प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना का क्लेम कैसे करें | Pradhan Mantri Jeevan Jyoti Bima Yojana 2024

प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना(Pradhan Mantri Jeevan Jyoti Bima Yojana) क्या है, आवेदन कैसे करें, उद्देश्य, लाभ, लाभार्थी, योग्यता, दस्तावेज, आधिकारिक वेबसाइट, हेल्पलाइन नंबर, बीमा | how to apply, motive, benefits, beneficiary, qualification, documents, official website, helpline number, health insurance, insurance claim

केंद्र सरकार और राज्य सरकारें आम जनता के लिए कई योजनाएं शुरू करती है। उनमें से कुछ योजनाएं किसानों के लिए, कुछ बच्चो और महिलाओ के लिए, और कुछ योजनाओं का लाभ सभी ले सकते है। प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना भी सभी गरीब वर्ग के आम लोगो के लिए केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई बीमा योजना है।

देश में एक बड़ा वर्ग जो गरीब या मध्यम वर्ग के अंदर आता है, वे बीमा योजनाओं का लाभ नहीं ले पाता था। बदलते समय के साथ और सरकार के प्रयास से इन वर्गों को भी बीमा योजनाओं का लाभ देने के लिए केंद्र सरकार ने 2015 में प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना की शुरुआत की थी। जिसमे शुरुआती दौर में निम्न वर्ग के लोगो को 330 रूपए/वर्ष के प्रीमियम पर 2 लाख रुपए के एक्सीडेंटल इंश्योरेंस मिलता था। लेकिन अब महंगाई को देखते हुए इसके प्रीमियम को 436 रूपए/वर्ष कर दिया गया है। पीएम प्रणाम स्कीम क्या है 

Join whatsapp channel Join Now
Join Telegram group Join Now
Join Facebook Page Join Now

Pradhan Mantri Jeevan Jyoti Bima Yojana in Hindi

Contents

Pradhan Mantri Jeevan Jyoti Bima Yojana
Pradhan Mantri Jeevan Jyoti Bima Yojana
योजना का नामप्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना
शुरू की गईकेंद्र सरकार द्वारा
कब शुरू की गई2015 में
उद्देश्यदेश के नागरिकों को दुर्घटना बीमा देना
लाभ2 लाख रुपए तक का दुर्घटना बीमा
लाभार्थीदेश के नागरिक
आवेदन कैसे करें ऑफलाइन
आधिकारिक वेबसाइट https://www.jansuraksha.gov.in/Default.aspx

प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के उद्देश्य(Pradhan Mantri Jeevan Jyoti Bima Yojana Objective)

भारत सरकार ने समाज के गरीब और निम्न वर्ग के उत्थान के लिए प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना की शुरुआत की है। योजना का उद्देश्य लाभार्थी की किसी दुर्घटना में हुई मौत पर 2 लाख रुपए और विकलांग होने की स्थिति में 1 लाख रुपए तक का बीमा कवर देना है, जिसकी प्रीमियम राशि 436 रूपए/वर्ष रखी गई है। प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना क्या है 

प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के तथ्य(Pradhan Mantri Jeevan Jyoti Bima Yojana Details)

  • यह योजना केंद्र सरकार द्वारा 2015 में देश के निम्न और मध्यम वर्ग के लोगों के लिए शुरू की गई थी।
  • यह योजना एक टीम इंश्योरेंस प्लान की तरह काम करती है जो 1 जून से लेकर 31 मई तक वेलिड रहता है।
  • इस योजना के तहत पॉलिसी की मैच्योरिटी लाभार्थी व्यक्ति की आयु 55 वर्ष की होने पर हो जाएगी।
  • लाभार्थी बीमाधारक हर साल पॉलिसी का रिन्यूअल करा सकता है।
  • लाभार्थी बीमाधारक कभी भी पॉलिसी को शुरू या बंद कर सकता है।
  • इसमें लाभार्थी बीमाधाराक को 1 साल का लाइफ कवरेज मिलता है, जिसमे क्लेम करना और पाना आसान होता है।
  • कोई भी व्यक्ति इस योजना को 1 साल या उससे ज्यादा वक्त के लिए भी चुन सकता है।
  • अगर किसी व्यक्ति ने लंबे समय के लिए यह विकल्प चुना है तो उसका बैंक हर साल प्रीमियम की राशि इसके बैंक खाते से खुद ही काट लेगा।
  • पहले साल के लिए इसका कवरेज अगले साल 31 मई तक ही होगा। बाद के सालो में इस योजना के कवर को हर साल 1 जून को बैंक खाते में प्रीमियम की रकम चुकाकर रिन्यू किया जा सकता है।
  • बीमा कवर का लाभ 45 दिन के बाद ही मिलता है, हालांकि हादसे में मौत होने पर 45 दिन की शर्त लागू नहीं होगी।

प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के फायदे(PM Jeevan Jyoti Bima Yojana Benefits)

  • योजना के तहत किसी लाभार्थी व्यक्ति की दुर्घटना में मौत हो जाति है तो उसके नॉमिनी(परिवार) को 2 लाख रुपए तक का इंश्योरेंस कवर मिलता है
  • यदि लाभार्थी किसी एक्सीडेंट में विकलांग हो जाता है तो उसे 1 लाख रुपए तक का बीमा कवर मिलता है।
  • योजना की पॉलिसी में नामांकित की गई तारीख से पहले 30 दिनों में नए सदस्यों को शामिल नहीं किया जा सकता है। ग्रहणाधिकार अवधि के दौरान बीमित व्यक्ति की मृत्यु के मामले में नामांकित व्यक्ति को कोई मृत्यु लाभ का भुगतान नहीं किया जाता है।
  • इस योजना के तहत प्रीमियम ऑटो डेबिट सिस्टम के तहत बैंक से अपने आप कट जाता है, ऐसे में 1 जून को आपके खाते से पैसे अपने आप कटकर योजना के खाते में जमा हो जाते है।
  • पॉलिसी एक फ्री लुक पीरियड के साथ नही आती है।
  • यह एक टीम इंश्योरेंस पॉलिसी योजना है, इसलिए इसमें अवधि पूरी होने पर किसी तरह का मैच्योरिटी का लाभ नहीं दिया जाएगा।
  • यदि लाभार्थी 30 दिनों की अनुग्रह अवधि के बाद पॉलिसी को फिर जीवित करते है, तो उन्हें प्रीमियम भुगतान पूर्ण रूप से करना होगा और अन्य लोगों के बीच अच्छे स्वास्थ्य का स्व प्रमाणपत्र भी देना होगा।
  • बीमा पॉलिसी लेने पर आयकर कानून की धारा 80c के तहत टैक्स में छूट भी मिल सकता है।
  • योजना के तहत बीमाधरक के परिवार को किसी भी घटना को कवर किया जायगा।
  • इस पॉलिसी में आपको किसी मेडिकल टेस्ट की जरूरत नहीं होती है, पॉलिसी के सहमति पत्र में कुछ खास बीमारियों के बारे में बताया गया होता है, जिसमे आपकी सहमति बताना होती है की आपको ये बीमारियां तो नही है। प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना ऑनलाइन एप्लीकेशन

प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना पात्रता(Pradhan Mantri Jeevan Jyoti Bima Yojana Eligibility Criteria)

  • योजना के तहत 18 से लेकर 50 साल तक के व्यक्ति निवेश कर सकते है।
  • अगर आपके पास कई बैंक खाते है तो आप केवल एक बचत बैंक खाते द्वारा इस योजना की सदस्यता और लाभ ले सकते है।
  • पॉलिसी से लाभ उठाने के लिए लाभार्थी को अपना आधार कार्ड अपने बैंक खाते से जोड़ना(लिंक) करवाना जरूरी है।
  • योजना में शामिल होने वाले लाभार्थियों को एक प्रमाण पत्र के रूप में स्व सत्यापित मेडिकल प्रमाण पत्र भी देना होगा जो की एक घोषणा पत्र होगा की आवेदक किसी गंभीर बीमारी से पीड़ित नहीं है। [PM-UDAY] पीएम उदय योजना क्या है

प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के लिए जरूरी दस्तावेज(Pradhan Mantri Jeevan Jyoti Bima Yojana Documents)

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • बैंक पासबुक की जानकारी और फोटोकॉपी
  • मोबाइल नंबर, जो काम कर रहा हो
  • पासपोर्ट साइज फोटो

प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना को बंद कैसे करें(Pradhan Mantri Jeevan Jyoti Bima Yojana Band Kaise Kare)

  • वार्षिक नवीनीकरण के तहत लाभार्थी के 55 साल की आयु प्राप्त करने पर योजना समाप्त हो जाएगी।
  • योजना की पॉलिसी से जुड़े बैंक खाते को बंद करवाने पर योजना समाप्त हो जाएगी।
  • इंश्योरेंस पॉलिसी योजना चालू रखने के लिए बैंक में पर्याप्त बैलेंस नही होने पर योजना समाप्त हो जाएगी।
  • यदि लाभार्थी योजनाधारक एक ही योजना के तहत कई बीमा कंपनियों के साथ कवर लेते है तो योजना समाप्त हो जाएगी।
  • यदि किसी भी प्रशासनिक मुद्दे के कारण बीमा कवर बंद हो जाता है, तो उसे पूर्ण प्रीमियम प्राप्त होने और अच्छे स्वास्थ्य के स्व विवरण पर बहाल किया जा सकता है। आयुष्मान कार्ड ऑनलाइन कैसे बनाएं

प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना में प्रीमियम का नियोजन कैसे है(PM Jeevan Jyoti Bima Yojana Premium Amount)

प्रीमियम का विनियोजन जहा436 रूपए का संपूर्ण वार्षिक प्रीमियम वसूल किया गया है342 रूपए की वसूली जोखिम अवधि की दूसरी तिमाही में की गई हैरूपए 228 की वसूली जोखिम अवधि की तीसरी तिमाही में की गई है114 रूपए की वसूली जोखिम अवधि की चौथी तिमाही में की गई है
1एलआईसी/बीमा कंपनी को बीमा प्रीमियम395 रूपए309 रूपए206 रुपया103 रूपए
2व्यवसाय प्रतिनिधियों, अभिकर्ताओं, आदि को देय कमीशन 30 रूपए22.50 रूपए15 रूपए7.50 रूपए
3सहभागी बैंको को देय प्रबंधकीय खर्च11 रूपए10.50 रुपया7 रूपए3.50 रूपए

प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना का क्लेम कैसे करें(Pradhan Mantri Jeevan Jyoti Bima Yojana Claim Form pdf)

पॉलिसीधारक या लाभार्थी की मृत्यु होने पर पेंशन का क्लेम नॉमिनी द्वारा होगा, लेकिन लाभार्थी की विकलांगता होती है तो वह खुद भी क्लेम कर सकता है।

क्लेम का निपटान संबंधित पेंशन समूह योजना कार्यालय/एलआईसी की इकाई द्वारा किया जायगा। जिसकी प्रक्रिया कुछ इस प्रकार है:

  • पॉलिसी के नॉमिनी को पॉलिसीधारक के उस बैंक अकाउंट से संपर्क करना होगा जो इस योजना से जुड़ा हुआ है।
  • नॉमिनी के पास पॉलिसीधारक का मृत्यु प्रमाण पत्र होना चाहिए।
  • नॉमिनी को क्लेम फॉर्म और डिस्चार्ज रसीद भी एकत्रित करनी है। इसे बैंक या एलआईसी की वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते है।
PMJJBY Claim Form
PMJJBY Claim Form

प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना में आवेदन कैसे करें(Pradhan Mantri Jeevan Jyoti Bima Yojana Application Form pdf)

  • इसके लिए आपको सबसे पहले दिए गए लिंक से योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • वहा आपको होम पेज पर forms वाला ऑप्शन मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना है।
  • फिर आगे आपको प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा और आप नए पेज पर होंगे।
PMJJBY Official Website
PMJJBY Official Website
  • फिर नए पेज पर आपको application form नाम से विकल्प मिलेगा और claim form का विकल्प भी मिलेगा। दोनो फॉर्म 6 भाषाओं में उपलब्ध है।
  • अब आपको अपनी भाषा अनुसार आवेदन फॉर्म या क्लेम फॉर्म डाउनलोड करना होगा, और उसे अच्छे से भरना होगा और सभी मांगे गए दस्तावेज भी साथ में अटैच करने होंगे।
PMJJBY Application Form
PMJJBY Application Form

प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के नियम कैसे देखें(Pradhan Mantri Jeevan Jyoti Bima Yojana Rules)

  • इसके लिए आपको सबसे पहले दिए गए लिंक से योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • फिर आप होम पेज पर आ जायेंगे।
PMJJBY Notification
PMJJBY Notification
  • वहा आपको rules नाम का ऑप्शन मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा।
  • अब नए पेज पर आपके सामने सभी योजनाओं के रूल्स के विकल्प मिलेंगे, जिसमे से आपको अपनी इच्छा अनुसार योजना पर क्लिक करना है और संबंधित rules डाउनलोड कर सकते है। पीएम दक्ष योजना क्या है

प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना का परफॉर्मेंस कैसे देखें

  • इसके लिए आपको दिए गए लिंक से योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • वहा होम पेज पर आपको Performance नाम का ऑप्शन मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना है।
  • फिर अगले पेज पर सारी संबंधित योजनाओं के परफॉर्मेंस की जानकारी मिल जाएगी।

प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना टोल फ्री नंबर(Pradhan Mantri Jeevan Jyoti Bima Yojana Helpline Number)

  • इसके लिए आपको सबसे पहले दिए गए लिंक से योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • फिर आप होमपेज पर आयेंगे जहा पर contact नाम से विकल्प मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा।
PMJJBY Helpline Number
PMJJBY Helpline Number
  • फिर आपके सामने state wise toll free नाम का एक विकल्प दिखेगा, जिस पर क्लिक करके आप सभी राज्यों के संपर्क नंबर की लिस्ट डाउनलोड कर सकते है। पीएम यशस्वी स्कॉलरशिप 2023

UP में मौत का नकली प्रमाण पत्र देकर योजना का क्लेम हड़पा

UP में करीब 242 अपात्र लाभार्थियों ने एक प्राइवेट कंपनी की जीवन बीमा पॉलिसी का दावा करने के लिए नकली मृत्यु प्रमाण पत्र जमा किया था। बीमा कंपनी में इसे लेकर आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है। एफआईआर में आरोप दर्ज कराया गया है कि कंपनी ने अलीगढ़, मुरादाबाद, संभल, बरेली समेत पश्चिमी UP में अन्य जगहों में कई ग्राहकों को PMJJBY पॉलिसी इश्यू की थी।

Join whatsapp channel Join Now
Join Telegram group Join Now
Join Facebook Page Join Now

योजना संबंधित सारे जरूरी लिंक्स

Pradhan Mantri Jeevan Jyoti Bima Yojana Official Websiteयहां क्लिक करें
pmjjby प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना फॉर्म pdf
(हिंदी में)
यहां क्लिक करें
Application form(in English)यहां क्लिक करें
क्लेम फॉर्म (हिंदी में)यहां क्लिक करें
Pradhan Mantri Jeevan Jyoti Bima Yojana Claim Formयहां क्लिक करें
आधिकारिक नोटिफिकेशन यहां क्लिक करें
प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना टोल फ्री नंबरयहां क्लिक करें

अटल पेंशन योजना क्या है

FAQ

जीवन ज्योति योजना बंद करवाने हेतु आवेदन पत्र कहा मिलेगा?

अगर आपको इस योजना को बंद करवाना है तो आपको इसकी ऑटो डेबिट मोड को बंद करवाना होगा, जिसके लिए आपको अपने बैंक जाकर अपने खाते के ऑटो डेबिट मोड को बंद करवाने के लिए आवेदन करना होगा।

pmjjby क्लेम कितने दिन में क्लियर होता है?

इस पॉलिसी में 45 दिन के पूरे होने के बाद ही क्लेम किया जा सकता है। लेकिन यदि आवेदक की मौत किसी दुर्घटना के वजह से हो तो इस स्थिति में आवेदक को पहले भुगतान किया जायगा।

प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना बंद करवाने पर पैसे रिफंड कैसे होंगे?

अपने अगर ऑटो डेबिट बंद करवाकर ये पॉलिसी बंद करवा दी है तो आपका प्रीमियम रिफंड कर दिया जाएगा। और ये आपके अकाउंट में जमा कर दिया जाएगा।

Pmjjby का दावा कैसे करे?

क्लेम का पैसा लेने के लिए नॉमिनी को बीमा होल्डर के बैंक में जा कर बीमित व्यक्ति की मौत का प्रमाण पत्र और एक क्लेम फॉर्म जमा कराना पड़ेगा।

Leave a Comment