[PM-UDAY] पीएम उदय योजना क्या है, आवेदन कैसे करे | PM Uday Yojana 2024

PM उदय योजना क्या है, आवेदन कैसे करें, उद्देश्य, लाभ, लाभार्थी, योग्यता, दस्तावेज, आधिकारिक वेबसाइट, हेल्पलाइन नंबर | PM Uday yojana how to apply, motive, benefits, beneficiary, qualification, documents, official website, helpline number

केंद्र सरकार और राज्य सरकार समय समय पर देश की आम जनता के लिए कई योजनाएं शुरू करती है। जिस प्रकार पीएम आवास योजना में योजना के तहत आम लोगो को रहने के लिए मकान दिया जाता है उसी तरह पीएम उदय योजना जो की दिल्ली के लिए शुरू की गई है, जिसके तहत लोगो के उनके मकान का मालिकाना हक प्रदान किया जाएगा।

यह योजना भारत सरकार की ओर से शुरू की गई थी। देश और दिल्ली में कई ऐसे लोग है जो किसी अन्य राज्य या कश्मीर से अपना घर बार छोड़ कर दिल्ली आए है और यह अनधिकृत रूप से रह रहे है। PM उदय योजना 2023 के द्वारा उन लोगो को अपने मकान का मालिकाना हक देना है और ऐसे क्षेत्रों को नियमित करना है। One Nation One Fertiliser Scheme

Join whatsapp channel Join Now
Join Telegram group Join Now
Join Facebook Page Join Now

PM Uday Yojana in Hindi

Contents

योजना का नामPM उदय योजना
शुरू की गई केंद्र सरकार द्वारा
विभागआवास और शहरी मामलो के मंत्रालय
उद्देश्यसंपत्ति का अधिकार देना
लाभार्थीदिल्ली के अनधिकृत कॉलोनियों में रहने वाले लोग
साल 2022
आवेदन करे ऑनलाइन/ऑफलाइन
आधिकारिक वेबसाइट https://pmuday.ncog.gov.in/login

पीएम उदय योजना के उद्देश्य(PM Uday Yojana Objective)

भारत सरकार द्वारा दिल्ली की 1731 अनधिकृत कॉलोनियों के अनुमानित 8 लाख संपत्तियों का मालिकाना हक के लिए PM-उदय योजना(प्रधानमंत्री – अनधिकृत कॉलोनी दिल्ली आवास अधिकार योजना)शुरू की गई है। जरूरतमंद परिवारों को 100 दिन का रोजगार मिलेगा

पीएम उदय योजना के तथ्य

  • इस योजना के द्वारा मालिकों को जमीनी हक मिलने पर लाभार्थी को बैंक लोन लेने में आसानी होगी।
  • PM उदय योजना में आवेदन करने के लिए अब एक ऑनलाइन पोर्टल भी शुरू हो चुका है।
  • लाभार्थी जब आवेदन करेंगे तो उनसे कुछ आवेदन फीस भी ली जाएगी।
  • इस योजना के द्वारा मकान का मालिकाना हक़ मिलने पर लोगो को फिर से कभी बेघर होने का डर नही होगा।

पीएम उदय योजना के लाभ(PM Uday Yojana Benefits)

  • योजना के द्वारा कन्वेयंस डिड के द्वारा मकान या प्लॉट का मालिकाना हक दिया जाएगा।
  • निजी भूमि पर ऑथराइजेशन स्लिप के द्वारा मकान या प्लॉट का मालिकाना मिलेगा।
  • कन्वेयस डिड या ऑथराइजेशन स्लिप के आधार पर सब रजिस्ट्री से रजिस्ट्री होगी।
  • इससे इन कॉलोनियों के मकान और प्लॉट पर लोन मिल सकेगा।
  • इससे इन कॉलोनियों का पुनर्निर्माण हो सकेगा और साथ ही मूलभूत सुख सुविधाओं का भी विस्तार होगा।
  • सरकार द्वारा इन अनधिकृत कॉलोनियों का डिजिटल सर्वेक्षण किया जायगा।
  • इस सर्वेक्षणों से इन अवैध कॉलोनियों की सीमाओं का परिसीमन किया जायगा और जमीन के सही सत्यापन के लिए फील्ड विजिट भी किया जायगा।
  • पीएम उदय के ऑनलाइन पोर्टल से लोगो को आवेदन करने में समय कम लगेगा और उनका काम भी जल्दी हो जायगा। देवनारायण छात्रा स्कूटी वितरण योजना

पीएम उदय योजना की पात्रता(PM Uday Yojana Eligibility Criteria)

  • दिल्ली के 1731 कॉलोनियों की चिन्हित सीमाओं के अंदर आने वाली संपत्तियों के निवासी पात्र है।
  • वहा के खाली प्लाटों के मालिक भी इस योजना के पात्र है।

प्रधानमंत्री उदय योजना के दस्तावेज(PM Uday Yojana Documents in Hindi)

  • सामान्य मुख्तरनामा
  • बिक्री करार
  • भुगतान दस्तावेज
  • कब्जा दस्तावेज
  • प्लॉट का नक्शा
  • बिजली का बिल
  • स्वामित्व का कोई दस्तावेज
  • वसीयत
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • मोबाइल नंबर आयुष्मान कार्ड ऑनलाइन कैसे बनाएं

पीएम उदय योजना की फीस कितनी है(PM Uday Yojana Fees)

मकानों/प्लॉट का मालिकाना हक नॉमिनल प्रभारो के आधार पर भुगतान किया जाएगा, जो की 2 तरीके से हो सकता है

निर्मित संपत्ति के लिए

अनधिकृत कॉलोनियों में सभी संपत्तियों के निवासी का कुल कारपेट क्षेत्रफलप्रभार
100 वर्गमीटर से कम .5%*.25*सर्किल रेट*कार्पेट एरिया
100 वर्गमीटर से अधिक और 250 से कम1%*.25*सर्किल रेट*कार्पेट एरिया
250 वर्गमीटर से अधिक या बराबर 2.5%*.25*सर्किल रेट*कार्पेट एरिया

खाली प्लोटो के लिए

अनधिकृत कॉलोनियों में सभी संपत्तियों के निवासी का कुल प्लॉट क्षेत्रफलप्रभार
100 वर्गमीटर से कम 5%*सर्किल रेट*कार्पेट एरिया
100 वर्गमीटर से अधिक और 250 से कम1%*.25*सर्किल रेट*कार्पेट एरिया
250 वर्गमीटर से अधिक या बराबर 2.5%*.25*सर्किल रेट*कार्पेट एरिया

100 वर्गमीटर से कम निर्मित कार्पेट एरिया के लिए प्रभार

अधिकृत कॉलोनी की श्रेणीसरकारी भूमिसरकारी भूमि
निर्मित एरिया पर(रुपए में) प्रति वर्ग मीटर खाली प्लॉट पर(रुपए में) प्रति वर्ग मीटर
C199.80799.20
D159.60638.40
E87.60350.40
F70.80283.20
G57.75231.00
H29.10116.40

पीएम उदय योजना में रजिस्ट्रेशन कैसे करें(PM Uday Yojana Registration)

  • इसके लिए सबसे पहले आपको पीएम उदय योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • फिर आपको होम पेज पर ही पंजीकरण/ REGISTRATION का ऑप्शन मिलेगा, जिस पर क्लिक करना होगा।
PM Uday home page Registration
PM Uday home page Registration
  • फिर आपके सामने रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुलेगा, जिसमे आपको पंजीकरण किसके द्वारा हो रहा है(सेल्फ, GIS Survay, Facilitation Agencies) आदि चुनना होगा।
  • फिर आपको आवेदक का नाम, लिंग, माता का नाम, घर का नंबर, सड़क, कॉलोनी, जिला और पिनकोड तथा ईमेल आईडी भरनी होगी।
PM Uday Registeration
PM Uday Registeration
  • फिर आपको आपकी संपत्ति(प्रोपर्टी की जानकारी) देनी होगी।
  • यहा आपको कॉलोनी का नाम, कॉलोनी का रजिस्ट्रेशन नंबर, प्लॉट/हाउस नंबर, गली नंबर, आपकी संपत्ति का क्षेत्रफल, मोबाइल नंबर भरना होगा और Send OTP वाले बटन पर क्लिक करना होगा।
PM Uday Yojana Registration
PM Uday Yojana Registration

पीएम उदय योजना में आवेदन कैसे करे(How to Apply in PM Uday Yojana)

  • इसके लिए आपको सबसे पहले दिए गए लिंक से योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
PM Uday Scheme Login
PM Uday Scheme Login
  • फिर आपको होम पेज पर ही File Application/आवेदन दाखिल करें वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • फिर आपको लॉगिन करना होगा, जिसमे आपको अपना मोबाइल नम्बर भरना होगा और Send OTP वाले बटन पर क्लिक करना होगा।
PM Uday Login
PM Uday Login
  • फिर आपके मोबाइल पर आने वाले ओटीपी को भर कर कैप्टचा कोड भरना होगा और Login वाले बटन पर क्लिक करना होगा।
PM Uday registration form
PM Uday registration form
  • फिर नए पेज पर Application Form नाम वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • फिर नए पेज पर आपको फॉर्म भरना होगा, जिसमे आपको अपनी कॉलोनी का विवरण देना होगा जैसे जिला, गांव, कॉलोनी का नाम, कॉलोनी रजिस्ट्रेशन नंबर, पिनकोड, नए जीपीए का नाम और नए एटीएस का नाम आदि भरना होगा।
PM Uday Property Details
  • फिर आपको अपनी संपत्ति की अनुसूची भरनी होगी।
PM Uday Property Details
PM Uday Property Details
  • फिर आपको अपनी संपत्ति का ब्यौरा देना होगा, जिसमे आपको संपत्ति का प्रकार, मकान नंबर, प्लॉट नंबर, इलाका, भूखंड का क्षेत्रफल, भूखंड निर्माण का साल, भूखंड के सामने की सड़क की चौड़ाई, और खसरा नंबर आदि भरना होगा।
  • फिर आपको अपनी भूमि का विवरण देना होगा।
PM Uday Land Details
PM Uday Land Details
  • इसके तहत आपको भूमि का प्रकार, अधिग्रहण की स्थिति आदि भरना होगा।
PM Uday Scheme Land Details
PM Uday Scheme Land Details
  • फिर इसी में आपको बताना होगा की भूमि किसी बहिष्कृत श्रेणी की की है या नही, मुकदमेबाजी की स्थिति और कोर्ट केस की स्थिति और उसका विवरण देना होगा।
  • अब आपको आपकी प्रोपर्टी की ओनरशिप की डिटेल्स भरनी होगी।
PM Uday Property Ownership Details
PM Uday Property Ownership Details
  • यहा आपको जमीन के मालिक का नाम, इसके माता, पिता, पति/पत्नी का नाम, ईमेल, मोबाइल नंबर, आधार कार्ड नंबर, EPIC ID number, जन्म की तारीख, आधार कार्ड अपलोड करना होगा।
  • इसके अलावा आपको अपना लिंग, PAN card नंबर, मकान नंबर, सड़क, कॉलोनी, जिला, पिन कोड नंबर, प्रोपर्टी में आपको हिस्सेदारी बतानी है और अपनी एक पासपोर्ट साइज फोटो भी अपलोड करनी है।
  • अगर प्रोपर्टी के एक से अधिक मालिक है, तो आप Add More Ownership Details वाले बटन पर क्लिक करके उनकी जानकारी भी दे सकते है।
PM Uday Submit Part one
PM Uday Submit Part one
  • अब आपको डिक्लेरेशन वाले चेक बॉक्स पर क्लिक करके आप Save As Draft या Submit Part 1 वाले बटन पर क्लिक करेंगे।
  • इस तरह से आपने अपने आवेदन का पहला भाग भर लिया है।
PM Uday Form Second Part
PM Uday Form Second Part
  • अब आपको आपके डैशबोर्ड पर आकर Draft वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपको नए पेज पर अपनी प्रोपर्टी के सामने वाले Action वाले बटन पर क्लिक करना होगा।
PM Uday Action
PM Uday Action
  • फिर नए पेज पर अब आपको आपके द्वारा भरे गया फॉर्म मिल जाएगा।
  • वहा आपको नीचे स्क्रॉल करने पर अपने स्वामित्व दस्तावेजों को जैसे GPA, ATS, बिजली का बिल, भुगतान दस्तावेज, वसीयत, संपत्ति कर उत्परिवर्तन दस्तावेज आदि अपलोड करना होगा।
PM Uday Upload Document
PM Uday Upload Document
  • अब आपको प्रोपर्टी जीपीए की पूरी चैन के दस्तावेज, बिल्डिंग प्रोपर्टी की फोटो, वैकल्पिक स्वामित्व दस्तावेज आदि अपलोड करने होंगे।
PM Uday Bond and Self-Declaration
PM Uday Bond and Self-Declaration
  • अब आपको बॉन्ड्स, सेल्फ डिक्लेरेशन और अपने सिग्नेचर आदि अपलोड करने होंगे।
  • इसमें आपको पहला बॉन्ड एटीएस का दूसरा बॉन्ड जीपीए का होता है।
PM Uday Submit Form
PM Uday Submit Form
  • अब आपको चेक बॉक्स पर क्लिक करना होगा और Submit वाले बटन पर क्लिक करना होगा और डैशबोर्ड के Submitted ऑप्शन में जाकर इसका प्रिंटआउट भी निकलवा सकते है। आयुष्मान भारत योजना 2023 [PM-JAY]

पीएम उदय योजना के आवेदन की स्थिति कैसे देखे(PM Uday Yojana Application Status)

  • इसके लिए आपको सबसे पहले दिए गए लिंक से योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
PM Uday Scheme Login
PM Uday Scheme Login
  • फिर होम पेज पर आपको File Application/आवेदन दाखिल करें लिखा हुआ मिलेगा इस पर क्लिक करना होगा।
  • फिर आपको आपके मोबाइल नंबर से ओटीपी द्वारा और captcha भर कर Login करना होगा।
PM Uday Yojana Application Status
PM Uday Yojana Application Status
  • फिर नए पेज पर आपको Application Status नाम वाला एक ऑप्शन मिलेगा, जिस पर आपको क्लिक करना होगा।
  • फिर नए पेज पर आपको आपके आवेदन का स्टेटस पता चल जाएगा।

पीएम उदय योजना UC लोकेटर ऐप कैसे डाउनलोड करें(PM Uday Yojana UC Locater App Download)

  • इसके लिए आपको सबसे पहले दिए गए लिंक से योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • फिर आपको होम पेज पर ही नीचे दिए गए Download UC Locater App/यूसी लोकेटर ऐप डाउनलोड करें वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
PM Uday Yojana App
PM Uday Yojana App
  • फिर आपको Play Store पर रेडिरेक्ट कर दिया जाएगा।
  • जहा से आप PM-UDAY नाम वाले बटन पर क्लिक करके इस एप को डाउनलोड कर सकते है।
  • इस एप के द्वारा भी आप योजना में आवेदन कर पाएंगे। पीएम स्वामित्व योजना क्या है

पीएम उदय योजना कॉलोनी लिस्ट कैसे देखें(PM Uday Yojana Colony List)

  • इसके लिए आपको सबसे पहले दिए गए लिंक से योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
PM Uday Colony List
PM Uday Colony List
  • फिर आपको होम पेज पर ही Published Application/प्रकाशित आवेदन वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • फिर नए पेज पर आपको सभी प्रकाशित कोलोनियो के नाम और नंबर मिल जायेंगे।

पीएम उदय योजना में शिकायत दर्ज करे(PM Uday Yojana Grievance)

  • इसके लिए आपको सबसे पहले दिए गए लिंक से योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • फिर आपको होम पेज पर Grievance नाम वाला एक ऑप्शन मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा।
PM Uday Yojana Grievance
PM Uday Yojana Grievance
  • फिर नए पेज पर आपको New User वाले बटन पर क्लिक करना होगा।
  • फिर आप योजना के तहत ग्रीवेंस फॉर्म भर पाएंगे।

PM उदय योजना की समीक्षा

  • केंद्र सरकार ने योजना के तहत लाभ के लिए दस्तावेजों की प्रक्रिया और आसान कर दी है जिसके तहत जरूरी दस्तावेज में अब वसीयत को बाहर कर दिया गया है।
  • योजना के तहत आवेदन करने वाले करीब 1500 से 2000 लोगो को इसी मंजूरी का इंतजार था, जिससे अब योजना में आसानी से लाभ मिल सकता है।
  • इस योजना के द्वारा लाभ मिलने को आसान करने के लिए सरकार ने पावर ऑफ अटॉर्नी या बिक्री करार के स्थान पर पंजीकृत गिफ्ट डीड को भी जमा करवाने की मंजूरी दे दी है।
PM Uday Yojana Official Websiteयहां क्लिक करें
PM Uday Yojana Notification pdfयहां क्लिक करें
PM Uday Yojana Application Statusयहां क्लिक करें
PM-Uday Application Rejectedयहां क्लिक करें
PM Uday UC Locator Appयहां क्लिक करें
PM Uday Grievanceयहां क्लिक करें
PM Uday Processing Centerयहां क्लिक करें
PM Uday Helpline Numberयहां क्लिक करें

पीएम विश्वकर्मा कौशल सम्मान योजना ऑनलाइन फॉर्म 

FAQ

पीएम उदय योजना क्या है?

पीएम उदय योजना के द्वारा दिल्ली में अनधिकृत कॉलोनियों और मकानों में रह रहे लोगों को उनके मकान का मालिकाना हक दिया जाएगा।

Join whatsapp channel Join Now
Join Telegram group Join Now
Join Facebook Page Join Now

PM उदय योजना के लाभ क्या है?

इस योजना के द्वारा लोगो को अपने मकान का मालिकाना हक मिलेगा जिससे अब उन्हें कभी बेघर नही होना पड़ेगा और वो और भी कई सरकारी योजनाओं और बैंक लोन का लाभ ले सकते है।

what is the full form of pm-uday

pradhan mantri – unauthorised colonies in Delhi awas adhikar yojana

पीएम उदय योजना के लिए कौन आवेदन कर सकता है?

इस योजना के तहत केवल दिल्ली के नागरिक, जो अधिकृत कॉलोनियों में फ्लैट या मकान में रह रहे है, वे लोग ऑनलाइन आवेदन कर सकते है इससे उन्हें उनके फ्लैट या मकान का मालिकाना हक मिल जाएगा।

Leave a Comment