सक्षम योजना क्या है, लास्ट डेट | Haryana Saksham Yojana Registration, Check Status

सक्षम योजना क्या है, आवेदन कैसे करें, उद्देश्य, लाभ, लाभार्थी, योग्यता, दस्तावेज, आधिकारिक वेबसाइट, हेल्पलाइन नंबर | Saksham Yojana Registration, how to apply, motive, benefits, beneficiary, qualification, documents, official website, helpline number

केंद्र सरकार और राज्य सरकारें समय समय पर देश के युवाओं, किसानों, महिलाओ और बच्चो के लिए नई नई योजनाएं शुरू करती हैं। इसी तरह हरियाणा सरकार द्वारा देश के शिक्षित बेरोजगार युवाओं के लिए भी एक योजना शुरू की गई है जिसका नाम सक्षम युवा योजना है। इस योजना के लाभ राज्य के सभी बेरोजगार युवाओं को दिया जायगा।

हरियाणा राज्य सरकार द्वारा राज्य में शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए कई प्रयास और योजनाएं चलाई जा रही है। यह योजना भी ऐसे लोगो के लिए शुरू की गई है, जो की पढ़ लिख गए है लेकिन उनकी नौकरी नहीं लग पाई है। इसलिए ऐसे शिक्षित बेरोजगार युवाओं को राज्य सरकार 3,000 रूपए/महीने की आर्थिक सहायता देने के लिए इस सक्षम युवा योजना की शुरुआत की है। योजना के लाभ केवल योजना में आवेदन करने वाले युवाओं को मिलेगा। मुख्यमंत्री युवा कौशल कमाई योजना क्या है

Join whatsapp channel Join Now
Join Telegram group Join Now
Join Facebook Page Join Now

Saksham Yojana Haryana in Hindi

Contents

Saksham Yojana Haryana
Saksham Yojana Haryana
योजना का नामSaksham Yojana Haryana
शुरू की गईहरियाणा राज्य सरकार द्वारा
शुरू हुई2016 में
उद्देश्यबेरोजगारी भत्ता देना और कौशल को बढ़ाना
लाभार्थीराज्य के बेरोजगार शिक्षित युवा
लाभ100 रूपए से 3,000 रूपए तक का बेरोजगारी भत्ता
आवेदन कैसे करेऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइट https://www.hreyahs.gov.in/index

हरियाणा सक्षम योजना के उद्देश्य

हरियाणा सरकार द्वारा बेरोजगार युवाओं का समर्थन करने और उनमें आत्मविश्वास बढ़ाने के लिए यह योजना शुरू की थी। जिसके तहत राज्य के ग्रेजुएट बेरोजगार युवाओं को मासिक रूप से बेरोजगारी भत्ता दिया जाएगा। इस योजना के मुख्य उद्देश्य निम्न है: पीएम विश्वकर्मा कौशल सम्मान योजना

  • युवाओं को बेरोजगारी भत्ता और मानदेय प्रदान करना
  • सरकार पात्र युवाओं को उनके कौशल के विकास के लिए शिक्षितो को भत्ता देना।
  • इससे ऐसे युवाओं का कौशल विकसित होगा जो उन्हें इस क्षेत्र में सक्षम बनाएगा, क्योंकि योजना योजना से युवा अपनी पसंद का क्षेत्र चुनने का अधिकार मिलता है।

हरियाणा सक्षम योजना के लाभ और विशेषताएं

  • योजना के तहत 10वी पास, 12वी पास, ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट वर्ग सभी आवेदक युवाओं को लाभ मिलेगा।
  • योजना के तहत शिक्षित बेरोजगार युवाओं को युवाओं को सरकारी और प्राइवेट कंपनियों में रोजगार के अवसर मिलेंगे।
  • योजना के तहत इन बेरोजगार युवाओं को उनकी शिक्षा के अनुसार मासिक भत्ता दिया जाएगा।
  • इस योजना का लाभ केवल 3 वर्ष के लिए ही उठाया जा सकता है।
  • योजना के तहत इन बेरोजगार शिक्षित युवाओं को हर महीने 100 घंटो का अस्थाई रोजगार भी सरकार द्वारा दिया जाएगा, जिसके तरह युवाओं को 6,000 रूपए हर महीने कमाने का मौका मिलेगा।
  • अभी हाल ही में लगभग 29 हजार युवा इस सक्षम युवा योजना से जुड़ कर बेरोजगारी भत्ता ले रहे है और साथ ही अस्थाई रोजगार भी हजारों युवकों को मिल सका है।
  • इस योजना के तहत मैट्रिक पास को 100 रूपए/माह, इंटरमीडिएट को 900 रूपए/माह, ग्रेजुएट को 1500 रूपए/माह और पोस्ट ग्रेजुएट को 3,000 रूपए/माह, बेरोजगारी भत्ता दिया जाएगा। सीबीएसई उड़ान योजना क्या है, आवेदन कैसे करें

सक्षम योजना हरियाणा भत्ते

योग्यताभत्ता दर
मैट्रिक पास100 रूपए/महीने
10+2 पास या समकक्ष900 रूपए/महीने
ग्रेजुएट1500 रूपए/महीने
पोस्ट ग्रेजुएट 3,000 रूपए/महीने

Saksham Yojana Statistics

आवेदन10+2ग्रेजुएट पोस्ट ग्रेजुएट Total
रिसिव्ड 28338314642771383501193
टोटल अप्रूव्ड22473412041859586404738
करेंटली अप्रूव्ड1872437619226108289543
Assigned honorary work358328605454576176462
currently working670160513683643
applicants placed permanently21464972305810176

हरियाणा सक्षम योजना के लिए जरूरी पात्रता(Saksham Yojana Haryana Eligibility)

  • योजना के तहत आवेदक हरियाणा राज्य का ही मूल निवासी होना चाहिए।
  • हरियाणा सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त किसी बोर्ड से 12वी पास या मैट्रिक के बाद 2 साल का डिप्लोमा
  • हरियाणा सरकार द्वारा मान्य किसी विश्वविद्यालय से स्नातक
  • हरियाणा सरकार द्वारा मान्य किसी विश्वविद्यालय से पोस्ट ग्रेजुएट हो।
  • आवेदक की कम से कम आयु 21 साल और अधिकतम आयु 35 साल होनी चाहिए।
  • किसी सरकारी सेवा से निकले गए कर्मचारी लाभ नही ले सकते।
  • वह किसी भी सार्वजनिक, निजी या अर्धसरकारी क्षेत्र में नौकरी नहीं कर रहा हो।
  • उसके परिवार की कुल वार्षिक आय 3 लाख से अधिक नहीं होनी चाहिए।
  • सक्षम योजना से जुड़ने से पहले उनका नाम रोजगार में पंजीकृत होना चाहिए।

हरियाणा सक्षम योजना मुख्य दस्तावेज(Saksham Yojana Documents in Hindi)

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • आय प्रमाण पत्र
  • मूल निवास प्रमाण पत्र
  • बैंक खाते की जानकारी
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • मोबाइल नंबर
  • 10 वी, 12 वी, ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन का प्रमाण पत्र और मार्कशीट
  • रोजगार कार्यालय पंजीयन पत्र विद्यांजलि 2.0 योजना

हरियाणा सक्षम योजना में ऑनलाइन आवेदन कैसे करें (saksham Yuva yojana haryana registration)

  • इसके लिए आपको सबसे पहले दिए गए लिंक से योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • फिर होम पेज पर आपको login/signup का ऑप्शन मिलेगा जिस पर आपको Saksham Yuva वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा और उसमे फिर आपको न्यू रजिस्ट्रेशन वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
saksham yuva yojana homepage
saksham yuva yojana homepage
  • फिर आपको अपनी क्वालिफिकेशन भरनी है और इस योजना के रजिस्ट्रेशन फॉर्म को भरना है।
Registration for SAKSHAM YUVA Scheme
Registration for SAKSHAM YUVA Scheme
  • फिर आपको आपके निवास के प्रकार की घोषणा करनी है और अपनी जन्म तारीख भरनी है।
  • फिर आपको आपके आधार कार्ड नंबर और employent रजिस्ट्रेशन नंबर भरने है।
saksham yojana form
saksham yojana form
  • फिर फॉर्म में पूछी गई सारी जानकारी जैसे नाम, पता, जन्म की तारीख, अपनी अंक तालिका, मोबाइल नंबर आदि सही से भरना है।
  • आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा जिसे भरना होगा और रजिस्टर करना होगा और आपको आपका पासवर्ड रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर भेज दिया जाएगा।
  • फिर अंत में फॉर्म भरने के बाद इसे सबमिट करना है, फॉर्म सबमिट करने से पहले एक बार सब कुछ चेक कर लेवे की कोई गलती तो नही हुई है। कालिया योजना लिस्ट 

हरियाणा सक्षम योजना में लॉगिन कैसे करें(saksham yojana login)

  • इसके लिए आपको सबसे पहले दिए गए लिंक से योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • फिर आपको Login/signin का विकल्प मिलेगा, जिस पर आपको क्लिक करना होगा।
saksham yuva yojana registration
saksham yuva yojana registration

हरियाणा सक्षम योजना स्टेटस चेक करें (Saksham Yojana Check Status)

  • इसके लिए आपको सबसे पहले दिए गए लिंक से योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • वहा होम पेज पर आपको Applicant (s) deatils नाम का ऑप्शन मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा।
saksham yojana status check
saksham yojana status check
  • फिर वहा आपको अपना जिला, अपनी शिक्षा, क्वालिफिकेशन, और अपना लिंग चुनना है और सर्च बटन पर क्लिक करना है।
  • फिर आपको संबंधित जिले के सभी आवेदकों के स्टेटस का पता चल जाएगा।

उन्नति पोर्टल पर रजिस्टर कैसे करें

  • सबसे पहले आपको दिए गए लिंक से योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • वहा फिर आपको होमपेज पर unnati रोजगार से विकास तक नाम का एक लिंक मिलेगा, जिस पर आपको क्लिक करना है।
unnati portal
unnati portal
  • फिर आप उन्नति पोर्टल के आधिकारिक होमपेज पर पहुंच जायेंगे।
  • अगर अपने रजिस्टर नही किया है तो आपको sign up now वाले बटन पर क्लिक करना होगा।
Unnati official portal
Unnati official portal
  • फिर नए पेज पर आपको अपने ईमेल आईडी से रजिस्टर कर के उसे वेरिफाई करना होगा।
Unnati Registration
Unnati Registration
  • वहा अगर अपने पहले से रजिस्टर किया है तो लॉगिन करना है और आपको पूरे भारत में कही भी नौकरी मिल सकती है।

सक्षम योजना स्किल ऑपर्च्युनिटीज कैसे देखें

  • इसके लिए आपको दिए लिंक से योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • वहा होमपेज पर latest updates वाले ऑप्शन में आपको skill opportunities वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
Saksham yojana Skill Opportunities
Saksham yojana Skill Opportunities
  • फिर नए पेज पर आपको अभी हाल ही में जारी हुई सारी स्किल ऑपर्च्युनिटीज के बारे में पता चल जाएगा।

सक्षम योजना news and updates कैसे देखें

  • इसके लिए आपको दिए लिंक से योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • वहा होमपेज पर latest updates वाले ऑप्शन में आपको news and updates वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
saksham yojana news and updates
saksham yojana news and updates

सक्षम योजना हरियाणा में जॉब ऑपर्च्युनिटीज कैसे देखें

  • इसके लिए आपको दिए लिंक से योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • वहा होम पेज पर आपको job opportunities नाम का विकल्प मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा।
saksham yojana job opportunities
saksham yojana job opportunities
  • फिर नए पेज पर आपको दो ऑप्शन मिलेंगे जो की govt. Jobs और private jobs के होंगे।
  • आप अपनी इच्छा अनुसार जॉब चुनकर उसमे आवेदन कर सकते है।

Saksham yuva scheme helpline number कैसे देखें

  • इसके लिए आपको दिए लिंक से योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • फिर आपको होम पेज पर ही contact us नाम का विकल्प मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा।
saksham yojana contact us
saksham yojana contact us
  • नए पेज पर आपको सभी जिलों और इलाको के संपर्क नंबर मिलेंगे।
आधिकारिक वेबसाइट यहां क्लिक करें
आधिकारिक नोटिफिकेशनयहां क्लिक करें 
saksham yojana loginयहां क्लिक करें
saksham yojana check statusयहां क्लिक करें
उन्नति पोर्टलयहां क्लिक करें 
संपर्क करेयहां क्लिक करें

सरल पेंशन योजना क्या है, चार्ट, कैलकुलेटर 

FAQ

सक्षम योजना क्या है?

इस योजना के तहत हरियाणा राज्य के हर आवेदक शिक्षित बेरोजगार को मैट्रिक पास करने पर 100 रूपए/माह, इंटरमीडिएट पास करने पर 900 रूपए/माह, ग्रेजुएट स्नातक को 1500 रूपए हर महीने तथा पोस्ट ग्रेजुएट करने वाले को 3,000 रूपए/महीने दिया जाएगा।

सक्षम का उद्देश्य क्या है?

इस योजना का मुख्य उद्देश्य शिक्षित बेरोजगार युवाओं में नौकरी के लिए आत्मविश्वास बढ़ाना है और इसके तहत उन्हें मासिक बेरोजगारी भत्ता दिया जाएगा। जो की उनकी शिक्षा के अनुसार 100 रूपए से लेकर 3,000 रूपए तक हो सकता है।

Join whatsapp channel Join Now
Join Telegram group Join Now
Join Facebook Page Join Now

सक्षम के पैसे कब आयेंगे?

यह सक्षम योजना हरियाणा राज्य सरकार द्वारा शुरू की गई योजना है जिसके तहत युवाओं को उनकी शिक्षा या क्वालिफिकेशन के अनुसार 100 रूपए से लेकर 3,000 रूपए हर महीने बेरोजगारी भत्ते के तहत मिल जायेंगे।

क्या कोई छात्र सक्षम योजना के लिए आवेदन कर सकता है?

नही! इस योजना के तहत कोई भी छात्र सक्षम योजना में आवेदन नहीं कर सकता हैं। इस योजना में केवल वे युवा ही आवेदन कर सकते है जिन्होने अपनी कक्षा 10 या 12 या ग्रेजुएशन या पोस्टग्रेजुएशन पूरी कर ली है और उन्हे नौकरी की तलाश है।

Saksham Yojana Helpline Number क्या है?

इस योजना के तहत अलग अलग जिले के लिए अलग अलग हेल्पलाइन नंबर है जिसे आप दिए गए लिंक पर क्लिक कर के देख सकते है यहां क्लिक करें

हरियाणा में सक्षम योजना के लिए कौन पात्र है?

इस योजना का लाभ लेने के लिए निम्न पत्रताए होनी चाहिए:
1. आवेदक हरियाणा का ही रहने वाला हो।
2. आवेदक की सालाना आय 3 लाख रुपए से कम हो।
3. आवेदक का नाम employment में रजिस्टर होना चाहिए।
4. आवेदक किसी भी सरकारी या अर्ध सरकारी क्षेत्र में काम न करें

सक्षम योजना का फार्म कैसे भरें?

इस योजना में आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। फिर वहा आपको login/signup वाले ऑप्शन में Saksham Yuva वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। फिर आप signupregister पर क्लिक करके रजिस्टर कर सकते है।

सक्षम योजना के लिए कौन कौन से डॉक्यूमेंट चाहिए?

इस योजना के तहत निम्न दस्तावेज होने जरूरी है:
1. आधार कार्ड
2. पैन कार्ड
3. आय प्रमाण पत्र
4. मोबाइल नंबर
5. बैंक खाते की जानकारी
6. मूल निवास प्रमाण पत्र
7. अपने 10वी और 12वी कक्षा के या ग्रेजुएशन के प्रमाण पत्र

सक्षम योजना में अपना नाम कैसे देखें?

इसके लिए आपको सबसे पहले दिए गए लिंक से योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। वहा होमपेज पर आपको applicants detail वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। फिर आप अपना जिला, क्वालिफिकेशन और लिंग भर के search कर के अपना नाम देख सकते है।

Leave a Comment