प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना ऑनलाइन आवेदन | PM Krishi Sinchai Yojana Online Apply

प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना(pm krishi sinchai yojana) क्या है, आवेदन कैसे करें, उद्देश्य, लाभ, लाभार्थी, योग्यता, दस्तावेज, आधिकारिक वेबसाइट, हेल्पलाइन नंबर | how to apply, motive, benefits, beneficiary, qualification, documents, official website, helpline number

सरकारें किसानों को लाभ देने के लिए कई योजनाएं शुरू करती है जिसमे प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना प्रमुख है। पानी की हर बूंद कीमती है, जिसे देखते हुए सरकार जल संरक्षण को अधिक महत्व दे रही है। इस योजना के द्वारा सरकार अन्य लंबित पड़ी परियोजनाओ को भी शामिल कर शुरू करेगी।

हर खेत को पानी पहुंचाने के लक्ष्य के साथ इस प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना को शुरू किया गया है। जिसके तहत जहा तक संभव हो नदियों और नहरों को जोड़ा जाएगा, ताकि भविष्य में सूखे या बाढ़ की स्थिति से निपटा जा सके। जल संचयन के अलग अलग तरीकों जैसे भूमिगत जलस्तर को बढ़ाना और वर्षा के जल का संचयन करना आदि भी किए जाएंगे। प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना

Join whatsapp channel Join Now
Join Telegram group Join Now
Join Facebook Page Join Now

PM Krishi Sinchai Yojana in Hindi

Contents

PM Krishi Sinchai Yojana
PM Krishi Sinchai Yojana
योजना का नामप्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना
विभागउद्यानिकी एवम् खाद्य प्रसंस्करण विभाग
शुरू हुई2015 में
शुरू की गईश्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा
उद्देश्यकम पानी में ज्यादा सिंचाई करना और फसलों की गुणवत्ता तथा उत्पादकता बढ़ाना
लाभार्थी सभी किसान
लाभसिंचाई के लिए उपकरणों पर सरकार सब्सिडी देगी
आवेदन ऑनलाइन/ऑफलाइन
आधिकारिक वेबसाइट https://pmksy.gov.in/

प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के उद्देश्य(PM Krishi Sinchai Yojana Objective)

इस योजना का मुख्य उद्देश्य सिंचाई के लिए अधिक से अधिक जल संसाधनों का उपयोग करना है। जिससे की बाढ़ और सूखे जैसी प्राकृतिक आपदाओं से होने वाले नुकसान से बचा जा सके। इससे संसाधनों का उचित और पूरा उपयोग हो पाएगा और किसानों को भी फसल की अधिक पैदावार मिलेगी। [PMSYM]प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना

इस योजना के कुछ अन्य उद्देश्य कुछ इस प्रकार है:

  • फील्ड स्तर पर सिंचाई में निवेश का अभिसरण प्रदान करना और जिला स्तर पर तैयारी, यदि जरूरी हो तो उप जिला स्तर जल उपयोग योजनाएं शुरू करना।
  • खेत में जल की पहुंच को बढ़ाना और सुनिश्चित सिंचाई के लिए कृषि भूमि को बढ़ाना।
  • उचित प्रोद्योगिकीयो और पद्धतियों के द्वारा जल जल के बेहतर उपयोग के लिए जल संसाधन का समेकन वितरण और इसका दक्ष उपयोग करना।
  • अवधि और सीमा में अपशिष्ट घटाने और उपलब्धता वृद्धि के लिए ऑन फॉर्म जल के उपयोग को बढ़ाना।
  • परिशुद्ध सिंचाई और अन्य जल बचत तकनीकों के अपनाने में वृद्धि करना।
  • जलभृत भराव में वृद्धि और सतत जल संरक्षण तकनीकों की शुरुआत करना।
  • मृदा और जल संरक्षण, भूजल के पुनर्भराव, प्रवाह को बढ़ाना, आजीविका विकल्प देना और अन्य गतिविधियों द्वारा पनधारा दृष्टिकोण का उपयोग करते हुए वर्षा सिंचित क्षेत्रों के समेकित विकास को सुनिश्चित करना।
  • जल संचयन, जल प्रबंधन और किसानों के लिए फसल संयोजन तथा जमीनी स्तर के क्षेत्र कर्मियों से संबंधित विस्तार करना।
  • शहरों की कृषि के लिए अपशिष्ट जल के फिर से उपयोग के तरीके खोजना।
  • सिंचाई के लिए लोगो को अपने स्तर पर कुछ निवेश करने के लिए प्रोत्साहित करना।

प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के लाभ और विशेषताएं(PM Krishi Sinchai Yojana Benefits)

  • योजना के अंतर्गत नए जल स्त्रोतों के निर्माण, पुराने जल स्त्रोतों को ठीक कर कारगर बनाना, जल संचयन के साधनों का निर्माण अन्य छोटे भंडारण, भूजल विकास, ग्रामीण स्तर पर राज्यो के पुराने तालाबों की क्षमता बढ़ाने का काम होगा।
  • योजना के तहत पानी के दक्षतापूर्ण परिवहन को बढ़ाना, भूमिगत पाइप प्रणाली, रेनगन आदि को प्रोत्साहित करना शामिल है।
  • उपलब्ध पानी को बूंद बूंद सिंचाई द्वारा उपयोग किया जायगा जिसके तहत पानी की उपलब्ध मात्रा से 30 से 40% अतिरिक्त खेतो की सिंचाई होगी।
  • जहा भूमिगत पानी उपलब्ध है, वहा नलकूप से सिंचाई होगी।
  • ड्रिप और स्प्रिंकलर जैसी सिंचाई योजनाओं से भी सिंचाई की जाएगी।
  • योजना के अंतर्गत 75% अनुदान केंद्र सरकार और 25% अनुदान राज्य सरकार वहन करेगी।
  • इन नए उपकरण और तकनीकों से 40 से 50% तक पानी की बचत होगी।
  • योजना के तहत सिंचाई की नई तकनीकों से 45% से 55% तक की सब्सिडी मिलेगी। [PM-UDAY] पीएम उदय योजना क्या है

प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के भाग

  • एआईबीपी
  • वाटर शेड
  • पर ड्रॉप मोर क्रॉप अदर इंटरवेंसंस
  • पर ड्रॉप मोर क्रॉप माइक्रो इरिगेशन
  • हर खेत को पानी
  • कवर्जेंस विद मनरेगा

प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के लिए पात्रता(Pradhan Mantri Krishi Sinchai Yojana Eligibility)

  • योजना का लाभ केवल वे किसान ले सकते है जिनके पास कृषि और उसकी सिंचाई के लिए भूमि है।
  • इस योजना का लाभ सामान्य वर्ग, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति अन्य सभी वर्गो के किसान ले सकते है।
  • लाभ उन सभी किसानों को भी मिलेगा जो कम से कम 7 सालो से लिज़ पर ली गई भूमि पर खेती करते हो।
  • योजना का लाभ अन्य कृषक समूहों और सेल्फ हेल्प समूहों और अन्य समितियों के सदस्य किसानों को भी मिलेगा। आयुष्मान कार्ड ऑनलाइन कैसे बनाएं

प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के लिए दस्तावेज(PM Krishi Sinchai Yojana Documents Required)

  • किसान का आधार कार्ड
  • राशन कार्ड
  • पैन कार्ड
  • किसान क्रेडिट कार्ड
  • वोटर आईडी कार्ड
  • किसान के जमीन के कागज
  • बैंक खाते की जानकारी
  • जमीन की जमाबंदी
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • मोबाइल नंबर One Nation One Fertiliser Scheme

प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना में आवेदन कैसे करें(Pradhan Mantri Krishi Sinchai Yojana Online Registration)

  • इसके लिए आपको सबसे पहले दिए गए लिंक से योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • वहा होम पेज पर आपको MIS Reports वाले सेक्शन में जाना होगा।
PMKSY MIS Report
PMKSY MIS Report
  • इसमें आपको PMKSY-PDMC-MI Workflow System वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • फिर आपको नए पेज पर योजना से जुड़े सभी राज्यों के आवेदन लिंक मिलेंगे।
PMKSY Select State
PMKSY Select State
  • यहा आपको अपना संबंधित राज्य चुनना होगा और इस पर क्लिक करना होगा।
  • फिर आपको नए पेज पर Farmer Registration नाम वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
PMKSY Farmer Registration
PMKSY Farmer Registration
  • फिर आपको नए पेज पर New User नाम वाले ऑप्शन को सेलेक्ट करना होगा।
  • फिर आपके सामने योजना का फॉर्म खुल जाएगा।
PMKSY Farmer Basic Details
PMKSY Farmer Basic Details
  • यहां आपको किसान की सारी जरूरी जानकारी जैसे आवेदन का प्रकार, कैटेगरी, नाम, इससे संबंधित व्यक्ति का नाम, उसकी लोकल भाषा, उसकी शैक्षणिक योग्यता, लिंग, जाति की कैटेगरी, उम्र, ईमेल आईडी और हर साल की आय आदि भरना पड़ेगा।
  • फिर आपको अपने सारे पहचान पत्रों की जानकारी देनी होगी।
PMKSY ID & Address Details
PMKSY ID & Address Details
  • यहां आपको राशन कार्ड, पैन कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, किसान क्रेडिट कार्ड और आधार कार्ड नंबर भरना होगा।
  • फिर आपको किसान के एड्रेस ले बारे बताना होगा जैसे मकान नंबर, ब्लॉक, पिनकोड, जिला, पंचायत, गांव, मोबाइल नंबर, हैबिटेशन आदि भरना होगा।
  • फिर आपको किसान के बैंक खाते की जानकारी जैसे बैंक का नाम, ब्रांच का नाम, IFSC कोड और खाता संख्या भरना होगा।
PMKSY Bank Details & Photo
PMKSY Bank Details & Photo
  • फिर आपको captcha भरना होगा और अपनी फोटो अपलोड करनी होगी और फिर Submit वाले बटन पर क्लिक करना होगा।
PMKSY Beneficiary ID
PMKSY Beneficiary ID
  • इसके बाद आपको एक बेनिफिशियरी आईडी मिलेगी जिसे आपको नोट कर लेना है।
PMKSY Micro Irrigation
PMKSY Micro Irrigation
  • और फिर आपको Ok वाले बटन पर क्लिक करना होगा।
  • फिर आपको Micro Irrigation वाले ऑप्शन को सेलेक्ट कर Continue वाले बटन पर क्लिक करना होगा।
PMKSY Yes Conformation
PMKSY Yes Conformation
  • फिर आपको Yes वाले ऑप्शन को सेलेक्ट कर Continue वाले बटन पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपको नए पेज पर आपके खेत की सारी जानकारी देनी होगी।
  • यहां आपको डिपार्टमेंट, स्कीम, एरिया, जमीन का सर्वे नंबर, खाता या प्लॉट नं, मिट्टी का प्रकार, जमीन का प्रकार पानी के पंप और ड्रिप इरिगेशन आदि की जानकारी देनी होगी।
PMKSY Land Details
PMKSY Land Details
  • और फिर अन्य जानकारी देने के बाद आपको Save Scheme पर क्लिक करना होगा और फिर Home वाले बटन पर क्लिक करना होगा।
  • फिर नए पेज पर आपको अपना फॉर्म चेक करना है और Print वाले बटन पर क्लिक करके अपना फॉर्म डाउनलोड कर लेना है।
PMKSY Print Application
PMKSY Print Application
  • इस फॉर्म को आप प्रिंट करवाकर रख सकते है।
PM Krishi Sinchai Yojana Official Website यहां क्लिक करें
PM Krishi Sinchai Yojana Apply Onlineयहां क्लिक करें
PM Krishi Sinchai Yojana Official Website यहां क्लिक करें
PM Krishi Sinchai Yojana Helpline Number यहां क्लिक करें

आयुष्मान भारत योजना

FAQ

प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना किन के लिए और किस राज्य ने शुरू की है?

यह योजना भारत के किसानों के लिए केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई योजना है।

Join whatsapp channel Join Now
Join Telegram group Join Now
Join Facebook Page Join Now

प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना क्या है?

योजना के तहत किसानों को कम पानी के द्वारा ही खेतो में सिंचाई की तकनीक बताई जाएगी और सभी उपकरणों पर सरकार सब्सिडी भी देगी।

प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के लाभ क्या है?

इस योजना से नई तकनीक से सिंचाई करने से 40% से 50% तक पानी की बचत होगी और भूमिगत पानी का स्तर भी बढ़ेगा और 30 से 40% अतिरिक्त खेतो में सिंचाई हो सकेगी।

प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना कब चालू हुई?

यह योजना केंद्र सरकार द्वारा 1 जुलाई 2015 को शुरू की गई।

प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना की टैगलाइन क्या है?

इस योजना की टैगलाइन “प्रति बूंद अधिक फसल” है।

प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना की टैगलाइन क्या है?

इस योजना को केंद्र सरकार द्वारा 26 अक्टूबर 2015 को किसानों के लिए शुरू किया गया था, जिसकी टैगलाइन “प्रति बूंद अधिक फसल” है।

Leave a Comment