सरकार दे रही बंजर पड़े खेतों से पैसे कमाने का मौका | Saur Krishi Aajeevika Yojana 2024

सौर कृषि आजीविका योजना(Saur Krishi Aajeevika Yojana) क्या है, आवेदन कैसे करें, उद्देश्य, लाभ, लाभार्थी, योग्यता, दस्तावेज, आधिकारिक वेबसाइट, हेल्पलाइन नंबर | how to apply, motive, benefits, beneficiary, qualification, documents, official website, helpline number

भारत एक कृषि प्रधान देश है और इसकी अर्थव्यवस्था काफी हद तक कृषि पर ही निर्भर करती है। इसलिए किसानों की आय को बढ़ाने के लिए सरकार कई योजनाएं शुरू करती है। इसी कड़ी में राजस्थान सरकार ने सौर कृषि ऊर्जा आजीविका योजना की शुरुआत की है। इस योजना के अंतर्गत किसान सोलर पंप और सोलर पैनल से बिजली बनाकर कर राज्य के विद्युत विभाग को बेच सकते है और लाभ प्राप्त कर सकते है।

सौर कृषि आजीविका योजना द्वारा भूमिहीन किसानों और विकासकर्ताओं को जमीन मालिक किसानों की बंजर अनुपयोगी भूमि पर सौर ऊर्जा प्लांट की स्थापना करेगा। इस योजना के तहत राज्य के ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी जी ने सौर कृषि योजना पोर्टल लॉन्च किया है। इस पोर्टल को जमीन के मालिकों, किसानों, विकासकर्ताओं और डिस्कॉम कंपनियों आदि से जोड़ा गया है। इस पोर्टल के द्वारा सौर ऊर्जा प्लांट लगाने वाली कंपनिया सीधा किसानों से जुड़ पाएगी और जमीन को लीज पर लेने के लिए किसानों से आसानी से संपर्क हो पाएगा। (MSSY)मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना

Join whatsapp channel Join Now
Join Telegram group Join Now
Join Facebook Page Join Now

Saur Krishi Aajeevika Yojana in Hindi Rajasthan Online

Contents

Saur Krishi Aajeevika Yojana
Saur Krishi Aajeevika Yojana
योजना का नामसौर कृषि आजीविका योजना
शुरू की 30 सितंबर 2022
पोर्टल शुरू हुआ17 अक्टूबर 2022
राज्यराजस्थान
उद्देश्यकिसानों की बंजर भूमि पर सौर प्लांट बनाना
लाभकिसान बिजली बनाकर बिजली कंपनियों को बेच सकते है और मुनाफा कमा सकते है
लाभार्थीराज्य के किसान
आधिकारिक वेबसाइट https://www.skayrajasthan.org.in/OuterHome/Index

सौर कृषि आजीविका योजना के उद्देश्य(Saur Krishi Aajeevika Yojana Motive)

सौर कृषि आजीविका योजना को 30 सितंबर 2022 को लॉन्च किया गया है, जिसका उद्देश्य किसानों को अपनी अनुपयोगी या बंजर पड़ी भूमि पर सौर ऊर्जा प्लांट स्थापित करने में सहायता करना है, जिससे जुड़कर किसान अपनी बेकार पड़ी भूमि को लीज पर देकर अच्छा पैसा कमा सकते है। छत्तीसगढ़ सौर सुजला योजना 

इस योजना के तहत विकसित पोर्टल पर भूमि मालिक किसान अपनी जमीन को सौर ऊर्जा संयंत्र स्थापित करने के लिए पोर्टल पर पंजीकरण करवा सकते है। इसके बाद भूमि विकासकर्ता और निजी कंपनियां पोर्टल पर जमीन का विवरण देखकर नियमों के अनुसार वहा सौर ऊर्जा संयंत्र लगा सकते है इस काम के लिए पीएम कुसुम योजना के तहत 30% अनुदान भी दिया जाएगा।

सौर कृषि आजीविका योजना के तथ्य

इस योजना के कुछ मुख्य तथ्य और विशेषताएं कुछ इस प्रकार है:

  • पोर्टल पर डिस्कॉम के लिए 33/11kv सबस्टेशन की सूची और इनके आस पास प्लांट की क्षमता के अनुसार सोलर प्लांट बनाने के लिए कितनी भूमि की जरूरत होगी इसका उचित विवरण दिया गया है।
  • इच्छुक किसान/भूमि मालिक जो सभी पात्रता को पूरा करते है वे विकासकर्ता द्वारा अपनी जमीन पर सोलर प्लांट के लिए लीज पर देने के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।
  • आवेदन शुरू करने के लिए आवेदकों को नॉन रिफंडेबल पंजीकरण शुल्क देना होगा।
  • प्राप्त आवेदनों की जांच और सत्यापन संबंधित डिस्कॉम द्वारा किया जायगा।
  • भूमि का सर्वेक्षण के लिए डिस्कॉम अधिकारी और आवेदक प्रतिनिधियों द्वारा किया जायगा।
  • डिस्कॉम सौर ऊर्जा प्लांट की स्थापना के लिए RESCO विकासकर्ता के चयन के लिए निवेदितये जारी करेगा।
  • विकासकर्ता भूमि को 26 साल के लिए लीज पर देने के लिए पंजीकृत किसानों या भूमि मालिको के साथ सहयोग। कर सकते है या सौर ऊर्जा प्लांट की स्थापना के लिए जरूरी भूमि की व्यवस्था स्वयं कर सकते है।
  • डिस्कॉम चयनित विकासकर्ता से निर्धारित टैरिफ पर 25 सालों के लिए बिजली खरीदेगा। अंबेडकर आवास नवीनीकरण योजना हरियाणा

सौर कृषि आजीविका योजना के लाभ

किसान/भूमि स्वामी

  • किसानों को दिन के समय बिजली मिलेगी।
  • किसान द्वारा बंजर जमीन के लिए लीज शुल्क के रूप में अतिरिक्त आय अर्जित करने का अवसर मिलेगा।

विकासकर्ता

  • राज्य भर के किसानों/भूमि मालिको के संपर्क विवरण के साथ उपलब्ध भूमि तक पहुंच मिलेगी।
  • निर्धारित टैरिफ पर 25 सालो के लिए डिस्कॉम द्वारा सौर ऊर्जा की खरीद की गारंटी भी मिलेगी।
  • पीएम कुसुम योजना का घटक सी (फीडर लेवल सोलराइजेशन) के CFA लाभों का फायदा मिलेगा।

राजस्थान डिस्कॉम

  • सस्ती सौर ऊर्जा की उपलब्धता से बिजली खरीद से लागत और वितरण तथा व्यवसायिक नुकसानों में कमी आएगी।
  • सौर नीति 2019 के तहत 2024-25 तक उत्पादन लक्ष्य को 4000 मेगावॉट करने में योगदान मिलेगा।

कार्यन्वयन संरचना

  • यह योजना राज्य के सभी डिस्कॉम द्वारा अपने अपने क्षेत्रों जैसे JVVNL,AVVNL,JDVVNL, आदि करेगी।
  • योजना में JVVNL नोडल एजेंसी होगी। Tripura Puno Baniya Scheme 

सौर कृषि आजीविका योजना के लिए जरूरी पात्रता

लाभार्थी केवल राजस्थान राज्य का ही मूल निवासी होना चाइए:

Join whatsapp channel Join Now
Join Telegram group Join Now
Join Facebook Page Join Now

पोर्टल पर पंजीकरण के लिए भूमि मालिकों के लिए जरूरी पात्रता

  • कोई भी भूमि मालिक ( जैसे व्यक्ति या किसानों के समूह, पंजीकृत सहकारी समितियों, संगठनों/ संघों/संस्थाओं आदि और इसके अतिरिक्त भी यदि कोई हो तो)
  • इच्छुक किसान/भूस्वामी कम से कम 1 हैक्टेयर एकल भूमि पंजीकृत करा सकते है।
  • किसानों/भूस्वामियों के समूह मामले में, समूह द्वारा किसी एक नामांकित व्यक्ति के पक्ष में उचित कागजात या मुख्तरनामा किया जायगा।

पोर्टल पर पंजीकरण के लिए डेवलपर्स के लिए पात्रता

  • कोई भी सौर ऊर्जा विकासकर्ता पत्र होगा।

सौर कृषि आजीविका योजना में ऑनलाइन पंजीकरण की शुल्क

आवेदकपंजीकरण शुल्क प्रकारपंजीकरण शुल्क(18%GST)
किसान/भूमिविकासकर्ताप्रति आवेदन1180 रूपए
परियोजना विकासकर्ताएकमुश्त5900 रूपए

सौर कृषि आजीविका योजना लागू लीज रेंट

योजना के तहत किसान/भूमि के मालिक को दी गई सूची के अनुसार वार्षिक लीज शुल्क मिलेगा। इसे हर 2 साल में 5% की दर से बढ़ाया जाएगा, जो की शुरू में 26 साल की अवधि के लिए होगा:

पंजीकरण करते समय भूमि की डीएलसी दर(रूपए प्रति हेक्टेयर)वार्षिक लीज रेंट(रूपए/हेक्टेयर)
8 लाख तक80,000
8 लाख से 12 लाख तक1,00,000
12 लाख से 20 लाख तक1,40,000
20 लाख से अधिक 1,60,000

सौर कृषि आजीविका योजना में आवेदन के लिए जरूरी दस्तावेज

  • जमाबंदी(भूमि स्वामित्व प्रमाण पत्र)
  • आधार कार्ड
  • भूमि स्वामित्व प्रमाण पत्र
  • कैंसल चेक/पासबुक कॉपी
  • अधिकृत पत्र
  • आवेदक की पासपोर्ट साइज फोटो
  • आवेदक के स्कैन किए गए हस्ताक्षर राजस्थान मुख्यमंत्री कृषक साथी योजना

बताए गए सभी दस्तावेज पीडीएफ फॉर्मेट में 500KB के अंदर ही स्कैन किए हुए होने चाइए

सौर कृषि आजीविका योजना में रजिस्टर कैसे करें

  • इसके लिए आपको सबसे पहले दिए गए लिंक से योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
Farmer Register
Farmer Register
  • फिर आपको होम पेज पर Farmer Login वाले ऑप्शन में Register Here वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
Farmer Registration Form
Farmer Registration Form

सौर कृषि आजीविका योजना में आवेदन कैसे करें

  • इसके लिए आपको सबसे पहले दिए गए लिंक से योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
Farmer Login
Farmer Login
  • फिर आपको होम पेज पर Farmer Login वाले ऑप्शन में Login वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • फिर नए पेज पर आपको अपना यूजर आईडी और पासवर्ड भरना होगा और Log in वाले बटन पर क्लिक करना होगा।
Saur Krishi Aajeevika Yojana Form
Saur Krishi Aajeevika Yojana Form
  • फिर आपको फॉर्म भरना है और सारे दस्तावेज भर कर 1000 का शुल्क+GST भरना होगा।
  • फिर भूमि मालिक का दस्तावेजों के आधार पर सत्यापन होगा और भूमि का सर्वेक्षण होगा।
  • फिर आपके भूमि का पंजीकरण पूरा हो जाएगा।
आधिकारिक वेबसाइट यहां क्लिक करें
आधिकारिक नोटिफिकेशनयहां क्लिक करें
किसान रजिस्टर करें यहां क्लिक करें
डिस्कॉम लॉगिन करेयहां क्लिक करें
संपर्क करें यहां क्लिक करें

बेटी के जन्म पर मिलेंगी 2 लाख रुपए की आर्थिक सहायता

FAQ

सौर कृषि आजीविका योजना किस राज्य ने शुरू की है?

यह योजना राजस्थान राज्य ने शुरू की है।

सौर कृषि आजीविका योजना क्या है?

यह योजना राजस्थान राज्य के किसानों के लिए शुरू की गई है जिनके पास बंजर भूमि है वहा वे सोलर प्लांट लगाकर बिजली बेच सकते है।

सौर कृषि आजीविका योजना के क्या लाभ है और पंजीकरण शुल्क क्या है?

योजना के द्वारा किसानों को पूरे दिन में बिजली मिलेगी और लीज पर भूमि देने से पैसे भी मिलेंगे और कम से कम 25 तक भूमि लीज पर ली जाएगी और योजना में ऑनलाइन पंजीकरण शुल्क किसान के लिए 1180 रूपए तथा विकासकर्ता के लिए 5900 रूपए है।

Leave a Comment