[MP]परिवार समग्र आईडी कैसे देखें | Samagra ID e-kyc 2024 कैसे करें?

परिवार समग्र आईडी क्या है, आवेदन कैसे करें, उद्देश्य, लाभ, लाभार्थी, योग्यता, दस्तावेज, आधिकारिक वेबसाइट, हेल्पलाइन नंबर | Samagra ID, how to apply, motive, benefits, beneficiary, qualification, documents, official website, helpline number, Samagra ID E-kyc

देश की सरकार और राज्य सरकारें देश की जनता, महिलाओं, बच्चों और किसानों तथा सभी अन्य लोगों के लिए कई सारी योजनाएं शुरू करती है, जिससे उन्हे लाभ मिलता है। लेकिन कई बार ऐसा होता है की योजना की जानकारी नहीं होने से पात्र व्यक्ति उसका लाभ नहीं ले पाता है और कोई दूसरा अयोग्य/अपात्र व्यक्ति उस योजना का लाभ ले लेता है। इसी को देखते हुए मध्यप्रदेश राज्य सरकार द्वारा यह परिवार समग्र आईडी योजना शुरू की गई है।

मध्यप्रदेश के सभी नागरिकों को राज्य सरकार की सभी योजनाओं का लाभ देने के लिए यह समग्र आईडी कार्ड शुरू किया गया है। राज्य के हर नागरिक के पास समग्र आईडी होना चाहिए। यह राज्य के आधार कार्ड की तरह है। इस योजना से राज्य की विभिन्न पेंशन, रोजगार, कृषि, स्कॉलरशिप, और अन्य विवाह योजना का लाभ राज्य के पात्र व्यक्ति सरलता से ले पाएंगे। इस योजना से सरकार के पास आपकी सारी जानकारी रहेगी जिससे वे योजना के पात्र लाभार्थियों को सरलता से लाभ दे पाएगी। Karnataka Gruha Jyoti Yojana

Join whatsapp channel Join Now
Join Telegram group Join Now
Join Facebook Page Join Now

परिवार samagra id

Contents

Samagra ID
Samagra ID
योजना का नामपरिवार समग्र आईडी कैसे देखें
शुरू की गईमध्यप्रदेश राज्य सरकार द्वारा
विभागसमाज कल्याण विभाग, मध्यप्रदेश राज्य सरकार
उद्देश्यराज्य के पात्र व्यक्तियों को सरलता से और समय पर योजनाओं का लाभ देना
लाभार्थी मध्यप्रदेश के सभी नागरिक और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग
लाभयोजना का लाभ सही पात्र व्यक्ति को समय पर राज्य की योजनाओं का मिलेगा
रजिस्टर करने की अंतिम तिथि कोई अंतिम तिथि नही है(कभी भी रजिस्टर कर सकते है)
आवेदन कैसे होगाऑनलाइन/ऑफलाइन
आधिकारिक वेबसाइट https://samagra.gov.in/default.aspx

samagra id portal के उद्देश्य

मध्यप्रदेश राज्य में रह रहे समाज के सबसे कमजोर, निर्धन वर्ग, वृद्ध, श्रमिक, महिलाओ, विधवाओं, और उन पर आश्रित बच्चों, घर के बीमार सदस्यों, नौकरी तथा अन्य सामाजिक सुरक्षा देने के लिए जो राज्य सरकार योजनाएं शुरू करती है, उनका सक्रिय रूप से उचित पात्र लाभार्थी को सही समय पर और सफल रूप से लाभ देने के उद्देश्य से यह समग्र सामाजिक सुरक्षा पोर्टल शुरू किया गया है। एलआईसी धन वृद्धि योजना

इसके कुछ उद्देश्य इस प्रकार है:

  • योजनाओं के नियमों और प्रक्रियाओं को सरल करना ।
  • विभिन्न सुविधाओ की प्रक्रिया को कंप्यूटरीकृत करना और कार्यक्रमों की जानकारी को पारदर्शिता के लिए पोर्टल पर उपलब्ध करवाना।
  • सभी योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए राज्य के सभी परिवारों का एक डेटाबेस तैयार करना।
  • पात्र लाभार्थी को बिना किसी अतिरिक्त परेशानी के सही समय पर सहायता पहुंचाना।
  • सहायता लेने के लिए बार बार अलग अलग फॉर्म भरने जैसी औपचारिकताएं कम करना।
  • सहायता मिलने में कम समय लगे इस हेतु अच्छी बैंकिंग सुविधाएं उपलब्ध करवाना।
  • राज्य के हर गरीब, निराश्रित, विकलांग और अन्य दूर इलाकों में रहने वाले लोगों को भी सारी योजनाओं का लाभ देना
  • योजनाओ के क्रियान्वन में पारदर्शिता लाना।

Samagra ID कितने प्रकार की होती है

यह समग्र आईडी दो प्रकार की बताई गई है:

परिवार Samagra ID: एक पूरे परिवार के लिए जो एक आईडी दी जाती है, वह परिवार समग्र आईडी होती है। ये आईडी 8 अंकों की होती है।

Join whatsapp channel Join Now
Join Telegram group Join Now
Join Facebook Page Join Now

सदस्य Samagra ID: यह एक 9 अंकों की आईडी होती है जो उसी परिवार को दी जाती है, जिन्होंने परिवार समग्र आईडी में अपना नाम दर्ज करवाया है। यानी परिवार समग्र आईडी में अपना नाम दर्ज करवाना जरूरी है। (MMKSY)मुख्यमंत्री कौशल्या योजना 

Samagra task force

माननीय मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा दिए गए सुझावों और मार्गदर्शन के आधार पर प्रारूप के अनुसार 4 समूहों(टास्क फोर्स) गठित किए गए है।

समूहसमूह के तहत अवयव समूह प्रमुख
पहला समूहप्रसूति व्यय सहायता, प्रसूति अवकादगा सहायता, चिकित्सा सहायताप्रमुख सचिव, लोक स्वास्थ्य एवम् परिवार कल्याण विभाग
दूसरा समूहछात्रवृत्ति एवम् शिष्यावृति एवम् शिक्षा प्रोत्साहनप्रमुख सचिव, आदिम जाति कल्याण विभाग
तीसरा समूहपेंशन, विवाह प्रोत्साहन, बीमा एवम् अनुग्रह एवम् अंत्येष्ठिप्रमुख सचिव, सामाजिक न्याय विभाग
चौथा समूहपारदर्शिता एवम् कंप्यूटरीकृत जानकारी वेबसाइट पर उपलब्ध कराना, हितग्राहियों का डाटाबेस तैयार कर, उनके खातों में ई बैंकिंग के तहत राशि पहुंचाने के लिए एक कार्ड तैयार कर प्रदान करनासचिव, सूचना एवम् प्रौद्योगिकी विभाग

Samagra ID के लाभ

  • इस आईडी से आप मध्यप्रदेश राज्य में चल रही सभी योजनाओ का लाभ सरलता से ले सकते है।
  • इसलिए राज्य सरकार द्वारा शुरू की गई किसी भी योजना का लाभ लेने के लिए आपके पास समग्र आईडी कार्ड होना चाहिए।
  • राज्य के किसी भी अस्पताल या आंगनवाड़ी में जैसे ही किसी शिशु का जन्म होगा, उसका पंजीकरण भी इस पोर्टल पर उसी समय कर लिया जायगा, और उसको सारे लाभ मिल सकेंगे।
  • सहायता की स्वीकृति मिलते ही, तुरंत ही लाभार्थी को बैंक या पोस्ट ऑफिस से सहायता मिल जाएगी।
  • लाभार्थी को बार बार किसी योजना या अन्य काम के फॉर्म भरने के लिए सरकारी ऑफिस के चक्कर नही लगाने पड़ेंगे।
  • क्योंकि इस आईडी के होने से आपको राज्य की किसी भी योजना में अलग से आवेदन करने की जरूरत नहीं होगी। क्योंकि आपके द्वारा इस पोर्टल पर बताए गए डाटा से यदि आप पात्र हुए तो आपको उस योजना का लाभ अपने आप मिल जाएगा।
  • राज्य सरकार द्वारा जारी की गई नौकरियों के फॉर्म भरने में भी यह आईडी आपकी सहायता करेगी।
  • यदि कोई बीपीएल राशन कार्ड बनवाना चाहता है तो भी आपके इस samagra id का होना जरूरी है और आप इससे बीपीएल कार्ड बनवा सकते है।
  • यहां तक की यदि राज्य का कोई बालक राज्य की किसी स्कूल में दाखिला लेना चाहता है, तो भी उसे इस SSSM ID की जरूरत पड़ेगी।
  • इस एमपी समग्र आईडी कार्ड से अब केवल योजना के पात्र/योग्य व्यक्तियों को ही लाभ मिलेगा और इससे फर्जीवाड़ा/भ्रष्टाचार कम होगा। नारी सम्मान योजना क्या है, उद्देश्य

समग्र आईडी कार्ड के लिए पात्रता

  • इस योजना का लाभ केवल मध्यप्रदेश राज्य के मूल निवासी ही उठा सकते है।

Samagra portal पर आईडी बनाने के लिए जरूरी दस्तावेज(Samagra ID ke Liye Document)

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • मोबाइल नंबर
  • ड्राइविंग लाइसेंस
  • वोटर आईडी कार्ड
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • दसवीं कक्षा की मार्कशीट
  • विकलांग होने की स्थिति में विकलांगता प्रमाण पत्र
  • ईमेल आईडी मध्यप्रदेश फ्री लैपटॉप योजना

समग्र में परिवार/ सदस्य पंजीकृत करें

SSSM पोर्टल पर आवेदन कैसे करें(Samagra ID ke Liye Application Kaise Likhe)

समग्र आईडी के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें:

  • इस पोर्टल पर परिवार Samagra ID बनाने के लिए आपको दिए गए लिंक से योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • वहा होम पेज पर आपको परिवार को पंजीकृत करें का ऑप्शन मिलेगा, जिस पर आपको क्लिक करना होगा।
parivar samagra id
parivar samagra id
  • फिर यह पर आपको अपना वो मोबाइल नंबर भरना है, जो अपने अपना आधार कार्ड बनवाते समय भरा था।
  • फिर को ओटीपी आएगा उसे भरना होगा और फिर आपके सामने नया पेज आएगा जिसमे आपके सामने समग्र आईडी का फॉर्म भरना होगा।
parivar samagra id registration
parivar samagra id registration
  • इस फॉर्म में आपको आपका पता(जो आधार कार्ड में लिखा हो), जाती, धर्म, परिवार के मुखिया का नाम, जन्म की तारीख, लिंग, मैरिटल स्टेटस और आधार नंबर भरना है।
  • फिर आपको आपका कोई दस्तावेज जैसे आधार कार्ड को स्कैन कर के अपलोड करना है(मगर आधार कार्ड के स्कैन का साइज 600 kb से अधिक नहीं होना चाहिए।
sadsya samagra id form
sadsya samagra id form
  • अब अगर आप अपने परिवार के किसी सदस्य को भी जोड़ना चाहते है तो जोड सकते है।
  • इसके लिए आपको सदस्य का नाम, उम्र, लिंग, मैरिटल स्टेटस, मोबाइल नंबर, आधार कार्ड नंबर, ईमेल आईडी, और मुखिया के साथ उसका संबंध आदि भरना है।
  • फिर add in family member पर क्लिक करना है। आप इसमें और सदस्य भी जोड़ सकते है।
  • फिर आपको दिया गया कैप्ट्चा भरना है और register application पर क्लिक करना है।
samagra id verification
samagra id verification
  • फिर आपको एक एनरोलमेंट आईडी मिलेगी और अंत में आपको वेरिफाई करने के लिए click here to verify वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा जिसे आपको भरना होगा और फिर सबमिट करना होगा।
  • आपको आपका फॉर्म डाउनलोड कर के रख लेना है।
  • इस तरह से अपने परिवार समग्र आईडी के लिए सफलतापूर्वक आवेदन कर दिया है। रुक जाना नहीं योजना का रिजल्ट कैसे चेक करें

नया सदस्य समग्र आईडी में पंजीकृत करें(Samagra ID me Name Kaise Jode)

  • इसके लिए आपको दिए गए लिंक से योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • वहा पर आपको समग्र में परिवार/सदस्य पंजीकृत करे वाले ऑप्शन में सदस्य पंजीकृत करें वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
समग्र आईडी पोर्टल
समग्र आईडी पोर्टल
  • फिर नए पेज पर आपको अपना परिवार समग्र मोबाइल नंबर भरना होगा और फिर कैप्ट्चा कोड भी भरना होगा।
  • फिर ओटीपी जनरेट करे पर क्लिक करना होगा।
samagra new member registration
samagra new member registration

परिवार समग्र आईडी डाउनलोड कैसे करें(How to Download Samgra Pariwar id)

  • इसके लिए आपको दिए गए लिंक से योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • वहा होम पेज पर आपको समग्र में परिवार/सदस्य पंजीकृत करें वाले ऑप्शन में समग्र प्रिंट करे वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
parivar samagra id print
parivar samagra id print
  • फिर नए पेज पर आपको आपकी समग्र परिवार आईडी भरनी होगी और captcha भर के समग्र सदस्य कार्ड प्रिंट करें वाले बटन पर क्लिक करना होगा।
  • फिर आपका परिवार समग्र आईडी प्रिंट हो जाएगा। MPTAAS स्कॉलरशिप

समग्र सदस्य आईडी कैसे प्रिंट करें(how to download samagra id)

  • इसके लिए आपको दिए गए लिंक से योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • वहा होम पेज पर आपको समग्र में परिवार/सदस्य पंजीकृत करें वाले ऑप्शन में समग्र सदस्य कार्ड प्रिंट करें वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
समग्र आईडी कैसे निकाले
समग्र आईडी कैसे निकाले
  • फिर आपको नए पेज पर अपना सदस्य समग्र आईडी भरना होगा और captcha भर के देखें वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • फिर आपके सामने Samagra ID कार्ड आ जाएगा और आप उसे प्रिंट कर सकते है।

समग्र प्रोफाइल अपडेट करें

समग्र आईडी ekyc कैसे करें(samagra id ekyc)

  • इसके लिए आपको दिए गए लिंक से योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • वहा आपको समग्र प्रोफाइल अपडेट करें वाले ऑप्शन में ekyc करें वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
समग्र आईडी पोर्टल
समग्र आईडी पोर्टल
  • फिर नए पेज पर आपको अपनी सदस्य समग्र आईडी भरनी है और captcha भरना है, फिर खोजें वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।
link aadhar card to samagra id
link aadhar card to samagra id
  • फिर नए पेज पर आपको आपकी समग्र आईडी, परिवार आईडी, नाम और लिंग आदि लिखा मिलेगा फिर दो ऑप्शन मिलेंगे आधार कार्ड और वर्चुअल आईडी।
  • आपको आधार कार्ड सिलेक्ट करके, आधार नंबर दर्ज करना है और ओटीपी तथा बायोमेट्रिक द्वारा ekyc कर सकते है।
  • फिर चेक बॉक्स पर टिक करना है और आधार से ओटीपी का अनुरोध करें पर क्लिक करना है।
  • फिर ओटीपी भरना है और स्वीकार करे पर क्लिक करना है।
samagra id kyc
samagra id kyc
  • फिर आपके सामने आपका समग्र आईडी फॉर्म खुलेगा जिसमे जो आधार कार्ड की जानकारी के मिल नही रहा है उसे आप सही कर सकते है।
how link adhar card with samagra id
how link adhar card with samagra id
  • फिर सही करने करने के लिए आपको आधार कार्ड के अनुसार वाले चेक बॉक्स पर क्लिक करना है और हिंदी में नाम सही करने के लिए अगले चेक बॉक्स पर क्लिक करना है।
  • फिर आपको स्थानीय निकाय को अनुरोध भेजे पर क्लिक करना है।

समग्र ई केवाईसी की स्थिति देखें (samagra ekyc status)

  • इसके तहत आपको दिए गए लिंक से समग्र पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • यहां समग्र प्रोफाइल अपडेट करें वाले ऑप्शन में ekyc स्थिति जाने वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
samagra ekyc status
samagra ekyc status
  • फिर नए पेज पर आपको आपका समग्र आईडी भरना है और captcha भी भरना है और खोजें वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • फिर आपको आपका समग्र ekyc स्टेटस पता चल जाएगा।

समग्र आईडी में सुधार कैसे करें(Samagra ID me Sudhar Kaise Kare)

  • इसके लिए आपको दिए गए लिंक से योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • वहा होमपेज पर आपको समग्र प्रोफाइल अपडेट करें वाले ऑप्शन में अपनी प्रोफाइल अपडेट करें वाले बटन पर क्लिक करना होगा।
samagra profile update
samagra profile update
  • फिर नए पेज पर आपको अपनी समग्र आईडी भरनी होगी और captcha वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा फिर captcha सत्यापित करें वाले बटन पर क्लिक करना होगा।
  • फिर नए पेज पर आपको समग्र प्रोफाइल खुल कई जिसमे आप अपडेट या सुधार कर सकते है।

समग्र आईडी डुप्लीकेट सदस्य पहचाने

  • इसके तहत आपको योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • वहा होम पेज पर आपको समग्र प्रोफाइल अपडेट करें वाले ऑप्शन में डुप्लीकेट सदस्य पहचाने वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
डुप्लिकेट सदस्य पहचानें
डुप्लिकेट सदस्य पहचानें
  • फिर नए पेज पर आपको अपनी पहली और दूसरी दोनो समग्र आईडी नंबर भरने होंगे और कैप्ट्चा कोड भर के सबमिट करना होगा।
duplicate samagra id
duplicate samagra id
  • फिर नए पेज पर आपको दोनो समग्र आईडी की सारी जानकारी मिल जाएगी।
  • अब अगर कोई आईडी डुप्लीकेट है तो चेक बॉक्स पर टिक कर के जो समग्र आईडी डुप्लीकेट है उसका आईडी नंबर भरना है।
  • फिर कैप्ट्चा भर के सबमिट करना है।

समग्र आईडी डुप्लीकेट परिवार पहचाने(Samagra ID se Parivar ki Jankari)

  • अगर अपने समग्र परिवार की आईडी भी डुप्लीकेट या दो बार बना ली है तो आप डुप्लीकेट वाली को डिलीट कर सकते है।
  • इसके लिए आपको दिए गए लिंक से पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा और वहा पर आपको समग्र प्रोफाइल अपडेट करें वाले ऑप्शन में डुप्लीकेट परिवार की पहचान करें वाले ऑप्शन पर जाना है।
duplicate parivar samagra id
duplicate parivar samagra id
  • फिर नए पेज पर आपको दोनो परिवार समग्र आईडी भरनी होंगी और captcha code भर के परिवार विवरण प्राप्त करें वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • आगे की शेष प्रक्रिया उपर बताई गई सदस्य समग्र आईडी के समान ही है।

समग्र आधार डी लिंक कैसे करें

  • इसके लिए दिए गए लिंक से पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • वहा पर होम पेज पर ही समग्र प्रोफाइल अपडेट करें वाले ऑप्शन में आधार डी-लिंक के लिए अनुरोध करें वाले बटन पर क्लिक करना होगा।
samagra adhar di-link
samagra adhar di-link
  • फिर आपको अपनी समग्र आईडी और आधार कार्ड नंबर दर्ज करना होगा और ओटीपी का अनुरोध करे पर क्लिक करना होगा।
  • फिर नए पेज पर आप अपना नया आधार कार्ड जोड़ कर पुराना आधार कार्ड हटा सकते है।

समग्र आईडी जाने

समग्र परिवार एवं सदस्य आईडी के द्वारा(Pariwar ID se Samagra ID Nikale)

समग्र आईडी जाने
समग्र आईडी जाने
  • इसके लिए आपको दिए गए लिंक से samagra id portal के होमपेज पर जाना होगा।
  • वहा होमपेज पर आपको समग्र आईडी जाने वाले ऑप्शन में समग्र परिवार एवम् सदस्य आईडी वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • फिर नए पेज पर आप 4 तरीके से अपनी 9 अंको की समग्र आईडी जान सकते है।
  • जिसमे आप पहले तरीके में, अगर आपके पास परिवार समग्र आईडी है तो आप समग्र आईडी जान सकते है।
parivar id se sadsya samagra id
parivar id se sadsya samagra id
  • इस ऑप्शन पर क्लिक करने पर नए पेज पर आपको आपकी समग्र परिवार आईडी देनी होगी और कैप्ट्चा भर के समग्र सदस्य कार्ड प्रिंट करे पर क्लिक करना होगा।
  • आपके समग्र सदस्य कार्ड प्रिंट हो जाएगा।
  • इसी प्रकार दूसरे तरीके से अगर आपके पास परिवार के किसी सदस्य की समग्र आईडी है तो इस ऑप्शन पर क्लिक करना है।
sadsya samagra id dekhe
sadsya samagra id dekhe
  • फिर नए पेज पर आपको आपकी सदस्य समग्र आईडी देनी है और कैप्ट्चा कोड को भरना है फिर देखें वाले बटन पर क्लिक करना है।
  • आपको आपकी सदस्य समग्र आईडी मिल जाएगी जिसे आप प्रिंट करवा सकते है।

सदस्य समग्र आईडी नाम से सर्च करें(Samagra ID Name se Kaise Nikale)

  • यह समग्र आईडी देखने के तीसरा तरीका है जिसमे आप अपने नाम से समग्र आईडी देख सकते है।
  • इसके लिए आपको परिवार के किसी सदस्य के नाम से समग्र आईडी सर्च करने के लिए यहां क्लिक करें वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
nam se samagra id search kare
nam se samagra id search kare
  • फिर नए पेज पर आपको एक फॉर्म मिलेगा जिसमे आपको अपना जिला, स्थानीय निकाय, लिंग, और अपना नाम अंग्रेजी में लिखना है।
  • और आपको अपने नाम के अंतिम तीन अक्षर, ग्राम पंचायत और वार्ड आदि चुनना है, फिर आपको कैप्चा भर के खोजे वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • इस तरह से आप अपनी समग्र आईडी नाम से सर्च कर सकते है।

मोबाइल नंबर से समग्र आईडी निकाले(Samagra ID Download by Mobile Number)

  • यह 9 अंको की समग्र आईडी प्राप्त करने का चौथा तरीका है।
  • इसके लिए आपको अगर आपके परिवार के किसी सदस्य का मोबाइल नंबर पंजीकृत है तो यहां क्लिक कर समग्र आईडी जान सकते है पर क्लिक करना होगा।
mobile number se samagra id dekhe
mobile number se samagra id dekhe
  • फिर नए पेज पर आपके किसी परिवार के सदस्य का रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर देना है और उसकी आयु तथा उसके नाम के पहले दो अक्षर भरने है, फिर captcha code भर के देखें पर क्लिक करना है।
  • इस तरह से आपको आपकी समग्र आईडी मिल जाएगी। युवा स्वाभिमान योजना एमपी

सदस्य आईडी से जानकारी देखें

  • इसके लिए आपको दिए गए लिंक से इस समग्र पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • वहा आपको होमपेज पर ही सदस्य आईडी से जानकारी देखें वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।
समग्र परिवार एवं सदस्य की जानकारी
समग्र परिवार एवं सदस्य की जानकारी
  • फिर नए पेज पर आपको अपनी समग्र सदस्य आईडी भरनी है और कैप्ट्चा भरना है।
  • फिर सदस्य की जानकारी, परिवार की जानकारी या परिवार के सदस्यों को सूची, जिसके बारे में जानकारी लेना चाहे आप विकल्प पर क्लिक कर के चुन सकते है।

जिलेवार आवेदनों की पेंडेंसी रिपोर्ट

  • इसके तहत आपको दिए गए लिंक से योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • वहा होम पेज पर ही आपको समग्र आईडी जाने वाले ऑप्शन में जिलेवार आवेदनों की पेंडेंसी रिपोर्ट वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
application pendency report
application pendency report
  • फिर नए पेज पर आपको जिला, स्थानीय निकाय, गांव/वार्ड तथा कैप्ट्चा भर के अनुरोध दिखाए पर क्लिक करना है।
  • और आपको आपके आवेदन की पेंडेंसी रिपोर्ट मिल जाएगी।

समग्र आईडी अनुरोध की स्थिति जाने

इस विकल्प में हम अलग अलग तरीकों से अनुरोध की स्थिति जानेंगे। यह हम 4 तरीकों से अनुरोध की स्थिति देख सकते है।

मोबाइल नंबर द्वारा खोजे

  • इसके लिए आपको दिए गए लिंक से इस पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • फिर होमपेज पर आपको अनुरोध की स्थिति जाने वाले ऑप्शन में मोबाइल नंबर द्वारा खोजे वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
मोबाईल नंबर द्वारा खोजें
मोबाईल नंबर द्वारा खोजें
  • फिर आपको आपके मोबाइल नंबर भरना है और कैप्ट्चा को भरना है, फिर get member details वाले बटन पर क्लिक करना है।
  • इस तरह से आपको मोबाइल नंबर से अनुरोध की स्थिति का पता चल जाएगा।

परिवार आईडी द्वारा अनुरोध खोजे

  • इसके तहत आपको परिवार आईडी द्वारा अनुरोध खोजे वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
परिवार आईडी द्वारा अनुरोध खोजें
परिवार आईडी द्वारा अनुरोध खोजें
  • फिर आपको आपकी समग्र परिवार आईडी भरनी है और captcha भर के सदस्य विवरण प्राप्त करें वाले बटन पर क्लिक करना है।
  • इससे भी आपको आपके आवेदन की अनुरोध की स्थिति का पता चल जाएगा।

समग्र आईडी द्वारा अनुरोध खोजें

  • इसके लिए आपको समग्र आईडी द्वारा अनुरोध खोजें वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
समग्र आईडी द्वारा अनुरोध खोजें
समग्र आईडी द्वारा अनुरोध खोजें
  • फिर आपको यह नए पेज पर अपनी सदस्य समग्र आईडी भरनी होगी और कैप्ट्चा भर के सदस्य विवरण प्राप्त करें वाले बटन पर क्लिक करना होगा।
  • फिर आपको आपके अनुरोध की स्थिति पता चल जाएगी।

अनुरोध आईडी द्वारा अनुरोध देखे

  • इसके लिए आपको होम पेज पर अनुरोध आईडी द्वारा अनुरोध खोजे वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
अनुरोध आईडी द्वारा अनुरोध खोजें
अनुरोध आईडी द्वारा अनुरोध खोजें
  • फिर नए पेज पर आपको अपनी अनुरोध आईडी देनी होगी और captcha भर के सदस्य विवरण प्राप्त करे वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • इस तरह से आप अनुरोध की स्थिति देख सकते है।

नवीन/अस्थाई परिवार/ सदस्य खोजें

यदि आपके परिवार में हाल ही में कोई नया सदस्य जुड़ा है तो उसकी सारी जानकारी आप इन 5 तरीकों से प्राप्त कर सकते है।

नवीन/अस्थाई पंजीकृत सदस्य

  • इसके लिए आपको दिए गए लिंक से समग्र पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • वहा होम पेज पर नवीन/अस्थाई परिवार/सदस्य खोजें वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।
नवीन पंजीकृत सदस्य
नवीन पंजीकृत सदस्य
  • फिर नए पेज पर आपको जिला, स्थानीय निकाय, ग्राम पंचायत, गांव/वार्ड, दिनांक और सूची प्रकार भरना है फिर captcha code भर के रिकॉर्ड दिखाए पर क्लिक करना है।
  • और आपके सामने नए जुड़े सदस्य की सारी जानकारी मिल जाएगी।

नवीन/अस्थाई पंजीकृत परिवार

इसी तरह से आप आगे के विकल्प में नवीन/अस्थाई पंजीकृत परिवार के रिकॉर्ड भी देख सकते है।

samagra नवीन पंजीकृत परिवार
samagra नवीन पंजीकृत परिवार

अस्थाई समग्र परिवार आईडी से

  • इसके लिए समग्र पोर्टल के होमपेज पर नवीन/अस्थाई परिवार/सदस्य खोजें वाले ऑप्शन में अस्थाई परिवार आईडी से वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
samagra अस्थाई परिवार आई डी से
samagra अस्थाई परिवार आई डी से
  • इसमें आपको अपनी अस्थाई समग्र आईडी देनी है और captcha भरना है, फिर देखें वाले बटन पर क्लिक करना है।
  • आपको सारी जानकारी मिल जाएगी।

अस्थाई परिवार सदस्य आईडी से

  • इसके लिए भी समग्र पोर्टल के होमपेज पर नवीन/अस्थाई परिवार/सदस्य खोजें वाले ऑप्शन में अस्थाई परिवार सदस्य आईडी से वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
samagra parivar sadsya id se
samagra parivar sadsya id se
  • इसमें आपको अपनी अस्थाई समग्र आईडी भरनी है और captcha भरना है, फिर देखें वाले बटन पर क्लिक करना है।
  • फिर आपके सामने सारी जानकारी आ जाएगी।

मोबाइल नंबर से अस्थाई सदस्य खोजें

  • इसके लिए भी समग्र पोर्टल के होमपेज पर नवीन/अस्थाई परिवार/सदस्य खोजें वाले ऑप्शन में मोबाइल नंबर से वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।
samagra(sssm id)
samagra(sssm id)
  • फिर नए पेज पर आपको सदस्य का मोबाइल नंबर भरना है और captcha कोड भर के देखें वाले बटन पर क्लिक करना है।
  • फिर आपको संबंधित जानकारी मिल जाएगी।

नगरीय निकाय या कॉलोनी/वार्ड खोजें

आवेदन करने के लिए अपने वार्ड, कॉलोनी और नगरीय निकाय आदि पता करने के लिए निम्न तरीकों को सहायता ले सकते है।

समग्र पोर्टल पर अपना वार्ड या कॉलोनी पता करे

  • इसके लिए आपको दिए गए लिंक से sssm portal की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • वहा होम पेज पर आपको नगरीय निकाय या कॉलोनी वार्ड खोजे वाले ऑप्शन में अपना वार्ड(कॉलोनी) जाने वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
ward on samagra portal
ward on samagra portal
  • फिर नए पेज पर आपको अपना जिला, स्थानीय निकाय और कॉलोनी के नाम के पर तीन अक्षर देने है और फिर कैप्ट्चा भर के खोजे वाले बटन पर क्लिक करना है।
  • फिर आपको अपनी समग्र आईडी के अनुसार कॉलोनी और वार्ड पता चल जाएगा।

वार्ड के अंतर्गत कालोनी की सूची देखें

  • इसके लिए भी आपको होमपेज पर वार्ड के अंतर्गत कॉलोनी की सूची देखें वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
colony list in ward on samagra portal
colony list in ward on samagra portal
  • फिर नए पेज पर आपको जिला, स्थानीय निकाय, ग्राम पंचायत/जोन और गांव/वार्ड को चुनना होगा और दिया गया captcha भरना होगा और खोजे पर क्लिक करना होगा।
  • फिर आपको आपके वार्ड के तहत आने वाली कॉलोनी की सूची मिल जाएगी।

ग्राम पंचायत के अंतर्गत ग्राम/वार्ड की सूची देखें

  • इसके लिए आपको होम पेज पर ही ग्राम पंचायत के अंतर्गत ग्राम/वार्ड की सूची देखे वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
ward list under gram panchayat on samagra portal
ward list under gram panchayat on samagra portal

Samagra App Download for Android

  • इसके लिए आपको सबसे पहले दिए गए लिंक से समग्र पोर्टल के होमपेज पर जाना होगा।
Samagra Mobline App
Samagra Mobline App
  • फिर आपको होम पेज पर ही Download Samagra App on your Mobile वाले ऑप्शन में Download Now वाले बटन पर क्लिक करना होगा।
  • फिर आप google play store पर पहुंच जायेंगे, जहा आप MP Samagra App को Install वाले बटन पर क्लिक करके इंस्टॉल कर सकते है और समग्र पोर्टल संबंधित सारे काम कर सकते है।
MP Samagra App
MP Samagra App
  • आप दिए गए QR code को Scan करके भी ऐप डाउनलोड कर सकते है।
Samgra Portal/समग्र पोर्टलयहां क्लिक करें
परिवार को पंजीकृत करेयहां क्लिक करें
सदस्य को पंजीकृत करेयहां क्लिक करें
samagra ekyc करेयहां क्लिक करें
samagra ekyc की स्थिति देखेयहां क्लिक करें
समग्र कार्ड प्रिंट करेयहां क्लिक करें
मोबाइल नंबर से समग्र आईडी पता करें यहां क्लिक करें
समग्र आईडी में सुधार करें/अपडेट करे यहां क्लिक करें 
जिलेवार आवेदनो की पेंडेंसी रिपोर्टयहां क्लिक करें 
संपर्क करें यहां क्लिक करें
 हेल्पलाइन नंबर 0755-2700800
Samagra Mobile App Downloadयहां क्लिक करें
 ईमेल samagra.support@mp.gov.in

पीएम यशस्वी योजना ऑफिशियल वेबसाइट

FAQ

समग्र कितने प्रकार के होते है?

समग्र आईडी दो प्रकार की होती है पहली है परिवार समग्र आईडी और दूसरी सदस्य समग्र आईडी। परिवार समग्र आईडी 8 अंको की होती है, वही सदस्य समग्र आईडी 9 अंको की होती है।

समग्र पोर्टल क्या होता है?

राज्य और केंद्र सरकार की सभी योजनाओं का पात्र/योग्य लाभार्थियों को लाभ मिले, इसलिए यह पोर्टल शुरू किया गया है। इसके तहत राज्य सरकार वहा की सारी जनता का डाटाबेस रखेगी, ताकि सही व्यक्ति को ही योजना का लाभ मिले और भ्रष्टाचार तथा फर्जीवाड़े की रोकथाम हो।

समग्र आईडी में नाम कैसे देखते हैं?

आपको समग्र पोर्टल के होम पेज पर समग्र आईडी जाने वाले ऑप्शन में जाना होगा और वहा आप अपने नाम और मोबाइल नंबर दोनो से ही अपना नाम देख सकते है अभी नाम देखे

समग्र आईडी कितने दिन में बन जाती है?

आपके द्वारा इस पोर्टल पर आवेदन करने के 24 घंटे से 2 दिन के अंदर आपको मोबाइल एसएमएस के द्वारा आपका समग्र आईडी मिल जाएगा या फिर आप पोर्टल पर भी अपना समग्र आईडी देख और डाउनलोड कर सकते है।

समग्र आईडी में पत्नी का नाम कैसे जोड़े?

इसके लिए आपको समग्र पोर्टल के होमपेज पर जाना होगा और वहा समग्र में परिवार/सदस्य पंजीकृत करे वाले ऑप्शन में सदस्य को पंजीकृत करे वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है। फिर नए पेज पर आपको अपनी परिवार आईडी में जाकर नया सदस्य जोड़ सकते है। अभी नया सदस्य जोड़े

क्या समग्र आईडी अनिवार्य है?

इस समग्र आईडी के द्वारा ही सारी योजनाओं जैसे छात्रवृत्ति, बीमा, पेंशन योजना, विवाह सहायता, अनुग्रह राशि, मातृत्व अवकाश सहायता आदि का लाभ मिलता है और लाभार्थियों को इस पोर्टल रजिस्टर्ड बचत खातों में लाभ की राशि मिलती है। इससे योजना का लाभ आसानी से और जल्दी मिलता है, इसलिए यह समग्र आईडी बनाना अनिवार्य है।

समग्र आईडी में कितने नंबर होते हैं?

समग्र पोर्टल पर सभी परिवारों को एक 8 अंको की परिवार समग्र आईडी और सभी सदस्यों को 9 अंको की एक सदस्य समग्र आईडी मिलेगी। समग्र आईडी बिल्कुल मुफ्त दी जाएगी और पूरे जीवन काल वही आईडी रहेगी।

समग्र आईडी बनाने में क्या क्या डॉक्यूमेंट लगते हैं?

समग्र आईडी बनाने के लिए निम्न दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी।
आधार कार्ड,
पैन कार्ड,
मोबाइल नंबर,
ड्राइविंग लाइसेंस,
वोटर आईडी कार्ड,
पासपोर्ट साइज फोटो,
दसवीं कक्षा की मार्कशीट,
विकलांग होने की स्थिति में विकलांगता प्रमाण पत्र,

मोबाइल नंबर से समग्र आईडी कैसे पता करें?

इसके लिए आपको दिए गए लिंक से इस पोर्टल के होमपेज पर जाना होगा और वहा होमपेज पर ही समग्र आईडी जाने वाले ऑप्शन के सबऑप्शन में मोबाइल नंबर से वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
फिर नए पेज पर आपको परिवार के किसी भी सदस्य का मोबाइल नंबर, उसकी आयु और उसके नाम के पहले दो अक्षर भरने होंगे और फिर captcha भर के देखें पर क्लिक करना है।

sssm portal क्यों बनाया गया है और इसके क्या लाभ है?

मध्यप्रदेश राज्य सरकार द्वारा “सर्वजन हिताय सर्वजन सुखाय” के सिद्धांत पर राज्य के सभी निवासियों को, राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ उनकी पात्रता के अनुसार आसानी से और समय पर मिलता रहे इसलिए यह पोर्टल शुरू किया गया है। इससे योजनाओ के क्रियान्वन में ओर पारदर्शिता आएगी और डाटाबेस उपलब्ध होने से भ्रष्टाचार तथा फर्जीवाड़ा खत्म होगा।

समग्र पोर्टल पर पंजीकृत व्यक्ति की मृत्यु के बाद क्या करें?

यदि समग्र पोर्टल पर पंजीकृत व्यक्ति की किसी कारण से मौत हो जाती है, तो पोर्टल पर उसको मृत घोषित करना जरूरी है। इससे उसका नाम पोर्टल से जाता दिया जाएगा और उसके परिवार को कोई सहायता या उसके बीमा सहायता का लाभ मिल सकेगा।
आपको व्यक्ति का मृत्यु प्रमाण पत्र अपने पास के नगरीय निकाय/पालिका/वार्ड कार्यालय ले जाना होगा और वे पोर्टल पर व्यक्ति को मृत घोषित कर देंगे।

samagra id portal logo कुछ ऐसा दिखता है

what is samagra id?

उचित पात्र लाभार्थी को सही समय पर और सफल रूप से लाभ देने के उद्देश्य से यह समग्र सामाजिक सुरक्षा पोर्टल शुरू किया गया है। राज्य सरकार द्वारा शुरू की गयी योजनाओ का लाभ पात्र लाभार्थी तक पहुंचे, इसलिए सरकार समग्र ID बनवा रही है, ताकि पात्र लाभार्थियों को समय पर और उचित लाभ मिल सके

Leave a Comment