(rajssp.raj.nic.in) राजस्थान सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना 2024 | Samajik Suraksha Pension Yojana Rajasthan

राजस्थान सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना(Samajik Suraksha Pension Yojana Rajasthan) क्या है, आवेदन कैसे करें, उद्देश्य, लाभ, लाभार्थी, योग्यता, दस्तावेज, आधिकारिक वेबसाइट, हेल्पलाइन नम्बर | how to apply, motive, benefits, beneficiary, qualification, documents, official website, helpline number

देश की सरकार और राज्य सरकारें समय समय पर देश के सभी वृद्ध लोगों, तलाकशुदा और किसानों के लिए कई तरह की पेंशन योजनाएं शुरू करती है। यह सामाजिक सुरक्षा पेंशन पोर्टल राजस्थान राज्य सरकार द्वारा शुरू किया गया है। इस योजना के तहत राज्य में सभी श्रेणियों के लोगो को उनके बैंक खाते में सीधे पेंशन ट्रांसफर कर दी जाएगी।

इस योजना के तहत राज्य में सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाओं के तहत वृद्धजन, एकल नारी, विशेष योग्यजन, लघु और सीमांत किसानों को आर्थिक रूप से सक्षम करने के लिए राजस्थान, सामाजिक सुरक्षा पेंशन के तहत लोगों को पेंशन देगी। इस बार 2023-24 के बजट में 75 साल तक की आयु के लाभार्थियों को बढ़ी हुई पेंशन के रूप में 1,000 रूपए/महीने मिलेंगे। इस घोषणा से 67 लाख पेंशनर्स को लाभ मिलेगा। सक्षम योजना क्या है, लास्ट डेट

Join whatsapp channel Join Now
Join Telegram group Join Now
Join Facebook Page Join Now

सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना राजस्थान फॉर्म

Contents

Samajik Suraksha Pension Yojana Rajasthan
Samajik Suraksha Pension Yojana Rajasthan
योजना का नामSamajik Suraksha Pension Yojana Rajasthan
राज्यराजस्थान
उद्देश्यबुजुर्ग लोगों, दिव्यांगजनो, महिलाओ और निराश्रितों को पेंशन देना
लाभार्थीबुजुर्ग लोगों, दिव्यांगजनो, तलाकशुदा महिलाओ और निराश्रितों को पेंशन देना
लाभलाभार्थी को हर महीने 1150 रूपए तक की पेंशन देना
आवेदनऑनलाइन/ऑफलाइन
आधिकारिक वेबसाइट https://ssp.rajasthan.gov.in/LoginContent/MidLogin.aspx

Samajik Suraksha Pension Yojana Rajasthan के उद्देश्य

इस योजना का मुख्य उद्देश्य राज्य के बेसहारा, वृद्ध, बीमार और अन्य अभावग्रस्त नागरिको को उनके उनकी आर्थिक क्षमता और विकास की सीमा के तहत सहायता देना है। जिसके तहत योजना के पात्र लाभार्थियों को पेंशन दी जाएगी, जिससे उनकी जरुरते पूरी हो सके। सरल पेंशन योजना क्या है, चार्ट, कैलकुलेटर

Samajik Suraksha Pension Yojana Rajasthan statistics

वृद्धजन पेंशन योजना विशेष योग्यजन पेंशन योजना एकल नारी पेंशन योजना किसान वृद्धजन पेंशन योजना कुल पेंशनर
पेंशनर्स624688565409322129662407389354682
आधार618877064389621933632405799266608
जानाधार613211563866321674722393589177608
बैंक अकाउंट623094464979122073462407199328800

राज्य की इस सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना को लाभार्थी की उम्र और अन्य योग्यता के आधार पर 4 उप पेंशन योजनाओं में विभाजित किया गया है। जो की इस प्रकार है:

1. मुख्यमंत्री वृद्धजन सम्मान योजना

इस योजना का लाभ 55 साल या उससे अधिक आयु वाली महिला को मिलेगा, जिसके तहत 75 साल से कम आयु वाले व्यक्ति को 750 रूपए और 75 या उससे अधिक आयु वाले (पुरुष या महिला) को 1,000 रूपए पेंशन के रूप में मिलेंगे। इस योजना का लाभ उन्हे ही मिलेगा जिनकी सालाना आय 48,000 रूपए या इससे कम है।

2. मुख्यमंत्री एकलनारी सम्मान पेंशन योजना

इस योजना का लाभ 18 साल या अधिक आयु की विधवा/तलाकशुदा/परित्यक्त महिला ही उठा सकती है।

Join whatsapp channel Join Now
Join Telegram group Join Now
Join Facebook Page Join Now
आयुपेंशन की राशि
18-555,00 रूपए
55-60750 रूपए
60-751,000 रूपए
75- अधिक1,500 रूपए

इस योजना का लाभ उन्हे ही मिलेगा जिनकी सालाना आय 48000 या इससे कम है।

3. मुख्यमंत्री विशेष योग्यजन सम्मान पेंशन योजना

इस योजना का लाभ उन्हे मिलेगा जिनकी निशक्तता 40% या उससे अधिक हो और वे प्राकृतिक रूप से बोने(3फिट 6 इंच) से कम हो और या वे हिजडेपन से ग्रसित हो।

आयु(साल में)आयु(साल में)पेंशन की राशि
पुरुषमहिला
58 से कम55 से कम750 रूपए
58-7555-75 1,000 रूपए
75 या अधिक75 या अधिक1250 रूपए
सभी उम्र के कुष्ठ रोग मुक्तसभी उम्र के कुष्ठ रोग मुक्त1500 रूपए

इस पेंशन का लाभ उन्हे ही मिलेगा जिनकी सालाना आय 60,000 रूपए या उससे कम हो।

4. लघु एवम् सीमांत कृषक वृद्धजन पेंशन योजना

इस योजना का लाभ उन किसानों को मिलेगा जिनमे महिला किसान की आयु 55 साल या उससे अधिक हो और पुरुष किसान की आयु 58 साल उससे अधिक हो।

आयुपेंशन राशि
75 साल से कम750 रूपए
75 साल या अधिक 1,000 रूपए

Samajik Suraksha Pension Yojana Rajasthan के लाभ

  • इस योजना के तहत असहाय बुजुर्ग, विधवा महिला और पुरुष, तलाकशुदा महिला, दिव्यांग, बोने, ट्रांसजेंडर्स और कुष्ठ रोग मुक्त सभी लाभार्थियों को लाभ दिया जाएगा।
  • इस योजना के तहत लाभार्थियों को लाभ की धनराशि सीधे उनके बैंक खाते में ट्रांसफर कर दी जाएगी।
  • इस योजना में आप अपने पास के महंगाई राहत कैंप में जाकर पंजीकरण करवा सकते है।
  • हाल की नई घोषणा के अनुसार न्यूनतम दी जाने वाली पेंशन की राशि को 500 से 750 रूपए बढ़ाकर 1000 रूपए कर दिया गया है। कालिया योजना लिस्ट
पेंशन योजना पात्रतावार्षिक आय सीमाहर महीने की पेंशन राशि का लाभ
मुख्यमंत्री वृद्धजन सम्मान पेंशन योजना55 साल या अधिक आयु की महिला एवम् 58 साल या अधिक आयु का पुरुष 48,000 रूपए75 साल से कम वाले को 750 रूपए और 75 साल या उससे अधिक आयु वाले को 1,000 रूपए मिलेंगे।
मुख्यमंत्री एकलनारी सम्मान पेंशन योजना 18 साल या अधिक आयु की विधवा/तलाकशुदा/परित्यक्त महिला 48,000 रूपए18 से 55 साल वाले को 5,00 रूपए,

55 से 60 साल वाले को 750 रूपए,

60 से 75 साल वाले को 1,000 रूपए और 75 तथा इससे अधिक आयु वाले को 1,500 रूपए मिलेंगे।
मुख्यमंत्री विशेष योग्यजन सम्मान पेंशन योजना किसी भी आयु का विशेष योग्यजन जिसकी निशक्तता 40% या अधिक है।
प्राकृतिक रूप से बोने- 3 फिट 6 इंच से कम।
ट्रांसजेंडर्स व्यक्ति।
60,000 रूपए55 से कम आयु वाली महिला को और 58 से कम वाले पुरुष को 750,

55 से 75 तक वाली महिला और 58 से 75 तक वाले पुरुष को 1,000 रूपए,

75 या उससे अधिक आयु वाले को 1250,

कुष्ठ रोग मुक्त को 1,500 रूपए मिलेंगे।
लघु एवम् सीमांत कृषक वृद्धजन पेंशन योजना 55 साल या अधिक आयु की महिला।
58 साल या अधिक आयु का पुरुष।
75 से कम आयु वाले को 750 रूपए
75 या अधिक आयु वाले को 1,000 रूपए मिलेंगे।

Rajasthan Social Security Pension Scheme के तहत जरूरी पत्रताए

मुख्यमंत्री वृद्धजन सम्मान पेंशन योजना

  • योजना का लाभ लेने के लिए महिला की आयु 55 साल या उससे अधिक होनी चाहिए।
  • आवेदक की या उसके परिवार की वार्षिक आय 48,000 रूपए या उससे कम होनी चाहिए।

मुख्यमंत्री एकलनारी सम्मान पेंशन योजना

  • इस योजना का लाभ 18 साल या इससे अधिक आयु की विधवा/तलाकशुदा/परित्यक्त महिला ले सकती है।
  • आवेदक या उसके परिवार की सालाना आय 48,000 रूपए या उससे कम होनी चाहिए।

मुख्यमंत्री विशेष योग्यजन सम्मान पेंशन योजना

  • इसके तहत किसी भी आयु का विशेष योग्यजन जिसकी निशक्तता 40% या उससे अधिक हो आवेदन कर सकता है।
  • प्राकृतिक रूप से बोने- 3 फिट 6 इंच से कम ऊंचाई वाले लोग आवेदन कर सकते है।
  • हिजडेपन से ग्रसित या ट्रांसजेंडर व्यक्ति आवेदन कर सकते है।
  • वे व्यक्ति जिनकी या परिवार की वार्षिक आय 60,000 रूपए या इससे कम हो।

लघु एवम् सीमांत कृषक वृद्धजन पेंशन योजना

  • इसके तहत 55 साल या अधिक आयु की महिला आवेदन कर सकती है।
  • इसके तहत 58 साल या अधिक आयु का पुरुष आवेदन कर सकता है।

Samajik Suraksha Pension Yojana Rajasthan के तहत दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • बैंक खाते की जानकारी(पासबुक)
  • आय प्रमाण पत्र
  • आयु प्रमाण पत्र
  • मूल निवास प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • मोबाइल नंबर
  • विशेष योग्यजन होने पर प्रमाण पत्र

सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना राजस्थान फॉर्म कैसे भरें

इस योजना के तहत आप निम्न तरीके से आवेदन कर सकते है:

Samajik Suraksha Pension Yojana में ऑफलाइन आवेदन करें

  • इसके लिए आपको सबसे पहले अपने पास के पेंशन ऑफिस या बैंक जाना होगा।
  • वहा आपको इस योजना का फॉर्म मिलेगा।
rajasthan pension flow diagram
rajasthan pension flow diagram
  • इसे आपको अच्छे से भरना है और मांगे गए सारे दस्तावेजों की फोटोकॉपी साथ में अटैच करनी है।
  • फिर आपको इसे वापस जमा करा देना है।
  • एक बार सत्यापन के बाद लाभार्थी को उसकी पेंशन मिलना शुरू हो जाएगी।

RAJSSP मोबाइल ऐप द्वारा वार्षिक सत्यापन करें

  • इसके लिए आपको दिए गए लिंक से Rajasthan Social pension app प्ले स्टोर से डाउनलोड करना होगा।
  • इसी के साथ साथ आपको FACE RD app भी डाउनलोड करना होगा।
Rajasthan Social pension
Rajasthan Social pension
  • फिर आपको इस एप को ओपन कर के वार्षिक सत्यापन वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • सत्यापन के लिए आपको मोबाइल नंबर पर ओटीपी द्वारा सत्यापित करना होगा।
  • फिर आपको आवेदन क्रमांक लिखना होगा और विवरण देखे पर क्लिक करना होगा।
Rajasthan Social pension app
Rajasthan Social pension app
  • फिर आपको फेस कैप्चर पर क्लिक करना होगा, जिससे आपको फ्रंट कैमरे से अपनी वीडियो सेल्फी लेनी होगी।
  • फिर आपको दिए गए चेक बॉक्स पर क्लिक कर के सत्यापित वाले विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • इस तरह से आपने अपना वार्षिक सत्यापन कर लिया है। महाराष्ट्र स्वाधार योजना

Samajik Suraksha Pension Yojana Rajasthan लॉगिन कैसे करें

  • इसके लिए आपको सबसे पहले दिए गए लिंक से योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • वहा होमपेज पर ही आपको लॉगिन वाला ऑप्शन मिलेगा।
samajik suraksha pension yojana login
samajik suraksha pension yojana login
  • इसमें आपको यूजर आईडी और पासवर्ड भरना होगा ।
  • फिर आपको दिया गया कैप्ट्चा भरना होगा और login वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।

सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना राजस्थान status (Samajik Suraksha Pension Yojana Rajasthan status check)

  • इसके लिए आपको दिए गए लिंक से योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • वहा होमपेज वाले मेनू में आपको Reports नाम वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
samajik suraksha pension yojana rajasthan login
samajik suraksha pension yojana rajasthan login
  • फिर नए पेज पर आपको Pensioner online status नाम वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • फिर आपको आपको अपना application number भर के captcha भरना होगा।
  • फिर आपको भाषा चुनकर show status वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • इस प्रकार आपको आपका स्टेटस पता चल जाएगा।

सामाजिक सुरक्षा पेंशन कैसे चेक करें(social security pension payment register)

  • इसके लिए आपको सबसे पहले दिए गए लिंक से योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • वहा होमपेज वाले मेनू में आपको Reports नाम वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
samajik suraksha pension yojana rajasthan payment register
samajik suraksha pension yojana rajasthan payment register
  • फिर इसमें आपको Pensioner Payment Register नाम वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • फिर नए पेज पर आपको अपना application number और captcha भर के show report वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • फिर आपको इसमें अपनी पेंशन के बारे में पता चल जाएगा। मुख्यमंत्री युवा कौशल कमाई योजना क्या है 

सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना एलिजिबिलिटी चेक(Samajik Suraksha Pension Yojana Eligibility Check by Janaadhar)

  • इसके लिए आपको सबसे पहले दिए गए लिंक से योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • वहा होमपेज वाले मेनू में आपको Reports नाम वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • फिर आपको वहा Check Pensioner Eligibility by Janaadhar वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
samajik suraksha pension yojana rajasthan eligibility check
samajik suraksha pension yojana rajasthan eligibility check
  • फिर नए पेज पर आपको अपना जनाधार नंबर भरना होगा और captcha भर के check वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • और फिर आपको आपके पेंशन योजना की योग्यता के बारे में पता चल जाएगा।

सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना में योग्यता चेक करें(Samajik Suraksha Pension Yojana Eligibility Check by criteria)

  • इसके लिए आपको सबसे पहले दिए गए लिंक से योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • वहा होमपेज वाले मेनू में आपको Reports नाम वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • फिर आपको वहा Check Pensioner Eligibility by criteria वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
samajik suraksha pension yojana rajasthan eligibility check by criteria
samajik suraksha pension yojana rajasthan eligibility check by criteria
  • फिर नए पेज पर आपको अपना लिंग, कैटेगरी, मैरिटल स्टेटस, उम्र, बीपीएल टाइप, डिसएबिलिटी, परसेंटेज डिसएबिलिटी भरना होगा और फिर CAPTCHA भर के check वाले बटन पर क्लिक करना होगा।
  • इस प्रकार आपको इस योजना के लिए अपनी योग्यता का पता चल जाएगा।

सामाजिक सुरक्षा पेंशन लाभार्थी की जानकारी कैसे देखें(social security pension beneficiary Information)

  • इसके लिए आपको दिए गए लिंक से राजस्थान जन सूचना पोर्टल पर जाना होगा।
  • वहा आपको होमपेज पर योजनाओं के लाभार्थी नाम वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
राजस्थान जन सूचना पोर्टल
राजस्थान जन सूचना पोर्टल
  • फिर नए पेज पर आपको social security pension वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • फिर आप इसमें आपको social security pension beneficiary Information(know about pension beneficiaries in your area) वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
social security pension beneficiary Information
social security pension beneficiary Information
  • फिर आपको आपके जिले और ब्लॉक और वार्ड आदि का चुनाव करना होगा
  • फिर नए पेज पर आप अपने जिले के लाभार्थियों की सूची देख सकते है।

Samajik Suraksha Pension Yojana Rajasthan में शिकायत कैसे दर्ज करे(Social Security Pension Scheme griveance)

  • इसके लिए आपको सबसे पहले दिए गए लिंक से योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • वहा होमपेज वाले मेनू में आपको Reports नाम वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
social security pension grievance
social security pension grievance
  • फिर आपको वहा Beneficiary Report वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • यह आपको नए पेज पर ले जाएगा, जो की राजस्थान संपर्क पोर्टल होगा।
  • वहा होमपेज पर आपको शिकायत दर्ज करे वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • फिर नए पेज पर आप अपना नाम मोबाइल नंबर, विवरण और दस्तावेज अपलोड कर के शिकायत दर्ज कर सकते है।
सामाजिक सुरक्षा पेंशन पोर्टल राजस्थानयहां क्लिक करें
लॉगिन करें यहां क्लिक करें
ऑनलाइन स्टेटस देखेयहां क्लिक करें
चेक एलिजिबिलिटी बाई जनाधारयहां क्लिक करें
चेक एलिजिबिलिटी बाई क्राइटेरियायहां क्लिक करें
पेंशन रजिस्टर चेक करेयहां क्लिक करें
beneficiary report देखे यहां क्लिक करें
Rajasthan Social Pension App यहां क्लिक करें 
शिकायत दर्ज करे यहां क्लिक करें
संपर्क करें 0141-5111007,5111010,2740637

नयी घोषणाएं(2024)

  • इसके तहत इस साल बजट में सामाजिक सुरक्षा पेंशन को 150 रूपए तक वृद्धि हुई है। यानि अब हर पेंशन के लाभार्थी को 1150 रूपए की पेंशन मिलेगी, जिसके तहत राज्य सरकार द्वारा और 1800 करोड़ रूपए का बजट बढ़ाया गया है। 
  • इसके आलावा सरकार सड़क पर काम करने वाले ठेले वाले को लाभ देने के लिए मुख्यमंत्री विश्वकर्मा योजना शुरू करेगी, जिसके तहत हर लाभार्थी को 2000 रूपए तक की पेंशन हर महीने दी जायगी।  

एलआईसी धन वृद्धि योजना  

FAQ

राजस्थान में सामाजिक सुरक्षा पेंशन कब से बढ़ेगी?

इस बार के 2024-25 के बजट में राजस्थान राज्य सरकार ने न्यूनतम पेंशन(500 और 750 रूपए) को बढ़ाकर 1,500 रूपए कर दिया है। यह बढ़ी हुई पेंशन जून से सबको मिलना शुरू हो जाएगी।

सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना राजस्थान क्या है?

यह योजना बेसहारा, वृद्ध, बीमार और अन्य अभावग्रस्त नागरिको को उनके उनकी आर्थिक क्षमता और विकास की सीमा के तहत सहायता देने के लिए शुरू की गई है। जिसके लाभार्थियों को हर महीने 1500 रूपए पेंशन मिलेगी।

राजस्थान में पेंशन को उम्र कितनी है?

इस योजना के तहत हर वो राजस्थान का निवासी जिसकी आयु(अगर पुरुष है तो 58 साल या अधिक और यदि महिला है तो 55 साल या अधिक है) वह लाभ ले सकता है।

राजस्थान में पेंशन योजना के लिए कौन पात्र है?

इस योजना के तहत वृद्ध लोग, विधवा, तलाकशुदा, परित्यक्त महिला, विशेष दिव्यांगजन, ट्रांसजेंडर्स, बोने लोग और लघु और सीमांत किसान पात्र होंगे।

राजस्थान सरकार की सामाजिक सुरक्षा योजनाएं कौन कौन सी है?

इसके तहत राज्य सरकार द्वारा 4 उप पेंशन योजनाओं को शामिल किया गया है:
1. मुख्यमंत्री वृद्धजन सम्मान पेंशन योजना
2. मुख्यमंत्री एकलनारी सम्मान पेंशन योजना
3. मुख्यमंत्री विशेष योग्यजन सम्मान पेंशन योजना
4. लघु एवम् सीमांत कृषक वृद्धजन पेंशन योजना

Leave a Comment