SBI अमृत कलश योजना 2024: बुजुर्गो को मिलेगा 7.6% का रिटर्न | SBI Amrit Kalash Scheme

SBI अमृत कलश योजना(SBI Amrit Kalash Scheme) क्या है, आवेदन कैसे करें, उद्देश्य, लाभ, ब्याज दर, लाभार्थी, योग्यता, दस्तावेज, आधिकारिक वेबसाइट, हेल्पलाइन नंबर | how to apply, motive, benefits, beneficiary, qualification, documents, official website, helpline number, interest rate

केंद्र सरकार और राज्य सरकारें समय समय पर देशवासियों के लिए कई योजनाएं शुरू करती है, ताकि उन्हें लाभ हो सके। लेकिन ये SBI अमृत कलश योजना भारत के सबसे बड़े सरकारी बैंक एसबीआई(स्टेट बैंक और इंडिया) द्वारा शुरू की गई है, जिसके तहत बुजुर्गो और नागरिकों को कम समय के लिए FD पर अधिक ब्याज दिया जाएगा।

यह योजना स्टेट बैंक ऑफ इंडिया अपने करोडों ग्राहकों के लिए लाया है, जिसको एक सीमित अवधि तक ही चलाया जाएगा। इस योजना के तहत सामान्य नागरिकों को 7.10% का ब्याज, और बुजुर्गो को 7.60% तक का ब्याज एक सीमित समय तक FD करने पर मिलेगा। कुछ समय से कई स्मॉल फाइनेंस बैंक अपनी FD स्कीम पर 9% तक का ब्याज देना शुरू किया है। 12वी पास को मिलेंगे हर महीने 25,000 रूपए

Join whatsapp channel Join Now
Join Telegram group Join Now
Join Facebook Page Join Now

SBI Amrit Kalash Scheme in Hindi

SBI Amrit Kalash Scheme
SBI Amrit Kalash Scheme
योजना का लाभSBI अमृत कलश योजना
शुरू की गईस्टेट बैंक ऑफ इंडिया
उद्देश्यनागरिकों को FD पर अधिक रिटर्न देना
लाभार्थीदेश के नागरिक
लाभसामान्य नागरिकों को 7.10% ब्याज और बुजुर्गो को 7.60% ब्याज देना
योजना की FD की अवधि400 दिन
आधिकारिक वेबसाइट https://www.onlinesbi.sbi/

एसबीआई अमृत कलश योजना का उद्देश्य(SBI Amrit Kalash Yojana Motive)

इस योजना का उद्देश्य आम नागरिकों और बुजुर्गो को कम समय में FD पर अधिक ब्याज देना है। इस योजना के तहत सामान्य नागरिकों को 7.10% ब्याज, सीनियर सिटीजन को 7.60% ब्याज और स्टेट बैंक के स्टाफ और पेंशनरों को 1% एक्स्ट्रा ब्याज मिलेगा। इस SBI अमृत कलश योजना 2023 के तहत आप 15 फरवरी 2023 से 31 मार्च 2023 तक पैसे जमा करवा सकते है। सरकार दे रही बंजर पड़े खेतों से पैसे कमाने का मौका

SBI अमृत कलश योजना के लाभ और विशेषताएं(SBI Amrit Kalash Scheme Benefits in Hindi)

  • इस योजना के तहत स्टेट बैंक ऑफ इंडिया अपने ग्राहकों को कम समय के लिए ही सही पर अच्छी ब्याज दर देना चाहते है।
  • यह योजना देश में रहने वाले और NRI लाभार्थियों को भी लाभ देगी।
  • इस योजना की अवधि 400 दिन तक रखी गई है, जिसके तहत आपको पैसे जमा करवाने पर अच्छा ब्याज मिलेगा।
  • इस योजना के तहत आप ब्याज चाहे तो हर महीने, तीन महीने बाद या 6 महीने बाद भी ले सकते है।
  • योजना के तहत सामान्य नागरिकों को 7.10% का ब्याज और बुजुर्गो को 7.60% तक का ब्याज मिलेगा।
  • इस योजना को आप पूरी होने से पहले भी Premature Close करके पैसे ले सकते है।
  • बैंक कर्मचारियों और पेंशनर्स को इस योजना के तहत 1% अधिक ब्याज मिलेगा।
  • इस योजना के तहत आप लोन लेने की सुविध भी ले सकते है।
  • इस योजना के तहत यदि आम नागरिक अपने 1 लाख रुपए इस FD में निवेश करते है तो वृद्ध नागरिकों को 8600 रूपए और आम नागरिक को 8017 रुपए का ब्याज मिलेगा।
  • यह SBI अमृत कलश योजना 2023 उन लोगों के लिए बहुत लाभदाई है, जो 1 या 2 साल की कम अवधि के लिए पैसे निवेश करना चाहते है।
  • ग्राहक बैंक की शाखा में जाकर या SBI योनो के तहत योजना में निवेश कर सकते है।
  • इस योजना के तहत आप केवल 15 फरवरी 2023 से 31 मार्च 2023 तक ही पैसे जमा करवा सकते हैं।
  • योजना के अलावा SBI ने FD और रैंकिंग डिपॉजिट योजनाओं की ब्याज दरों में भी बढ़ोतरी की है। जिसके तहत बैंक अब सामान्य नागरिकों के लिए 7 दिनों से लेकर 10 साल तक की अवधि वाली FD के लिए 3.00% से लेकर 6.50% तक और बुजुर्गो के लिए 3.50% से 7.25% तक ब्याज दर मिलेगी। छत्तीसगढ़ सौर सुजला योजना

SBI Amrit Kalash Yojana Calculator

  • इसके लिए आपको सबसे पहले दिए गए लिंक से Bankbazar वेबपोर्टल के कैलकुलेटर वाले पेज पर जाना होगा।
Amrit Kalash Scheme Calculator
Amrit Kalash Scheme Calculator
  • फिर आपको वहा डिपॉजिट राशि, टेन्योर, ब्याज और FD का प्रकार आदि भरना होगा और Calculate वाले बटन पर क्लिक करना होगा।
  • फिर मैच्योरिटी की राशि और ब्याज का पता चल जाएगा।

SBI अमृत कलश योजना के लिए जरूरी पात्रता(SBI Amrit Kalash Scheme Eligibility)

  • इस योजना का लाभ केवल SBI के ग्राहक और देश के स्थाई नागरिक ही ले सकते है।
  • लाभार्थी व्यक्ति की आयु कम से कम 19 साल या उससे कम होनी चाहिए।
  • इस योजना के तहत आम नागरिक, बुजुर्ग, बैंक कर्मचारी और पेंशनर्स को ही लाभ मिलेगा।

SBI अमृत कलश योजना के तहत जरूरी दस्तावेज(SBI Amrit Kalash Scheme Documents in Hindi)

SBI अमृत कलश योजना के तहत आवेदन कैसे करें(SBI Amrit Kalash Scheme How to Apply)

  • इसके लिए आपको सबसे पहले दिए गए लिंक से SBI की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • फिर आपको वहा होम पेज पर login वाले बटन पर क्लिक करना होगा।
SBI Portal Login
SBI Portal Login
  • फिर आपको अपना यूजर नेम और पासवर्ड भरना होगा और कैप्चा भरकर Login वाले बटन पर क्लिक करना होगा।
  • फिर आपको मोबाइल नंबर पर आए ओटीपी को भर कर Submit करना होगा।
SBI Select Fixed deposit
SBI Select Fixed deposit
  • फिर आप SBI के ऑफिशियल पोर्टल पर लॉगिन हो जायेंगे, जहां आपको Deposit & Investment वाले ऑप्शन में Fixed Deposit वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
Fixed Deposit(etdr)
Fixed Deposit(etdr)
  • फिर आपको नए पेज पर Fixed Deposit(e-TDR/e-STDR) वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
Select FD account type
Select FD account type
  • फिर आपको नए पेज पर अपना Fixed Deposit अकाउंट का प्रकार चुनना होगा और Proceed वाले बटन पर क्लिक करना होगा।
Select Deposited money
Select Deposited money
  • फिर आपको नए पेज पर अपने खाते की जानकारी मिलेगी, जिसमे आपको FD की राशि भरनी है, जो आप जमा करवाना चाहते है और Senior Citizen वाले चेक बॉक्स पर क्लिक करना होगा।
SBI Amrut Kalash Scheme Online Application
SBI Amrut Kalash Scheme Online Application
  • फिर आपको टर्म डिपॉजिट ऑप्शन को चुनना है, टेन्योर और दिनों को चुनकर मैच्योरिटी संबंधी निर्देश को चुनकर चेक बॉक्स पर क्लिक करना होगा और Submit वाले बटन पर क्लिक करना होगा।
Click on confirm button
Click on confirm button
  • फिर आपको नए पेज पर भरे गए फॉर्म को पढ़ना है और Confirm वाले बटन पर क्लिक करना है।
  • इस तरह से आपने इस योजना में आवेदन कर दिया है।
  • यह योजना 400 दिन की कम अवधि की योजना है जिसका बहुत अच्छा ब्याज एसबीआई दे रही है।
  • फिर 400 दिन के बाद आपकी FD मैच्योर हो जाएगी और आपको आपके पैसे ब्याज सहित मिल जायेंगे।
SBI Amrit Kalash Scheme Online Applyयहां क्लिक करें
SBI Amrit Kalash Scheme Notification pdfयहां क्लिक करें
SBI Amrit Kalash Deposit calculatorयहां क्लिक करें

Tripura Puno Baniya Scheme

FAQ

SBI अमृत कलश योजना आवेदन करने की अंतिम तारीख क्या है?

इस योजना के तहत 15 फरवरी 2023 से लेकर 31 मार्च 2023 तक आप इस योजना में आवेदन कर सकते है।

SBI अमृत कलश योजना की अवधि कितनी है?

इस योजना के तहत एक बार FD कराने पर आपको 400 दिनों के बाद जमा पैसों पर अच्छा ब्याज मिलेगा।

Join whatsapp channel Join Now
Join Telegram group Join Now
Join Facebook Page Join Now

SBI अमृत कलश योजना के तहत 1 लाख रुपए जमा करवाने पर कितना ब्याज मिलेगा?

इस योजना के तहत 1 लाख रुपए जमा करवाने पर बुजुर्गो को 8600 रूपए और आम नागरिकों को 8017 रूपए का ब्याज मिलेगा।

Leave a Comment