सरल पेंशन योजना क्या है, आवेदन कैसे करें, उद्देश्य, लाभ, लाभार्थी, योग्यता, दस्तावेज, आधिकारिक वेबसाइट, हेल्पलाइन नंबर, एलआईसी पेंशन | Saral pension yojana, how to apply, motive, benefits, beneficiary, qualification, documents, official website, helpline number, pension, LIC pension
यह एक पेंशन योजना है जो रिटायरमेंट के बाद के लिए एक अच्छा पेंशन प्लान है। यदि बुढ़ापे में आपके पास एक पैसे का अच्छा स्रोत हो तो, आपकी सारी बुनियादी जरूरतें पूरी होंगी और आपको किसी और पर पैसे के लिए निर्भर नहीं होना पड़ेगा। इसलिए यह सरल पेंशन योजना भारतीय जीवन बीमा निगम द्वारा शुरू की गई है।
आज के समय में लोग बहुत ही कम उम्र में ही रिटायरमेंट का प्लान करना शुरू कर देते है इसलिए एलआईसी सरल पेंशन योजना आपके लिए बहुत काम की हो सकती है जिसमे आपको एक बार निवेश करना होगा और आपको जिंदगी भर पेंशन का लाभ मिलेगा। इसमें आपको पॉलिसी लेने के साथ ही पेंशन मिलना शुरू हो जाता है, जिसके तहत आपको पॉलिसी खरीदते समय केवल एक बार प्रीमियम का भुगतान करना पड़ता है। सक्षम योजना क्या है, लास्ट डेट, फॉर्म कैसे भरें
Saral Pension Yojana LIC in Hindi
Contents
- 1 Saral Pension Yojana LIC in Hindi
- 1.1 Saral Pension Yojana के उद्देश्य
- 1.2 सरल पेंशन योजना के लाभ और विशेषताएं
- 1.3 सरल पेंशन योजना चार्ट
- 1.4 Saral Pension Yojana loan की सुविधा
- 1.5 Saral pension yojana surrender value क्या है
- 1.6 सरल पेंशन योजना की न्यूनतम annuity राशि
- 1.7 सरल पेंशन योजना कैलकुलेटर
- 1.8 LIC Saral Pension Yojana से किन 2 तरीके से पॉलिसी ले सकते है
- 1.9 सरल पेंशन योजना की पात्रता या योग्यता(Saral Pension Yojana Eligibility)
- 1.10 सरल पेंशन योजना के तहत जरूरी दस्तावेज(Saral Pension Yojana LIC Documents in Hindi)
- 1.11 सरल पेंशन योजना के तहत ऑनलाइन आवेदन कैसे करें
- 1.12 सरल पेंशन योजना के तहत ऑफलाइन आवेदन कैसे करें
- 2 FAQ
योजना का नाम | सरल पेंशन योजना |
किसने शुरू की | LIC और भारतीय बीमा नियामक और विकास प्राधिकरण |
उद्देश्य | बुढ़ापे में सरल तरीके से सभी को पेंशन का लाभ देना |
कब शुरू हुई | 1 अप्रैल 2021 |
लाभार्थी | देश के सभी नागरिक |
लाभ | नागरिकों को कम उम्र में ही अच्छी पेंशन मिलेगी। |
आवेदन कैसे करे | ऑनलाइन/ऑफलाइन |
आधिकारिक वेबसाइट | जल्द ही शुरू होगी। |
Saral Pension Yojana के उद्देश्य
इस सरल पेंशन योजना का मुख्य उद्देश्य जैसा की इसके नाम में ही है, कि लोगो को पेंशन बिल्कुल आसानी से बहुत ही कम नियम और शर्तों के अंतर्गत मिल जाए। इसलिए ये योजना नौकरी पेशा और रिटायर्ड व्यक्ति दोनो के लिए है। इसमें इन्वेस्टर्स 40 साल से 80 साल की उम्र तक निवेश कर सकते है। विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना
सरल पेंशन योजना के लाभ और विशेषताएं
- एलआईसी सरल जीवन प्लान भारतीय बीमा नियामक और विकास प्राधिकरण के निर्देशों के अनुसार तैयार किया गया है।
- इस योजना में पॉलिसी ग्राहक मंथली, छमाही, तिमाही, या सालाना का विकल्प चुन सकता है, इसमें अधिकतम पेंशन राशि की कोई सीमा नही है, जिसमे केवल एक बार पैसा जमा करवाना पड़ता है।
- यह पेंशन योजना एक सिंगल प्रीमियम पेंशन प्लान है जिसमे पॉलिसी लेते समय केवल एक बार प्रीमियम देना होता है और आपको इसके बाद पूरी जिंदगी पेंशन मिलती रहेगी।
- योजना के तहत मासिक पेंशन कम से कम 1,000 रूपए, तिमाही पेंशन कम से कम 3,000 रूपए, छमाही पेंशन कम से कम 6,000 रूपए और सालाना पेंशन कम से कम 12,000 रूपए की होगी।
- योजना के तहत ग्राहक को लोन लेने की सुविधा मिलती है, जिसमे ग्राहक पॉलिसी शुरू होने के 6 महीने बाद लोन लेने के लिए आवेदन कर सकते है।
- और अगर आपको किसी बीमारी के इलाज के लिए पैसों की जरूरत होगी तो आप अपना पैसा वापस भी निकल सकते है।
- इस योजना के तहत मैच्योरिटी का लाभ नही दिया जाता है।
- पॉलिसी सरेंडर(निकलने) पर ग्राहक को मूलधन का 95% हिस्सा वापस भी मिल जाता है।
- एलआईसी कैलकुलेटर के अनुसार यदि कोई 42 साल का व्यक्ति 30 लाख रुपए की annuity खरीदता है, तो उसे हर महीने 12,388 रूपए की पेंशन दी जाएगी।
- इस पॉलिसी के तहत जितना पेंशन से शुरुआत होती है, उतनी ही पेंशन पूरी जिंदगी मिलती है।
- अगर पॉलिसी ग्राहक की मृत्यु होती है तो उसके नॉमिनी को सिंगल प्रीमियम की राशि लौटा दी जाती है।
सरल पेंशन योजना चार्ट
Annuity Option | Single/Joint life | Bemefit Payable on Survival | On the first death(of either of the covered lives): 100% of the annuity amount shall continue to be paid as long as one of the annuitants is alive. On death of the last survivor: The annuity payment will cease immediately. The purchase price shall be payable to the Nominee /legal heirs. |
option 1 | single life | an annuity will be made in arrears for as long as the annuitant and/or spouse are alive, as per the chosen mode of annuity payment | annuity payments will be made in arrears for as long as the annuitant is alive, as per the chosen mode of annuity payment |
option 2 | joint life | On the first death(of either of the covered lives): 100% of the annuity amount shall continue to be paid as long as one of the annuitants is alive. On the death of the last survivor: The annuity payment will cease immediately. The purchase price shall be payable to the Nominee /legal heirs. | on the death of the annuitant, the annuity payment shall cease immediately and 100% of the purchase price shall be payable to the nominee/legal heirs. |
Saral Pension Yojana loan की सुविधा
इस योजना के तहत आपको ऋण लेने की सुविधा भी मिलती है। पॉलिसी खरीदने के 6 महीने बाद आप इसमें लोन ले सकते है। लाभार्थी की मृत्यु के बाद उसका जीवन साथी भी योजना के तहत ऋण ले सकता है, जिसका उसे ब्याज भी चुकाना होगा। Karnataka Gruha Jyoti Yojana
Saral pension yojana surrender value क्या है
यदि पॉलिसी धारक या उसके परिवार में से कोई भी या बच्चे किसी गंभीर बीमारी से ग्रसित है और वे इस पॉलिसी को बंद करना चाहते है तो इस योजना की पॉलिसी को पॉलिसी लेने के 6 महीने बाद कभी कभी भी सरेंडर कर सकते है। जिसके तहत ग्राहक को पॉलिसी के खरीद मूल्य की 95% राशि लौटा दी जाएगी और अगर ग्राहक ने कोई लोन लिया है तो वह लोन की राशि भी पर पहले ही काट ली जाएगी।
सरल पेंशन योजना की न्यूनतम annuity राशि
अवधि | न्यूनतम राशि |
मासिक | 1,000 रूपए |
तिमाही | 3,000 रूपए |
छमाही | 6,000 रूपए |
सालाना | 12,000 रूपए |
सरल पेंशन योजना कैलकुलेटर
इस योजना के तहत अधिकतम प्रीमियम राशि की कोई भी सीमा निर्धारित नहीं है, और इस पेंशन योजना में 40 साल से लेकर 80 साल तक के नागरिक ही लाभ ले सकते है। इस योजना में आपको लगभग 5% का रिटर्न मिलता है। और अगर आप 41 साल की आयु में इसमें 250000 रूपए निवेश करते है तो आपको 1025 रुपया की पेंशन हर महीने मिलेगी यानी साल का 12,300 रूपए मिलेंगे। एलआईसी धन वृद्धि योजना
LIC Saral Pension Yojana से किन 2 तरीके से पॉलिसी ले सकते है
सिंगल लाइफ
इसमें पॉलिसी किसी एक के नाम रहेगी और जबतक पेंशनधारी जिंदा रहेंगे उन्हे पेंशन मिलती रहेगी, और उसकी मृत्यु के बाद बेस प्रीमियम की राशि नॉमिनी को दे दी जाएगी।
ज्वाइंट लाइफ
इसमें दोनो पति पत्नी की कवरेज होती है। जब तक प्राइमरी पेंशनधारी जीवित रहेंगे, उन्हे पेंशन मिलती रहेगी। उनकी मृत्यु के बाद उनके जीवनसाथी को जीवनभर पेंशन मिलेगी। और उनकी मृत्यु के बाद बेस प्रीमियम की राशि नॉमिनी को दे दी जाएगी।
सरल पेंशन योजना की पात्रता या योग्यता(Saral Pension Yojana Eligibility)
- इस योजना में प्रवेश की न्यूनतम आयु 40 साल है।
- इस योजना में आवेदन करने की अधिकतम आयु 80 साल है तथा POSP-LI और CPSC-SPV के तहत ली गई पॉलिसी के लिए अधिकतम आयु 70 साल है।
- इस योजना में न्यूनतम भुगतान क्रय मूल्य 1,00,000 रूपए है तथा अधिकतम प्रीमियम की कोई सीमा नही है।
- योजना के आवेदक भारत का ही कोई स्थाई निवासी होना चाहिए। सीबीएसई उड़ान योजना क्या है, आवेदन कैसे करें
सरल पेंशन योजना के तहत जरूरी दस्तावेज(Saral Pension Yojana LIC Documents in Hindi)
- आधार कार्ड
- बैंक खाते की जानकारी
- राशन कार्ड
- मूल निवासी होने का प्रमाण पत्र
- आयु प्रमाण पत्र
- आय प्रमाण पत्र
- मोबाइल नंबर
- पासपोर्ट साइज फोटो
सरल पेंशन योजना के तहत ऑनलाइन आवेदन कैसे करें
- इसके लिए आपको सबसे पहले दिए गए लिंक से योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- फिर वहा होम पेज पर आपको इस सरल पेंशन योजना का विकल्प मिलेगा, जिस पर आपको क्लिक करना होगा।
- फिर आपको आवेदन फॉर्म को अच्छे से भरना होगा और सारी पूछी गई जानकारी के साथ मांगे गए सभी दस्तावेज भी अपलोड करने होंगे।
- फिर आपको सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा और आपका फॉर्म वेरिफिकेशन के लिए चला जाएगा।
- इस तरह से अपने इस योजना का फॉर्म भर लिया है।
सरल पेंशन योजना के तहत ऑफलाइन आवेदन कैसे करें
- इसके लिए आपको आपके पास के बैंक या इंश्योरेंस पॉलिसी कंपनी में जाना होगा।
- वहा आपको इस योजना का फॉर्म मिलेगा, जिसे अच्छे से भरना होगा और मांगे गए सारे दस्तावेज भी साथ में जोड़ने होंगे।
- फिर आपको यह आवेदन फॉर्म इंश्योरेंस कंपनी या बैंक में जमा करवाना होगा।
- इस तरह से अपने इस योजना में ऑफलाइन आवेदन कर दिया है। विद्यांजलि 2.0 योजना
आधिकारिक वेबसाइट | यहा क्लिक करे |
संपर्क करे | यहां क्लिक करें |
saral pension yojana pdf notification | यहां क्लिक करें |
saral pension yojana brochure | यहां क्लिक करें |
FAQ
सरल पेंशन योजना में कितना पैसा जमा कराना पड़ेगा?
इस योजना के तहत कम से कम 1,000 रूपए जमा करने होंगे, अगर आप मासिक प्लान लेते है। इस योजना में आपको बस एक बार ही प्रीमियम भरना पड़ता है। और कोई व्यक्ति 30 रूपए की annuity खरीदता है तो उसे 12,388 रूपए की मासिक पेंशन मिलेगी।
IRDAI full form?
Insurance Regulatory and development authority of india
सरल पेंशन योजना का लाभ कॉल ले सकता है?
इस योजना के लाभ 40 साल से लेकर 80 साल तक का कोई भी व्यक्ति ले सकता है और निवेश कर सकता है।
सरल पेंशन योजना क्या है?
इस योजना के तहत आप कम उम्र में भी पेंशन का लाभ ले सकते है। यह एक एमिडिएट annuity प्लान है, जिसके तहत आपको पॉलिसी लेते ही पेंशन मिलना शुरू हो जाती है। इस योजना के तहत जितनी पेंशन से पॉलिसी शुरू होती है, उतनी ही पूरी जिंदगी मिलती है।
सरल पेंशन योजना का प्रीमियम कितना है?
इस योजना में आपको लगभग 5% का रिटर्न मिलता है। और अगर आप 41 साल की आयु में इसमें 2,50,000 रूपए निवेश करते है तो आपको 1025 रूपए की पेंशन हर महीने मिलेगी यानी साल का 12,300 रूपए मिलेंगे।
lic में सबसे अच्छा पेंशन योजना क्या है?
यह lic सरल पेंशन योजना सबसे अच्छी पेंशन योजना है। इसमें आपको बस एक बार प्रीमियम का भुगतान करना होगा और आपको प्यार जीवन एक निश्चित राशि पेंशन के रूप में मिलती रहेगी।