तहत खाद सब्सिडी की बचत से ये योजना वित्तपोषित होगी।
- इस योजना के तहत किसानों की आय बढ़ाने के उद्देश्य से जैविक खेती से मिलने वाले सामानों की मार्केटिंग पर भी जोर दिया जाएगा।
- और 50% सब्सिडी बचत को राज्य को अनुदान के रूप में दिया जाएगा।
- अनुदान का 70% वैकल्पिक खाद की तकनीकी अपनाने और वैकल्पिक रूप से संपत्ति निर्माण के लिए उपयोग किया जायगा।
- और बाकी बची 30% अनुदान राशि का उपयोग किसानों, पंचायतों, किसान उत्पादक संगठनों और स्वयं सहायता समूहों को प्रोत्साहन के रूप में दिया जाएगा।
- इसके अलावा इन केमिकल फर्टिलाइजर्स के इस्तेमाल को घटाने के प्रती जागरूकता लाने और किसानों को इसके वैकल्पिक खाद का उपयोग करने के लिए जोर देना होगा।
- इस योजना के द्वारा केमिकल यूरिया का इस्तेमाल कम से कम किया जाएगा, जिससे बीमारियों का खतरा कम होगा और उर्वरकों से होने वाला जल प्रदूषण भी कम होगा।
- इस योजना के तहत अन्य उर्वरकों के इस्तेमाल पर जोर दिया जाएगा, जिससे मिट्टी की गुणवत्ता में सुधार होगा और अच्छी फसल की पैदावार होगी।
- इन संगठनों और स्वयं सहायता समूहों के द्वारा केमिकल खाद के उपयोग को घटाने के प्रति जागरूकता फैलाने और किसानों को प्राकृतिक या अन्य वैकल्पिक खाद उपयोग करने के लिए जागरूक किया जायगा।
- इस योजना के आने से किसानों को जहरीले रासायनिक उर्वरकों से छुटकारा मिल जाएगा और सभी राज्य सरकारों को प्रोत्साहन राशि भी मिल जाएगी।
- इस योजना के द्वारा न सिर्फ कृषि उत्पादन को बढ़ाना, बल्कि पर्यावरण और इंसानों की सेहत का भी ध्यान रखना है। प्रधानमंत्री युवा 2.0 योजना
पीएम प्रणाम योजना के लिए पात्रता
इस संबंध में कोई जानकारी सरकार द्वारा अभी तक जारी नही हुई है पर देश के सभी किसान इस योजना के पात्र होंगे।
पीएम प्रणाम योजना में आवेदन कैसे करें(PM Pranam Scheme Registration)
जानकारी के अनुसार केंद्रीय रसायन और उर्वरक विभाग के अधिकारियों ने इस योजना के मामले में विचार किया था और 7 सितंबर 2022 को इस योजना के बारे में जानकारी भी साझा की थी।
PM PRANAM Scheme Official Website | यहां क्लिक करें |
[PM-UDAY] पीएम उदय योजना क्या है
FAQ
पीएम प्रणाम योजना के द्वारा किसे लाभ मिलेगा?
इस योजना के द्वारा किसानों और सरकारों दोनो को ही लाभ मिलेगा किसान हानिकारिक खाद का उपयोग नहीं करेंगे और राज्य सरकारों को सब्सिडी के बचत के पैसे मिल जाएंगे।
PM PRANAM Scheme full form क्या है?
PM Promotion of Alternate Nutrients for Agriculture Management yojana
पीएम प्रणाम योजना किसने शुरू की है?
यह योजना केंद्र सरकार द्वारा किसानों और खेती को और सुलभ बनाने के लिए शुरू की गई है।
पीएम प्रणाम योजना में किस तरह की खेती को प्रोत्साहन दिया जाएगा?
इस योजना के तहत प्राकृतिक, ऑर्गेनिक, वैकल्पिक फर्टिलाइजर, नैनो फर्टिलाइजर, जैव फर्टिलाइजर को खेती कार्यों के उपयोग में लाने के लिए प्रोत्साहन दिया जाएगा।