प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना(PM Svanidhi Yojana) क्या है, उद्देश्य, लोन हेतु आवेदन, पात्रता, लाभ, ब्याज सब्सिडी, EMI, कैशबैक, ऑफिसियल वेबसाइट, हेल्पलाइन नंबर | Motive, how to apply, qualification, benefits, interest subsidy, EMI, cashback, official web portal, helpline number
केंद्र सरकार द्वारा कई योजनाए जन जीवन को सुधरने के लिए शुरू की जाती है। प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना जो रेहड़ी व पटरी विक्रेताओं (स्ट्रीट वेंडर्स) के लिए शुरू की गयी है। ये पथ विक्रेता शहरी अर्थव्यस्था का महत्वपूर्ण अंग है। ये शहर में रहने वाले लोगो के घरो तक किफायती दरों पर वस्तुए और सेवाए पहुंचाते है। इन वस्तुओ में सब्जियां, फल, चाय, वस्त्र, जूते-चप्पल, किताबे शामिल है और सेवाओं में मोची, लांड्री, पान की दुकाने व सैलून आदि है।
कोरोना लोकडाउन से इनके आजीविका पर बुरा प्रभाव पड़ा है। लोकडाउन से उनकी पूंजी लगभग समाप्त ही हो गयी होगी क्योंकि वे बहुत कम पूंजी में अपना काम करते है। इसलिए इन पथ विक्रेताओं को अपना काम फिर शुरू करने हेतु पूंजी की आवश्यकता है। इसलिए केंद्र सरकार द्वारा प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना शुरू की गयी है। इस योजना से कम ब्याज पर इन स्ट्रीट वेंडर्स को ऋण उपलब्ध करवाया जायगा। मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना में क्या मिलेगा
PM Svanidhi Yojana Details in Hindi
Contents
- 1 PM Svanidhi Yojana Details in Hindi
- 1.1 प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना का उद्देश्य(PM Svanidhi Yojana Motives)
- 1.2 पीएम स्वनिधि योजना के लाभार्थी कौन कौन हो सकता है
- 1.3 पीएम स्वनिधि योजना के तथ्य(PM Svanidhi Yojana Scheme Facts)
- 1.4 प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के लाभ(PM Svanidhi Yojana Benefits)
- 1.5 पीएम स्वनिधि योजना स्टेटिस्टिक्स(PM Svanidhi Yojana Statistics)
- 1.6 प्रधानमंत्री स्वानिधि योजना हेतु पात्रता(PM Svanidhi Yojana Eligibility Criteria)
- 1.7 पीएम स्वनिधि लेंडर्स(PM Svinidhi Yojana Lenders List)
- 1.8 प्रधान मंत्री स्वनिधि योजना में आवेदन हेतु दस्तावेज(PM Svanidhi Yojana Documents Required Hindi)
- 1.9 पीएम स्वनिधि योजना स्टेटिस्टिक्स रिपोर्ट(PM Svanidhi Yojana Statistics Report)
- 1.10 पीएम स्वनिधि योजना में Online Apply कैसे करें(PM Svanidhi Yojana Loan Apply Online Process)
- 1.11 पीएम स्वनिधि योजना का स्टेटस कैसे चेक करें(How to Check PM Svanidhi Yojana Status)
- 1.12 पीएम स्वनिधि योजना का डैशबोर्ड कैसे देखें(PM Svanidhi Yojana Dashboard)
- 1.13 पीएम स्वनिधि योजना पोर्टल पर लॉगिन कैसे करे(PM Svanidhi Yojana Login Process)
- 1.14 पीएम स्वनिधि योजना के स्ट्रीट वेंडर्स का नाम देखे(PM Svanidhi Yojana Search SV Name)
- 1.15 पीएम स्वनिधि योजना में मोबाइल नंबर कैसे बदले(PM Svanidhi Change Mobile Number)
- 1.16 पीएम स्वनिधि योजना app कैसे डाउनलोड करे(PM Svanidhi Yojana App Download)
- 1.17 पीएम स्वनिधि योजना के तहत वेंडर सर्वे लिस्ट कैसे देखें(PM Svanidhi Loan Yojana Vendor Survay List)
- 1.18 पीएम स्वनिधि योजना के अर्बन लोकल ULB और ULB LGD कोड देखे(PM Svanidhi Yojana ULB Names and ULB LGD Codes)
- 1.19 पीएम स्वनिधि योजना लेंडर्स लिस्ट देखे(PM Svanidhi Yojana Lenders List)
- 1.20 पीएम स्वनिधि योजना के तहत नोटिफाइड स्टेट/UT के नियम देखे
- 1.21 पीएम स्वनिधि लैंडर इंस्ट्रक्शंस केसे देखे(PM Svanidhi Yojana Lender Instructions)
- 1.22 पीएम स्वनिधि योजना user manual कैसे देखें
- 1.23 पीएम स्वनिधि योजना पेमेंट एग्रीगेटर देखे(Pradhan Mantri Svanidhi Yojana Payment Aggregator)
- 1.24 पीएम स्वनिधि योजना disbursement Target of States & UTs
- 1.25 पीएम स्वनिधि योजना के स्पेशल ड्राइव इवेंट कैसे देखें
- 1.26 प्रधानमंत्री स्वनिधि लोन योजना के तहत LoR कैसे सर्च करे(PM Svanidhi Yojana Search LoR)
- 1.27 प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना कांटेक्ट नंबर कैसे देखें(PM Svanidhi Loan Yojana Helpline Number)
- 1.28 प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के अंतर्गत 10000 रूपए के कैशबैक और ब्याज सब्सिडी(pm svanidhi cashback and intrest table)
- 1.29 पीएम स्वनिधि योजना के तहत ऑनबोर्डिंग ऑफ ब्रांच IFSC के लिए रिक्वेस्ट करे
- 1.30 पीएम स्वनिधि योजना के तहत Best Performing Branches कैसे देखें(PM Svanidhi Yojana Best Performing Branches)
- 1.31 पीएम स्वनिधि योजना के तहत हाई पेंडेंसी ब्रांच कैसे देखें(PM Svanidhi Yojana High Pendency Branches)
- 1.32 pm स्वनिधि योजना हेतु सभी जरुरी लिंक्स
- 2 प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना की नई अपडेट (new update in pm svanidhi yojana)
- 3 FAQ
- 3.0.1 क्या ऋण प्राप्त करने के लिए कोई कोलेट्रल देना होगा?
- 3.0.2 क्या ऋण समय पर चुकाने पर प्रोत्साहन दिया जायगा?
- 3.0.3 क्या निर्धारित तिथि से पहले ऋण चुकाने पर कोई जुर्माना लगेगा?
- 3.0.4 प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना क्या है?
- 3.0.5 PM Svanidhi Yojana Full Form kya hai?
- 3.0.6 पीएम स्वनिधि योजना क्या है?
- 3.0.7 प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना कब शुरू हुई?
- 3.0.8 पीएम स्वनिधि योजना में कैसे आवेदन करें?
- 3.0.9 PM Svanidhi Yojana Toll Free Number क्या है?
- 3.0.10 प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना में कितना लोन मिलता है?
- 3.0.11 पीएम स्वनिधि के लिए कौन पात्र है?
योजना का नाम | प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना |
विभाग | आवास और शहरी मामलों का मंत्रालय |
किसने शुरू की | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने |
शुरू की गई | केंद्र सरकार द्वारा |
शुरुआत हुई | 1 जून 2020 को |
उद्देश्य | स्ट्रीट वेंडर्स को फिर से आर्थिक उत्थान के लिए ऋण देना और डिजिटल लेनदेन को बढ़ावा देना |
लाभ | 10000 से 50,000 रूपए तक का गारंटी फ्री लोन देना |
लाभार्थी | रेहड़ी और पटरी पर समान बेचने वाले(स्ट्रीट वेंडर्स) |
आवेदन कैसे करें | ऑनलाइन/ऑफलाइन |
आधिकारिक वेबसाइट | https://www.pmsvanidhi.mohua.gov.in/ |
प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना का उद्देश्य(PM Svanidhi Yojana Motives)
यह केंद्र सरकार की एक योजना है। इस योजना के तहत स्ट्रीट वेंडरों को औपचारिक बनाने में मदद करेगी और इस के तहत आर्थिक सीढ़ी पर आगे बढ़ने के नए अवसर भी खोलेगी और इस क्षेत्र में आर्थिक गतिविधियां बढ़ाने के लिए नए अवसर भी मिलेंगे। यह प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना निम्न उद्देश्यों के साथ साथ आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय द्वारा पूरी तरह से वित्त पोषित है: मुख्यमंत्री युवा संबल योजना की पात्रता क्या है
- इस योजना के माध्यम से 10000 रूपए तक की कार्यशील पूंजी ऋण के तौर पर दी जाएगी।
- और नियमित तौर पर ऋण के भुगतान के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा।
- इस योजना के माध्यम से स्ट्रीट वेंडर्स को डिजिटल माध्यम से लेने देन करने को बढ़ावा मिलेगा।
पीएम स्वनिधि योजना के लाभार्थी कौन कौन हो सकता है
- फल और सब्जियां बेचने वाले
- नाई की दुकानें
- जूता चप्पल ठीक करने वाले मोची
- धोबी
- स्ट्रीट फूड वाले
- चाय, पकोड़े आदि नाश्ता बेचने वाले
- कारीगर और मजदूर
- फेरिवाले जो घूम घूम कर समान बेचते है
पीएम स्वनिधि योजना के तथ्य(PM Svanidhi Yojana Scheme Facts)
- यह योजना केवल उन्हीं राज्यों और संघ राज्यों के क्षेत्रों के लाभार्थियों के लिए उपलब्ध है, जिन्होंने पथ विक्रेता अधिनियम, 2014 के तहत नियम और स्कीम अधिसूचित की है।
- यह योजना 24 मार्च, 2020 को और इससे पूर्व शहरी क्षेत्रों में वेंडिंग कर रहे सभी विक्रताओके लिए उपलब्ध है।
- इस योजना के तहत आवेदक को 10,000 रूपए का लोन केवल 1 साल के लिए दिया जाएगा, जिसके तहत समय पर लोन चुकाने वाले को अगली बार 20,000 रूपए का लोन 18 महीने तक मिल सकता है।
- और तीसरे टर्म में 50,000 रूपए तक का लोन 3 साल तक दिया जाएगा।
- योजना के तहत देश के पथ विक्रेताओं को अपना काम फिर से शुरू करने के लिए एक वर्किंग कैपिटल पूंजी के रूप में ऋण दिया जाएगा। प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना क्लेम फॉर्म
प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के लाभ(PM Svanidhi Yojana Benefits)
- योजना तहत शहर और गांवो के वे लोग सड़कों पे ही अपना सामान बेचते है जैसे रेहड़ी वाले और अन्य छोटे मोटे काम करने वाले लोग लाभ ले सकते है।
- इस योजना के तहत इन स्ट्रीट वेंडर्स को 10 हजार रूपए तक का लोन मिलेगा, जिसे वह 12 महीने के अंदर चुका सकते है।
- यह लिए गारंटी फ्री लोन होगा, यानी आवेदक कोई कुछ भी चीज गारंटी के रूप में रखना नही पड़ेगा।
- इस योजना के तहत वे लाभार्थी जो अपना ऋण समय पर या समय से पहले लौटाते है उन्हे ही आगे 20 हजार और 50 हजार का लोन मिल सकता है।
- समय पर लोन की राशि लौटने वाले विक्रेताओं को कोई पूर्व भुगतान जुर्माना नहीं लगेगा।
- इस योजना के तहत ऋण प्राप्त करने वाले विक्रेताओं को 7% की दर से ब्याज पर सब्सिडी मिलेगी।
- इसके तहत ब्याज सब्सिडी की राशि उधरकर्ता के खाते में त्रैमासिक रूप से जमा होगी।
- इस योजना के तहत विक्रेताओं को डिजिटल लेनदेन करने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा।
- योजना के तहत प्रोत्साहन के रूप में हर महीने 50 लेनदेन करने पर 50 रूपए, 100 लेनदेन करने पर 75 रूपए और 200 लेनदेन करने पर 100 रूपए का कैशबैक प्रोत्साहन के रूप में दिया जाएगा।
- योजना के तहत कोरोना के कारण हुए छोटे व्यापारियों के नुकसान को फिर से काम शुरू करने और आत्मनिर्भर बनाने के लिए एक प्रोत्साहन मिलेगा। पीएम श्री योजना क्या है
पीएम स्वनिधि योजना स्टेटिस्टिक्स(PM Svanidhi Yojana Statistics)
1st टर्म लोन
EligibleApplication | 56,28,075 |
Sanctioned | 46,19,842 |
Disbursed | 43,50,098 |
Returned by Banks | 5,97,948 |
Loans Repaid | 19,40,621 |
2nd टर्म लोन
Eligible Application | 17,78,091 |
Sanctioned | 13,99,365 |
Disbursed | 13,05,213 |
Return by Banks | 2,77,425 |
Loans Repaid | 1,74,642 |
3Rd टर्म लोन
Eligible Application | 1,60,261 |
Sanctioned | 1,40,097 |
Disbursed | 1,28,816 |
Returned by Banks | 7,675 |
Loan Repaid | 0 |
प्रधानमंत्री स्वानिधि योजना हेतु पात्रता(PM Svanidhi Yojana Eligibility Criteria)
इस योजना हेतु पात्र विक्रेताओं को पहचान निम्न अनुसार की जाएगी:
- ऐसा स्ट्रीट वेंडर जिसके पास शहरी स्थानीय निकायों द्वारा जारी किया गया सर्टिफिकेट ऑफ वेंडिंग हो।
- ऐसा विक्रेता जिसे सर्वेक्षण में चिन्हित किया गया है पर सर्टिफिकेट ऑफ वेंडिंग जारी नहीं किया गया हो।
- ऐसे विक्रेताओं को आईटी आधारित प्लेटफार्म के माध्यम से सर्टिफिकेट दिया जाएगा तथा शहरी निकायों को इस बात के लिए प्रोत्साहित किया जाता है की वे विक्रताओ का सर्टिफिकेट एक माह के भीतर जारी करे।
- ऐसे स्ट्रीट वेंडर्स जो शहरी निकाय आधारित पहचान सर्वेक्षण में छूट गए थे अथवा जिन्होंने सर्वेक्षण पूरा होने के पश्चात कार्य शुरू किया है एवम् जिन्हे शहरी निकाय/TVC द्वारा इस संदर्भ का सिफारिश पत्र जारी किया है।
- ऐसे स्ट्रीट वेंडर्स जो निकाय/पारी निकाय/ग्रामीण क्षेत्रों में शहरी स्थानीय निकायों की भौगोलिक सीमा के भीतर बिक्री कर रहे है जिन्हे शहरी निकाय/टाउन वेंडिंग कमेटी द्वारा इस संदर्भ का सिफारिश पत्र मिला हो।
पीएम स्वनिधि लेंडर्स(PM Svinidhi Yojana Lenders List)
- क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक
- अनुसूचित वाणिज्यिक बैंक
- सहकारी बैंक
- स्मॉल फाइनेंस बैंक
- नॉन बैंकिंग फाइनेंस कंपनिया
- माइक्रो फाइनेंस और SHG बैंक मधुबाबू पेंशन योजना के लिए कौन पात्र है
प्रधान मंत्री स्वनिधि योजना में आवेदन हेतु दस्तावेज(PM Svanidhi Yojana Documents Required Hindi)
- लाभार्थी का आधार कार्ड होना चाहिए।
- लाभार्थी के पास मतदाता पहचान पत्र होना चाहिए।
- बैंक अकाउंट की जानकारी और आईएफएससी कोड होना चाहिए।
- लाभार्थी का मोबाइल नंबर जो आधार कार्ड से जुड़ा हुआ हो।
- और लाभार्थी की पासपोर्ट साइज फोटो होनी चाहिए।
- लाभार्थी के पास अपने ठेले या दुकान के सभी कागज होने चाहिए।
पीएम स्वनिधि योजना स्टेटिस्टिक्स रिपोर्ट(PM Svanidhi Yojana Statistics Report)
Eligible Application | 75,25,376 |
Sanctioned | 61,19,422 |
Disbursed | 57,46,563 |
No. Of Beneficiaries | 43,22,315 |
Sanctioned amount | 8,051.09 Cr |
Disbursed amount | 7508 Cr |
Returned by Bank | 8,89,983 |
Loan Repaid | 21,08,599 |
No. Of Branches Onboarded | 1,61,377 |
Digitally Active SVS | 20,89,480 |
Total cashback paid to SVs | 52.11 Cr |
Total Interest Subsidy Paid | 90.79 Cr |
No. Of LoR Application received | 50,13, 163 |
No. Of LoR Application Approved | 46,38,348 |
No. Of LoR Application Rejected | 1,92,140 |
Average days to sanction | 22 |
average age of the applicant in years | 42 |
पीएम स्वनिधि योजना में Online Apply कैसे करें(PM Svanidhi Yojana Loan Apply Online Process)
Pradhanmantri Svanidhi Yojana में आवेदन करने के लिए आपको निम्न स्टेप्स को फॉलो करना होगा:
- सबसे पहले आपको दिए गए लिंक से इस योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- फिर आपको होम पेज पर ही Apply LoR cum Loan नाम वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
- फिर नए पेज पर आपको Applicant वाले सेक्शन में मोबाइल नंबर भरना होगा और captcha भरना होगा।
- फिर Request OTP वाले बटन पर क्लिक करना होगा।
- फिर नए पेज पर आपके मोबाइल जो OTP आया है उसे भरना होगा और Verify OTP वाले बटन पर क्लिक करना होगा।
- फिर नए पेज पर आपको Do you have aadhar card वाले ऑप्शन में Yes वाले ऑप्शन पर टिक करना होगा।
- फिर आपको दी गई vender categories में से अपनी कैटेगरी चुननी होगी और फिर आपको Next वाले बटन पर क्लिक करना होगा।
- फिर नए पेज पर आपको Aadhar Verification वाले सेक्शन में अपना आधार नंबर भरना होगा।
- फिर आपको कैप्चा भर के Verify with OTP वाले बटन पर क्लिक करना होगा। इससे आपको आधार कार्ड से जुड़े मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा।
- फिर नए पेज पर OTP भरना होगा और Verify वाले बटन पर क्लिक करना होगा।
- फिर नए पेज पर आपको नए पेज पर ULB Information यानी अपना राज्य, जिला, ULB का नाम, वार्ड का नाम और वार्ड नंबर भरना होगा।
- फिर आपको अपनी जानकारी में CIG और JLG की सदस्यता, आधार वाला नाम, मोबाइल नंबर, लिंग, जन्म की तारीख, मैरिटल स्टेटस, कैटेगरी, डिसएबिलिटी और माइनोरिटी आदि के बारे में भरना होगा।
- फिर आपको KYC Documents में आधार कार्ड नंबर और वोटर आईडी कार्ड नंबर भरना है और फिर आपको अपने परिवार के सदस्यों की संख्या और परिवार वाले ऑप्शन पर टिक करना है।
- फिर आपको आपके आधार कार्ड वाले एड्रेस जैसे मकान नंबर, राज्य, जिला, वार्ड और पिनकोड भरना है और अगर आपका current address भी ये ही है तो आपको Same as Above वाले चेक बॉक्स पर क्लिक करना होगा।
- फिर आपको अपने ठेले/रेहड़ी आदि की जानकारी देनी होगी जिसमे आपको अपने व्यापार/धंधे का नाम, जगह, ड्यूरेशन और व्यापार किस दिन करते है उन्हे भरना होगा।
- फिर आपको आपके व्यापार की टाइमिंग जैसे आप कब से कब तक काम करते है, यह भरना होगा।
- फिर आप कहा पर अपना सामान बेचते है या दुकान लगाते है, इसकी जानकारी, लैंडमार्क और पिनकोड भरना होगा।
- फिर आपको आपके स्ट्रीट वेंडर होने के प्रमाण पत्र के रूप में कम से कम किसी भी एक दस्तावेज को चुन कर Yes को सेलेक्ट करना होगा।
- फिर आपको आपकी मासिक आय, आपके बैंक का नाम, IFSC कोड, ब्रांच का नाम, और एकाउंट नंबर भरना होगा।
- फिर आपको डिजिटल पेमेंट वाले ऑप्शन को एनेबल करना होगा।
- फिर अगर अपने पहले से कोई लोन लेकर रखा है तो उसके बैंक का नाम, अमाउंट और मासिक EMI भरनी होगी।
- फिर आपको पहले टर्म वाले ऑप्शन में 10,000 रूपए लोन अमाउंट के रूप में भरने होंगे, जिसकी अवधि 12 महीने होगी।
- फिर आपको आपके लोन का purpose भरना होगा और Save वाले बटन पर क्लिक करके Submit वाले बटन पर क्लिक करना होगा।
- फिर अगले पेज पर आपको अपनी फोटो भरनी होगी ये फोटो आपके आधार कार्ड से सीधे ले ली जाएगी।
- फिर आपको आपके बैंक पासबुक को स्कैन करके अपलोड करना होगा, और Save और Submit वाले बटन पर क्लिक करना होगा।
- फिर आपको अपना आवेदन अलग अलग बैंक में भेजना है या फिर आप अपने पसंद का lender चुन सकते है।
- फिर आपको बैंक चुनने के बाद आपको इसकी ब्रांच भी चुननी होगी।
- फिर आपको I agree वाले चेक बॉक्स पर क्लिक करना होगा और Submit वाले बटन पर क्लिक करना होगा।
- फिर आपका आवेदन सबमिट हो जाएगा और आपको अपना एक आवेदन नंबर मिलेगा, जिसे आपको संभाल कर रखना होगा।
- इस प्रकार आपने इस योजना में लोन के लिए फॉर्म भर लिया है।
- इसके बाद जैसे आपका आवेदन पास हो जाएगा, संबंधित बैंक या संस्था द्वारा आपको संपर्क किया जाएगा।
- इस योजना के तहत आप डिजिटल सेवा यानी CSC पोर्टल पर जाकर पर भी आवेदन कर सकते है। P
पीएम स्वनिधि योजना का स्टेटस कैसे चेक करें(How to Check PM Svanidhi Yojana Status)
- इसके लिए आपको सबसे पहले दिए गए लिंक से योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- फिर आपको होम पेज पर ही Know your Application Status नाम से एक विकल्प मिलेगा, जिस पर आपको क्लिक करना होगा।
- फिर नए पेज पर आपको एक फॉर्म मिलेगा, जिसमे आपको अपना एप्लीकेशन नंबर और मोबाइल नंबर भरना है।
- फिर आपको Request OTP वाले बटन पर क्लिक करना होगा, इससे आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा, जिसे आपको OTP वाले बॉक्स में भरना होगा।
- फिर आपको Search बटन पर क्लिक करना होगा और आपको आपके आवेदन का स्टेटस पता चल जाएगा।
पीएम स्वनिधि योजना का डैशबोर्ड कैसे देखें(PM Svanidhi Yojana Dashboard)
- इसके तहत आपको दिए गए लिंक से सबसे पहले योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- फिर आपको होम पेज पर ही PMS-Dashboard वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
- फिर नए पेज पर आपको इस योजना की अभी तक की सारी प्रोग्रेस और जानकारी मिल जाएगी।
पीएम स्वनिधि योजना पोर्टल पर लॉगिन कैसे करे(PM Svanidhi Yojana Login Process)
प्रधान मंत्री स्वनिधि योजना पोर्टल पर लॉगिन करने के स्टेप्स कुछ इस प्रकार है:
- सबसे पहले आपको इस योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- होम पेज पर ही आपको login नाम से एक ऑप्शन मिलेगा इस पर आपको क्लिक करना है
- फिर आपको बहुत सी कैटेगरी मिलेगी जैसे एप्लीकेंट, लैंडर,मिनिस्ट्री, सीएससी कनेक्ट,सिटी नोडल ऑफिसर आदि
- आपको अपने कैटेगरी के अनुसार ऑप्शन सेलेक्ट करना है।
- फिर आपके सामने नया पेज खुलेगा वहा आपको अपना मोबाइल नंबर दर्ज करना है और ओटीपी पर क्लिक करना है।
- फिर आपको ओटीपी वेरिफाई करना होगा।
- इस प्रकार आप इस पोर्टल पर लॉगिन कर लेंगे। मुख्यमंत्री लखपति दीदी योजना क्या है
पीएम स्वनिधि योजना के स्ट्रीट वेंडर्स का नाम देखे(PM Svanidhi Yojana Search SV Name)
- इसके तहत आपको दिए गए लिंक से योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- फिर आपको होम पेज पर ही Search SV Name वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
- फिर आपको नए पेज पर अपना application number और रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर भरना होगा।
- फिर आपको Search वाले बटन पर क्लिक करना होगा।
- और फिर आपको योजना के ग्राहक लाभार्थी का नाम पता चल जाएगा।
पीएम स्वनिधि योजना में मोबाइल नंबर कैसे बदले(PM Svanidhi Change Mobile Number)
- इसके तहत आपको सबसे पहले दिए गए लिंक से योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- फिर आपको होमपेज पर ही If You Want to Change Your Mobile No, Please Click Here and Login with Aadhar and Change Your Mobile No वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
- फिर नए पेज पर आपको अपना आधार नंबर भरना है और Request OTP वाले बटन पर क्लिक करना होगा।
- फिर आपके आधार रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा जिसे आपको यहा भरना होगा और Verify Aadhar वाले बटन पर क्लिक करना होगा।
- फिर नए पेज पर आपको अपना नया मोबाइल नंबर भरना होगा और सबमिट करना होगा।
पीएम स्वनिधि योजना app कैसे डाउनलोड करे(PM Svanidhi Yojana App Download)
इस योजना की ऑफिशियल वेबसाइट तो पहले ही शुरू हो चुकी थी, परंतु अब पीएम स्वनिधि ऐप भी लॉन्च हो चुका है। इसकी सहायता से स्ट्रीट वेंडर्स आसानी से आवेदन कर सकते है और स्टेटस तथा लाभार्थी लिस्ट देख सकते है। ऐप डाउनलोड करने के स्टेप्स निम्न प्रकार है: [PMJDY] प्रधानमंत्री जन धन योजना खाता कैसे खोले
- सबसे पहले आपको दिए गए लिंक पर क्लिक करना होगा जो आपको गूगल प्ले स्टोर पर ले जाएगा।
- वहा आपको pm svanidhi app को डाउनलोड करना होगा।
- फिर इसमें आपको रजिस्टर करना होगा हो सके तो उसी मोबाइल नंबर से रजिस्टर करे जो अपने आवेदन करते समय दिया था।
- आप इस एप से आवेदन भर सकते है, स्टेटस चेक कर सकते है, आधार ekyc भी कर सकते है।
पीएम स्वनिधि योजना के तहत वेंडर सर्वे लिस्ट कैसे देखें(PM Svanidhi Loan Yojana Vendor Survay List)
- इसके तहत आपको सबसे पहले दिए गए लिंक से योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- फिर आपको होम पेज पर ही Scheme Instructions वाले ऑप्शन में जाना होगा और उसमे आपको Vendor Survay List वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
- फिर नए पेज पर आपको अपना राज्य, ULB, वेंडर आईडी कार्ड नंबर, सर्टिफिकेट ऑफ वेंडिंग नंबर, नाम, पिता/पत्नी/पति का नाम और मोबाइल नंबर भरना होगा।
- फिर आपको Search वाले बटन पर क्लिक करना होगा।
- फिर आपके सामने सर्वे लिस्ट होगी। लाडली लक्ष्मी योजना के लिए आवेदन कैसे करें
पीएम स्वनिधि योजना के अर्बन लोकल ULB और ULB LGD कोड देखे(PM Svanidhi Yojana ULB Names and ULB LGD Codes)
- इसके तहत आपको सबसे पहले दिए गए लिंक से योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- फिर होम पेज पर आपको Scheme Instructions वाले ऑप्शन में जाना होगा।
- उसमे आपको Urban Local Body वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
- फिर नए पेज पर आप अपने राज्य और ULB नाम दोनो से ही ULB LGD कोड सर्च कर सकते है और इन्हें कॉपी तथा डाउनलोड भी कर सकते है।
पीएम स्वनिधि योजना लेंडर्स लिस्ट देखे(PM Svanidhi Yojana Lenders List)
- इसके लिए आपको दिए गए लिंक से योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- वहा होम पेज पर ही आपको Scheme Instructions वाले ऑप्शन में जाना होगा।
- फिर इसमें आपको Lenders List नाम वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
- फिर नए पेज पर आपको अपना राज्य, जिला, लैंडर कैटेगरी, लैंडर नेम, ब्रांच का नाम और IFSC कोड भरना होगा।
- फिर आपको सर्च वाले बटन पर क्लिक करना होगा।
- इस तर से आपको एंडर्स लिस्ट मिल जाएगी। और इसमें से आप अपना लैंडर खोज सकते है।
पीएम स्वनिधि योजना के तहत नोटिफाइड स्टेट/UT के नियम देखे
- इसके लिए आपको सबसे पहले दिए गए लिंक से योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- वहा होम पेज पर आपको Scheme Instructions नाम वाले ऑप्शन पर जाना होगा।
- फिर इसमें आपको Notified state/UT वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
- फिर नए पेज पर आपको सभी राज्यों के SV Rules और SV Scheme के लिंक मिलेंगे, जिसे आप डाउनलोन कर सकते है।
पीएम स्वनिधि लैंडर इंस्ट्रक्शंस केसे देखे(PM Svanidhi Yojana Lender Instructions)
- इसके तहत आपको सबसे पहले दिए गए लिंक से योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- फिर आपको होम पेज पर Scheme Instructions वाले ऑप्शन में Lender Instructions वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
- फिर नए पेज पर आपको 1 टर्म, 2 टर्म और 3 टर्म के सारे लेंडर्स के इंस्ट्रक्शन मिलेंगे।
पीएम स्वनिधि योजना user manual कैसे देखें
- इसके तहत सबसे पहले आपको दिए गए लिंक से योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- फिर आपको होम पेज पर ही Scheme Instructions वाले सेक्शन में User Manual वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
- फिर आपको सभी आवेदकों, ULB, लेंडर्स, SMMU और डिजिटल पेमेंट एग्रीगेटर के सारे यूजर मैनुअल मिलेंगे।
- इन्हे आप डाउनलोड करके सारी फॉर्म भरने संबंधी और अन्य जानकारी ले सकते है।
पीएम स्वनिधि योजना पेमेंट एग्रीगेटर देखे(Pradhan Mantri Svanidhi Yojana Payment Aggregator)
- इसके तहत सबसे पहले आपको दिए गए लिंक से योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- फिर आपको होम पेज पर ही Scheme Instructions वाले सेक्शन में Payment Aggregator वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
- फिर आपको सारे पेमेंट एग्रीगेटर के नाम जैसे फोनपे, भारत पे, पेटीएम, FT कैश, Mswipe, एयरटेल पेमेंट बैंक आदि के राज्य अनुसार, email ID or मोबाइल नम्बर मिलेंगे।
पीएम स्वनिधि योजना disbursement Target of States & UTs
- इसके तहत आपको सबसे पहले दिए गए लिंक से योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- फिर आपको होम पेज पर ही Scheme Instructions वाले सेक्शन में Disbursement Targets of States & UTs नाम वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
- फिर आपको सभी लोन टर्म्स के दिसंबर 2023 तक के टारगेट्स की लिस्ट, राज्य अनुसार मिल जाएगी।
पीएम स्वनिधि योजना के स्पेशल ड्राइव इवेंट कैसे देखें
- इसके तहत आपको सबसे पहले दिए गए लिंक से योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- फिर आपको होम पेज पर Scheme Instructions वाले सेक्शन में Special Drive वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
- इससे आपको योजना से संबंधित सारे इवेंट्स जैसे स्वनिधि अकम ड्राइव और मैं भी डिजिटल कैंपेन आदि के बारे में पता चल जाएगा। अटल पेंशन योजना क्या है, ऑनलाइन फॉर्म
प्रधानमंत्री स्वनिधि लोन योजना के तहत LoR कैसे सर्च करे(PM Svanidhi Yojana Search LoR)
- इसके तहत आपको सबसे पहले दिए गए लिंक से योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- फिर आपको होम पेज पर ही आपको Scheme Instructions वाले ऑप्शन में Search LoR वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
- फिर आपको नए पेज पर राज्य, ULB का नाम, LoR आवेदन नंबर, स्ट्रीट वेंडर का नाम, उसके पिता/पत्नी/पति का नाम और मोबाइल नंबर भरना होगा।
- फिर आपको Search वाले बटन पर क्लिक करना होगा और आपको LoR का पता चल जाएगा।
प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना कांटेक्ट नंबर कैसे देखें(PM Svanidhi Loan Yojana Helpline Number)
- इसके तहत आपको सबसे पहले दिए गए लिंक से योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- फिर आपको होम पेज पर ही Contact Details नाम वाले बटन पर क्लिक करना होगा।
- फिर नए पेज पर आपको टोल फ्री नंबर, CGTMSE हेल्प डेस्क डिटेल्स, नोडल ऑफिसर और SIDBI रीजनल ऑफिसर्स आदि सभी विभागों के नाम, मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी मिलेगी।
- यहां आपको नंबर्स आदि योजना से संबंधित कोई भी शिकायत या जानकारी प्राप्त कर सकते है।
प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के अंतर्गत 10000 रूपए के कैशबैक और ब्याज सब्सिडी(pm svanidhi cashback and intrest table)
प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के अंतर्गत 10000 रूपए के कैशबैक और ब्याज सब्सिडी की टेबल दी गयी है अधिकतम कैशबैक की राशि 1200 रूपए और ब्याज की राशि 400 रूपए होगी जो की 24 % की ब्याज दर के साथ 10000 रूपए के ऋण पर 1348 रूपए के कुल ब्याज का 118% है
पीएम स्वनिधि योजना के तहत ऑनबोर्डिंग ऑफ ब्रांच IFSC के लिए रिक्वेस्ट करे
- इसके तहत आपको सबसे पहले दिए गए लिंक से योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- फिर आपको होम पेज पर Contact Details नाम वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- फिर नए पेज पर आपको Request Onboarding of Branch IFSC वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
- फिर नए पेज पर आपको IFSC कोड, बैंक का नाम, ब्रांच का नाम, ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर भरना होगा और रिक्वेस्ट OTP वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
- फिर आपके मोबाइल पर ओटीपी आएगा जिसे आपको इस बॉक्स में भरना होगा।
- इस प्रकार से आपने रिक्वेस्ट कर दी है।
पीएम स्वनिधि योजना के तहत Best Performing Branches कैसे देखें(PM Svanidhi Yojana Best Performing Branches)
- इसके तहत आपको सबसे पहले दिए गए लिंक से योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- फिर आपको होम पेज पर ही Best Performing Branches नाम वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
- फिर नए पेज पर एक pdf फाइल डाउनलोड होगी, जिसमे आपको इस योजना के तहत अच्छा काम कर रही बैंक ब्रांचों की जानकारी और IFSC कोड होंगे।
पीएम स्वनिधि योजना के तहत हाई पेंडेंसी ब्रांच कैसे देखें(PM Svanidhi Yojana High Pendency Branches)
- इसके तहत आपको सबसे पहले दिए गए लिंक से योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- फिर आपको होम पेज पर High Pendency Branches वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
- फिर नए पेज पर आपको एक pdf फाइल डाउनलोड होगी, जिसमे आपको इस योजना के तहत सारी high Pendency वाली बैंक ब्रांचेस की जानकारी और IFSC कोड मिलेगा।
pm स्वनिधि योजना हेतु सभी जरुरी लिंक्स
PM Svanidhi Yojana Official Website | यहां क्लिक करें |
PM Svanidhi Yojana Online Registration Form | यहां क्लिक करें |
PM Svanidhi Yojana Login | यहां क्लिक करें |
PM Svanidhi Yojana Check Status | यहां क्लिक करें |
PM Svanidhi Yojana Details in Hindi | यहां क्लिक करें |
PM Svanidhi Yojana Form pdf in Hindi | यहां क्लिक करें |
PM SVANidhi LoR Certificate Download | यहां क्लिक करें |
PM Svanidhi Yojana App | यहां क्लिक करें |
PM Svanidhi Yojana Customer Care Number | यहां क्लिक करें |
प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना की नई अपडेट (new update in pm svanidhi yojana)
PM स्वनिधि योजना के संदर्भ में हाल ही में मई 2022 एक फेसला लिया गया है जिसमे बोला गया है की पहले इस योजना की वैधता केवल मार्च 2022 तक थी पर अब इस योजना की अपार सफलता और जनता के उत्साह को देखते हुए इसे दिसंबर 2024 जारी रखने की मंजूरी मिल गई है इस हेतु सरकार ने लोन की राशि भी बढ़ा दी है जो की 50000 रूपए है तो अब स्ट्रीट वेंडर्स 50000 रूपए तक का गारंटी फ्री लोन ले सकते है इसी के साथ कर्ज पर भरी सब्सिडी और कैशबैक भी दिया जा रहा है इस लिए सरकार ने इस योजना हेतु 8100 करोड़ रुपए के गारंटी फ्री लोन देने के बजट की घोषणा की है
पीएम मुद्रा योजना लोन कैसे ले सकते है
FAQ
क्या ऋण प्राप्त करने के लिए कोई कोलेट्रल देना होगा?
नहीं, कोई जरुरी नहीं है।
क्या ऋण समय पर चुकाने पर प्रोत्साहन दिया जायगा?
हा, शुरुआत में ऋण समय पर चुकाने पर वह अगली बार अधिक ऋण प्राप्त करने का पात्र होगा।
क्या निर्धारित तिथि से पहले ऋण चुकाने पर कोई जुर्माना लगेगा?
नही। समय से पहले लोन चुकाने पर कोई पूर्व भुगतान जुर्माना नहीं लगेगा।
प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना क्या है?
इस कोरॉना काल के समय कई स्ट्रीट वेंडर्स को आर्थिक संकट हुआ है। इसी को देखते हुए सरकार ने यह योजना शुरू की है जिसके तहत उन्हे 10 से 50 हजार रूपए तक का गारंटी फ्री लोन दिया जाएगा।
PM Svanidhi Yojana Full Form kya hai?
PM Street Vendor’s AtmaNirbhar Nidhi
पीएम स्वनिधि योजना क्या है?
देश के सभी स्ट्रीट वेंडर्स को आर्थिक संकट से फिर से उठने में मदद करने और उन्हे डिजिटल लेनदेन को बढ़ावा देने के लिए यह योजना शुरू की गई है। इसमें उन्हे 10 से 50 हजार रूपए तक का गारंटी फ्री लोन दिया जाएगा।
प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना कब शुरू हुई?
प्रधानमंत्री स्वानिधि योजना 1 जून 2020 को शुरू हुई थी। इसके तहत स्ट्रीट वेंडर्स को 10 से 50 हजार रूपए तक का गारंटी फ्री लोन दिया जाएगा।
पीएम स्वनिधि योजना में कैसे आवेदन करें?
इस योजना में आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर Apply LoR cum Loan वाले ऑप्शन पर क्लिक करके आवेदन कर सकते है। बस आपका मोबाइल नंबर, आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए।
PM Svanidhi Yojana Toll Free Number क्या है?
इस योजनाके तहत टोल फ्री नंबर 1800111979 है। जिसके तहत आप सोमवार से शनिवार तक सुबह 9:30 से शाम 6:00 तक फोन कर सकते है।
प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना में कितना लोन मिलता है?
इस स्वनिधि योजना में पहली टर्म में आपको 10,000 रूपए का लोन मिलेगा, जिसे आपको 12 महीने के अंदर लौटना होगा। समय और पूरा लोन लौटने वाले व्यक्ति को ही अगली बार 20,000 का लोन(18 महीने के लिए) और फिर से 50,000 रूपए(3 साल के लिए) का लोन मिल सकता है।
पीएम स्वनिधि के लिए कौन पात्र है?
इस योजना के तहत निम्न लोग पात्र होंगे:
1. ऐसा स्ट्रीट वेंडर जिसके पास शहरी स्थानीय निकायों द्वारा जारी किया गया सर्टिफिकेट ऑफ वेंडिंग हो।
2. ऐसा विक्रेता जिसे सर्वेक्षण में चिन्हित किया गया है पर सर्टिफिकेट ऑफ वेंडिंग जारी नहीं किया गया हो।
3. ऐसे विक्रेताओं को आईटी आधारित प्लेटफार्म के माध्यम से सर्टिफिकेट दिया जाएगा तथा शहरी निकायों को इस बात के लिए प्रोत्साहित किया जाता है की वे विक्रताओ का सर्टिफिकेट एक माह के भीतर जारी करे।
4. ऐसे स्ट्रीट वेंडर्स जो शहरी निकाय आधारित पहचान सर्वेक्षण में छूट गए थे अथवा जिन्होंने सर्वेक्षण पूरा होने के पश्चात कार्य शुरू किया है एवम् जिन्हे शहरी निकाय/TVC द्वारा इस संदर्भ का सिफारिश पत्र जारी किया है।
5. ऐसे स्ट्रीट वेंडर्स जो निकाय/पारी निकाय/ग्रामीण क्षेत्रों में शहरी स्थानीय निकायों की भौगोलिक सीमा के भीतर बिक्री कर रहे है जिन्हे शहरी निकाय/टाउन वेंडिंग कमेटी द्वारा इस संदर्भ का सिफारिश पत्र मिला हो।